Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल!

KSKartar Singh Rajput
Aug 03, 2025 17:31:19
Morena, Madhya Pradesh
ग्वालियर ब्रेकिंग कांवड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर मचाया हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.. दिल्ली से भोपाल की ओर जा रही ट्रेन के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकते ही मचाया हंगामा.. ट्रेन के पार्सल डिब्बे का कांवड़ियों ने तोड़ा ताला, पार्सल डिब्बे में रखी हुईं थी कांवड़ियों की साइकिलें.. कांवड़ियों ने अपनी साइकिलें निकालने की जल्दबाजी में पार्सल डिब्बे में रखें अन्य पार्सलों को प्लेटफार्म पर फेंका... कांवड़ियों के हंगामे के दौरान RPF और GRP प्लेटफार्म से रही गायब, वायरल वीडियो 1 अगस्त का बताया जा रहा है...
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 05, 2025 13:31:56
Bihar:
समस्तीपुर में डोनाल्ड ट्रंप के नाम से दिया गया निवास प्रमाण पत्र आवेदन, जिला अधिकारी ने दिए साइबर क्राइम को जांच के आदेश । समस्तीपुर से बड़ी खबर मिल रही है जहां अंचल मोहिउद्दीन नगर अंतर्गत लोक सेवा केंद्र में 29 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन किया गया।जिसका पता समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना ,ग्राम हसनपुर,वार्ड 13 और पोस्ट बाकरपुर दर्शाया गया है । प्राप्त आवेदन पत्र की जांच के दौरान पाया गया की निवास प्रमाण पत्र के आवेदक के फोटो आधार संख्या बारकोड और उसके पता में छेड़छाड़ कर डोनाल्ड ट्रंप के फोटो ,आधार उपयोग किया गया है ।हालांकि इस आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है । मामले को देखते हुए समस्तीपुर जिला अधिकारी ने अज्ञात के विरूद्ध साइबर थाना समस्तीपुर में प्राथमिक की दर्ज करने एवं जांच का आदेश दिया गया । वही एडीएम समस्तीपुर ब्रजेश कुमार का बताना है कि डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया था । हालांकि जांच क्रम में पता चला कि आधार के साथ छेड़छाड़ करके निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन आया है ।उसके बाद उसे अस्वीकृत किया गया ।साथ ही इस सम्वन्ध में साइबर थाना को सूचना दी गई है अज्ञात पर कार्यवाइ के लिए । वाइट :ब्रजेश कुमार,एडीएम समस्तीपुर
0
Report
PSPrashant Shukla
Aug 05, 2025 13:31:49
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी आपसी संघर्ष में मादा टाइगर की हुई मौत पेंच टाइगर रिजर्व के कर्मागिरी परिक्षेत्र के अलीकट्टा बीट की घटना गश्ती दल द्वारा दो बाघों को संघर्ष करते हुए देखा गया था लेकिन झाड़ियां की वजह से टाइगर को देख नहीं पा रहे थे हाथियों की मदद से जब जाकर देखा गया तो मादा टाइगर मत अवस्था में मिली प्रोटोकॉल के अनुसार पेंच प्रबंधन द्वारा टाइगर का किया अंतिम संस्कार
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 05, 2025 13:30:58
Morena, Madhya Pradesh:
स्लग- सिरोल पुलिस की जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही थाना सिरोल पुलिस ने साक्षी पर्ल के फ्लैट न. 804 में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को पकड़ा एंकर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में थाना सिरोल पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रातंर्गत साक्षी पर्ल के फ्लैट न. 804 में कुछ लोग पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे रहे है हैं, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने थाना प्रभारी सिरोल को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल गोविंद बगौली के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान साक्षी पर्ल फ्लैट न. 804 में पहुँचकर देखा तो फ्लैट के अन्दर 13 व्यक्ति पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे, जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा एवं पूछताछ करने पर उन्होन नाम व पता क्रमशः ग्वालियर बताय। पकड़े गये 13 जुआरियों के सामने फड़ से कुल रकम 1,66,210/- रुपये एवं 52 ताश पत्तों की 04 गड्डी मिली, आरोपीगणों का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से रकम 1,66,210/- रुपये तथा 52 ताश पत्तों की 04 गड्डी को विधिवत जप्त किया गया। मौके पर ही पकड़े गये जुआरी पुलिस को मुखबिरी देने के शक में एक दूसरे से विवाद करने लगे, जिन्हें मौके पर काफी समझाया, लेकिन नहीं माने एवं और अधिक उत्तेजित होकर मरने-मारने पर आमदा होने लगे, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जुआरियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया। वाइट- एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी
0
Report
RSRandhir Singh
Aug 05, 2025 13:19:33
Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर वीओ:- झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर पूरा राज्य शोकाकुल है और उन्हें आने अपने स्तर से लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में घाटशिला के मुसाबनी में उनके निधन पर मुसाबनी बाज़ार समिति के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके सम्मान में मुसाबनी बाज़ार को मंगलवार को पूरी तरह से बंद रखा गया। इस अवसर पर मुसाबनी बाजार समिति के आह्वाहन पर बाजार के सभी दुकानदारों ने अपने अपने दुकानों को बंद रखा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह ने कहा कि आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन एक जननायक थे और उनके जैसा जननायक झारखंड में न कोई है और न भविष्य में कोई हो पायेगा। बाइट:- 01.सरदार राजू सिंह,अध्यक्ष मुसाबनी बाजार समिति। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह, संवाददाता घाटशिला। 9939232111 9534338111
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 05, 2025 13:19:07
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां समाज के ठेकेदारों ने एक युवक युवती को तालिबानी सजा दी है बेतिया में समाज के ठेकेदारों को न कानून का डर है ना पुलिस का खौफ युवक युवती को पेड़ में रस्सी से बांध जमकर पिटाई की है युवक युवती भीड़ से रहम की भीख मांगते रहे लेकिन भीड़ ने दोनो की जमकर पिटाई की है युवक युवती शादी शुदा बताए जा रहे है दोनो के बीच प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है ग्रामीणों ने दोनो को पकड़ लिया और दोनो को तालिबानी सजा दिया है घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 05, 2025 13:18:59
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - डूंगरपुर में होगा विश्व आदिवासी दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, कलेक्टर ने समारोह स्थल का लिया जायजा एंकर इंट्रो - विश्व आदिवासी दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस वर्ष डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा। डूंगरपुर जिला प्रशासन राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों में जुट गया है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने डूंगरपुर के सागवाड़ा में समारोह स्थल महिपाल खेल मैदान का जायजा लिया। वही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के भाग लेने की संभावना है। बॉडी - डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आज डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर सागवाड़ा के महिपाल खेल मैदान पहुंचें। जहा कलेक्टर अंकित कुमार ने 9 अगस्त को सागवाड़ा में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय की तैयारियों के संबंध में समारोह स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों से समारोह स्थल पर टेंट, मंच, बैठक व्यवस्था, पानी, लाइट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के आने की संभावना है। इस मौके पर एसडीएम सुबोध कुमार चारण, तहसीलदार गोगराम मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी भरत कलाल, जल संसाधन विभाग अधिकारी मूलाराम सोंलकी, डिप्टी रूप सिंह, सीआई मदन लाल खटीक, पीआरओ छाया चौबीसा, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बाइट - अंकित कुमार सिंह जिला कलेक्टर डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
RZRajnish zee
Aug 05, 2025 13:17:27
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor पटना वासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे बड़ी सौगात, डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव' पार्क का करेंगे शिलान्यास: । पथ निर्माण मंत्री सह बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नबीन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि कल यानी 6 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना वासियों को एक और बड़ी सौगात दी जाएगी, पटना के बांसघाट के पास 'वेस्ट टू वंडर' थीम पर बनने वाले देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव पार्क का शिलान्यास करेंगे सीएम। करीब 15 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बनने वाले इस पार्क से पर्यटन एवं पर्यावरण दोनों को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री और नगर विकास एवं आवास मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। बाइट 1 नितिन नवीन,पथ निर्माण मंत्री बिहार
0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 05, 2025 13:17:23
Sasaram, Bihar:
बड़ी खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के जिला परिवहन कार्यालय में वित्तीय अनियमितता का बड़ा मामला सामने आया है। सासाराम के परिवहन विभाग में कार्यरत चार कर्मियों ने मिलकर 2 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि को सरकारी खाते में नहीं जमा कराया। इस घोटाले की जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने पुष्टि की है। ऑडिट में मामला उजागर होते ही समाहरणालय में हरकंप मच गया। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने इस संबंध में अपने ही कार्यालय के चार कर्मियों पर घोटाले का केस दर्ज कराया है। सासाराम के नगर थाना में मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस डीटीओ कार्यालय पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी है। जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के अनुसार उनके कर्मी अजय कुमार सिंह तथा अक्षय कुमार नामक दो स्टाफ ने मोटर व्हीकल टैक्स के जमा किए गए एक करोड़ 75 लाख रुपए बैंक में जमा नहीं किया। साथ ही प्रोग्रामर अनिल कुमार तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर जिसका उसका भी नाम अनिल कुमार ही है। इन दोनों अनिल कुमार ने मिलकर ई-चलान का 55 लाख रुपए बैंक में नहीं जमा किया। जब वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2025 के वित्तीय वर्ष की ऑडिट में हुई तो यह बात सामने आई है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया है कि आम लोगों से वसूले गए राशि को सरकार के खाते में नहीं जमा करना एक बड़ा वित्तीय अनियमितता है। जिसके बाद उन्होंने नगर थाना में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की नजाकत को देखते हुए सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दिया है। बाइट-- रामबाबू (डीटीओ) सासाराम।
0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 05, 2025 13:17:00
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जन्मी अजूबा जुड़वा बच्ची,एक धड़ में दो सिर और चार हाथ,नॉर्मल डिलीवरी से हुआ बच्चा,जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हुआ चमत्कार Anchor - मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के राघोपुर पंचायत अंतर्गत मुशाचक गांव की शमसा खातून ने रविवार की रात एक दुर्लभ जुड़वा बच्ची को जन्म दिया,जिसके दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं.बच्ची का जन्म मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रात 12:05 बजे नॉर्मल डिलीवरी से हुआ और जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है.अब वह अपने गांव जा चुकी है.परिजनों के अनुसार डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह दे रहे थे,लेकिन साथ में मौजूद जोहरा खातून के मिन्नत के बाद डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश की,जो सफल रही. अब जब वह अजूबा बच्चा अपने गांव पहुंचा तो लोगों को देखने के लिए भीड़ लगी हुई है और लोग इसे चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि आगे चलकर विशेष चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो सकती है.बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. बाइट-मो. इस्लाम, नवजात बच्ची का नाना *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 05, 2025 13:16:08
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। शहर में मंगलवार को साईबर ठगी का एक अनूठा मामला सामने आया जिसमे साईबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। साईबर ठगों ने शहर के व्यापारियों को apk फाइल में निमंत्रण पत्र भेजा और जैसे लोगों ने उस apk फाइल को ओपन किया तो उनके खातों से राशि कट गई, ऐसे में शहर के 3 सर्राफा व्यवसाई ठगी का शिकार हो गए, आनन फानन में व्यापारियों ने साईबर थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई है, फिलहाल साईबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि शहर के 3 सर्राफा व्यापारियों ने रिपोर्ट दी है। जिसमे बताया कि उन्हें किसी नंबर से एक इन्विटेशन कार्ड का मैसेज मिला था। जिस पर उन्होंने आमंत्रण पत्र समझकर क्लिक कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद उन्हें बैंक खातों से राशि कटने का मैसेज मिला तो उन्हे साइबर ठगी का पता लगा। पुलिस के अनुसार सर्राफा व्यापारी पुष्पेंद्र सोनी के खाते से 21 हजार, दीपक सोनी के खाते से 45 हजार, वहीं गोपाल सोनी से 26 हजार रुपए की ठगी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों से ठगी गई राशि को होल्ड करवाया गया है। वहीं साइबर थाना पुलिस ने लोगों से किसी भी लुभावने लिंक, अनजान एपीके फाइल आदि पर क्लिक नही करने और सतर्कता बरतने की अपील है।
0
Report
APAshwini Pandey
Aug 05, 2025 13:07:19
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुस्लिम बिल्डर पर ‘हाउसिंग जिहाद’ का लगाया आरोप ! शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई की रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े मुस्लिम बिल्डर्स को लेकर एक नया विवाद छेड़ दिया है। उन्होंने ‘हाउसिंग जिहाद’ की कथित साजिश का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कुछ मुस्लिम बिल्डर और अधिकारी की मिलीभगत से स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट्स में सुनियोजित तरीके से केवल मुस्लिमों को फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं, जिससे हिंदू बहुल इलाकों को मुस्लिम बहुल इलाके में बदला जा रहा है इसी को आधार बनाकर संजय निरुपम ने हाउसिंग जेहाद का मुद्दा बनाया है निरुपम ने यह आरोप विशेष रूप से ओशिवरा के श्री शंकर एसआरए प्रोजेक्ट और ओशिवरा पैराडाइज़ 2 (जोगेश्वरी वेस्ट) जैसे प्रोजेक्ट्स पर लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि इन परियोजनाओं में फ्लैट्स की संख्या 67 से 123 और 44 से बढ़ाकर 95 कर दी गई, और फ़र्ज़ी तरीके से बनाये गए अतिरिक्त फ्लैट्स मुस्लिमों के नाम ऐड किए गए कई मामलों में एक ही व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक फ्लैट्स दिए गए जो सीधे तौर लड़की sra नियमों का उल्लंघन है। निरुपम का आरोप है कि “यह सिर्फ एक बिल्डिंग में गड़बड़ी का मामला नहीं, बल्कि एन इलाको में डेमोग्राफिक बदलाव है।” उन्होंने कहा कि यह साजिश सिर्फ रियल एस्टेट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर चुनावी समीकरणों पर भी पड़ता है। संजय निरुपम के इन आरोपों के बाद ज़ी मीडिया की टीम इस प्रोजेक्ट साईट पर पहुंची जहाँ श्री शंकर सोसाइटी नाम से प्रोजेक्ट का काम जारी है , हमने यहाँ पर बिल्डर का पक्ष जानना चाह लेकिन वो मौजूद नहीं थे हालांकि हमारे संवाददाता अश्विनी कुमार पांडेय से फ़ोन पर दिए इंटरव्यू में बिल्डर अनीश चाँदीवाला ने कहा की ग्राफ़िक्स इन… - संजय निरुपम का आरोप बेबुनियाद है , ग़लत है । सिर्फ़ 67 घर नहीं थे बल्कि 120 से अधिक घर थे । प्रोजेक्ट शुरुआत में सर्वे शुरुआत में थोड़े लोग का विरोध रहता है । पहले दिन सर्वे नहीं होता , बाद में लोग जुड़ते है ।एक दूसरे को जोड़कर प्रोजेक्ट बढ़ता है ।सभी १२३ घर का अनएक्सचर बना है । पात्र लोगो को घर दिया जाएगा । किस आधार पर बात कर रहे पता नहीं । दोनों प्लॉट तबेला था । वो आरोप तो कुछ भी कर सकते है । अनीश ने आगे बताया की संजय निरुपम प्लॉट रीडेवलपमेंट को लेकर चल रही बातचीत के समय आए थे । संजय निरुपम ने कहा की मैं खाली कराने का काम करता हूँ । हमने मना किया । तब से मुझसे नाराज़गी है । उस दिन से बातचीत बंद है । हाउसिंग जिहाद के मुद्दे पर अनीश का कहना था की जो ख़रीदने आएगा उसमें जातिवादी क्रिएट नहीं करते । सोसाइटी का नाम श्री शंकर है । जबरदस्ती हिंदू मुस्लिम किया जा रहा है । स्वार्थ के लिए किया जा रहा है । हिंदू मुस्लिम झगड़ा जबरदस्ती लगाया जा रहा है । मैंने कभी गिना नहीं की कितने हिंदू परिवार कितने मुस्लिम परिवार है । ग़लत तरीके से जो फ्लैट बढ़ाए गए इस आरोप पर मैं मुस्लिम कम्युनिटी , मेमन कम्युनिटी से हूँ । किसी कम्युनिटी वाले को भी अगर फ़्लैट दिया है तो मैं फ्री में फ्लैट देने को तैयार हूँ । वही चाँदीवाल के दूसरे प्रोजेक्ट पैराडाइस 2 पर अनीश का कहना था की सर्वे में शुरुआत में लोग जुड़ते नहीं थे । किताबुल्लाह परिवार नहीं चाहता था की डेवलप् हो । मस्जिद को लेकर मुद्दा भी उठाया पर ऐसा कुछ नहीं , मस्जिद बन रहा है ।किताबुल्लाह परिवार के कमर्शियल गाले है । 95 लोगो का अनएक्सेक्चर बना । आरोप ग़लत है , गूगल अर्थ से भी इसकी जाँच पुष्टि कर सकते है । मैंने यहाँ काम नहीं करने दिया इसलिए मुझे तकलीफ़ देना शुरू किया । सर्वे कराकर देना हमारा काम है , पात्र और अपात्र SRA का काम है । वही अपर ज़िला अधिकारी की रिपोर्ट पर अनीश ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की SRA में सुनवाई थी । संजय निरुपम गए थे । रिपोर्ट कॉपी मुझे पढ़ना बाक़ी है । पढ़ने के बाद जानकारी दे पाऊँगा । ग्राफ़िक्स आउट... चाँदीवाला बिल्डर के वकील संजीव सिंह ने संजय निरुपम के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा की उनके पास बयान बाज़ी के अलावा कोई सबूत नहीं है , उनके बयानबाजी से चाँदीवाला का काफ़ी नुक़सान हुआ है इसलिये उनकी तरफ़ से संजय निरुपम के ख़िलाफ़ १०० करोड़ का मानहानि का दावा किया है जिसपर सोमवार को सुनवाई है . वही संजय निरुपम ने पूरे मामले में 600 करोड़ रुपये के घोटाले और 220 फ्लैट्स की अवैध बिक्री का भी दावा किया है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री और हाउसिंग मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है और जरूरत पड़ने पर हाई कोर्ट जाने की तैयारी भी की है . इनपुट- संजय निरुपम टिक टैक एडिशनल कलेक्टर की जांच की कॉपी जिस प्रोजेक्ट पर सवाल उठाया गया है वहाँ से ग्राउंड रिपोर्ट बिल्डर अनीश चांदीवाला से बातचीत की डिटेल्स चाँदीवाला बिल्डर के वकील संजीव सिंह की बाइट
0
Report
ABArup Basak
Aug 05, 2025 13:07:15
Mal Bazar, West Bengal:
*নাগরাকাটায় ১৩ ফুটের কিং কোবরা উদ্ধার, গরুমারা জঙ্গলে ছাড়ার সিদ্ধান্ত...* নিজস্ব সংবাদ দাতা মালবাজার : এদিন চাঞ্চল্য ছড়াল মালবাজার মহকুমার নাগরাকাটা ব্লকের নয়াসাইলি চা বাগানে। এলাকার লাইনকাটা অংশে একটি বাড়ির বেড়ার মধ্যে ফনা তুলে ফসফস শব্দ করছিলো এক বিশাল বিষধর কিং কোবরা। আতঙ্ক ছড়াল গোটা এলাকায়। তবে পরিস্থিতি সামাল দেন সর্পপ্রেমী সৈয়দ নৈঈম বাবুন, যিনি স্থানীয়ভাবে একজন সাপ উদ্ধারকারী হিসেবে পরিচিত। খবর পেয়ে ঘটনাস্থলে পৌঁছে তিনি সাহসিকতার সঙ্গে প্রায় ১৩ ফুট লম্বা কিং কোবরাটি উদ্ধার করে খুনিয়া রেঞ্জের বনকর্মীদের হাতে তুলে দেন। খুনিয়া রেঞ্জের রেঞ্জার সজল কুমার দে জানান, সাপটি সম্পূর্ণ সুস্থ রয়েছে তাই গরুমারা জঙ্গলে ছেড়ে দেওয়ার সিদ্ধান্ত নেওয়া হয়েছে। উল্লেখ্য গতকাল এই চাবাগান এলাকা থেকে বিরাট অজগর উদ্ধার হয়। 0508ZG_MAL_KINGCOBRA_R
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 05, 2025 13:06:47
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बस्तर संभाग के तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंचे हुए है, मंगलवार को कोंडागांव जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य मंत्री जगदलपुर पहुंचे, यहां स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज जगदलपुर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना, इस दौरान मंत्री ने मेकॉज की व्यवस्थाओं, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। बता दें कि तीन दिवसीय दौरे में स्वास्थ्य मंत्री बस्तर संभाग के पांच जिलों का भ्रमण करेंगे और पिछले डेढ़ वर्षों में सुदूर अंचलों में सरकार द्वारा किए गए स्वास्थ्य कार्यों का असर भी देखेंगे। मंत्री जयसवाल दंतेवाडा में बुधवार को संभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा साय सरकार हर ग्रामीण और दूरस्थ इलाके तक गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दवाइयों की कमी के सवाल पर कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यदि किसी जिले में किसी विशेष दवा की कमी है, तो सीएमएचओ को निर्देशित किया गया है कि वे तुरंत दवा की खरीदी कर पूर्ति करें। इसके लिए बजट की भी कोई कमी नहीं है। बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाने की योजना का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि 16 लाख मलेरिया टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक डेढ़ लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। बाइट - श्याम विहारी जयसवाल, स्वास्थ मंत्री।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 05, 2025 13:06:29
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा जिला जेल से चार बंदियों के फरार होने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। घटना के तीसरे दिन भी बंदियों का कोई सुराग नहीं मिलने पर सहायक जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को इस मामले में तीन जेल प्रहरियों को भी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। सहायक जेल अधीक्षक के निलंबन से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से ले रहा है। जेल की सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक की गहन जांच की जा रही है और फरार बंदियों को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं। ग़ौरतलब है की 3 दिन पहले जिला जेल में बंद चार क़ैदी कोरबा जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन दोनों सकते में हैं। तभी से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां फरार बंदियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। कोरबा पुलिस अधीक्षक ने फरार बंदियों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है बावजूद 3 दिन बीत गए अभी तक फरार कैदियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 05, 2025 13:06:14
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- शातिर बदमाश के साथ हुई स्वाट टीम और पुलिस की मुठभेड़,शासन द्वारा चिंहित माफिया सुंदर भाटी गिरोह का शूटर मुठभेड़ में हुआ घायल, मुठभेड़ में घायल बदमाश धर्मेंद्र पर दर्ज हैं दो दर्जन से ज्यादा हत्या रंगदारी और लूट के मुकदमे, लंबे समय से पुलिस बदमाश कर रही थी हिस्ट्रीशीटर बदमाश की तलाश, चेकिंग के दौरान रोकने पर बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, घायल बदमाश के कब्जे से पिस्टल तमंचा कारतूस और एक गाड़ी बरामद, ईकोटेक वन थाना क्षेत्र में भी मुठभेड़। बाईट --सुधीर कुमार ( एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा)
0
Report
Advertisement
Back to top