Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

किसानों की आय दोगुनी करने का राज: मुख्यमंत्री नायब सैनी का खुलासा!

DKDARSHAN KAIT
Aug 16, 2025 09:50:14
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आयोजित मधु मक्खी पालन राज्य स्तरीय कार्यशाला समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनको सादर नमन किया, मुख्यमंत्री ने कार्यशाला में पहुंचे किसानों को बताया कि कैसे किसानों की आय दोगुनी हों रही है ,मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले भाजपा सरकार किसानों फसल खराब होने पर हमने विपक्ष द्वारा दिए 1155 करोड़ की जगह 15000करोड़ मुआवजा दिया मुख्यमंत्री बोले मधुमक्खी हमें शहद के अलावा और भी बी वेनम जैसे कई महत्वपूर्ण उत्पादन भी मिलते है जोकि कृषि के साथ इनकम का भी स्त्रोत्र है यदि किसान अंतरराष्ट्रीय मानको पर ध्यान दें तो किसान अपने शहद को विदेशी बाजारों में भी भेज सकता है मधुमक्खी सिर्फ शहद नही कर्मयोगी के तौर पर काम करती है व परागण से 25 से पचास प्रतिशत बढ़ोतरी करती है सरकार मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने को प्रयासरत है स्पीच बाईट: नायब सैनी मुख्यमंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAJAY NATH
Aug 16, 2025 13:01:49
Sambalpur, Odisha:
ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ର ଅଧିଷ୍ଠାତ୍ରୀ ଦେବୀ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ଠାରେ ନବାନ୍ନ ଲାଗି ହେବ ୨୮ ତାରିଖ ଗୁରୁବାର ସକାଳ ୧୦.୩୩ ରୁ ୧୦.୫୫ ମଧ୍ୟେ| ସୂଚନା ଦେଲେ ବ୍ରହ୍ମପୁରା ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ କମିଟି|ପ୍ରତ୍ୟେକ ବର୍ଷ ଜନ୍ମାଷ୍ଟମୀ ପରଦିନ ନନ୍ଦ ଉତ୍ସବ ଅବସରରେ ବ୍ରହ୍ମପୁରା ମନ୍ଦିର ରେ ପଣ୍ଡିତ ଙ୍କ ଉପସ୍ଥିତି ରେ ନୂଆଁଖାଇ ପାଇଁ ଧାର୍ଯ୍ୟ ହେଲା ଲଗ୍ନ | Byte - ପଣ୍ଡିତ କୃଷ୍ଣଚନ୍ଦ୍ର Byte - ପଣ୍ଡିତ ସଚ୍ଚିଦାନନ୍ଦ ମିଶ୍ର Byte - ସରୋଜ ଦଳପତ,ବ୍ରହ୍ମପୁରା ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Aug 16, 2025 13:01:35
DMC, Chandigarh:
ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਦਾ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਸ ਸਮਾਗਮ ਵਿੱਚ ਮੌਜੂਦ ਹੋਣ ਦਾ ਮਾਮਲਾ MLA ਇੰਦਰਬੀਰ ਸਿੰਘ ਨਿੱਜਰ ਨੇ ਉਠਾਏ ਸਵਾਲ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਦਾ ਸਿੱਖਾਂ ਦੀ ਨਸਲਕੁਸ਼ੀ ਵਿੱਚ ਵੱਡਾ ਹੱਥ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਅਜਿਹੀ ਕੀ ਮਜ਼ਬੂਰੀ ਹੈ ਜੋ ਇਹਨਾਂ ਨੂੰ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਨੂੰ ਨਾਲ ਰੱਖਣਾ ਪੈਂਦਾ ਹੈ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੇ ਸੰਸਦ ਮੈਂਬਰ ਵੀ ਉਸ ਸਮਾਗਮ ਵਿੱਚ ਸਨ ਮੌਜੂਦ ਕੀ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੂੰ ਨਹੀਂ ਕਹਿਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਸੀ ਕਿ ਇਹਨਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ ਨਾ ਰੱਖਣ? •••••ו•••• जगदीश टाइटलर का कांग्रेस के स्वतंत्रता दिवस समागम में मौजूद होने का मामला MLA इंदरबीर सिंह निज्जर ने उठाए सवाल जगदीश टाइटलर का सिखों की नस्लकुशी में बहुत बड़ा हाथ कांग्रेस की ऐसी क्या मजबूरी है क्यों इन्हें जगदीश टाइटलर को साथ रखना पड़ता है अमृतसर के सांसद भी उस समागम में थे मौजूद क्या उन्हें राहुल गांधी को नहीं बोलना चाहिए था कि इन्हें साथ ना रखें
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Aug 16, 2025 13:01:21
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के श्यामपुर मे बीते 11 अगस्त को हुई हत्या मामला मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्या के मामले में तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बदले की भावना से की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। विगत 11 अगस्त को मिथुन रविदास की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी के बयान पर बरहरवा में कांड संख्या अंकित की गई थी। मामले को लेकर एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपी शिव रविदास, अभिन्न रविदास और विजय रविदास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किया गया हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में मामले के मुख्य आरोपी शिव रविदास ने बताया कि वर्ष 2014 में उनके पिता की हत्या कर दी गई थी। उसे हत्या का मुख्य आरोपी मिथुन रविदास था। इसी को लेकर बदले की भावना में मिथुन रविदास की हत्या उन लोगों के द्वारा की गई। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है वही टीम में बरहरवा थाना प्रभारी सुमित सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। बाइट: नितिन खंडेलवाल, एसडीपीओ बरहरवा। Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 16, 2025 13:00:16
Kishtwar, :
CM Announces Relief for Kishtwar Cloudburst Victims Slug-1608ZS_KTR_CM_RELIEF_R By Raja Rehber Jamal Location: Kishtwar Anchor:In a significant relief announcement, Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah on Saturday announced ex-gratia compensation and financial aid for victims of the devastating cloudburst and flash floods in the Chashoti area of Kishtwar.   While visiting the worst-affected areas and interacting with bereaved and injured families, the Chief Minister announced:Rs 2 lakh to the next of kin of those who lost their lives.Rs 1 lakh for those who are severely injured and Rs 50,000 for people with minor injuries.   Additionally, under the CM’s Relief Fund, the government will provide:Rs 1 lakh for fully damaged structures,Rs 50,000 for severely damaged structures,And Rs 25,000 for partially damaged houses."   CM Omar Abdullah assured the affected families that all possible help and rehabilitation support will be extended and instructed the administration to ensure speedy disbursement of relief and continued rescue efforts. Feed.  Shots  Byte of Omar Abdullah  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 16, 2025 13:00:12
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में 4 साल के मासूम बच्चे पर उसके ही पड़ोसी ने बेरहमी से हमला कर गुप्तांग काट दिया। घटना बीते 14 अगस्त को उस समय हुई जब बच्चा स्कूल से लौटने के बाद घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी गुड्डू उसे बहलाकर अपने घर ले गया। बच्चे के परिजनों के मुताबिक आरोपी ने पहले उसकी गर्दन पर चाकू भिड़ाया, फिर गुप्तांग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान बच्चा किसी तरह रोते-बिलखते अपनी नानी के घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चे का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी गुड्डू फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पीड़ित की मौसी सलोनी कुमारी ने बताया कि बच्चा फरवरी से अपनी नानी के घर सोहगी में रह रहा था। बाइट--सलोनी कुमारी मौसी WT के साथ
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Aug 16, 2025 12:48:28
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले के अमरपाटन थाना में पदस्थ आरक्षक संजय यादव ने रामनगर थाना परिसर स्थित शासकीय आवास में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। संजय यादव क्यों तनाव में थे और आत्मघाती कदम उठाने के पीछे क्या कारण रहे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है,प्राथमिक जांच में पारिवारिक कहल बताई जा रही है, फिलहाल सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई इस घटना से सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर है। प्रशासन ने पूरे मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है आवास और मोबाइल पुलिस ने जप्त कर जांच कर दी है,जाच के दौरान पुलिस को मौत के कारण के खुलासे की उमीद है। बाईट- रामनगर थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Aug 16, 2025 12:48:23
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट:- सैय्यद शकील आगरा सीवान में जिन्ना के समर्थन में नारे लगने बाद। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद हिंदुस्तान में जिन्ना को लेकर मुस्लिमों की क्या राय है। ये जानने के लिए हमनें उनसे बात की। आप भी सुनिए जिन्ना को क्या मानते हैं भारतीय मुस्लिम। बाईट :- हाफ़िज़ ज़ैनुल आब्दीन खान बाईट :- मोहम्मद ज़ाकिर
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 16, 2025 12:47:54
Ganderbal, :
SDRF rescue team Kupwara retrieved the body of a person who was fell down into a well. The deceased has been identified as Ab. Rashid Sofi S/O Gh. Mohd Sofi, aged 42 years R/O Daramwari Sogam Lolab.
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 16, 2025 12:47:46
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA पानीपत में भाजपा जिला कार्यकारिणी बैठक—मनोहर लाल ने दिया कार्यकर्ताओं को कर्मयोग का मंत्र मनोहर लाल का कांग्रेस पर प्रहार—“उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” भाजपा की उपलब्धियां, विपक्ष की नाकामियां—मनोहर लाल ने खोला राजनीतिक माहौल का पिटारा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान—“लोकतंत्र में अच्छा विपक्ष होना जरूरी पानीपत में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियां और विपक्ष के फेल्योर के साथ राजनीतिक वातावरण में हो रहे बदलाव जैसे विषयो पर कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया। पानीपत भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को विकास कार्यों का मूल मंत्र देते हुए कहा कि कर्म करते चलो फल की इच्छा मत करो कर्मयोगी बनकर काम करो मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि देश की उपलब्धियां जो पिछले 11 सालों में हुई है उन उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाने के साथ कांग्रेस के कारनामे , कांग्रेस का फेलियर व जनता को समय-समय पर बरगलाने व जिस तरह से आज के समय में जनता में झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं इन विषयों पर चर्चा हुई। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी की बात करते हैं जबकि वास्तव में वोट चोरी तो कांग्रेस ने की है जिस तरह से एस आई आर के माध्यम से वोटर लिस्ट को शुद्ध किया जा रहा है इसका विरोध कर रहे हैं इसका मतलब जो गलत वोटर बाहर निकलेंगे उन वोटो की हामी भर रहे हैं। मनोहर लाल ने कांग्रेस पर उल्टा प्रहार करते हुए कहा की यदि वह 50 से 99 सीटों पर पहुंचे हैं तो इसी आधार पर पहुचे है।अब उनके मनसूबे फेल होते नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि हमारी सीटे कम हुई है। मनोहर लाल ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे या फिर चोर मचाए शोर इस प्रकार के विषय कांग्रेस के नजर आ रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता सब समझती है इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा । इन मुद्दों को कार्यकर्ताओं के सामने रखना पार्टी की उपलब्धियां विपक्ष की कमियां व राजनीतिक वातावरण को कार्यकर्ताओं के सामने रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा संगठन बनाए जाने पर इस प्रकार की कोई चुनौतियां नहीं है ऐसे कई बार पहले भी हो चुका है । मनोहर लाल ने कहा कि हम चाहते कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे और ट्रेनिंग देने के बाद देशभक्ति के संस्कार भारतीय संस्कृति के बारे में बताएं इस प्रकार की ट्रेनिंग प्रोग्राम से अच्छे कार्यकर्ता व अच्छे नागरिक बनेंगे । इससे विपक्ष अपनी लड़ाई लड़ने को तैयार होगा क्योंकि विपक्ष खत्म होता जा रहा है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक लोकतंत्र में अच्छा विपक्ष होना बहुत जरूरी है पिछले 45 साल तक हमने विपक्ष में रहकर काम किया है विपक्ष का काम क्या होता है वह अच्छी तरह से सीख ले। पिछले दिनों लाखू बुआना गांव में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसल वाले मामले पर बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है इसमें कोई भी बयान देना ठीक नहीं है अगर ऐसी कोई गलती हुई है तो यह चुनाव आयोग का काम ठीक करना है उसे ठीक करें । मंत्री ने कहा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बहुत ही सक्षम मुख्यमंत्री हैं उन्होंने भी कुछ कार्य तो ऐसे किये हैं जिसे पिछले 10 सालों में हम नहीं कर पाए लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं। बाइट मनोहर लाल ऊर्जा मंत्री
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 16, 2025 12:47:46
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में चल रहा छात्रों का प्रदर्शन एक बार फिर विवादों में आ गया है। विरोध के दौरान छात्रों ने मुद्दे से हटकर फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीओ एएमयू में बीते कई दिनों से फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है। लेकिन अब यह विरोध अलग रंग लेता नजर आ रहा है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने “फिलिस्तीन से रिश्ते क्या” जैसे नारे लगाए, जिसके चलते मामला और गरमा गया है। यह पहली बार नहीं है जब धरने के बीच विवादित नारे लगे हों। इससे पहले भी विरोध प्रदर्शन के दौरान ऐसे नारे लग चुके हैं। एएमयू इंतजामिया का कहना है कि बाहरी लोग कैंपस का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, छात्रों का कहना है कि उनका मूल मुद्दा फीस वृद्धि है और वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहेंगे। बाईट... वसीम अली (प्रॉक्टर एएमयू ) बाईट....अफला (एएमूयू छात्र ) बाईट... अखिल कौशल (एएमयू छात्र ब्लू शर्ट)
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 16, 2025 12:47:46
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। बीजेपी नेता लालचंद लालवानी लालू पर लगे फेक्ट्री मे आग लगाने के आरोप ,आग लगने फैक्ट्री छह लाख का हुआ नुकसान,पीडित व्यापारी ने कुशवाहा समाज के साथ दिया टीआई को ज्ञापन ,ज्ञापन मे बीजेपी नेता पर बताशा फेक्ट्री मे आग लगाकर जिंदा जलाने की कोशिश के लगे आरोप ,कुशवाहा समाज का आरोप तीन दिन बीजेपी नेता से किसी न किसी बात पर चल रहा था विवाद ,टीआई ने पीडित पक्ष से ज्ञापन लेकर जांच मे लगे ,बीजेपी नेता का आरोप व्यापारी रंजिश के तहत झूठे मामले मे उससे फसाने का कर रहा है षड्यंत्र,व्यापारी के खिलाफ थाने मे उसने की थी शिकायत ,सीएसपी का कहना है मामले की जांच की जा रही । बाईट-आशीष कुशवाहा -पदाधिकारी कुशवाहा समाज बाईट-लालचंद लालवानी लालू -बीजेपी नेता बाईट-अरूण सोनी -सीएसपी
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Aug 16, 2025 12:46:55
Akola, Maharashtra:
Anchor : हवामान खात्याने दिलेल्या माहितीनुसार अकोल्यात गेल्या तीन तासांपासून पावसाने हजेरी लागावली आहे. या पावसामुळे कोरडवाहू परिस्थितीत असलेल्या शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळाला असून पिकांना नवसंजीवनी मिळणार आहे. सतत पडणाऱ्या पावसामुळे परिसरात वातावरणात कमालीचा गारवा निर्माण झाला आहे. पावसामुळे नागरिकांनाही उकाड्यापासून दिलासा मिळाला असून सर्वत्र समाधानाचे वातावरण आहे.
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 16, 2025 12:45:11
Sambalpur, Odisha:
ୟୁରିଆ ସାର ର କଳାବଜାରୀ କୁ ନେଇ ବରେଇ ପାଲି ଇଣ୍ଡିଆନ ଏଣ୍ଟରପ୍ରାଇଜ ରେ କୃଷକ ସଂଗଠନ ତରଫରୁ ଚଢ଼ାଉ |ଗୋଟିଏ ପେକେଟ ଯୁରିଆ ସାର ର ମୂଲ୍ୟ ୨୬୭ ଟଙ୍କା ଥିବା ବେଳେ ଦୋକାନୀ ୫୦୦ ଟଙ୍କା ନେଉଥିବା ର ଅଭିଯୋଗ କରିଛି ଚାଷୀ |ଏ ନେଇ କୃଷକ ସଂଗଠନ ତରଫରୁ ୟୁରିଆ ସାର କଳାବଜାରୀ କୁ ବିରୋଧ କରାଯାଇଛି | Byte - ଦିଲୀପ କୁମାର ବେହେରା,ଚାଷୀ,କୀଲାସମା Byte - ଅକ୍ଷୟ,ଚାଷୀ, ଧୁଳିଆ ପାଲି
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 16, 2025 12:35:40
Dholpur, Rajasthan:
नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला आया सामने , पीड़िता की माँ का आरोप - आरोपियों ने नाबालिग को जंगल में ले जाकर दिया वारदात को अंजाम , पीड़िता की माँ ने दो लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज , सरमथुरा थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में , बाड़ी के पास नाबालिग को छोड़ आरोपी हुए मौके से फरार सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा थाने क्षेत्र में एक नाबालिग लडक़ी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सरमथुरा थाने में दर्ज मामले के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग अपने पिता के साथ रक्षाबंधन मनाने घर आई थी। 12 अगस्त की रात को वह अचानक घर से गायब हो गई। परिवार ने आसपास उसकी तलाश की। अगले दिन लड़की बाड़ी थाना क्षेत्र में मिली। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि गांव के ही दो लोग उसे जंगल में ले गए। वहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया और बाड़ी के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता की मां ने नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच सीओ सरमथुरा को सौंपी गई है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 16, 2025 12:35:33
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - बाइक सवार युवक से मारपीट व डकैती के 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग डिटेन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मारपीट और डकैती करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वही 2 नाबालिक को भी डिटेल किया गया है। सभी बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बॉडी - बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि संचिया फला भगोरा निवासी जितेंद्र पुत्र करीलाल भगोरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 13 अगस्त को वह गामड़ी अहाडा से घड़माला की तरफ जा रहा था। रास्ते में घड़माला बेड़ीफला स्कूल के पास 7 से 8 बदमाशों ने उसे रोक लिया। सभी बदमाशों ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। बदमाशो ने शराब की बोतल और लट्ठ मारा। बदमाशो ने जेब से साढ़े 7 हजार रुपए कैश ओर एंड्राइड मोबाइल लूट लिया। इसके बाद आरोपी उसे जंगल की तरफ ले गए और मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। थानाधिकारी ने बताया कि लूटपाट और डकैती के आरोपी दीपक उर्फ दीपेश वरहात निवासी बिलपन गुंदीकुंआ, शैलेश पुत्र रणछोड़ खराड़ी, प्रकाश पुत्र शांतिलाल खराड़ी, राहुल पुत्र नरसी खराड़ी निवासी घड़माला ओर सुनील पुत्र हरीश खराड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले में 2 नाबालिग को भी डिटेल किया गया है। आरोपियों ने लूटपाट की वारदात भी कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top