Back
धरणगावमध्ये अतिवृष्टीने शेतकऱ्यांचे कापूस पीक पूर्णपणे नष्ट!
WJWalmik Joshi
Aug 17, 2025 03:31:23
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 1708ZTJALG_DHARGAON COTTON DAMAGE WATER RAIN
Assigned by -
Date- 17-08-25
File _VDO 2 Photo
Byte -wkt
जळगाव,धरणगाव
जळगावच्या धरणगाव तालुक्यात अतिवृष्टी झाल्याने शेतामध्ये अक्षरशः गुडघ्या एवढे पावसाचे पाणी साचले आहे..
धरणगाव तालुक्यात सतखेडा या गावात अतिवृष्टी झाल्यामुळे कापूस तसेच इतर पिकांच्या शेतामध्ये मोठ्या प्रमाणावर पावसाचे पाणी साचल आहे.
मोठ्या प्रमाणावर पावसाचे पाणी साचल्यामुळे संपूर्ण शेत पाण्याखाली आल्याने शेतकरी संकटात सापडला आहे.
संपूर्ण कापूस पीक पाण्याखाली आल्यामुळे आता संपूर्ण पीक वाया गेल असून शेतकऱ्याचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाल्याने शेतकरी हवालदिल झाला आहे.
शेतात मोठ्या प्रमाणावर पाणी साचल्यानंतरही महसूल प्रशासनाच्या एकाही कर्मचाऱ्याने शेतात पाण्यात व भेट दिली नसल्याचा शेतकऱ्याने सांगितलं..
तातडीने नुकसानीचे पंचनामे करून नुकसान भरपाई द्यावी अशी मागणी शेतकऱ्यांनी केली आहे... शेतकऱ्यांच्या बांधावर जाऊन पिढीची शेतकरी सव्वासातला आमच्या प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 17, 2025 06:33:29Panna, Madhya Pradesh:
खबर का अपडेट
तालाब में कूदी महिला का शव परिजनों ने ढूंढ लिया है । मृतिका रेखा कुशवाहा 25 वर्ष कल शाम तालाब में कूद गई थी । पति ने ससुराल चलने की बात पर डांट लगाई थी । जिससे पत्नी ने आपा खो दिया और दो नन्हे मुन्ने बच्चों की मां ने मोटरसाइकिल से कूदकर तालाब में छलांग लगा दी । अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिपटा मोहल्ले की निवासी इस महिला के इस तरह जान दे देने से पति सास , ससुर , परिजन अचंभित हैं । ससुर का कहना है कि हंसी खुशी बहु रक्षाबंधन में मायके राखी बांधने गई थी । वापस आने पर ऐसा हादसा हो जाएगा सोचा न था.....
थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई थी
बाइट मूलचंद कुशवाहा मृतिका का ससुर
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 17, 2025 06:32:23Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने राहुल गांधी की आज से शुरू हो रही मतदाता अधिकार यात्रा पर जमकर तंज कसा है।उन्होंने कहा कि महागठबंधन जान चुकी है कि उनकी हार निश्चित है।ऐसे में , हार के बाद एसआईआर को अपनी हार की वजह बताने में कोई दिक्कत नहीं हो,इसी कारण राहुल यात्रा पर निकल रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिना तथ्य के किसी भी मामलों को जनता के बीच मुद्दा बनाकर उन्हें बरगलाना महागठबंधन के सभी नेताओं की आदत बन चुकी है और इसी को लेकर कई बार उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है ।
बाइट - उपेन्द्र कुशवाहा,आरएलएम प्रमुख।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 17, 2025 06:32:10Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर बीते 48 घंटे से तेजी से बढ़ रहा है घाघरा नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गिरजा शारदा और सरयू बैराज से कुल मिलाकर के आज सुबह 3.31 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके बाद अब घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण तटीय इलाकों के रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्योन्दा माझा गांव अभी भी बाढ़ से प्रभावित है गांव के चारों तरफ लोगों के घरों के चारों तरफ पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं को चारा लाने के लिए और आने जाने के लिए लोग नाव का सहारा लेकर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं। गांव और घरों के चारों तरफ पानी भर होने के कारण कंपोजिट विद्यालय ब्योन्दा माझा को भी बंद कर दिया गया है जिससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। ब्योन्दा माझा गांव के रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को उनके जरूरत के सामान भी बाढ़ राहत सामग्री में दिया जा रहा है। कम्युनिटी किचन के माध्यम से ग्रामीणों को लंच पैकेट का भी वितरण किया जा रहा है ताकि जीवन यापन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
बाइट- राम धीरज यादव- बाढ़ पीड़ित ब्योन्दा माझा।
Visual
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 17, 2025 06:31:12Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG- दुकान जा रहे सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, 5 लाख के गहनों की लूट
ANCHOR- कौशांबी जिले में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को दहला दिया। बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से पांच लाख रुपए के गहनों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी। घायल व्यापारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशो की तलाश कर रही है।
VO- घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो गांव के पास स्थित ससुर खदेरी नदी पुल की है। जहा सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा रोजाना की तरह रविवार सुबह घर से गहनों का बैग लेकर दुकान जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी से बैग लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर बदमाशों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर व्यापारी को घायल कर दिया। गोली व्यापारी के कंधे पर लगी, घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब पांच लाख रुपए के गहने थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी से पूछताछ कर जांच शुरू की, दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल व्यापारी से कर पूछताछ की, पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश फैजीपुर की तरफ भागे हैं, प्रमुख स्थानों पर पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही है। वही पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशो की गिरफ्तारी की जाएगी।
BYTE- शिवांक सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 17, 2025 06:17:05Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा सिटी कोतवाली अंतर्गत अटल विहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीजाभाट में चोरी के घटने को अंजाम देने वाले चोरो को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी में शामिल हुई है.. वही घटना से जुड़े पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही आरोपीयो के कब्जे से चोरी किये गये सोने, चांदी, चश्मा, घडी, इंडक्शन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वाँच, आयरन सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर किया बरामद कर लिया है... दरअसल बेमेतरा शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अटल बिहार बीजाभाट में चोरी का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया था जिसके बाद से लगातार साइबर एवं सिटी कोतवाली प्रभारी मयंक मिश्रा के टीम के द्वारा आसपास सीसी टीवी कैमरा छानबीन किया जा रहा था जहां पुलिस को सफलता मिली और 5 आरोपी गिरफ्तार हुए है ..आरोपियों में। 1 बाला पंडित काले जिला जालना (महाराष्ट्र) 2. चंपालाल सिसोदिया बुचीडीह ग्राम पंचायत लेंजवारा जिला बेमेतरा, 3. सियाराम सिसोदिया तरकोरी थाना धमधा जिला दुर्ग 4. अजय माल्या ऊर्फ दादू निवासी लाखोली, थाना आरंग जिला रायपुर, 5. अमित माल्या निवासी बूचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत का जेल दाखिल किया गया
बाइट 1 मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 06:15:48Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यादव समाज की ओर से एक भव्य कलश यात्रा एवं झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की तादात में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र यादव ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कलश यात्रा कस्बे के यादव छात्रावास से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए यादव छात्रावास पहुंची।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 17, 2025 06:15:40Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के सामोद से खबर
शिम्बुपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला
भू-माफ़ियाओ ने तलाब की भूमि पर कर रहे हैं कब्जा
तलाब को बचाने के लिए रात भर से ग्रामीण दे रहे धरना
भूमि को बचाने के लिए ग्रामीण बैठे हैं धरने पर
ग्रामीणों ने चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ को दिया ज्ञापन
भूमि का आवंटन पत्र खारिज कर भूमाफियाओं से मुक्त करवाने का दिया ज्ञापन
पहले इस तलाब की भूमि पर सरकारी योजनाओं के तहत किया जा चुका विकास कार्य
कानपुरा सरपंच पति पर लगाये भू-माफियाओं से मिली भगत के आरोप
अब ग्रामीणों को प्रशासन से न्याय की उम्मीद
एंकर- जयपुर जिले के सामोद थाना इलाके के कानपुर ग्राम पंचायत के शिम्बुपुरा राजस्व गांव में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में तूल पकड़ लिया है... कुछ भूमाफिया भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं ...तो वहीं कानपुरा सरपंच पति पर भी स्थानीय लोगों ने मिली भगत करने की आरोप लगाए हैं... इस पूरे मामले को लेकर चौमूं एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ को भी ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में भूमि का आवंटन निरस्त कर भूमाफियाओं से भूमि को मुक्त करवाने की मांग की है....इधर, तालाब की भूमि को बचाने के लिए ग्रामीण रात भर से धरने पर बैठे हैं.... स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 100 साल से उक्त भूमि पर तालाब बना हुआ था और अभी भी तालाब मौजूद है ...माफियाओं ने तालाब की पाल को तोड़कर कब्जा करने का काम किया है... इस भूमि पर सरकारी योजनाओं के तहत भी तालाब के लिए कई विकास कार्य किए गए हैं.... एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने अब पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
बाइट स्थानीय ग्रामीण
बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 17, 2025 06:15:28Panna, Madhya Pradesh:
खबर का अपडेट
तालाब में कूदी महिला का शव परिजनों ने ढूंढ लिया है । मृतिका रेखा कुशवाहा 25 वर्ष कल शाम तालाब में कूद गई थी । पति ने ससुराल चलने की बात पर डांट लगाई थी । जिससे पत्नी ने आपा खो दिया और दो नन्हे मुन्ने बच्चों की मां ने मोटरसाइकिल से कूदकर तालाब में छलांग लगा दी । अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिपटा मोहल्ले की निवासी इस महिला के इस तरह जान दे देने से पति सास , ससुर , परिजन अचंभित हैं । ससुर का कहना है कि हंसी खुशी बहु रक्षाबंधन में मायके राखी बांधने गई थी । वापस आने पर ऐसा हादसा हो जाएगा सोचा न था.....
थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई थी
बाइट मूलचंद कुशवाहा मृतिका का ससुर
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 17, 2025 06:07:33Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में गंगा की सहायक हर हर नदी का जलस्तर धीरे-धीरे काम जरूर हो रहा है लेकिन वहां रहने वाले लोगों की मुश्किलें अभी काम नहीं हुई है बाढ़ से गिरे गांव के लोगों को जरूरी सामान और दैनिक उपयोग के लिए घरेलू राशन लाना चुनौती से कम नहीं है।कैसे महिला पुरुष अपने दैनिक उपयोग के लिए घरेलू सामग्री के लिए मशक्कत कर रहे है देखिए इस खास रिपोर्ट में।
VO 1 - दूर-दूर तक दिख रहा पानी का नजारा यह दृश्य शेखपुरा और लखीसराय जिले के लिए मुसीबत से काम नहीं है। हरुहर नदी के किनारे बसे शेखपुरा का घाट कुसुम प्रखंड के पांच पंचायत और लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड का पंचायत मानो जल कैदी बन गया हो। पिछले 15 दिनों से गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाया तो उसकी सहायक हरूहर नदी भी अपने पूरे उफान पर आ गया ।और 15 दिनों के अंदर ही हरुहर नदी का जलस्तर अपने रेड लेवल को पार कर दोनों जिला के गावों को जल कैदी बना दिया।इस बीच आम लोगों के बीच बड़ी समस्या दैनिक राशन का बन गया जब घर का राशन खत्म होने लगा जिसके बाद सीमावर्ती लखीसराय प्रखंड के एज्नी पंचायत के एजेनी गांव की महिलाओं अपने परिवार को खाना की दिक्कत नहीं हो उफनती हरूहर नदी को पार कर शेखपुरा बाजार से जरूरी राशन खरीदने पहुंच गई।जबकि लखीसराय के एजेनी की महिला ने कहा कि घरेलू सामग्री खत्म हो गया था।जिसको लेकर पहले लखीसराय के बड़हिया जाते थे।लेकिन हरूहर नदी के बढ़ते जलस्तर ने सड़क को जलमग्न कर दिया जिससे रास्ता बंद हो गया।जिसके बाद नाव के सहारे हरूहर नदी को पार कर शेखपुरा जिला के घाटकुम्भा प्रखंड के कोयला पहुंचते है फिर यहां से गाड़ी से शेखपुरा बाजार कर गांव लौट रहे है।
वाईट - गीता देवी - ग्रामीण महिला एजेनी लखीसराय
VO 2 - इस बीच नाविकों ने आपदा में अवसर जरूर ढूंढ लिया नदी को पार करने में नाविक हर व्यक्ति 10 रुपया के साथ समाना के भी पैसे ऐंठ रहा है।जिससे लोगो को दोगुना से भी ज्यादा राशि भुगतान कर समान खरीदना मजबूरी बन गया है।जबकि इस बीच लखीसराय और शेखपुरा जिला प्रशासन के बाढ़ के पूर्व तैयारी पर भी सवाल जरूर खड़ा कर रहा है।
वाईट - मनती देवी - ग्रामीण महिला एजेनी लखीसराय जिला
F/VO - गौरतलब है कि हरुहर नदी का खतरे के निशान 46 फुट है लेकिन पिछले एक सप्ताह से हरूहर करीब डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा है।ऐसे स्तिथि में दोनों जिला के लोगों के बीच परेशानी एक जरूर है लेकिन सरकार शेखपुरा को जलजमाव क्षेत्र मानती है जबकि लखीसराय जिला को बाढ़ ग्रस्त ।जिससे बहा के लोगो को सरकार द्वारा हर राहत बचाव कार्य चलाया जाता है जबकि शेखपुरा के लोग दूर से सरकार के दोहरे नीति को देख सवाल जरूर उठते है।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 17, 2025 06:07:17Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में पिछले दिनों बाढ़ ने ऐसा कहर मचाया की जिंदगी और पूरे गांव को तबाह कर दिया। बाढ़ के पन्नी आने के बाद लोग घर छोड़कर पलायन करके एक गाछी में पन्नी का घर बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इस तस्वीर को आप देखकर हैरान हो जाएंगे जहां बातचीत किस कदर एक छोटा सा गाछी में 200 से 300 लोग रहने को मजबूर है। वही जैसे तैसे बाढ़ पीड़ित उसे गाछी में छोटे-छोटे पन्नी का घर बनाकर रहने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय के कैलाशपुर वार्ड नंबर 4 की है जहां पिछले दिनों बाढ़ का तांडव देखने को मिला। जहां बाढ़ आने के बाद पूरी गांव को अपने चपेट में ले लिया था। और गांव के लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए थे। गांव के लोग पलायन करने के बाद एक छोटा सा गाछी में घर बनाकर 200 से 300 लोग रहने को मजबूर हैं। इस बात के पानी आने के बाद पूरी जिंदगी बर्बाद हो गया घर से बेघर हो गए लोग। इस दौरान लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से इस गाछी में छोटे-छोटे पानी का घर बना कर रहने को मजबूर है सरकार की सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है जैसे तैसे लोग रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे एवं गाय भैंस को लेकर इसी गाछी में रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया है कि सरकारी सुविधा नहीं मिल पाई है लेकिन बेगूसराय के नगर निगम के पूर्व में संजय सिंह के द्वारा राहत सामग्री दी गई है जिससे किसी तरह जीवन यापन चल रही है। आपको बताते चले कि वार्ड ने ऐसा कहर मचाया कि पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया और टापू में तब्दील कर दिया। बाढ़ का मंजर इतना खतरनाक था कि लोग अपने घर से बेघर हो गया। इस दौरान हमारे संवाददाता ने वहां के स्थानीय लोगों से बात किया जहां लोगों ने बताया है कि पिछले 15 दिन पहले बाढ़ का रूप काफी खतरनाक था। बाढ़ का पानी ऐसा आया कि लोग घर छोड़कर पलायन कर गए थे। घर में पानी प्रवेश कर गया और घर से बेघर होकर छोटा सा एक गी है इस गाछी में पूरे परिवार रहने को मजबूर है अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर लोग एक छोटा सा गाछी में छोटे-छोटे पानी का घर बनाकर रह रहे हैं। जी मीडिया कैमरे के सामने बाढ़ पीड़ितों ने अपना दर्द सुनाया इस दर्द को सुनकर आपका भी आंख में आंसू आ जाएगा
। लोगों ने बताया है की बाढ़ हर साल आती है। इसी तरह तबाही मचा कर चले जाता है।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 17, 2025 06:06:40Sheopur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग श्योपुर
जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे आधा घायल खेत की मेड पर हुआ विवाद बदला जानलेवा हमले में,मानपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का मामला,जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष जिसमें एक पक्ष गंभीर घायल , जिला अस्पताल में भर्ती
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 17, 2025 06:04:40Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 17 अगस्त2025
स्लग-GIRIRAJ
एंकर-बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द बंगाल फाइल्स को लेकर जहां ममता बनर्जी की तुलना सोहराब वर्दी से की है। एनसीईआरटी बुक पर कांग्रेस के बयान को लेकर कहा की कांग्रेस का बस चले तो वह किताब जलाने की बात करता है वह संविधान भी जला रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल भगवान के त्रिशूल पर बसा हुआ है। वहां ममता बनर्जी का मुख कानून चलता है। नौआखाली को दिखाया जा रहा है और 1946 में जो घटना घटी थी सोहहराव वर्दी ने हिंदुओं का कत्लेआम करने का काम किया था। यह बंगाल सहित पूरे देशवासी को जानना चाहिए कि जिन्ना के आदेश पर डायरेक्ट एक्शन डे में पूरे बंगाल में हिंदुओं का कत्लेआम हुआ सोहराव वर्दी के नेतृत्व में, जो उस समय का वहां का प्रधानमंत्री था। गोपाल पाठा एक मीट काटने वाला हिंदू था, उसने भीड़ इकट्ठा किया और इस घटना का प्रतिकार किया था। आज बंगाल सहित बिहार हो या पूरे देश में गोपाल पाठा हर जगह बनना पड़ेगा। नहीं तो यह वोट के सौदागर हिंदुओं का कत्लेआम 1946 की तरह डायरेक्ट एक्शन डे के नाम पर करते रहेंगे। उसे समय सोहरा वर्दी था अभी ममता बनर्जी है। दोनों में कोई अंतर नहीं है, वहां का हिंदू डरा हुआ है, सहमा हुआ है। आने वाले दिन में ममता बनर्जी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एनसीईआरटी किताब में किए बदलाव पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस का बस चले तो नकली गांधी और नकली संविधान की कॉपी लेकर संविधान को ही जलाएंगे। यहां तो किताब की जलाने की बात हो रही है। वह संविधान को ही जला देंगे, इनको हिंदू से दुश्मनी है, मुसलमान से प्यार है। अगर इसमें गाथा गया है दिखाया गया है बताया गया है तो उनको क्यों तकलीफ हो रही है। मैं तो कहता हूं कि हर विद्यालय में भारत के महापुरुषों का चरित्र पढ़ना चाहिए। मुगलों ने हिंदुओं के साथ जो बर्बरता की है उसको पढ़ना चाहिए, तभी हमारे बच्चों को ज्ञान होगा।
कांग्रेस 70 साल तक बाबर की कहानी पढ़ाते रहा, मुगलों की कहानी पढ़ता रहा, अकबर महान कहता रहा। यही कांग्रेस का काम रहा, उसका काम केवल मुगलों की आरती उतारने का है। अब समय आ गया है कि भारत के राष्ट्र निर्माण में युवा को जानने का अधिकार है।
बाइट- गिरिराज सिंह-केन्द्रीय मंत्री
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 17, 2025 06:04:13Saiki, Bihar:
स्लग/भालू का शिकारी पकड़ाया।
स्निफर डॉग के मदद से पकड़ा दो शिकारी को।
वन विभाग पर उठ रहे सवाल।
एंकर/तालाब में भालू का कटा सीर और खाल तैरते हुआ मिला,,,, भालू का शिकार कर मांस खा गए शिकारी वन विभाग सोता रह गया,,, मामला बरमकेला वन परिक्षेत्र के छिछपानी 942 पीएफ नंबर का है,,,, जहां भालू का शिकार कर शिकारियों ने मांस आपस में बाट लिया गया और सीर खाल और बाल कपरतुंगा गांव की तलाब में फेक दिया गया था,,,, कुछ दिनों बाद जब तैरता हुआ मिला तो मामले का खुलासा हुआ है लेकिन विभाग गुपचुप तरीके से मामला को दबाकर कार्यवाही कर जांच में जुटी थी, शोशल मीडिया में फोटो वायरल होने से मामला मीडिया तक पहुंचा,,, इसमें दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी जुगलाल सिदार, ज्योति राम सिदार दोनों कपरतुंगा का बताया जा रहा है,,,, घटना 13 अगस्त की रात का है,,, फिलहाल कुछ महीने में कई जीवों का शिकार की घटना निकल कर सामने आ चुका है बाघ का शिकार, तेंदुआ का शिकार, और अब भालू का शिकार। इसमें और कई आरोपी है जो फरार है जिसकी पता साजी की कर जांच में जुटी वन विभाग।
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 17, 2025 06:03:20Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र में कृष्ण जन्म अष्टमी महोत्सव के अवसर पर सजी झांकियों ने लोगो को भावुक कर दिया,भावुक इस लिये क्योकि पहलगाँव में मारे गए निर्दोष लोगों के शव यहां झांकी के माध्यम से देखने को मिले, इतना ही नही इस घटना के बाद आतंकवादियों का संघार करने के लिये चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की भी झलक देखने को मिल रही है,
वी ओ 1-जन्मस्टमी के अवसर पर खून से लथपथ शव और पास में लिखा हुआ ,बता तेरा नाम क्या, इस दृश्य ने एक बार फिर पहलगांव की घटना को जिंदा कर दिया ,,पीलीभीत की पूरनपुर तहशील में जन्माष्टमी के अबसर पर पहलगाँव घटना और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी सबसे ज्यादा देखी जा रही है,जमीन पर खून से लथपथ शव,इस बात की गवाही दे रहे है कि भगवान के जन्म दिन के अबसर पर भी आज भी टीस है, सभी भारत बसियो के दिल मे भले ऑपरेशन सिंदूर ने बदला ले लिया हो, लेकिन पहलगाँव की घटना इस अबसर पर भी लोगो के जहन से नहीं जाती,सबसे ज्यादा भीड़ इसी झांकी को पास लगी है लोग अपने कैमरों में दर्दनाक तस्वीर को कैमरे में कैद करने में लगे रहे,
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 17, 2025 06:03:14Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 17/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली में ITBP के जवानों ने एक दिल को छू लेने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन किया। धोली गंगा नदी में फंसी हुई तीन बेजुबान गायों को बचाने के लिए जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
इस ऑपरेशन में बिहार के मजदूर बाबू राम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने उफनती धोली गंगा नदी को पार करके जवानों को गायों तक पहुंचने में मदद की। ITBP के जवानों ने अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए गायों को सुरक्षित बाहर निकाला।
बीओ - इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों में इंस्पेक्टर जीडी मोहन सिंह, एएसआई सुनील कुमार, सरपंच धर्मेंद्र राणा, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला, प्रेम रावत, विजय पाल बुटोला, उमेश, मुकेश रोशन और प्रेम राणा शामिल थे।
यह ऑपरेशन इसलिए भी खास है क्योंकि इन गायों को धोली गंगा में 17 दिनों से फंसी हुई थी और इन्हें बचाने के लिए ITBP के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाली। जबकि इस दौरान अन्य विभागों का कोई योगदान नहीं रहा और उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को टालते हुए पल्ला झाड़ लिया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन की खबर सुनकर सभी की जुबान पर एक ही बात है कि ITBP के जवानों ने अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए तीन बेजुबान गायों की जान बचाई।
बाइट - स्थानीय निवासी
बाइट - स्थानीय निवासी
0
Report