Back
सरकारी बाइक में घुसा जहरीला कोबरा, पुलिस ने बचाई जान!
DIDamodar Inaniya
Aug 03, 2025 06:51:53
Nagaur, Rajasthan
सरकारी बाइक में घुसा जहरीला कोबरा
निम्बी जोधा पुलिस थाने का मामला
स्नेक कैप्चर टीम ने पकड़ा सांप को
तब जाकर ली पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस
लाडनूं, डीडवाना
एंकर - निम्बी जोधा पुलिस थाने में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब थाने परिसर में खड़ी एक सरकारी बाइक में ज़हरीला कोबरा घुस गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस स्टाफ ने तुरंत स्थानीय स्नैक कैप्चर टीम से संपर्क किया। कुछ ही देर में भागीरथ सारड़ा और रामवतार मंडा मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को सुरक्षित बाइक से बाहर निकाल लिया। टीम ने सांप को बिना किसी नुकसान के उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। समय रहते हुई यह कार्रवाई एक बड़ी अनहोनी को टालने में सफल रही।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 03, 2025 09:20:41Baran, Rajasthan:
अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली में किस तरह से पीने के पानी की बरबादी हो रही हे इसका अंदाजा हजारों लीटर व्यर्थ बह रहे पानी से लगाया जा सकता हे जहां गत 3 दिनों से पीने के पानी की बरबादी हो रही हे परन्तु अफसोस अधिकारी बेखबर बने हुए हे l
बता दे कि सीसवाली में एक बस्ती में भरे पानी की निकासी के लिय जेसीबी से पाइप डाले गए थे इस दौरान जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूट जाने से गत 3 दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा हे लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हे
विजुअल _ टूटी पाइप लाइन से व्यर्थ बहता पीने का पानी
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 03, 2025 09:20:20Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
राजधानी पटना के IMA हॉल मे बिहार स्टेट शिक्षक एसोसिएशन द्वारा शिक्षक सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की गई और मांगों को पूरी करने के लिए आंदोलन करने के लिए अभी कहा गया आने वाले दिनों में शिक्षकों की मुख्य मांगे थे
एक समान विद्यालय तो एक समान कोटि, एक समान काम तो एक समान वेतन दो
प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक, विशिष्ट शिक्षक, BPSC - TRE-1,2 और 3 सहित सभी कोटि के शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान दो
बचे हुए नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी घोषित करो.
इस दौरान बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अश्वनी पांडे ने कहा कि जो अलग-अलग नाम से अलग-अलग कैटेगरी जो शिक्षकों का बना है उसको समाप्त करके सहायक शिक्षक का दर्जा दिया जाए वेतन एनहांस किया जाए जो सरकार ने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में अपने एफिडेविट में किया था 15% बढाकर 40% तक वह बाकी है. स्थानांतरण के मुद्दे पर शिक्षक मारे मारे फिर रहे हैं प्रधान शिक्षक प्रधानाध्यापक को अलग-अलग दूरी पर पोस्टिंग कर दिया गया है उनको फिर से ऑप्शन देखकर नजदीक में पदस्थापित किया जाए
बाइट : अश्वनी पांडे, प्रदेश प्रवक्ता, बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 03, 2025 09:20:04Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के लोगों को रेल्वे से नई सौगात मिली है. आज रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेल्वे स्टेशन के 7 नम्बर प्लेटफॉर्म से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर के लिए रवाना किया. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. इस शुभारंभ समारोह के दौरान रीवा-पुणे एक्सप्रेस और भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा और भावनगर से शुभारंभ किया गया. भावनगर स्टेशन और रीवा स्टेशन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहें.
रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ती है और रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच तेज़ और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी. इससे यात्रियों को एक नवीन, तेज़ और सुगम सुविधा प्राप्त होगा
शुभारंभ के दिन यह सेवा स्पेशल ट्रेन संख्या 01709 के रूप में चलाई गई, जो रायपुर से सुबह करीब सवा ग्यारह बजे जबलपुर के लिए रवाना हुई. बाकी दिनों में नियमित तौर पर ये ट्रेन रायपुर से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जबलपुर के लिए रवाना होगी. वहीं जबलपुर से रायपुर के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी
बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़....
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 03, 2025 09:19:46Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 8 लेन रोड पर गोमो से भूली लौट रहे एक परिवार की बाइक के सामने अचानक एक गाय आ जाने से हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई, जबकि पति और दोनों बच्चों को आंशिक चोटें आई हैं। मृतका की पहचान 24 वर्षीय प्रेमलता देवी के रूप में की गई है, जो भूली सी ब्लॉक की रहने वाली थीं। उनके पति बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर गोमो से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे 8 लेन मार्ग पर पहुंचे, अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क पर डिवाइडर से जा टकराई वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान प्रेमलता देवी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 03, 2025 09:18:51Delhi, Delhi:
दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आह्वान पर राजधानी दिल्ली में 1 अगस्त से दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार की अलग-अलग वैकेंसी मिलकर दिल्ली में विशेष सफाई कार्यक्रम चल रही है.
मुख्यमंत्री की अपील पर दिल्ली के विधायक पार्षद और भाजपा नेता भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपना श्रमदान दे रहे हैं.
लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र से आयी तस्वीर इस पूरे अभियान की माखोल उड़ती नजर आ रही है.
दरअसल घोंडा विधानसभा में दिल्ली को कूड़े से आजादी कार्यक्रम के तहत विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया था.
इस अभियान में श्रमदान देने के लिए स्थानीय विधायक अजय महावर, भाजपा जिला अध्यक्ष यूके चौधरी, निगम पार्षद रेखा रानी सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए.
लेकिन यह नेता श्रमदान के नाम पर महेश फोटो सेशन करते नजर आए. पहले से ही साफ सड़क पर झाड़ू लगाकर इन नेताओं ने अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर आए. कार्यक्रम में मौजूद सभी नेता एक ही जगह मिलकर झाड़ू लगाते नजर आए मानो दिल्ली की सारी गंदगी यही जमा हो.
इस तस्वीर के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनोज त्यागी ने भाजपा पर कटाक्ष किया है. मनोज त्यागी का कहना है कि भाजपा नेता सिर्फ दिखावा करते हैं, दिल्ली को जल भराव से आजादी दिलाने का नारद लेकर दिल्ली में आए थे और पूरी दिल्ली को डुबो दिया. अब दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी से सत्ता छीन कर कूड़े से आजादी का नारा देकर नौटंकी करने में लगे हैं.
बाइट -- मनोज त्यागी आप नेता
rakesh chawla
0
Report
MJManoj Jain
FollowAug 03, 2025 09:18:05Shajapur, Madhya Pradesh:
शाजापुर जिले के शुजालपुर में राजस्व एवं नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो स्थानीय व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बाजार बंद कर दिया । बंद की सूचना मिलते ही मौके एसडीएम अर्चना कुमारी पहुंची। व्यापारियों ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
दरअसल बाजार में ट्रैफिक और जाम की बार-बार समस्याओं को लेकर नगर पालिका और राजस्व की टीम दुकानों के सामने अतिक्रमण हटाने पहुंची तभी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया और नगर पालिका व प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। अभी भी व्यापारियों का प्रदर्शन जारी है। व्यापारियों का आरोप है बिना सूचना के तोड़फोड़ की जा रही है।
बाईट- व्यापारी
0
Report
PCPrabir Chakraborty
FollowAug 03, 2025 09:07:11Kolkata, West Bengal:
Firhad Hakim
10 din bristi na hole rasta ghat sob thik hoe jabe...sudhu Kolkata noi...emn ekdin jachhe na jedin bristi hochhe na...pich er satru jol....
bameder amole ki chilo? behala.khidirpur, thanthaniya 7 din jol joma thakto...duyare nouka nekamo korche...oi nouka korei desher baire chole jabe CPM
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 03, 2025 09:06:25Chittorgarh, Rajasthan:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुढ़ियारी में विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत यात्रा के आयोजक हैं. कावंड़ यात्रा गुढियारी हनुमान मंदिर से हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक जाएगी.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांवड़ कांधे में लेकर कावंड़ यात्रा का शुभारंभ किया.. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी कांवड़ कांवड़ यात्रा में शामिल... विधायक राजेश मूणत हजारों की संख्या में कावंड़ियों के साथ हटकेश्वर नाथ के लिए रवाना हुए.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा- हर साल राजेश मूणत के द्वारा सावन में कांवड़ यात्रा निकालते हैं.. हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.. कावड़ियों को बधाई साथ ही सावन की प्रदेश वासियों को भी बधाई..
wt -
बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 03, 2025 09:05:37Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में प्राइवेट बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। मृतक पिकअप चालक सहारनपुर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर सरयू पुलिया के पास की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक साइड का रास्ता बंद था। जिसकी वजह से एक ही लाइन में दोनों वाहनों को गुजारा जा रहा था। इसी बीच पिकअप और बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सहारनपुर के रहने पिकअप सवार ड्राइवर मुसाहिब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य बस यात्री की हालात गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल घायलों का अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowAug 03, 2025 09:05:27Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म,
गर्भवती होने पर कराया पीड़िता का गर्भपात,
शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया एफआईआर,
शोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के बीच हुई थी दोस्ती,
पुलिस ने आरोपी तुलेश्वर राम के खिलाफ किया मामला दर्ज,
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल,
फरसाबहार थानाक्षेत्र के मामला।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 03, 2025 09:05:030
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 03, 2025 09:03:44Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है अब NSUI भी छात्रसंघ चुनाव की मांग करवाने को लेकर मोर्चा खोलते हुई नजर आ रही है,,, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 5 अगस्त को बड़ा आंदोलन किया जाएगा,, इसको लेकर के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ आज मीडिया से रूबरू हुए,, और 5 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन को लेकर पोस्ट का विमोचन भी किया,,, विनोद जाखड़ ने बताया कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होना बहुत आवश्यक है लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है छात्र संघ चुनाव और कॉलेज महाविद्यालय विश्वविद्यालय में छात्रों को छात्र प्रतिनिधि तो मिलता ही है,, उन छात्रों को राजनीति सीखने का भी अवसर मिलता है,,, राजनीति में करियर बनाने वाले का सपना देखने वाले उन तमाम छात्रों के लिए बेहतरीन रास्ता छात्रसंघ चुनाव,,, ऐसे में छात्र संघ चुनाव से ही छात्र लोकतंत्र की प्रक्रिया को भी बहुत अच्छे से समझ पाते हैं,,, इसलिए हम सरकार से पुरजोर मांग करते आए हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए जा रहे,,, इसको लेकर एनएसयूआई अब बड़ा आंदोलन करेगी और 5 अगस्त को एक बड़ी सभा के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेगी।
बाईट - विनोद जाखड़ -NSUI प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 03, 2025 09:03:34Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के स्कीम-10 स्थित जैन मंदिर के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक कई दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सबसे बड़ी मार पड़ी बुजुर्ग महिला सुशीला देवी की दुकान पर.जो वर्षों से अकेली इस दुकान के सहारे जीवनयापन कर रही हैं.
सुशीला देवी ने बताया कि बेटा उन्हें कई साल पहले अकेला छोड़कर चला गया. और अब यह दुकान ही उनका सहारा है. बीती रात दुकान बंद कर वह घर चली गई थीं. लेकिन सुबह लौटीं तो देखा कि गल्ला टूटा हुआ है. और उसमें रखे 3 से 4 हजार रुपये नकद गायब थे. साथ ही दुकान के बाहर रखे फ्रिज में रखा 7 से 10 हजार का सामान भी पूरी तरह चोर ले गए. महिला का एक हाथ पहले से टूटा हुआ है.और अब यह घटना उनके लिए गहरा आघात बन गई है.
वहीं पास के दुकानदार जयसिंह गोपालिया ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चोरों ने उनकी दुकान में भी घुसने का प्रयास किया. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. आसपास की सब्जी की दुकान से तराजू, सरस बूथ से सामान, एक दुकान से हाथ रिक्शा और अन्य दुकानों से जरूरी सामान चोरी हो चुका है.
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के दुकानदार भयभीत हैं. और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके.
बाइट__ सुशीला देवी ,पीड़ित महिला
बाइट__जय सिंग गोपालिया,पीड़ित
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowAug 03, 2025 09:03:06Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट जिले के लालबर्रा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले कक्ष क्रमांक 443 में पोटूटोला एवं चीतलटोला के बीच नहर में मृत बाघ का शव मिला था । जिसकी फोटो आज सोनवानी वन अनुभव केंद्र नामक वाट्स अप ग्रुप में वायरल होने से सनसनी फैल गई ।
वॉयसोवर - इस वाट्स अप ग्रुप से जुड़े वन्य जीव प्रेमी सिकंदर मिश्रा ने देखी और मामले की तह तक जाने में लग गए । उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की तो पता चला कि सचमुच नहर में बाघ का शव देखा गया था । जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन अमले को दी थी । जिस पर वन विभाग के कुछ कर्मचारी आए और शव को लेकर चले गए । सिकंदर मिश्रा के मुताबिक फोटो से ये स्पष्ट होता है कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित थे । किंतु वन कर्मचारियों ने बाघ के शव को कहां ले गए ? उसका नष्टीकरण कैसे किया ? बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी ? वह वन कर्मचारी कौन थे ? ये जांच का विषय है । इस मामले पर एसडीओ फॉरेस्ट बी आर सिरसाम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर वे डॉग स्क्वाड के साथ मौका स्थल पहुंचे हैं । बाघ का शव मिलने की जानकारी सही है । जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं । जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
बाइट - सिकंदर मिश्रा (वन्य जीव प्रेमी)
बाइट - बी आर सिरसाम (एसडीओ)
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 03, 2025 09:02:16Satna, Madhya Pradesh:
सतना। शहर के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े 5 नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में आ गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने चार राउंड हवाई फायर की पुष्टि की है। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि यह हमला पूर्व में गुप्ता पैलेस को लेकर चल रहे जमीनी विवाद से जुड़ा हो सकता है। पीड़ित व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पहले भी इस जमीन विवाद को लेकर थाने में सूचना दी जा चुकी है। उनके अनुसार, गुप्ता पैलेस को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है और उन्हीं पर इस फायरिंग की शंका जताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। चाणक्यपुरी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की घटना ने स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित पक्ष द्वारा बताए गए संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
सुदीप सोनी
टीआई कोलगावा
0
Report