Back
सपोटरा पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा!
ACAshish Chaturvedi
Aug 18, 2025 05:51:11
Karauli, Rajasthan
घर में घुसकर चोरी के दो आरोपियों को सपोटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - सपोटरा थाना क्षेत्र के रंग मगल गांव में ताला तोड़कर घर में घुसने और सोने–चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सपोटरा थाना अधिकारी धारा सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार 15 अगस्त को पीड़ित खिलाड़ी योगी अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर हीरामन बाबा के जात करने गया था। शाम करीब 7:30 बजे वापस लौटने पर दोनों घरों के ताले टूटे मिले तथा बक्सों का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने व चांदी की चेन और चुटकी लेकर फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी धारासिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक हरकेश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों रामजन्म उर्फ लाला पुत्र रघुनाथ मीना निवासी लोकेश नगर, सपोटरा एवं जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रस्सीलाल मीना निवासी बीलखो, सपोटरा
को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया माल एक सोने की चेन, एक चांदी की चेन, 9 नग चांदी की चुटकी एवं 2000 रुपये नकद बरामद किया है। मामले में आगे की पूछताछ जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थाना अधिकारी धारासिंह, उप निरीक्षक हरकेश, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल सतीश शामिल रहे।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVijay1 Kumar
FollowAug 18, 2025 07:21:07Noida, Uttar Pradesh:
कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम, वाहन चालकों को भारी परेशानी
दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर शनिवार सुबह से भारी जाम लगा हुआ है। नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले हजारों वाहन घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह थम गई है, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूली वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद है, लेकिन जाम में अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 18, 2025 07:21:01Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
राहुल गांधी के माफी मांगने पर निशांत ने कहा की
अब यह सारा मुद्दा इलेक्शन कमीशन के पास है इलेक्शन कमीशन समझेगा कि राहुल गांधी को क्या करना है
नीतीश कुमार के रोजगार योजना पर निशांत ने कहा की
पहले हमने 50 लाख नौकरी दी और हमने एक को नौकरी की बात की है हमने बिहार में सभी तरह के आयोग का गठन किया है और लगातार हमारी सरकार विकास कर रही है विपक्ष का यह आरोप है कि सरकार उनका नकल करती है उसे पर उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार जी विकास कर रहे हैं तो क्या हुआ तेजस्वी का नकल कर रहे हैं
बाइट : निशांत कुमार
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 18, 2025 07:19:58Sawai Madhopur, Rajasthan:
एंकर _ रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों की अठखेलियाँ को लेकर विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। पार्क में बाघों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है, नेशनल पार्क से बाघों के मूवमेंट की लगातार सूचनाओं आती रहती है रणथंभौर नेशनल पार्क से कल शाम एक ऐसी ही सूचना वन्य जीव प्रेमियों को सुनने को मिली जिसमें रणथंबोर के बाघ टी 120 अर्थात गणेश को लेकर कुछ चिंता की बात सामने आ रही है। बताते चले की रणथंभौर के बाघ टी-120 गणेश का करीब डेढ़ माह पहले ट्यूमर का फोटो सामने आया था। बाघ के दांये पैर के ऊपर गर्दन की तरफ एक गांठ देखी गई थी। बाघ का एक कैनाइन भी टूटा था। अब यह ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जिसने वन विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। फिलहाल वन विभाग की ओर से बाघ गणेश का वीडियो इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली और इंडियन वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट भेजा गया है। अब वहां से निर्देश मिलने के बाद बाघ का उपचार शुरू किया जाएगा।
दरअसल, कल शाम को बाघ टी-120 गणेश त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर मूवमेंट करता दिखाई दिया था। इस दौरान मौजूद लोगों ने बाघ गणेश का वीडियो शूट किया। बाघ गणेश करीब 15 से 20 मिनट सड़क पर चहलकदमी करता दिखा था। इस दौरान वीडियो देखने पर पता चला कि बाघ गणेश का ट्यूमर बड़ा हो गया है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के DFO रामानंद भाकर ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की ओर बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। बाघ के वीडियो उच्चाधिकारियों सहित विभिन्न रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजें गए। जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि बाघ ट्रीटमेंट करना है या इसकी सर्जरी करनी है।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowAug 18, 2025 07:18:09Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। खासकर ग्राम गरियादोहर में महाकुल समाज ने तीन पीढ़ियों की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी इस उत्सव को भव्यता के साथ आयोजित किया। जशपुर के ग्राम गरियादोहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव पूरे विधि-विधान के साथ शुरू हुआ। पहले दिन मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव संपन्न हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। दूसरे दिन सुबह से ही गांव में नगर भ्रमण की शुरुआत हुई। इस दौरान भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा गांव कृष्णमय हो उठा। हर गली और चौराहे पर श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के पांव पखारकर पूजा-अर्चना में डूबे नजर आए। इस दौरान कंचनपुर कीर्तन मंडली ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। मंडली के गायक आदर्श प्रधान के कृष्ण भक्ति से भरे गीतों और भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक संगीत और भक्ति की लय में पूरा गांव गूंजता रहा। कार्यक्रम का समापन भोर की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल परंपरा को जीवंत रखा, बल्कि भक्तों के बीच एकता और भक्ति का संदेश भी दिया।
बाइट - ग्रामवासी।
बाइट - ग्रामवासी।
बाइट - ग्रामवासी।
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 18, 2025 07:17:09Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग...
एएमयू में फीस वृद्धि को लेकर चले रहे धरने के बीच फिर एक और विवादित भाषण सामने आया
पूर्व छात्र के गले में फिलिस्तीन का झंडा बना मफलर पड़ा है
एएमयू का पूर्व छात्र पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को कैंपस में आने पर कर रहा है बदजुबानी
एसएसपी और एएमयू प्रॉक्टर के खिलाफ किया अभद्र भाषा का उपयोग
यह यूनिवर्सिटी हमारी है यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार का कानून नहीं चलेगा
वर्तमान में छात्र तला मन्नान मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद का है छात्र
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 18, 2025 07:16:07Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
बाढ़ की भयावह स्थिति जिलाधिकारी और पुलिस का निरीक्षण तो लेकिन जमीनी स्तर पर राहत कार्यों में रफ्तार भी है धीमी
लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के किनारे नहीं की बेरीकेटिंग पानी का बहाव तेज कभी भी हो सकती हो कोई बड़ी दुर्घटना
लोग निर्माण विभाग की निष्क्रियता के चलते सड़कों के किनारे नहीं लगाए गए साइन बोर्ड
सड़कों पर बाढ़ के पानी की रफ्तार तेज बड़ी गाड़ियों के निकलने से उठती हैं लहरें हो सकती है दुर्घटना
प्रशासन और सरकारी विभाग निष्क्रिय लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने पानी की भयावता देखते हुए भी नहीं लगाए साइन बोर्ड
जनता अपने जानवरों को बचाने के लिए कर रही जद्दोजहद
बाढ़ के हालात खराब राहत सामग्री सिर्फ सड़कों पर अंदर बसे गांव में नहीं मिल रहा लाभ
स्वयंसेवी संस्थाएं भी सरकार को दे रही राहत आम जनता तक नहीं पहुंच रही
पीटीसी अरुण सिंह
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 18, 2025 07:16:02Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 18 अगस्त स्लग शराब रिपोर्ट सतीश तंबोली
.......
जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
.....
कबीरधाम– जिले में अवैध शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के थाना चिल्फ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम बेंदा में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बेंदा निवासी छोटेलाल धुर्वे (पिता – शुक्ला सिंह धुर्वे, उम्र 26 वर्ष) के घर पर छापा मारा गया। छापे के दौरान पुलिस ने कुल 40 पेटी (359.280 बल्क लीटर) अवैध शराब बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹1,95,200 आंकी गई है।
जब्त की गई शराब में शामिल हैं:
20 पेटी (1000 नग) देशी प्लेन मदिरा
10 पेटी (500 नग) जीनियस व्हिस्की
2 पेटी (48 नग) पावर केन बियर
2 पेटी (24 नग) पावर कुल बियर
1 पेटी (48 नग) इम्पीरियल ब्लू
1 पेटी (48 नग) मैजिक मोमेंट
1 बोरी (100 नग) मेकडावल नं. 01 रम
1 बोरी (81 नग) देशी प्लेन शराब
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowAug 18, 2025 07:15:11Akola, Maharashtra:
Anchor : अकोला जिल्ह्यातील काटेपूर्णा प्रकल्पाच्या पाणलोट क्षेत्रात पावसाचा जोर कायम आहे. धरणाच्या सुरक्षेच्या दृष्टीने प्रकल्पाचे ६ द्वारे ६० सेंटीमीटर उंचीने उघडण्यात आले असून सध्या २५४ क्यूमेक्स पाण्याचा विसर्ग नदीपात्रात सोडण्यात येत आहे.या पार्श्वभूमीवर प्रशासनाने नदीकाठच्या गावांतील नागरिकांना सतर्क राहण्याचे आवाहन केले आहे. तसेच नदी पात्र ओलांडू नये आणि अनावश्यक धोका पत्करू नये, असा इशाराही देण्यात आला आहे. नागरिकांनी प्रशासनाशी सहकार्य करून सुरक्षितता बाळगावी, असे आवाहन करण्यात आले आहे.
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 18, 2025 07:05:11Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र दोपहर दो बजे शुरू होगा। सत्र की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक ओक ओवर में हुई। इसमें विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर चर्चा हुई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 18, 2025 07:04:57Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम गंज स्थित ज्ञान गंगा हॉस्टल में एक 7 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सुबह जब बच्चे को जगाने की कोशिश की गई, तो वह मृत पाया गया और उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था, जिससे मौत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे की पहचान अनुराग पटेल (7 वर्ष), पिता बबलू पटेल निवासी घूरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने बताया कि बच्चे का शरीर नीला पड़ना किसी आंतरिक समस्या या दम घुटने का संकेत हो सकता है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
बाइट : आशुतोष श्रोतरीय - बमीठा थाना प्रभारी
बाइट : - बब्लू पटेल -मृतक बच्चे के पिताजी
बाइट : प्रमोद त्रिवेदी- हॉस्टल संचालक
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 18, 2025 07:04:01Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर शहर को एक बड़ी सौगात देते हुए लोहागल चौराहे से लेकर जनाना अस्पताल तक करीब 3 किलोमीटर लंबेसडक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया... 6 लेन सडक निर्माण का यह काम 20 करोड़ 28 लख रुपए की लागत से बनकर पूरा होगा जिसमें करीब 700 मी निर्माण कार्य सीसी सड़क के रूप में होगा... जयपुर से अजमेर में प्रवेश का अब तक इकलौता मार्ग अशोक उद्यान के जरिए था लेकिन अब इस सिक्स लेन सड़क निर्माण के बाद अजमेर शहर में प्रवेश का एक और वैकल्पिक रास्ता तैयार हो जाएगा.. इस सड़क निर्माण का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा.. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले 1 साल में शहर की सड़कों और दूसरी जरूरी सुविधाओं के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की राशि का इस्तेमाल किया जा रहा है... अजमेर को आईटी पार्क की सौगात मिलने के साथ ही जल्द ही कन्वेंशन सेंटर का भी काम शुरू किया जाएगा.. की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अजमेर के विकास में बल्कि रोजगार की दिशा में भी मिल का पत्थर साबित होगा
बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 18, 2025 07:03:50Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लिमतरा पहरीपारा निवासी महेश बरगाह का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके 10 वर्षीय बेटे सूर्याश पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी ने खुद को मामा बताकर बच्चे को विश्वास में लिया और रेलवे क्रॉसिंग गतौरा के पास चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर साथ ले गया। जैसे ही वे बटाहील पुलिया के पास पहँचे आरोपी ने अचानक सूर्याश का मुंह दबाया और चाकू से उसकी गर्दन और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। लेकिन मासूम सूर्यांश ने अद्रुत साहस और अक्लमंदी का परिचय दिया। उसने मरने का नाटक किया और जमीन पर गिर पडा। मौका मिलते ही उसने जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर दौड़़े तब हमलावर घबराकर वहां से भाग निकला। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई। गाड़ी मौके पर पहुंची और खून से लथपथ बच्चे को सिम्स अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों की तत्परता से अब बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है। गाँव में घटना को लेकर भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीण लगातार बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए हमलावर द्वारा उपयोग की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है और हर पहलू और बारीकी से जाच कर रही है। आशंका जताई जा रही हैकि आरोपी पिपरसत्ती गाँव का हो सकता है। गाड़ी मालिक की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिर वह दरिंदा कब पुलिस की गिरफ्त में आएगा।
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 18, 2025 07:02:36Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशडबरी के आश्रित ग्राम बोतका के दर्जन भर किसान बिजली समस्या को लेकर कोदवा सब स्टेशन पहुंचे..जहां किसानों से बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात कर बिजली समस्या से अवगत कराया और जल्द ही समस्या के निराकरण करने की मांग की है...बिजली ऑफिस पहुंचे किसानों ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बोला गया की हम किसान के साथ है किसानों को परेशानी होने नहीं देंगे अब चुनाव जीत गये है कोई नेता किसान के दर्द को समझ नही रहे है और लगातार बिजली बंद हो थी है यदि बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो किसानों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा... गौरलतब है की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रों में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या गहराती जा रही है. इससे सबसे अधिक किसान प्रभावित हैं. क्योंकि खेतों में मोटर न चल पाने से धान की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं वही बोतका के किसान बिजली कटौती से बहुत परेशान है बारिश नही होने से फसल खराब हो रहा है जिसके खेतो मे बोर पंप है लेकिन समय पर बिजली नही मिल पा रहा है जिसके कारण बहुत ज्यादा आक्रोश किसानों में बिजली विभाग के खिलाफ दिखाई दे रहा है.. वहीं किसानों ने बिजली दफ्तर में चेतावनी दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो केशडबरी मेन सड़क में चक्का जाम किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली कंपनी की होगी
बाइट 1 अंजोरी बोतका किसान
बाइट 2 राजू किसान
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 18, 2025 07:02:30Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे एक किसान की गला रेत कर हत्या, गाँव के बहियार स्थित धान खेत मे मिली शव,गाव मे छाई मतमी सन्नाटा। मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस कर रही है गहन अनुसन्धान। दरअसल पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलो पिपराही के खाड़ी टोला की है। जहाँ 40 वर्षीय किसान की गला रेत कर हत्या कर दी गयी और नहर किनारे धान के खेत में शव छोड़ कर अपराधी घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं धान खेत मे शव मिलने से जहाँ इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं गाँव मे मतमी सन्नाटा पसर गया। बता दें कि मृतक किसान की पहचान खाड़ी वार्ड संख्या 14 निवासी सुभूकलाल यादव के 40 वर्षीय पुत्र जसवंत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते हीं मौके वारदात पर पहुंची पुलिस शव को जप्त कर गहन जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर ग्रामीण रामानंद यादव ने बताया कि जसवंत और उसकी पत्नी पुनीता देवी के बीच तीन वर्षों से विवाद चल रहा था। पुनिता देवी और उनके दामाद अमित कुमार ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जाँच का मामला है इस घटना मे कौन कौन लोग शामिल है फिलहाल पुलिस हर एक विन्दुओं पर तफ्तीश कर रही है।बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी पुनीता देवी अपने दामाद के नाम एक बीघा जमीन लिखवाने का दबाव डाल रही थी, जिसके लिए पिछले एक साल से कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था। जसवंत जमीन देने को तैयार नहीं था,उसने हाल हीं में अपनी जमीन गाँव के एक व्यक्ति को सूदभरना पर दे दी थी। इसके बाद जसवंत की पत्नी पुनिता देवी ने उसे जान से मरवाने की धमकी भी दी थी। वहीं आज सुबह में सूचना मिली कि घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर बेलो पिपराही गांव के समीप नहर किनारे जसवंत का शव पड़ा मिला। सनसनीखेज घटना के बाद मौक़े वारदात पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मृतक की पत्नी पुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हर एक मामले की गहन जांच की जा रही है। बहरहाल इस मामले मे मुरलीगंज थाना मे कांड अंकित कर पुलिस हर विन्दुओं पर गहन जाँच प्राम्भ कर चुकी है।
बाइट : रामानंद यादव, ग्रामीण।
बाइट : प्रवेन्द्र भारती, एएसपी मधेपुरा।
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowAug 18, 2025 07:02:14Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, लक्ष्मी मंदिर के पास की शासकीय भूमि पर बने 3 मकान को जेसीबी मशीन तोड़कर सरकारी को जमीन अतिक्रमण से कराया गया मुक्त, करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे जेसीबी मशीन से तोड़कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है, दरअसल मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग द्वारा ओरछा के लक्ष्मी मंदिर की बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है, जिस को लेकर यह कार्यवाही की गई है।
0
Report