Back
दिल्ली के राजौरी गार्डन में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग!
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 18, 2025 11:35:06
New Delhi, Delhi
दिल्ली के राजौरी गार्डन इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग
मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची
कई लोग घायल होने की सूचना
पुलिस भी मौके पर मौजूद
आग लगने से मची अफरातफरी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NPNavratan Prajapat
FollowAug 18, 2025 14:33:58Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन-- रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
रतनगढ़ में बीती रात चोरों ने मचाया आतंक
पार्षद सहित आधा दर्जन घरों में चोरों ने दी दबिश
रतनगढ़ के वार्ड संख्या 35 के एक घर में हुई चोरी
सूचना पर रतनगढ़ पुलिस ने किया मौका मुआयना
घटना में लाखों के आभूषण व नकदी की हुई चोरी
चूरू। जिले के रतनगढ़ में बीती रात एक पार्षद के घर सहित चोर ने पांच घरों में सेंध लगाकर एक घर से लाखों रुपए के आभूषण सहित नकदी की चोरी कर ली। घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 35 के पार्षद मांगीलाल प्रजापत, वार्ड के ही महेंद्र भार्गव, बिरदाराम प्रजापत, हनुमानाराम जाट एवं ताराचंद माली के घर पर चोर ने दबिश दी, जहां पर हनुमानाराम जाट के घर को छोड़कर अन्य जगहों पर जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गया। जबकि हनुमानाराम के घर में चोर ने प्रवेश कर कमरे की आलमारी से सोने-चांदी के आभूषण एवं करीब आठ हजार रुपए नकदी की चोरी कर ली। घटना के समय कमरे में हनुमानाराम का पुत्र व पुत्रवधु सो रहे थे। घटना का पता सुबह चला, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर एएसआई रामनिवास, हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। मोहल्ले के दिनेश प्रजापत ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बाईट - दिनेश प्रजापत, वार्डवासी
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 18, 2025 14:33:37Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - दस सूत्री मांगों के समर्थन में लिपिक संवर्ग पिछले 10 दिनों से जिला मुख्यालय पर दे रहे हैं धरना।
वियो - कैमूर जिले के भभुआ शहर में लिपिक संवर्ग ने अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार स्तर से हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा यह धरना लगातार जारी रहेगा। लिपिक संवर्ग के सदस्यों ने कहा की डेढ़ माह पूर्व में हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को सूची भेजी थी। उसके बाद काली पट्टी बांधकर हम लोगों ने कार्य किया। फिर भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसलिए अंत में मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरना पर हम लोगों को जाना पड़ा।
जिला स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक ज्ञानेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया हम लोग पिछले 10 दिनों से भभुआ में धरना दे रहे हैं । अनुसूचिय कर्मचारी महासंघ के लिपीय संवर्ग का यह धरना है जो अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है। डेढ़ माह पहले से ही सारी प्रक्रियाएं करके हम लोग सरकार से मांग रखे थे। काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे थे। इसके बाद हम लोग पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन करने का काम कीये। सरकार से हम लोगों ने मांग किया जहां मैं भी गया था। राजेंद्र सर से मिले थे मांग पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अंत में विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हम लोगों को जाना पड़ा। हमारी कुल 10 सूत्री मांग है जिसमें ग्रेड पे संशोधन, गृह जिला में स्थानांतरण ,पेंशन, राज्य पत्रित पदाधिकारी में प्रमोशन ,लिपिक संवर्ग में प्रमोशन नहीं होता है जिसमें भी प्रमोशन हम लोगों को चाहिए। कार्यालय में कार्य सबसे ज्यादा हम लोगों के द्वारा किया जाता है कार्यालय में कर्मचारी उतने ही रह गए लेकिन काम का बोझ बढ़ गया। इस पर कार्य बल को बढ़ाना भी है । इस तरह कुल 10 सूत्री मांग है।
बाइट - ज्ञानेंद्र सिंह - प्रधान लिपिक
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 18, 2025 14:33:23Katihar, Bihar:
मनिहारी थाना में 44 मवेशियों से भरी चार पिकअप गाड़ियाँ जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
मनिहारी थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार स्वयं यातायात की मॉनिटरिंग कर रहे थे
चार संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर जांच की गई
पुलिस ने तुरंत सभी गाड़ियों को जब्त कर मनिहारी थाना लाया
तलाशी में सामने आया कि उनमें गाय-बछड़ों को अमानवीय तरीके से भरकर अमदाबाद ले जाया जा रहा था
इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप
नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद शुभम कुमार थाना पहुंचे और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
एसडीपीओ विनोद कुमार ने कहा मवेशियों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
कटिहार जिला के मनिहारी थाना की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार स्वयं यातायात की मॉनिटरिंग कर रहे थे । इसी दौरान चार संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर जांच की गई । तलाशी में सामने आया कि उनमें गाय-बछड़ों को अमानवीय तरीके से भरकर अमदाबाद ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने तुरंत सभी गाड़ियों को जब्त कर मनिहारी थाना लाया और मवेशियों की जांच पशु चिकित्सक से कराई। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद शुभम कुमार थाना पहुंचे और तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि सभी गाड़ियों और मवेशियों को जब्त कर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मवेशियों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस लगातार सतर्क है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन चलाए जाएंगे। पशु तस्करी करने वाले हो जाएं सावधान नहीं तो इससे भी बड़ी कार्रवाई और की जाएगी । सभी लोगों से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई पशु तस्कर की जानकारी मिले तो डायरेक्ट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जानकारी साझा करें । इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग इसे पुलिस की बड़ी सफलता मान रहे हैं।
बाइट -- विनोद कुमार , एसडीपीओ, मनिहारी
बाइट -- शुभम् पोद्दार, उपमुख्य पार्षद , नगर पंचायत, मनिहारी
बाइट -- अंशु आचार्या, स्थानीय
-- पकड़े गए पशुओं का विजुअल ---
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 18, 2025 14:32:56Raipur, Chhattisgarh:
मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने राज भवन में राज्यपाल रेमन डेका से मुलाकात की.... विष्णु देवासाहेब के मंत्रिमंडल विस्तार में जिन नाम की चर्चा है उनमें एक नाम अमर अग्रवाल का भी है लिहाजा आज हुई मुलाकात की जमकर चर्चा हो रही है..
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 18, 2025 14:32:30Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली में पुलिस ने व्यापारी की जमकर की पिटाई,,,
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,,
आक्रोशित भीड़ पहुंची थाने थाना प्रभारी मुरादाबाद के लगाए नारे,,,
व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन के लिए करेली मंडी की बंद,,
करेली थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की की मांग,,,
अनिश्चितकाल में धरने पर बैठे नगर के लोग,,,
करेली थाना परिसर में जमकर हुआ हंगामा,,,
कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक संजय शर्मा पहुंचे थाना परिसर,,,
बाइट- संजय शर्मा पूर्व विधायक कांग्रेस
बाइट- संदीप भूरिया ( एडिशनल एसपी नरसिंहपुर)
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 18, 2025 14:32:20Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-- -जोधपुर आयुक्तालय के उदयमंदिर थाना क्षेत्र में स्टेडियम सिनेमा इलाके में गैंगवार के चलते हुई फायरिंग के मामले में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है और पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के बारे में बताते हुए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने कहा कि स्टेडियम सिनेमा इलाके में हुई फायरिंग को पुलिस ने गंभीरता से लिया और टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश के लिए टीमों को भेजा गया तकनीकी सूचना सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीमों ने तीनों आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार किया है पकड़े गए तीनों आरोपी एनसीआर गैंग के है इन तीनों आरोपियों के नाम आकाश उर्फ एनसीआर,दुष्यंत और मोहित सांखला उर्फ बाबू माली है तीनों आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं पुलिस की टीमों ने इन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है । इन अपराधियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 111 संगठित गिरोह बनाकर अपराध के तहत भी पुलिस की टीमों ने कार्रवाई शुरू की है। दरअसल स्टेडियम सिनेमा के पास एनसीआर गैंग और टांटिया गैंग में विवाद हुआ था बताया जा रहा है कि टांटिया गैंग ने एनसीआर गैंग को राजीनामा के लिए बुलाया और इस दौरान दोनों में विवाद हो गया एक दूसरे पर पेशकश के हमले की कोशिश की गई और इसी दौरान एनसीआर गैंग के सदस्य ने फायर खोल दिया एनसीआर गैंग के इन तीनों बदमाशों पर तीन फायर करने के आरोप है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और टाटिया गैंग के सदस्यों ने कुछ दूरी पर पुलिस की चौकी में भाग कर जान बचाई।
गैंगवार पर लगाम लगाने की तैयारी
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि जिस तरीके से इस गैंगवार के चलते फायरिंग की घटना हुई इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है और अब शहर में बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसको लेकर तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
बाइट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर जोधपुर
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 18, 2025 14:32:05Raipur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में धर्मांतरण को लेकर बुलडोजर चढ़ाए जाने पर कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए विशेष वर्गों के ऊपर हमले करवा रही है... वही बीजेपी ने इसे कानून के मुताबिक करवाई बताया है
धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता कांग्रेस
नालीलेश ठोकने, प्रवक्ता, बीजेपी
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 18, 2025 14:31:56Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
पोकरण के पुलिस अधिकारी के साथ झड़प का वीडियो वायरल
रामदेवरा, जैसलमेर
पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव मे लोकदेवता बाबा रामदेव जी का अभी मेला चल रहा है वही मंदिर के द़ो नम्बर गेट पर माहौल गरमा गया जब पोकरण सीओ भवानी सिंह व कुछ युवकों के बीच झड़प हो गयी उस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसी बात को लेकर पुलिस अधिकारी व एक-दो युवकों के बीच कहासुनी हुई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुँच गया।बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी द्वारा धक्का देने पर युवक उत्तेजित हो गए, इसी दौरान एक युवक की सिर पर बंधी पगड़ी भी गिर गई। वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी व युवक के बीच गिरेबान पकड़ने की नौबत तक आने का वाकया सामने आ रहा है।स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी व सुरक्षाकर्मी तुरंत बीच-बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है
0
Report
NMNITESH MAHAJAN
FollowAug 18, 2025 14:31:18Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 1808ZT_NANDED_BFLO_DEATH(1 FILE)
नांदेड :मुक्रमाबाद गावात पुराच्या पाण्यात बुडून 50 म्हशी दगावल्या,शेतकऱ्याचं 50 लाख रुपयांचं नुकसान,जिल्ह्यातील 200 जनावरे वाहून गेल्यानं शेतकऱ्यांचं दीड ते दोन कोटी रुपयांचं नुकसान
अँकर :नांदेड जिल्ह्यातील मुखेड तालुक्यातील मुक्रमाबाद गावात पुराच्या पाण्यात बुडून 50 म्हशी दगावल्या आहेत.या म्हशींचा पाण्यात बुडून मृत्यु झाल्यानंतर यातील काही म्हशी या वाहून गेल्या आहेत.यामध्ये या शेतकऱ्याचं 50 लाख रुपयांचं नुकसान झालं आहे.जिल्ह्यात तब्बल 200 जनावरे वाहून जाऊन जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांचं अंदाजे दिड ते 2 कोटी रुपयांचं नुकसान झालं आहे.वाहून गेलेल्या जनावरांची प्रत्यक्ष आकडेवारी अजूनही समोर आलेली नसली तरी प्रशासनाकडून माहिती घेण्याचं काम सुरू आहे.मूक्रमाबाद गावात सध्या पुरजन्य परिस्थिती असून सततच्या पावसामुळे जनजीवन विस्कळीत झालं आहे.दरम्यान 50 म्हशींचा पुराच्या पाण्यात बुडून मृत्यू झाल्यानं शेतकऱ्याचं तब्बल 50 लाख रुपयांचं नुकसान झाल्याची प्राथमिक माहिती समोर आली आहे.
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 18, 2025 14:30:54Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- दिल्ली को खतरे में डाल सकता है...यमुना का ये पानी!
एंकर :--- पहाड़ों पर बारिश बहुत ज्यादा हो रही है... जिसकी वजह से नदियां उफान पर हैं।
पिछले कई दिनों से भारी बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर भी बड़ा हुआ है।
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान को छू रही है। यही वजह है कि दिल्ली में यमुना के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए आसपास के इलाके को अलर्ट किया हुआ है।
टॉस नदी और यमुना का संगम डाकपत्थर बैराज से ठीक पहले होता है...
सबसे पहले बैराज की क्षमता से अधिक पानी होने पर यहां से पानी को डिस्चार्ज किया जाता है... भारी बारिश की वजह से पिछले 2 दिनों से डाकपत्थर बैराज से भारी मात्रा में पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है।
रविवार को 1लाख 13 हजार क्यूसिक पानी यमुना नदी में छोड़ा गया था जबकि सोमवार यानि आज भी भारी मात्रा में 34 हजार क्यूसिक पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है।
डाकपत्थर बैराज से तकरीबन 72 घंटे में ये पानी दिल्ली पहुंचता है...
लेकिन यहां से गुजरने के बाद ये पानी हथनीकुंड बैराज पर इकट्ठा होता है...
क्षमता से अधिक पानी इकट्ठा होने पर हथनीकुंड बैराज से भी मजबूरन पानी को आगे छोड़ना पड़ता है ।
रविवार को 1 लाख 78 हजार क्यूसेक पानी हथनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़ा गया था... और आज भी भारी मात्रा में पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है।
हथनीकुंड बैराज के बाद ये पानी तकरीबन 48 घंटो में दिल्ली में दाखिल होता है
दिल्ली में यमुना नदी के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अलर्ट किया हुआ है... पहाड़ों पर मौसम अभी बारिश का बना हुआ है और अगर ज्यादा बारिश पहाड़ों पर होती है तो यमुना नदी का जल स्तर भी बढ़ना तय है... यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ भी आ सकती है। और अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली जलमग्न हो जाएगी।
Walkthrough on Ground Zero .... Dakpathar bairaj...
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 18, 2025 14:30:22Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर के पदमपुर से खबर
ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी के चलते मनरेगा श्रमिको में आक्रोश
आक्रोशित मनरेगा श्रमिको ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाया धरना
मनरेगा श्रमिको ने लगाया ग्राम विकास अधिकारी पर 6 नम्बर फार्म नही देने का आरोप
श्रमिको के मुताबिक बीडीओ के आदेश देने के बावजूद भी ग्राम विकास अधिकारी नही दे रहा ग्रामीणों को 6 नम्बर फार्म
ग्राम पंचायत जीवनदेसर का है मामला
@Pradeepsuthar01
0
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 18, 2025 14:19:05Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा में आज कांग्रेस का ज़बरदस्त विरोध देखने को मिला। एनएसयूआई कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने बीच बाजार में ही उन्हें रोक लिया। प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हुए तो पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। आखिरकार दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
विदिशा जिला मुख्यालय पर आज कांग्रेस और एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता दिखा। कलेक्ट्रेट घेराव के ऐलान के बाद सुबह से ही सैकड़ों कार्यकर्ता शहर की सड़कों पर उतर आए। जगह-जगह नारेबाज़ी हुई और भीड़ लगातार कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने की कोशिश करती रही। लेकिन पुलिस पहले से अलर्ट थी। जैसे ही कार्यकर्ता आगे बढ़े, उन्हें बीच बाजार में रोक लिया गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। भीड़ बेकाबू हुई तो हालात संभालने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। पानी की तेज़ बौछारों से प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। हालात काबू में आते ही पुलिस ने एनएसयूआई और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते रहे और अपनी मांगें दोहराते रहे।
बाइट – आशुतोष चौकसे, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई । कई सालों से कॉलेजों में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगी है। छात्र नेताओं की आवाज़ दबाई जा रही है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द कॉलेजों में चुनाव कराए जाएं, ताकि छात्रों की समस्याएं उठ सकें।
एनएसयूआई का आरोप है कि भाजपा सरकार कॉलेजों में चुनाव प्रक्रिया को लगातार टाल रही है। उनका कहना है कि कॉलेज चुनाव न होने से छात्रों की आवाज़ दब रही है और उनकी समस्याएं सामने नहीं आ पा रही हैं।
काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद आखिरकार पुलिस ने हालात काबू में किए। कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद बाजार में शांति बहाल हो गई।
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowAug 18, 2025 14:18:54Paradeep, Odisha:
Slug - Truck Byke Accident
Dt - 18/08/2025
Place - Paradip
Format- Avo
Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା କୁଜଙ୍ଗ ବଳରାମପୁର ନିକଟରେ ଦୁର୍ଘଟଣା। ବାଇକ୍ ଆରୋହୀ ଙ୍କ ଗୋଡ଼ ଉପରେ ଚଢ଼ିଗଲା ଟ୍ରକ୍। ବାଇକ୍ ଆରୋହୀ ଜଣଙ୍କ ଗୁରୁତର ଭାବେ କଟକ ସ୍ଥାନାନ୍ତର ।ବଳରାମପୁର ଗ୍ରାମର ୩୦ ବର୍ଷିୟ ଗୁଗୁଲ ଦାସ। ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ ଉତ୍ତେଜନା ଲାଗି ରହିଛି।ଗ୍ରାମବାସୀଙ୍କ ପକ୍ଷରୁ କଟକ-ପାରାଦ୍ବୀପ ରାସ୍ତା ଅବରୋଧ। ଫଳରେ ଗାଡ଼ି ମୋଟର ଯାତାୟାତ ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ଠପ୍ ହୋଇପଡିଛି। ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ କୁଜଙ୍ଗ ପୋଲିସ ପହଞ୍ଚି ଗାଡ଼ି କୁ ଜବତ କରିବା ସହିତ ଘଟଣା ର ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରିଛି। ଭାରୀଜାନ ଚଳାଚଳ ବନ୍ଦ କରିବା ପାଇଁ ଦାବୀ କରା ଯାଇଥିବା ବେଳେ ପୋଲିସର ଆଲୋଚନା ଜାରି ରହିଛି।
ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 18, 2025 14:18:43Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनाक 18 अगस्त-स्लग-मिलन, रिपोर्ट-सतीश तंबोली
-----------
तीज मिलन समारोह: परंपरा और समर्पण का संगम, विधायक भावना बोहरा के आयोजन ने रचा सौहार्द का नया अध्याय
*सैकड़ो की संख्या में शामिल हुई महिलाएं और महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी
* संगीत की धुन पर जमकर थिरकी महिलाएं
----------
एंकर
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और महिलाओं के पारंपरिक पर्व तीज के उल्लास को इस बार एक अनोखे अंदाज़ में मनाया गया। पंडरिया की उत्कृष्ट विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह न केवल पारंपरिक रंगों से सराबोर रहा, बल्कि महिलाओं के सामाजिक जुड़ाव और सांस्कृतिक आत्मीयता का अनूठा उदाहरण भी बना
विधायक भावना बोहरा ने इस समारोह में क्षेत्र की महिलाओं और महिला कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर एक सामूहिक सांस्कृतिक मंच प्रदान किया, जहां हर उम्र की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर पहुंचीं। आयोजन स्थल रंग-बिरंगी साड़ियों, महावर लगे हाथों और लोकगीतों की मधुर गूंज से जीवंत हो उठा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं और इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी और हिंदी के पारंपरिक तीज गीतों पर महिलाएं झूमती नजर आईं। लोक संगीत की धुनों पर किया गया नृत्य और सामूहिक गीत गायन ने वातावरण को उत्सवमयी बना दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक श्रीमती बोहरा ने कहा, तीज नारी शक्ति, प्रकृति और परंपरा का प्रतीक है। मेरा उद्देश्य था कि हमारी बहनें अपनी संस्कृति से जुड़ें और एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह पर्व मनाएं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता पर भी बल दिया। क्षेत्र की आम महिलाओं ने विधायक की इस पहल को सराहा
wt
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 18, 2025 14:18:27Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
स्कूलों शिक्षक का लगातार लापरवाही आ रहा सामने,,
बमनीहडीह ब्लॉक में लगातार शिक्षकों का लापरवाही उजागर,,
आज ही बाथरूम मरम्मत के लिए रेत गिट्टी सीमेंट मिलाते बच्चों का वीडियो हुआ था वायरल,,
अब बच्चों से शौचालय साफ कराते दिखे प्रधान पाठक मुन्ना लाल कुर्रे और चपरासी संकीर्तन नायक के कहने पर बच्चों कर रहे कार्य,,
शासकीय प्राथमिक शाला परसापाली पोड़ी शंकर का मामला,,
बच्चों को मूल कार्यों के बजाय स्कूलों में रहे ले मजदूरों कार्य,,
स्थानीय व्यक्ति ने बनाया वीडियो गांव में वायरल,,
पलकों में भारी आक्रोश,,
0
Report