Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shajapur465001
नेपालियों की बस में लगी आग, यात्रियों ने बचाई जान!
MJManoj Jain
Aug 18, 2025 00:02:24
Shajapur, Madhya Pradesh
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक निजी ढाबे के यहां नेपालियों को लेकर जा रही यात्री बस के केबिन में अचानक आग लग गई। बस में बैठे यात्रियों ने गेट एवं बस की खिड़कियों से निकलकर अपनी जान बचाई। बस के केबिन में लगी आग पर भी समय रहते काबू पा लिया गया। बस में 65 यात्री सवार थे। बस में सवार यात्री खड़क सिंह और बलराम ने बताया हम नेपाल धनगढी के निवासी हैं और नेपाल से सटे यूपी के पलिया से हम बस में सवार होकर रत्नागिरी(महाराष्ट्र) मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान यहां पर बस के केबिन में अचानक आग लग गई। बस चालक ने ढाबे पर बस को खड़ा किया और हम सभी ने गेट और खिड़की में से कूदकर अपने आपको बचाया। बस में आग पर भी काबू पा लिया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। बाईट- बस में सवार यात्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 18, 2025 09:10:52
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है, जहां 21 वर्षीय युवक, मनदीप राम, ने 10 अगस्त 2025 को एक 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण किया और उसे जंगल में ले जाकर दो दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने 12 अगस्त को पंडरापाठ चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रार्थी के अनुसार, उनकी नाबालिक बेटी 12 अगस्त को गांव के पास एक जंगल में अकेली मिली। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनदीप राम ने उसे जबरन अपने साथ ले जाकर जंगल में रखा और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया और बी.एन.एस. की धारा 137(2), 64(2), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत जांच शुरू की। जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनदीप राम को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 18, 2025 09:10:04
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग-- गंगा का जलस्तर खतरे निशान के ऊपर पहुंचा, बाढ़ प्रभावित गांवों में दहशत का माहौल। एंकर- फ़तेहपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 100.86 से 20 सेंमी ऊपर बह रहा है जिसके कारण बिन्दकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अभयपुर व आशापुर ग्राम पंचायत के लगभग एक दर्जन मजरे बाढ़ से प्रभावित है। जिसमें सदनहा, बिन्दकी फारम, बेनीखेड़ा, औसेरीखेड़ा, दरियापुर, बड़ाखेड़ा, नयाखेड़ा, जाड़े का पुरवा आदि गांव चपेट में है। बाढ़ का पानी संपर्क मार्गो तक पहुंच गया है और बिन्दकी फारम गांव के सम्पर्क मार्ग में तीन से चार फीट पानी भर गया है। गंगा नदी और पांडु नदी आपस में मिल गयी है। जिससे गंगा तटीय क्षेत्रों की सैकड़ो बीघा फूलों सब्जी व तिल की खेती जलमग्न होने से किसानों को नुकसान हुआ है। जिसमें राजस्व विभाग द्वारा पानी कम होने पर फसलों का सर्वे कराया जाएगा। राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा हैनऔर जलस्तर पर निगरानी बनाये हुए है। साथ ही बाढ़ चौकिया स्थापित कर भोजन व जानवरों के लिए भूसे-चारे की व्यवस्था की जा रही है। तहसीलदार अचलेश सिंह ने बताया गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। पानी अभी आबादी में नहीं गया है लेकिन खेतों में धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बाढ़ चौकियां एक्टिव कर दी गयी है। बाढ़ पीड़ितों के लिए पंचायत भवन में खाने पीने की व्यवस्था कर दी गयी है। लेकिन अभी विस्थापन जैसी कोई स्थिति नहीं है। बिंदकी फार्म संपर्क मार्ग में 100 मीटर तक घुटने के बराबर पानी आ गया है। लेकिन खेतों से अभी रास्ते खुले हैं जिस वजह से अभी विस्थापित नहीं हुए हैं। नाव द्वारा कोई जरूरत के समान या चारे के लिए आवागमन कर रहे हैं।सब्जी और चारे के खेतों में पानी भर रहा है। बाइट--अचलेश सिंह, तहसीलदार, बिंदकी फ़तेहपुर बाइट--बसंत, ग्रामीण बाइट--विवेक, ग्रामीण
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 18, 2025 09:09:40
Jammu, :
राजौरी मे बारिश के बाद आई आफत, पंजनारा गांव में जमीन धंसी , क्ई घरों में आई दरारे, राजौरी मे बारिश के बाद लोगों पर आफत आ गई है , राजौरी के पंजनारा गांव में जमीन धसने से लोगोंषके घरों में दरारे आ गई हैं ! जिस के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और प्रशासन ने एसडीआरएफ की सहायता से लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है ! मकानों में आई दरारों से कभी भी मकान गिर सकते हैं ! अभी आने वाले दो दिन जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है जिससे खतरा और बड़ गया है ! वही बुद्धल से विधायक जावेद चौधरी ने भी गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया है और प्रशासन से बात की है! जावेद चौधरी ने कहा है कि उन्होने प्रशासन से कहा है कि वह कही और कोई सुरक्षित जगह का चयन करे ताकि इन लोगों को वहां पर मकान बनाकर दिए जाए जहां यह रह सके! अटैच विजुअल अटैच वाक थरू अटैच बाइट विधायक बुद्धल जावेद चौधरी राजौरी से रवि शर्मा की रिपोर्ट!!
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 18, 2025 09:09:31
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil मनीषा स्वामी हत्याकांड मामले में छात्र संघ कार्यकताओं ने किया विरोध प्रदर्शन दोषियों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन छात्र संघ ने गृह मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन सादुलपुर _ हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्र में 11 अगस्त को घटित हुए मनीषा स्वामी हत्याकांड को लेकर अब सादुलपुर में भी आक्रोश फूट पड़ा है। राजगढ़ की छात्रशक्ति ने भारत सरकार के गृह मंत्री के नाम से एसडीएम राजगढ़ के माध्यम से ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में पीड़िता मनीषा को न्याय दिलाने और आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। छात्रशक्ति ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 11 अगस्त को मनीषा स्वामी अपने घर से कॉलेज में एडमिशन करवाने के लिए निकली थी। वह कॉलेज तक तो पहुँच गई, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटी। दो दिन बाद उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में यह तथ्य सामने आया कि मनीषा के साथ अत्यंत अमानवीय तरीके से दरिंदगी की गई। उसके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले। इस वीभत्स घटना से पूरे क्षेत्र में गहरा रोष व्याप्त है। छात्रशक्ति ने गृह मंत्री से निवेदन किया है कि इस अपराध में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें ऐसी कठोरतम सजा दिलाई जाए जिससे भविष्य में कोई भी दरिंदा इस प्रकार का कृत्य करने की हिम्मत न कर सके। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल हरियाणा बल्कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भय और आक्रोश का वातावरण पैदा कर दिया है। बाइट : नेहा बाइट: मुकेश कुमार बाइट : शालू कुमारी
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 18, 2025 09:08:58
Kota, Rajasthan:
KOTA शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस के जवान कैलाश चौधरी की दादागिरी, 80फीट रोड का मामला, ट्रैफिक कांस्टेबल ने गुस्से में पिकअप ड्राइवर की कॉलर पड़ी, गली गलौज एवं दी ड्राइवर को धमकी, पिकअप ड्राइवर व ट्रैफिक कांस्टेबल के बीच चालान की बात को लेकर हुई थी बहस, पिकअप में मौजूद अन्य युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, ट्रैफिक DSP अशोक कुमार ने मिस बिहेव करने पर कांस्टेबल को किया सस्पेंड
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 18, 2025 09:08:34
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, स्कूल परिसर में अचानक फैली दहशत गाजीपुर के सनबीम स्कूल में चाकूबाजी से हड़कंप 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की मौत 9वीं के छात्र ने चाकू से किया हमला मामूली विवाद में बढ़ा मामला, हुआ खूनी संघर्ष गंभीर रूप से घायल आदित्य को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित किया आदित्य वर्मा यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का निवासी था आरोपी छात्र नाबालिग, पुलिस की गिरफ्त में शहर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि 9वीं के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की मौत हो गई। जबकि तीन छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं मृतक छात्र का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस बात की पुष्टि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने की है। बता दे कि स्कूल में चाकूबाजी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आदित्य गाजीपुर के यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और सोमवार को बात फिर तूल पकड़ गई। चाकूबाजी की इस वारदात में घायल आदित्य को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही आदित्य के परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल आरोपी छात्र को लेकर पुलिस कड़ी जांच कर रही है और मामले के हर पहलू की पड़ताल में जुटी है। बाइट- डॉ स्वतंत्र सिंह- जिला अस्पताल, गाजीपुर बाइट- ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद- एसपी सिटी गाजीपुर
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 18, 2025 09:08:27
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक जेल में बंद सपा नेता आज़म खान से मिलने पहुंचे परिजन तंजीम फातिमा और बेटे अदीब आजम जेल में कर रहे हैं मुलाकात।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 18, 2025 09:08:21
Ramban, :
NC Leaders of Banihal Thank Government for Sanctioning Development Projects Worth Crores Slug-1808ZS_RBN_MLA_PROJECT_R By Raja Rehber Jamal Location:Ramban  Anchor;In a significant development for the Banihal-Gool Constituency, senior leaders of the National Conference held a press conference to express their gratitude to the Omar Abdullah-led Government for approving a series of developmental projects worth crores of rupees.   The press meet, addressed by MLA Banihal Haji Sajjad Shaheen, highlighted the government's commitment to the region’s growth. Shaheen informed the media that multiple developmental initiatives have been sanctioned and funds have already been released under various schemes.   While sharing details MLA said the sanctioned projects include 8 Micro Hydroelectric Projects, construction and upgradation of roads under PMGSY, establishment of power grid stations, installation of new electric lines, and infrastructure development in educational institutions, protection of Rivers, among others. Shaheen, while thanking Chief Minister Omar Abdullah and Minister of Science and Technology Satish Sharma, said these projects will significantly improve the basic infrastructure and quality of life for people in the Banihal-Gool region. Feed.  Shots  PC Haji Sajjad Shaheen, MLA Banihal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 18, 2025 09:08:06
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा से खबर, घरेलू गैस सिलेंडरों से हो रही अवैध रिफिलिंग, CNG की जगह गाड़ियों में भरी जा रही घरेलू गैस, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल, आखिर कब जागेगा प्रशासन?, एंकर......शाहपुरा शहर में सड़क के किनारे खुलेआम मौत का खेल खेला जा रहा है। यहां घरेलू सिलेंडरों से गैस सीधे वाहनों में भरी जा रही है। अवैध रूप से गैस भरना खतरनाक विस्फोट की वजह बन सकता है।... रिफिलिंग के दौरान हल्की सी चिंगारी भी बड़े धमाके का कारण बन सकती है। जानकारों की माने तो इस तरह की रिफिलिंग पूरी तरह अवैध है और आग, लीकेज व ब्लास्ट का खतरा हमेशा बना रहता है। सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा?
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 18, 2025 09:07:53
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग कुकर्म के बाद बच्चे की गला रेतकर हत्या का मामला पुलिस में आरोपी वसीम को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार आरोपी बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने ले गया था जंगल मे आरोपी ने बच्चे की हत्या के बाद माँगी थी 10 लाख रुपये की फिरौती फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के टिटौली गांव की घटना ।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 18, 2025 09:07:38
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- मंदिर-मकबरे विवाद में जमीन को लेकर फंस गया पेंच, वक्फ में दर्ज है मजह 15 बिस्वा, जबकि मंगी मकबरे की खतौनी में दर्ज है लगभग 11 बीघा जमीन एंकर- फतेहपुर में मंदिर-मकबरे विवाद में जमीन को लेकर अब पेंच फस गया है, मांगी मकबरे के नाम जहां गाटा संख्या 753 में 1.7650 हेक्टेयर यानी लगभग 11 बीघा जमीन दर्ज है, वही वक्फ बोर्ड के पास महज 15 विस्वा जमीन है, ऐसे में अब मांगी मकबरा को लेकर जो दावे किए जा रहे थे कि उसमें 11 से 12 बीघा जमीन है, उसे लेकर शासन की रिपोर्ट पर अब लोगों की निगाहें टिक गई है। एंकर- फतेहपुर जिले में वर्षों से चल रहा मठ-मंदिर संरक्षण विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया है। अदालत ने इस मामले में 30 अगस्त को सुनवाई तय की है। माना जा रहा है कि यह तारीख विवाद के भविष्य को दिशा दे सकती है, दरअसल, यह विवाद 1970 में शुरू हुआ था, जब मठ-मंदिर की संपत्ति और अधिकार को लेकर मुकदमा दायर किया गया, बाद में ये मामला कई अदालतों से होकर गुजरा, सन् 2012 में जिला जज के फैसले को चुनौती दी गई, वहीं मामले में वक्फ बोर्ड ने दावा किया है कि उसके पास 15बिस्वा जमीन मकबरे से संबंधित दर्ज है, बता दें कि मुस्लिम पक्ष के पैरोकार मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 04.02.1989 में वक्फ बोर्ड ने सर्वे कराया था जिसके बाद ये संपत्ति दर्ज हुई थी, इसमें मकबरें का उनका ही एरिया लिया गया है जिसमें वो बना है, और वो करीब, 15बिस्वा के आसपास है, वही उन्होंने बताया सन्, 1906 में तत्कालीन डीएम एच आर नेविल ने फतेहपुर गजेटेरियन जारी किया, जिसके पेज नंबर 199 में इस मकबरे का जिक्र भी किया गया है, मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि सन् 1704 में बनाया गया से मकबरा मुकाल कालीन के समय का है, जिसके भीतर अब्दुल समद और उनके बेटे अबू मोहम्मद साहब की कब्रे आज भी मौजूद है, वहीं हिंदू पक्ष की माने तो यह मकबरा जहां पर बनाया गया है वहां ठाकुर जी(कृष्ण जी का और शिव मंदिर) है, जो इसकी बनावट से प्रतीत भी होता है, वक्फ बोर्ड और मांगी मकबरे जो कमेटी जो दावा कर रही है वो सरासर गलत है, मकबरा यहां पर कहीं रहा ही नहीं है,मकबरा कहीं और मौजूद था ,और जबरदस्ती मंदिर को तोड़कर मकबरे का निर्माण किया गया था,जिसे लेकर अब दोनों पक्षों के तर्क आमने-सामने हैं, वहीं शासन की रिपोर्ट के आधार पर ही अब इस मामले का हल निकलता दिख रहा है वॉक थ्रू- अवनीश सिंह बाइट- मोहम्मद आसिफ, मुस्लिम पक्ष के पैरोकार बाइट- पप्पू सिंह चौहान, हिंदू पक्ष के पैरोकार
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 18, 2025 09:07:31
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं RAC कॉन्स्टेबल की सुसाइड नोट वीडियो ने खोली घरेलू विवाद की परतें एंकर झुंझुनूं जिले में आज एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। शहर की किसान कॉलोनी में तैनात RAC कॉन्स्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने अपनी पत्नी कविता और 6 साल के बेटे पर तलवार से हमला कर दिया, फिर स्वयं ने भी रतन शहर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पहले राजकुमार ने एक सुसाइड नोट वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग और धमकियों को अपनी मौत का कारण बताया।वीडियो में राजकुमार ने दावा किया कि कविता का हरियाणा के विक्रम चौधरी नामक युवक से एक साल से संबंध था। इस घटना के बाद कविता को जयपुर SMS अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बेटे का इलाज झुंझुनूं में चल रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि राजकुमार ने दो दिन पहले गांव से तलवार लाकर छुपाई थी और उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया । बाइट01- हरजिंदर सिंह कोतवाली थाना प्रभारी झुंझुनूं अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 18, 2025 09:07:13
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। एक और टैक्स प्रैक्टिशनर के ठिकाने पहुंची आयकर की टीम चंद्रशेखर आजाद नगर में भागचंद बाकलीवाल के आवास पर चल रही कार्यवाही जयपुर से आई विभागीय टीमों द्वारा की जा रही जांच बोगस क्लेम और राजनीतिक चंदा दो मामलों में भीलवाड़ा के अकाउंटिंग से जुड़े लोग इन दिनों काफी चर्चा में गत दिनों आधा दर्जन सीए और अकाउंटिंग का काम करने वाले लोगों के यहां हुआ था सर्वे 100 करोड़ से ज्यादा बोगस क्लेम का हुआ था खुलासा उसके बाद भीलवाड़ा से हुआ था फर्जी राजनीतिक पार्टी का खुलासा जिसमें 300 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन आया था सामने
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 18, 2025 09:07:04
Jodhpur, Rajasthan:
normal जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ जोधपुर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को खून से लिखा पत्र भोपालगढ के युवा नेता मनीष भन्नगा ने भोपालगढ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा, इस दौरान भोपालगढ उप जिला अस्पताल में डॉ लगवाने,स्मार्ट मीटर बंद करवाने,छात्रसंघ चुनाव बहाल करने,नगरपालिका में आधुनिक खेल स्टेडियम,ऑडिटोरियम बनाने,पानी की समस्या, सड़को के निर्माण को लेकर CM भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर तुरंत समाधान करवाने की मांग की गई। इस दौरान जयपुर जाकर मुख्यमंत्री आवास में ज्ञापन दिया गया।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Aug 18, 2025 09:05:23
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में ड्राइवर की हत्या..... शव श्मशान घाट के रास्ते पर मिला..... खून से सना पत्थर बरामद.... DSP मौके पर पहुंचे... एंकर - रेवाड़ी जिले के मनेठी गांव में 35 वर्षीय युवक नवीन का शव श्मशान घाट के रास्ते पर पाया गया। मृतक स्थानीय निवासी और पेशे से वाहन ड्राइवर था। स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखा और तुरंत खोल थाना पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर डीएसपी जोगेंद्र, खोल थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव के पास खून से सना एक पत्थर भी मिला और मृतक के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान देखे गए। विओ - घटना को लेकर मृतक के चाचा कृष्ण कुमार ने कहा कि इसे लेकर हमें कुछ नहीं पता लेकिन सुबह हमें मैसेज आया कि वहां वो गिरे हुए हैं तो हमने जाकर देखा और उसकी शिनाख्त की, तो देखा वो नवीन कुमार था। उसके सर में चोट थी और काफी खून बह रहा था। विओ - डीएसपी जोगेंद्र ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में जांच कर रही है और स्थानीय लोगों तथा मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक अनुमान है कि यह घटना रात में हुई। बाइट - मृतक के चाचा कृष्ण कुमार बाइट -डीएसपी जोगेंद्र
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top