Back
बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर खुशी: राहत सामग्री बांटने पहुंचे मंत्री रामकेश निषाद
ASAVNISH SINGH
Aug 10, 2025 09:48:00
Fatehpur, Uttar Pradesh
Breaking-Fatehpur
बाढ़ राहत केंद्र में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बांटी राहत सामग्री
करीब 60 बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री
ललौली कस्बे के राहत शिविर में बांटी गई सामग्री
मुख्यमंत्री बाढ़ राहत सामग्री पाकर खिले लोगों के चेहरे
ललौली कस्बे का एक बढ़ा क्षेत्र रहा है बाढ़ग्रस्त
बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने पर दिया जोर
बाइट- रामकेश निषाद, जल शक्ति राज्य मंत्री, यूपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 10, 2025 12:18:16Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन से उमरावगंज जा रही यात्री बस दरगाह के पास पलट गई जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए
हैं....घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जिला अस्पताल में घायलों की जानकारी लेने रायसेन थाना कोतवाली टी आई नरेंद्र गोयल पहुंचे
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 10, 2025 12:17:48Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 10/8/2025
संभल । गुन्नौर तहसील की राजघाट गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचा ।
बझागी , उदिया नगला ,चिरवारा ,तोतापुर ,
नरुपुरा समेत 5 गांव में घुसा गंगा की बाढ का पानी ।
गंगा का जलस्तर 3 लाख क्यूसेक से अधिक पहुंचा ।
नरौरा बैराज से पानी छोड़े जाने पर 42 गांवों में बाढ़ की आशंका ।
प्रशासन अलर्ट ,बाढ़ आशंकित गांवों में बाढ़ से सतर्क रहने के लिए कराई जा रही है मुनादी ,निगरानी टीम की तैनाती की गई ।
गुन्नौर तहसील क्षेत्र की राजघाट गंगा का मामला ।
बाइट बंदना मिश्रा sdm गुन्नौर
बाइट ग्रामीण टीसी
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 10, 2025 12:17:47Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद के शमशाबाद कस्बे के मैन मार्केट में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब एक गारमेंट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
CLOSE PTC
फिलहाल थाना पुलिस और स्थानीय लोग अपनी कोशिशों से आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग की भीषणता देखते हुए हालात काबू में नहीं हैं। अब सवाल ये है कि जब बाजार में आग लगती है, तो फायर ब्रिगेड कहां रह जाती है?
1008ZUP_FKB_930PTC_R
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 10, 2025 12:17:42Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली के क़स्बा बहेड़ी के अब्बास नगर में शनिवार की रात दो पक्षों में हुआ झगड़ा पुराने विवाद में मारपीट,युवक राशिद घायल
पथराव और लाठी-डंडों की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू,आरोपियों ने दी राशिद को जान से मारने की धमकी
बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र क के अब्बासनगर की घटना।
पीड़ित राशिद ने पुलिस शिकायत में कहा शनिवार रात मैं अपने घर के सामने खड़ा था तभी पुराने झगड़े को लेकर इरफान, इकराम, फिरोज़ अमन शाह निवासी अबासनगर बहेड़ी आये और आते ही गंदी गंदी गालियां देने लगे मैने मना किया तो सभी ने मुझे मारापीटा जिससे मेरे सिर में चोट लगी है आसपास के लोगो ने उक्त लोगो से बचाया जाते समय जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित की शिकयत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है चारो आरोपी फरार है।
वायरल वीडियो
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 10, 2025 12:17:30Sikar, Rajasthan:
सीकर
मास्टर प्लान 2041 का विरोध
कृषि उपज मंडी में हुई सभा
मास्टर प्लान को निरस्त करने की मांग
16 अगस्त को सीकर बंद का ऐलान
एंकर
सीकर मास्टर प्लान का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है आज सीकर की कृषि उपज मंडी में मास्टर प्लान को निरस्त करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा महापंचायत का आह्वान किया गया जिसको विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया वह मास्टर प्लान को निरस्त करने की मांग की सभा के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर सांसद अमराराम विधायक राजेंद्र पारीक कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता रिठाला उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल व पूर्व विधायक पेमाराम मौजूद रहे। सभा में 16 अगस्त को सीकर बंद के ऐलान किया गया। सभी वक्तयो ने एक स्वर में मास्टर प्लान को निरस्त करने की मांग की। सांसद अमराराम ने कहा कि सीकर शहर का मास्टर प्लान 2041 लेके सरकार आई है वो केवल और केवल किसान की आम जनता के।निवास को तबाह करने के लिए लूटने के लिए मतलब आज जीस तरह का मास्टर प्लान है। आज तक नहीं आया मतलब राजस्थान में भी किसी शहर का मास्टर प्लान नहीं आया है, जिसमें 6000 ऑब्जेक्शन आया हो। केवल ये है इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की किस तरह का मास्टर प्लान लाया है।आम जन को परेशानी होगी। लाखों लोग बसे हुए उनको उजाड़ने का, जिनके क्योंकि आज 80% जो बसावट और प्लॉट है, इसलिए इसको निरस्त किया जाना चाहिए। सर्वे करके वाजिब है वो करना चाहिए। ये जो कर रहे है वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सीकर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि जिन अधिकारियों ने भी इस मास्टर प्लान को बनाया है।उन्होंने 1 दिन भी फिजिकल रूप में आकर के धरातल पर आकर के पूरे मास्टर प्लान को देखा नहीं और एयर कंडीशन में बैठ करके मास्टर प्लान बनाया। इस मास्टर प्लान को विड्रा करे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो भी जनप्रतिनिधि है वह जनता की वजह से है तो जहां पर भी जनता का पसीना बहेगा वहां खून बहने के लिए तैयार रहे सीकर का मास्टर प्लान सीकर संभाग बनने के बाद लागू हुआ था पर जब सीकर संभाग और नीम का थाना जिला चला गया तो 2041 का मास्टर प्लान क्यों लागू हो रहा है? यह सवाल सरकार से होना चाहिए. वह डोटासरा ने कहा कि यूडीएच मंत्री के पास कई राजनेताओं और भूमाफियाओं के गठजोड़ की 20 शिकायतें आई है यह विधानसभा में पठल के ऊपर लिखा था मैं आज फिर मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री को कह रहा हूं कि जिस किसी भी बेईमान से यह गठजोड़ किया है उसे उजागर करना चाहिए बीजेपी के लोगों ने और मंत्रियों ने हल्ला मचा रखा है और मास्टर प्लान की चर्चा कर रहे वह मैंने कई लोगों से सुना है कि गोविंद डोटासरा ने यह मास्टर प्लान चाहे जैसे बनवा दिया तो आप किस खेत की मूली हो जब गोविंद डोटासरा पर आप आप लग रहे हो पर सरकार आपकी है मुझ पर भी आरोप लगे कि बेटे को नौकरी लगवा दी बहू को नौकरी लगवा दी पेपर लीक कर दिए ईडी वे इनकम टैक्स भी आया पर गोविंद सिंह डोटासरा का क्या उखाड़ लिया मैं फिर कहना चाहता हूं कि पेपर लिक माफिया या और भी कोई माफिया हो तो उसे सलाखों के पीछे करो गोविंद सिंह डोटासरा सरकार के साथ है जब सीकर में 2031 का मास्टर प्लान लागू है तो 2041 का लागू क्यों होना चाहिए हमें यह सरकार से सवाल पूछना चाहते है। गोविंद सिंह डोटासरा आज फिर कह रहा है कि अभी तक 1रुपए की बेईमानी की नहीं है और जिस दिन कोई यह साबित करतेगा तो गोविंद सिंह डोटासरा राजनीति करना छोड़ देगा उन्होंने मास्टर प्लान 2041 को निरस्त करने की मांगनी
बाइट अमराराम सांसद
बाइट गोविंद डोटासरा पीसीसी चीफ
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 10, 2025 12:17:27Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मिला लैटिन अमेरिकी डेलिगेशन,
लैटिन अमेरिकी देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स ने की मुलाकात,
प्रतिनिधिमंडल ब्राज़ील, मैक्सिको, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया,
पेरू,पनामा,कोस्टा रिका,गुयाना,सूरीनाम,त्रिनिदाद-टोबैगो और
जमैका जैसे देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स के प्रतिनिधिमंडल पहुंचा,
9 से 15 अगस्त तक राजस्थान प्रवास के दौरान रूबरू हो रहे,
भारत की समृद्ध विरासत, जीवंत संस्कृति और
विविधतापूर्ण जीवन शैली से रूबरू हो रहे हैं,
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत,
रंग-बिरंगे उत्सवों और स्थानीय खानपान की सराहना की और
अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अनुभवों को साझा करने का आश्वासन दिया,
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 10, 2025 12:17:27Thane, Maharashtra:
बंजारा समाजाचा तिज महोत्सव मोठ्या उत्साहात साजरा...
ॲंकर...
आपले सांस्कृतिक वैभव, निसर्गा विषयीची एकसंधता व कृतज्ञता, शिवाय प्रणय, श्रृंगार या मानवी नैसर्गिक भावभावनांचे उदात्तीकरण व प्रकटीकरण तसेच लोकरंजन, लोकप्रबोधन व त्यातुन सुसंस्कार या त्रयीनी युक्त असलेल्या तिज (गौरी) महोत्सवास हा भारतीय बंजारा समाज कर्मचारी सेवा संस्था व समस्त गोर बंजारा समाज कल्याण ग्रामीण व टिटवाळा परिसर यांच्या वतीने टिटवाळा गणपती मंदिर धर्मशाळेत मोठ्या उत्साहात पार पडला. यावेळी बंजारा समाजाची संस्कृती व लोकजीवनाच प्रत्ययकारी दर्शन घडविण्या आले. पारंपारिक तिज महोत्सवाच्या पर्वावर समस्त गोर बंजारा समाज समाज बांधवांनी याच आयोन केलं होत. या मोहत्सवाला भिवंडी लोकसभा खासदार सुरेश म्हात्रे, आमदार विश्वनाथ भोईर तसेच सामाजिक व राजकीय क्षेत्रातील मान्यवर मंडळी मोठ्या प्रमाणात उपस्थित होती. यावेळी महिलांनी बंजारा समाजाचे नृत्य सादर केले. तसेच समाजातील विविध क्षेत्रातील गुणवंत विद्यार्थ्यांचा सत्कार करण्यात आला.
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 10, 2025 12:17:18Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
ट्रेन से टकरा कर अज्ञात युवक की मौत,,
अकलतरा से नैला आ रही लोकल ट्रेन टकराया,,
मृत युवक का सीने टैटू से लिखा है साक्षी,,
Rpf और अकलतरा पुलिस शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा,,
पहचान के लिए मार्च्यूरी मे रखा जांच में जुटी पुलिस,,
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 10, 2025 12:17:10Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर रात एक पांच फीट लंबा मगरमच्छ आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। ग्रामीण रातभर दहशत में जागते रहे, लेकिन वन विभाग की टीम काफी देर से पहुंची
CLOSE PTC
गनीमत रही कि मगरमच्छ के आने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन देर से पहुंची वन विभाग की टीम पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी घटना से बचा जा सके
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 10, 2025 12:15:37Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1008ZUP_AMR_MUNADI_R
एंकर "महिला कांस्टेबल आत्महत्या केस में आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, घर पर कुड़की वारंट, ढोल-नगाड़े से कराई गई मुनादी"
अमरोहा जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर सर्की की महिला कांस्टेबल रितु की संदिग्ध मौत मामले में फरार चल रहे आरोपी सतवंत सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 27 मई को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में रितु का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था। जांच में दोषी पाए गए सतवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है।
रविवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर कुड़की वारंट चस्पा किया और ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी कराई। पुलिस ने ऐलान किया कि सतवंत सिंह की लोकेशन या जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे उचित इनाम दिया जाएगा।
संबोधन पुलिस
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
STSumit Tharan
FollowAug 10, 2025 12:15:22Jhajjar, Haryana:
झज्जर में 3.1 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से निकले बाहर
एंकर
रविवार शाम करीब 4:10 बजे झज्जर में भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केंद्र बिंदु झज्जर ही बताया जा रहा है। अचानक धरती हिलने से लोगों में भय का माहौल बन गया। कई इलाकों में लोग खुले मैदानों में जमा हो गए।
प्रशासन के मुताबिक फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों ने इसे हल्के झटके बताया, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बाइट दुकानदार
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 10, 2025 12:06:16Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
खाखड़की ग्राम के सड़क निर्माण कार्य को रुकवाया ग्रामीणो ने
दो दिन पहले टूटी सड़क बनी थी नवजात बच्चे के मौत की कारण
सांभर झील के मध्य बनी मुश्किलों भरी डगर हर समय दुर्घटना का रहता अंदेशा
PWD विभाग के अधिकारी पहुचे ग्रामीणो से वार्ता करने
1 करोड़ 30 लाख सड़क निर्माण,1 करोड़ 68 लाख में वर्ड वाचिंग सेंटर निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग
एंकर_ डिडवाना जिले के नावां ग्राम खाखड़की ग्राम में दो दिन पहले एक गर्भवती महिला को खाखड़की ग्राम से नावां अस्पताल में 108 एम्बुलेंस से लाते समय टूटी गड्डो भरी उबड़ खाबड़ सड़क के कारण रास्ते मे ही प्रसव करना पड़ा था ,धरती पर आते ही कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई थी जिसके बाद से ही खाखड़की ग्राम के ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। मामला मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में आने के बाद से प्रसाशन हरकत में आया है। सड़क की खस्ता हालात व नवजात की मौत मामाल प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी तक के पास पहुचा ओर उपमुख्यमंत्री ने गम्भीरता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है। आज PWD विभाग कुचामन द्वारा उक्त 12 किमी की टूटी सड़क को रिपेयर करवाने के लिए संसाधन भेजे जिसका ग्रामीणो ने विरोध कर कार्य को रुकवा दिया व ग्रामीणो ने नई सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। वही ग्रामीणो ने सवेदक पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। वही बताया कि इस सम्बंध में SDM कलेक्टर,PWD , स्थानीय विधायक आदि को अवगत करवाया जा चुका लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया लेकिन प्रसाशन ने शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जिसके कारण अब तो दो नवजात बच्चो की इस सड़क पर मौत हो चुकी है। 8 माह से सरकार के पास चल रही सवेदक कि जांच भी कछुआ चाल की गति से चल रही है जिस पर भी ग्रामीणो ने असंतोष जताया है। लाखो रुपये की लागत से बना झील किनारे 1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से वर्ड वाचिंग सेंटर निर्माण में भी घटिया सामग्री का उपयोग किया गया साथ ही खारे पानी से निर्माण किया गया जिसके चलते आज वर्ड वाचिंग सेंटर डेमेज हो गया और उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणो ने सड़क का नया निर्माण करवाने की मांग की है । आज सड़क निर्माण का अवलोकन करने के लिए PWD विभाग के अधिशासी अभियंता ,सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता ने पहुच कर ग्रामीणो से चर्चा कर सड़क निरीक्षण किया। अधिशाषी अधिकारी हिमांशु जेन ने कहा कि हमारी तरफ से जल्द से जल्द नई सड़क निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा। वही ग्रामीणो ने अधिकारियों पर भी सवेदक से मिली भगत के आरोप लगाए है साथ आज सड़क का अवलोकन करने आये अधिकारी बीच रास्ते ही वापस लौट आये जिससे ग्रामीणो में ओर ज्यादा आक्रोश फैल गया।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 10, 2025 12:06:11Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद की खमनोर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
खमनोर पुलिस ने हत्या में वांछित एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
लगभग दो माह पहले हीरालाल को भगवतीलाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उतरा था मौत के घाट,
शराब पार्टी करने के दौरान दोनों में हुई थी कोई बात को लेकर कहासुनी,
हीरालाल के सिर पर पत्थर मारकर, नाले में डुबोकर हत्या कर जंगल में फेंक दिया था शव,
राजसमंद के खमनोर थाना इलाके के दाड़मी नेडच की घटना,
खमनोर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में दो महीने पहले हुई एक जघन्य हत्या का राज आखिरकार खुल गया है। बता दें कि खमनोर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। घटना खमनोर थाना क्षेत्र के दाड़मी नेडच इलाके की है, जहां हीरालाल नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी भगवतीलाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर हीरालाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पहले हीरालाल के सिर पर पत्थर से वार किया, फिर नाले में डुबोकर उसकी जान ली, और बाद में शव को जंगल में फेंक दिया था ताकि कोई सुराग न मिले। इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए खमनोर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अथक प्रयासों के बाद टीम ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी भगवतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य साथियों की तलाश जारी है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 10, 2025 12:05:47Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : कार सवार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार महिला की मौत युवक घायल
डीडवाना के शिमला पैट्रोल पम्प के पास की घटना
देवर के साथ भाई के घर राखी बाँधने जा रही थी मृतका पुष्पा देवी
सुचना पर पहुंची पुलिस शव को मोर्चेरी में रखवाकर परिजनों को दी सुचना
कार चालक मौके से कार लेकर हुआ फरार, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा
एंकर - डीडवाना के शिमला पेट्रोल पंप के पास कार सवार ने स्कूटी सवार महिला व युवक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार महिला पुष्पा देवी की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत में महिला को हाई सेंटर रेफर किया जहां रास्ते में महिला की मौत हो गई वहीं घायल युवक का इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया जहाँ परिजनों की रिपोर्ट के बाद अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 10, 2025 12:05:38Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार पिता - पुत्र सहित 3 की मौत, मृतक की पत्नी, साली व एक बच्चा हुआ घायल
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र सहित 3 की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मृतक की पत्नी, साली व एक बच्चा घायल हुए गए। हादसे के बाद लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बॉडी - मामले के अनुसार घोघरा फला देवल निवासी सुनील घोघरा अपनी पत्नी कमला, दो बच्चों, साली मुन्ना व उसके बच्चे के साथ कुल 6 लोग बाइक पर अपने ससुराल पालपादर से घर लौट रहे थे। डूंगरपुर - खेरवाड़ा मार्ग पर देवल गांव के पास डूंगरपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुनील, उसका बेटा और साली के बेटे की मौत हो गई। जबकि सुनील की पत्नी, साली ओर एक बेटा घायल हो गए। इधर हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वही तीनों शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट - सुबोध जांगिड़ सीआई सदर थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report