Back
पोकरण में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में जोधपुर रेफर!
SDShankar Dan
Aug 13, 2025 10:49:11
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-पोकरण
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, जोधपुर किया रेफर
पोकरण, जैसलमेर
पोकरण से जाने जैसलमेर रोड स्थित शक्ति स्थल के पास अज्ञात बाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी,वही इस
सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से आकर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार छोटू निवासी पोकरण सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया।हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पोकरण पुलिस थाने के ASI नीमदान पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुचे घायल युवक छोटू के बयान लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 14, 2025 02:32:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - मेवाड़ा स्कूल में हुई संगोष्ठी व प्रतियोगिता
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से मेवाड़ा स्कूल में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संगोष्ठी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्यूरो के अधिकारियों ने केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी दी। वही केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित प्रतियोगिता भी करवाई गई।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 14, 2025 02:32:21Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-इमाम समेत 5 गिरफ्तार/इटावा/अन्नू चौरसिया/14/08/2025/9410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में असलहे की खरीद फरोख्त मामले में मस्जिद के इमाम समेत 5 अभियुक्त को पुलिस ने अवैध असलहों समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी. ओ.:- इटावा जनपद के थाना सिविल लाइन पुलिस ने 5 ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो अवैध असलहे की खरीद फरोख्त के रहे थे दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत बनी मजार के पीछे फव्वारा के पास में सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हावर स्थित मस्जिद के इमाम अकबर अली ने पिस्टल खरीदने के लिए अन्य अभियुक्तों को 61 हजार रुपए दिए थे लेकिन अन्य अभियुक्तों ने पिस्टल मुहैया नहीं कराई थी जिसके बाद इमाम ने थाना सिविल लाइन में 61 हजार रुपए हड़पने की शिकायत थाना सिविल लाइन को दी थी तभी दोनों पक्षों में पिस्टल की जगह तमंचा पर राजी हो गए और जब वह तमंचा देने के लिए पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इमाम समेत 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जो कि इमाम अकबर अली,डेविड सोनी,अरविंद,एकलव्य शर्मा,सूरज को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 3 अवैध तमंचा,2 जिंदा कारतूस, 4 मिस कारतूस, 1 मोबाइल 1 बाइक को बरामद4 किया गया है। मस्जिद के इमाम जो कि हाल में सैफई थाना क्षेत्र के कुम्हावर में मस्जिद के इमाम है जो कि मूल रूप से मुरादाबाद वीरपुर बरियार थाना मुद्दापाडे का रहने वाला हैं जिसने पुलिस को बताया कि उसका गांव वालों से विवाद चल रहा है और ससुराल वालो से भी विवाद चल रहा हैं जिसके चलते उसने पिस्टल मंगवाई थी
वहीं पुलिस ने तमंचा कहा से खरीदा किससे से खरीदा गया है इसकी जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है।
बाइट:अभय नारायण - सीओ सिटी
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 14, 2025 02:32:12Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से आर्म्स एक्ट आरोपी के फरार होने का मामला,एसपी ने एक दरोगा दो सिपाहियों को किया निलंबित
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से आर्म्स एक्ट आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।बुधवार को अतरौली थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध शस्त्र और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आई थी,यहां पुलिस कर्मियों को चकमा देकर आरोपी बड़ी आसानी के साथ फरार हो गया था।जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,आनन फानन फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली।जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा और दो सिपाहियों के निलंबन की कार्रवाई की है।
हरदोई में अतरौली थाना पुलिस ने बुधवार को ढिकुन्नी गांव के रहने वाले आरिफ नाम के युवक को 315 बोर अवैध तमंचा और 5 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था।इसी मामले में थाना अतरौली से सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार,आरक्षी सुबोध और सौरभ आरोपी आरिफ को एसीजेएम द्वितीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए आए थे।इस दौरान सब इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षियों को चकमा देकर आर्म्स एक्ट का आरोपी आरिफ मौके से फरार हो गया था।पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम फरार होने की घटना से हड़कंप मच गया,आनन फानन स्थानीय पुलिस और सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे।फरार आरोपी की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन मुलजिम आरिफ को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम फरार होने की घटना से पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दरोगा मोहित कुमार और दोनों सिपाहियों सुबोध कुमार और सौरभ को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा ड्यूटी में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं और खोज भी इनकी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 14, 2025 02:31:00Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में बाइक और कार की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक हुआ घायल। कार चालक मौके से हुआ फरार। घटना देर रात चास थाना क्षेत्र की। बाइक टूटकर हुआ छतिग्रस्त। मौके पर पहुंची पुलिस जहां युवक को अस्पताल में कराया भर्ती वही कार चालक की तलाश की जा रही है।
बताते चले कि बोकारो के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड स्थित जोशी प्लाईवुड एजेंसी के पास देर रात बाइक और बलेनो कार की जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चास के शिवशक्ति कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय मंगल डे अपनी पल्सर बाइक से बीएसएल प्लांट में ड्यूटी करने जा रहा था। इसी दौरान बाइपास रोड पर जूरी अपार्टमेंट के समीप कट डायवर्सन में अचानक एक बलेनो कार घुस गई, जिससे बाइक और कार की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद कार चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही चास थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
बाइट -- मंगल डे, घायल युवक।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 14, 2025 02:30:30Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1408ZUP_fzb_kutki_r)
Date-14/08/2025
कुर्की की कार्यवाही
ANC - यूपी के फ़िरोज़ाबाद में सिरसागंज पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है। आरोपी वर्तमान में जेल में हैं। सरकारी दस्तावेज में इस संपत्ति का मूल्य 57,14,484.80 रुपये दर्ज है।
Vo - पुलिस व राजस्व विभाग ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर सीटू यादव पर थाना नसीरपुर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी सीटू यादव पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह अपने साथियों के साथ मिलकर गंभीर अपराधों को अंजाम देता था और अवैध तरीके से धन अर्जित करता था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट जैसे कुल आठ मुकदमा दर्ज हैं यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है।पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है और उनके खिलाफ भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस प्रशासन टीम ने सीटू यादव की पांच अचल संपत्तियों को जब्त किया है, थाना नसीरपुर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की कुर्क की संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये है। कुर्क की गई संपत्तियों में दो मकान, दो प्लॉट और एक कृषि भूमि शामिल है ।
Byte - - अमित कुमार (सीओ सिरसागंज )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
GLGautam Lenin
FollowAug 14, 2025 02:02:52Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के शहीद अजय कुमार सिंह पार्क में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं में देशभक्ति का जज़्बा भरने और तिरंगे की शान पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को संदेश देने का काम किया गया कि यह तिरंगा हमारे लिए जान है। देश की शान इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं दिया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गई।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 14, 2025 01:33:15Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
बिना साइ ट्रेन ट्रेनिंग के अब नहीं बन पाएंगे थानेदार
पुलिस लाइन में सभी थानेदारों को साइबर अपराध के लिए शुरू की गई ट्रेनिंग
साइबर अपराध को लेकर पुलिस की मुहिम लगातार इंटरनेट पर ठगी के जाल को तोड़ने के लिए पुलिस ने भी शुरू किया अभियान
फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में एडीजी की अध्यक्षता आयोजित की गई समीक्षा बैठक
एडीजी ने माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के दिए संकेत
पुलिस महानिदेशक (ADG) कानपुर परिक्षेत्र आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले के समस्त पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी, कोतवाल व थाना अध्यक्षों समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक हरीश चंदर भी रहे मौजूद।
ADG ने कहा कि साइबर अपराध और साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रदेश स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है
साइबर अपराध और अपराधियों से लड़ने के लिए सीनियर पुलिस कर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है - ADG
भारत सरकार की एक प्रक्रिया के तहत साइबर अपराध को लेकर 60 पुलिस कर्मियों की फतेहगढ़ में ट्रेनिंग चल रही है - ADG
जिले के सारे अधिकारी सीओ, थानाध्यक्ष, हेल्पडेस्क प्रभारी आपस समन्वय बनाकर अनिवार्य रूप से साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे - ADG
साइबर अपराधियों को लेकर पुलिसकर्मियों की चल रही ट्रेनिंग का रिव्यू किया और दिशा निर्देश दिए हैं - ADG
उन्होंने बताया कि माफियाओं के विरुद्ध पूरे प्रदेश में और पूरे जोन में कार्रवाई चल रही है - ADG
पूरे जोन में करीब साढे चार सौ से अधिक माफिया चिन्हित किए गए हैं जिनमें दो प्रदेश स्तरीय माफिया हैं - ADG
प्रदेश स्तरीय दो माफियाओं में एक जनपद फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) का माफिया है दूसरा माफिया जनपद झांसी का है - ADG
दोनों प्रदेश स्तरीय माफियाओं पर कार्यवाई की गई है और उनकी करीब 11:30 अरब रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
उनके गैंग रजिस्टर्ड हैं और इनके (माफियाओं के) 18 शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं - ADG
फतेहगढ़ के माफिया अनुपम दुबे को आजीवन कारावास की सजा कराई गई है - ADG
डीआईजी साहब ने इनके और भी केस चिन्हित किए हैं, उन में सघन पैरवी कर के कार्रवाई कराई जा रही है - ADG
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को और गति से आगे बड़ाते हुए माननीय न्यायालय के माध्यम से अधिक से अधिक में सजा कराने की कोशिश कर रहे हैं - ADG
राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की तैयारी को लेकर पुलिस की भूमिका को लेकर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं - ADG
चेहल्लुम और जन्माष्टमी के पर्व हैं और डीजे पर माननीय न्यायालय के जो प्रतिबंध है, उन प्रतिबंधों को कैसे क्रियान्वयन किया जाए इस पर बात पर चर्चा हुई है
बाढ़ के पानी में डूब कर दो-तीन लोगों की मौत होने के मामले पर कहा कि जिले के 67 गांव और प्रभावित है
जहां लोग बेरीकेटिंग से इधर उधर से निकल रहे हैं वहां बेरीकेटिंग को और शख्त किया जाएगा
चोरी के घटनाएं बढ़ने और करीब दो माह पूर्व तहसील में हुई चोरी के खुलासे को लेकर कहा कि घटनाएं होती रहती है और खुलासे भी होते हैं
एडीजी ने कहा कि पिछले महीने 1 लाख के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन का मामला
वाइट :-- आलोक कुमार सिंह, ADG कानपुर जोन
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 14, 2025 01:16:03Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान द्वारा
प्रदेश के सभी राजकीय जिला ,उप जिला एवं रेफरल चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं कमियों को लेकर टीमों का गठन किया गया है. इसी के तहत आज खेड़ली उप जिला अस्पताल एवं कठूमर रेफरल अस्पताल का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हेड क्वार्टर जयपुर से सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सतीश शर्मा ने औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने अस्पताल की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया. जहां जनरल वार्ड, न्यू बोर्न चाइल्ड यूनिट, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र, साफ-सफाई का निरीक्षण किया.
वहीं अस्पताल में मौजूद मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान मरीजों तथा परिजनों ने चिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ, सर्जन चिकित्सक लगाने की मांग की. जिससे लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके.
निरीक्षण के दौरान खेड़ली उपजिला अस्पताल के सीनियर फीजिशियन डॉ हीरेन्द्र शर्मा एवं डॉ वीनेश यादव साथ रहें.
मिडिया से बातचीत में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग है. क्वार्टर से टीम अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में चिकित्सकों की भारी कमी है.मरीजों की भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को रिपोर्ट पेश की जावेगी.
वहीं कठूमर रैफरल अस्पताल में ब्यबस्था में सुधार के निर्देश दिए गए.
वाइट - डॉ सतीश कुमार शर्मा, सिनियर मेडिकल आफिसर हैड क्वार्टर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर
0
Report
TTTUSHAR TAPASE
FollowAug 14, 2025 01:15:46Satara, Maharashtra:
TUSHAR TAPASE
4 FILES
SLUG NAME -SAT_KOYAN_SHOW
सातारा - स्वातंत्र्य दिनानिमित्त महाराष्ट्राची भाग्यलक्ष्मी म्हणून ओळख असणाऱ्या कोयना धरणावर लेझर शो सादर करण्यात आला. छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या राज्याभिषेकाच्या 350 वर्षानिमित्त तिरंगा ध्वज, भवानीमाता तलवार देतानाचा देखावा आणि जागतिक वारसास्थळ म्हणून घोषित झालेल्या 12 किल्ल्यांचा माहिती पट या ठिकाणी साकारला आहे. यावेळी 2 तासांसाठी धरणाचे सर्व 6 वक्र दरवाजे सहा इंचांनी उघडून 2900 क्युसेक पाण्याचा विसर्ग करण्यात आला होता
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 14, 2025 00:46:49Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 1408ZTJALG JAMNER POLICECAFE TAPASNI
Assigned by -
Date- 14-08-25
File _VDO 4 Photo
Byte -1
जळगाव,जामनेर
जळगावच्या जामनेर शहरातील सर्व खाद्यपदार्थ विक्री करणाऱ्या कॅफेची पोलिस आणि नगरपालिका यांच्या वतीने संयुक्तरित्या झाडाझडती करत तपासणी करण्यात आली
तपासणीत सात कॅफेची कुठलीही परवानगी नसताना बेकायदेशीर सुरू असल्याचे आढळून आल्याने कॅफेतील साहित्य जप्त करण्यात येऊन कारवाई करण्यात आली
तपासणीत काही कॅफेंमध्ये प्रेमियुगलांना अश्लील चाळे करण्याकरता विशिष्ट पद्धतीची रचना करण्यात आली होती, ते पाडून , तोडून त्यावर सुद्धा कारवाई करण्यात आली
सकाळपासूनच पोलीस निरीक्षक यांच्यासोबत कर्मचाऱ्यांचा ताफा शहरातील कॅफेच्या तपासणीसाठी रस्त्यावर उतरला.
जळगावच्या जामनेर मध्ये एका कॅफेत दहा ते पंधरा जणांनी केलेल्या मारहाणीत तरुणाचा मृत्यू झाल्यानंतर कारवाईसाठी पोलिस आणि महापालिकेला जाग आल्याची चर्चा आहे
तरुणाच्या मृत्यूनंतर शहरातील वेगवेगळ्या कॅफेबाबत सामाजिक कार्यकर्त्यांनी पोलीस अधीक्षक यांच्याकडे तक्रार केली होती
सामाजिक कार्यकर्त्यांच्या तक्रारीनंतर तसेच एका कॅफेत झालेल्या मारहाणीत तरुणाच्या मृत्यूच्या घटनेनंतर पोलिसांकडून शहरातील कॅफेची तपासणी मोहीम राबवण्यात आली.
पुढील काळात पुन्हा असा काही प्रकार आढळून आल्यास संबंधित कॅफेवर सिलची कारवाई करण्यात येईल असा इशारा नगरपालिकेच्या अधिकाऱ्यांनी दिला
बाईट _मुरलीधर कासार, (पोलिस निरीक्षक, जामनेर पोलिस स्टेशन)
0
Report
SKSudarshan Khillare
FollowAug 14, 2025 00:46:20Yeola, Maharashtra:
अँकर:-राज्याचे अन्न व नागरी पुरवठा व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबळ यांनी कांदा उत्पादक शेतकऱ्यांच्या बाबतीत विधान सभेमध्ये वारंवार लक्ष वेधून प्रलंबित कांदा अनुदानाबाबत पाठपुरावा केला होता या पार्श्वभूमीवर नाशिक जिल्ह्यातील 9672 शेतकऱ्यांचे कांदा अनुदान मंजूर झाले असून मंत्री छगन भुजबळ यांनी या संदर्भात राज्याचे पणन मंत्री जयकुमार रावल यांच्याकडे पाठपुरावा केला होता
या निर्णयामुळे कांदा उत्पादक शेतकऱ्यांना मोठा दिलासा मिळाला आहे.
(मंत्री छगन भुजबळ यांचे स्टॉक फुटेज व कांदा स्टॉक फुटेज वापरावे)
0
Report
SKSudarshan Khillare
FollowAug 14, 2025 00:45:36Yeola, Maharashtra:
येवला ब्रेक
नाशिक-संभाजीनगर महामार्गावर येवला तालुक्यातील गवंडगाव परिसरात भीषण अपघात......
मध्यरात्री बाराच्या सुमारास मालवाहू ट्रकला कारची पाठीमागून धडक.....
या धडकेत एक महिला जागीच ठार तर एक किरकोळ जखमी....
अपघातात कारचा चक्काचूर.......
सरला स्वप्निल लांडगे अपघातात ठार झालेल्या महिलेचे नाव......
अपघाताची येवला तालुका पोलिसात नोंद.....
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 13, 2025 18:31:15Jamshedpur, Jharkhand:
सरायकेला जिला में कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम स्टील कंपनी के पार्किंग में एक टेलर में अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरा- तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी. समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. बताया जाता है कि टेलर संख्या RJ47GA- 3704 का चालक टेलर के केबिन में खाना बना रहा था. इसी दौरान अचानक ब्लास्ट की आवाज आई और टेलर धू- धूकर कर जल उठा संभावना जताई जा रही है, कि खाना बनाने वाला सिलेंडर ब्लास्ट करने से या हादसा हुआ है. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 13, 2025 18:30:41Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में हाइवे पर युवक से लूटपाट,चार बदमाश स्कूटी लूटकर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस
हरदोई में हाइवे पर एक युवक के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है।आरोप है कि हाइवे पर युवक के जाते समय बाइक चार सवार बदमाशों ने स्कूटी लूट ली और मौके से फरार हो गए।लूट की वारदात की सूचना से हड़कंप मच गया।मौके पर एसपी,सीओ और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।सीसीटीवी कैमरों में स्कूटी से जाते हुए दो युवकों की तस्वीरें सामने आई है जिनके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
हरदोई-लखनऊ नेशनल पर लूट की यह वारदात कोतवाली कछौना क्षेत्र में फ्लाई ओवर की है।कस्बा संडीला के रहने वाले आकाश चौरसिया अपने निजी काम से संडीला से बालामऊ जा रहे थे।आरोप है कि रास्ते में फ्लाई ओवर पर पहुंचते ही पीछे से आए चार बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और जबरिया उसकी स्कूटी छीनकर फरार हो गए।लूट की वारदात से हड़कंप मच गया सूचना पर कछौना पुलिस,सीओ और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात के खुलासे के निर्देश दिए हैं।स्थानीय पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। स्कूटी ले जाते हुए दो युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं जिनकी पीड़ित आकाश ने पहचान की है।बताया जा रहा है कि दोनों युवक कस्बा कछौना होते हुए स्कूटी से भागे हैं जिनकी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी हुई है।
0
Report
D1Deepak 1
FollowAug 13, 2025 18:01:24Delhi, Delhi:
सुप्रीम कोर्ट कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में प्रदर्शनों का दौरा जारी
आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनिमल लवर्स में भारी आक्रोश
रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सड़क पर उतरे एनिमल लवर्स
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ को एनिमल लवर्स ने की जमकर नारेबाजी
हाथों में तख्तियां लेकर किया कैंडल मार्च
आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया और पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में रोहिणी स्थित प्रशांत विहार के डीसी चौक पर बुधवार की शाम एनिमल लवर्स सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग आदेश के खिलाफ हाथ में तख्तियां और मोमबत्तियों लेकर नजर आए। वहीं प्रदर्शकारी एनिमल लवर्स में कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ आक्रोश दिखाया और जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट के इस आदेश का विरोध जताते हुआ बताया कि किसी की भी जान लेना प्रैक्टिकल नहीं हो सकता। साथ ही इस सरकार के खिलाफ भी रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग इंसानों को जगह नहीं दे सकते। वो कुत्तों को जगह कहा से देगी। इसके साथ ही कुछ प्रदर्शकारियों ने एमसीडी के पर उठते हुए कहा कि इनके पास कुत्तों को संभालने के लिए फंड आता है। लेकिन वह फंड कहा लगाया जाता है? एमसीडी ने कितने शेल्टर होम्स बनवाए? कुछ लोगों का बताया कि इन्हें हम अपने घर के सदस्यों और बच्चों की तरह पालते है और अब अचानक से इन सभी कुत्तों को उठाकर शेल्टर होम भेज दिया जाएगा। हम यह कैसे देख सकते है?
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखे जाने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद से देश में दो पक्ष खड़े हो गए। एक वो जो इस आदेश समर्थन के कर रहे है। जिनका मानना है कि इससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। जबकि दूसरा इसके खिलाफ है। जो लगातार सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। जिनका मानना है कि कुछ घटनाओं की वजह से सभी कुत्तों को इसकी सजा दी जा रही है। इसके साथ ही जिन कुत्तों को मारा-पीटा जाता है। वहीं कुत्ते काटते है।
बाइट : प्रदर्शकारी
बाइट : प्रदर्शकारी
बाइट : प्रदर्शकारी
बाइट : प्रदर्शकारी
बाइट : प्रदर्शकारी
0
Report