Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
बंदिपोरा में मिशन युवा ने युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित किया!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 02, 2025 10:34:53
Stringer................Bhat Shahzad Location............... Bandipora 0208ZS_BPR_MISSIONYUV_R Employment and councelling centre under Mission YUVA organised a one day capacity Building and entrepreneurship Mela in collaboration with Govt ITI Bandipora Anchor:-The District Employment & Counselling Centre Bandipora, under Mission YUVA, organizes a one-day Capacity Building & Entrepreneurship Mela in collaboration with Govt. Industrial training institute Bandipora. The initiative aimed at spreading awareness about the objectives and benefits of Mission YUVA, a youth-centric employment and empowerment initiative launched by the Government of Jammu & Kashmir. Participants were briefed about the mission’s key features, eligibility criteria, and the step-by-step application process. A special focus was laid on the usage of the Mission YUVA mobile application, enabling seamless access to opportunities for skill development, entrepreneurship, and career guidance. The awareness camps witnessed enthusiastic participation from local youth, students from ITI and polytechnic college Bandipora. Officials from the Polytechnic college,ITI Bandipora and Mission YUVA emphasised the importance of such outreach programs in empowering rural youth and connecting them with various government schemes and career opportunities. The initiative is part of the government’s ongoing efforts to boost youth engagement, skill development, and employment generation across Jammu & Kashmir. Byte 1:-Student Irfan Ahmad Byte 2:-Student Mohd Hussain Byte 3:-Instructor Mudasir Suhail
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSParmeshwar Singh
Aug 03, 2025 06:33:27
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले के बहरावदा गांव में घुसा मगरमच्छ, गांव में फैली दहशत, बन विभाग ओर पुलिस की टीम मौके पर, किया गया रेस्क्यू, गांव की गलियों और नालों में घूम रहा था मगरमच्छ, रेस्क्यू के बाद नदी में छोड़ा
0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 03, 2025 06:33:14
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग सड़क पर दिखाई दिए वन्य जीव, तेंदुआ के बच्चे होने की आशंका, कार सवार ने बनाया वीडियो, वनविभाग ने बताया लकड़बग्घा, आसपास के ग्रामीणों में दहशत, बाह क्षेत्र के जोधपुरा की पुलिया के पास दिखे वन्य जीव, कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 03, 2025 06:33:05
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- बारिश का कहर... कच्चे मकानो में दरारें...एक मकान हुआ धराशाही। एंकर :--- पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों से नुकसान की तस्वीरे सामने आ रही है । प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में मौजूद कुंजा ग्रांट गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान की कच्ची दीवारे धराशाही हो गई। गनीमत ये रही की घटना के वक्त मकान के भीतर मौजूद लोगों को संभलने का मौका मिल गया। घर में रहने वाले लोगों ने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई और पड़ोसियों के घर में शरण ले ली। राजधानी देहरादून के इस इलाके में बड़े पैमाने पर आज भी मिट्टी के कच्चे मकानो में बरसों से गांव के लोग रह रहे हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण इलाके के ज्यादातर मकानो में दरारें आ चुकी है। ग्रामीणों में जानकारी का अभाव कहे या फिर जनप्रतिनिधियों और सरकारी तंत्र की विफलता...इस गांव में बड़े पैमाने पर आज भी कच्चे मकान मौजूद हैं। देशभर के कोने-कोने में भारत सरकार की आवास योजना के तहत गरीब ग्रामीणों को पक्के मकान मिल रहे हैं...लेकिन इस गांव के लोग आज भी सिस्टम की अनदेखी के कारण सरकारी आवास योजना से महरूम है। वॉकथ्रू on ground zero...
0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 03, 2025 06:32:56
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- संदिग्ध हालत में बुजुर्ग महिला की जलकर हुई मौत...जांच में जुटी पुलिस। एंकर :--- विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में आग लगने की घटना से बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हालत में जलकर मौत हो गई। हरबर्टपुर क्षेत्र के रामबाग इलाके में एक मकान में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की मकान के अंदर एक बुजुर्ग महिला की आग में जलने से मौत हो गई है । मकान के मालिक संजय सिंह राणा ने शव की पहचान अपनी 51 वर्षीय पत्नी सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा के रूप में की है। घटना के बाद से ही महिला का नशेड़ी 31 वर्षीय बेटा मनमोहन सिंह राणा भी मौके से फरार है। जानकारी के मुताबिक मनमोहन नशे का आदी था... जिसका नशा छुड़ाने के लिए इलाज भी चल रहा था। घटना के बाद घर में रखे 30 हजार रुपए भी गायब हैं ... पुलिस शक के आधार पर नशेड़ी मनमोहन की भी तलाश में जुट चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस संदिग्ध घटना की हर पहलू से जांच करते हुए मौके पर सबूत जुटाने में जुटी हुई है। बाईट :--- संजय सिंह राणा ( मृतक महिला के पति)
0
Report
RARAM ANUJ
Aug 03, 2025 06:32:48
Dehradun, Uttarakhand:
reporter Ram Anuj anchor प्रदेश के पंचायत चुनाव में भारी संख्या में युवाओं ने जीत हासिल की है खासतौर से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत ,जिला पंचायत सदस्य के पद पर जीत हासिल की है युवाओं का राजनीति में बढ़ रहे रुझान को लेकर सियासत देखने को मिल रही है पेश है एक रिपोर्ट vo पंचायत चुनाव में 20 फ़ीसदी ऐसे युवाओं ने जीत हासिल की है जिनकी उम्र 35 साल से कम है जिन्होंने ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के पद पर जीत हासिल की है 10 फरवरी ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और चुनाव जीत गए । वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता खजान दास का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को आगे आने के लिए कहा था उसका असर देखने को मिल रहा है और युवाओं ने पंचायत चुनाव में बढ़कर चढ़कर हिस्सा भी लिया और जीत भी हासिल की। युवाओं की राजनीति में आने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है व्हाइट खजान दास प्रदेश प्रवक्ता भाजपा कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि युवाओं के राजनीति में आने का सीधा संकेत यह है कि वह बदलाव चाहता है और जिस तरह से युवाओं ने पंचायत चुनाव में पद चढ़कर हिस्सा लिया है न इससे साफ है कि युवा बदलाव के लिए चुनाव लड़ रहा है । बाइट हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कहना है कि जिस तरह भारी संख्या में युवा चुनाव जीत कर आए हैं इससे साफ है कि युवा राजनीति में अपना करियर भी तलाश रहा है और वह बेहतर काम भी करना चाहता है । लोकतंत्र में भरोसा करता है। इस वजह से युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है बाइट करण माहरा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी vo फाइनल इससे साफ है कि युवाओं का इंटरेस्ट राजनीति में बढ़ रहा है यही वजह है कि कम उम्र के युवा भी चुनावी मैदान में अपनी किईस्मत को आजमा रहे हैं सामाजिक सरोकारों में युवाओं की भागीदारी बदलाव का संकेत जरूर करती है। राम अनुज जी मीडिया देहरादून
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 03, 2025 06:32:30
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा बहुता मजरा रेहरा एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से खरगूपुर के पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने बोलेरो से जा रहे 11 लोगों की नहर में बोलेरो के चले जाने से डूबने से मौत हो गई है। रास्ता जा रहे राहगीरों ने सरयू नहर में बोलोरो गाड़ी को डूबता देख तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंची इटियाथोक थाने की पुलिस द्वारा मृतक पुरुष महिलाओं और बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। कुल बोलेरो में 15 लोग सवार थे।
0
Report
RSRahul shukla
Aug 03, 2025 06:32:23
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में लगातार 5 घंटे से जोरदार बारिश जारी खेतों में चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण इलाकों की स्थिति दयनीय अमेठी में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर अलग-अलग इलाकों में बारिश लगातार जारी है।जिले के कई इलाकों में शनिवार को जोरदार बारिश हुई तो बारिश हुई तो अमेठी इलाके में सुबह करीब 5 बजे से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश से जहां जनजीवन पूरी तरह से हस्त व्यस्त हो चुका है तो वही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। बारिश से ग्रामीण इलाकों में जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल अमेठी में पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है।सुबह दोपहर शाम अलग-अलग समयों पर अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है तो आज अमेठी इलाके में जोरदार बारिश शुरू हो गई है।सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई बारिश अभी तक लगातार जारी है।करीब 5 घंटे का समय बीतने वाला है लेकिन बारिश काफी तेज हो रही है। हवा न चलने के कारण बारिश के कम होने का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।बारिश से जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है तो लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं।बारिश से ग्रामीण इलाकों की हालत बहुत खराब हो चुकी है और जगह-जगह सड़क तक पानी का जल भराव के होने के कारण लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश सब ज्यादा फायदा किसानों को होगा क्योंकि किसानों को निजी संसाधनों या फिर नहर से पानी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी करीब जिले के सभी किसानों के खेतों में धान की रोपाई करने के लिए पानी भर गया है।
0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 03, 2025 06:32:13
Jaunpur, Uttar Pradesh:
महज दो घंटे की बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की खोली पोल, कई मोहल्ले जलमग्न जौनपुर। नगर क्षेत्र में रविवार को हुई महज दो घंटे की बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की व्यवस्थाओं की पूरी पोल खोल दी। शहर के काली कुर्ती और ईसापुर जैसे कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों के घरों तक पानी घुस गया। बरसात से पहले नगर पालिका प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि शहर की सभी नालियों और नालों की सफाई पूरी कर ली गई है। लेकिन पहली ही बारिश में इन दावों की सच्चाई सामने आ गई। सबसे चौंकाने वाली स्थिति कलेक्ट्रेट से लाइन बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क की रही, जो पूरी तरह से जलमग्न हो गई। यह वही मार्ग है जहां से रोजाना अधिकारी और वीआईपी लोग भी गुजरते हैं। ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर पालिका का दावा केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में भारी बारिश की स्थिति में जनजीवन प्रभावित न हो। बाईट स्थानीय
0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 03, 2025 06:31:59
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग सड़क किनारे पेड़ से टकराईं 2 बस और 1 कार, 3 पुलिसकर्मी घायल पहले अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, कार की बचाने के चक्कर में 1 एक अन्य बस भी पेड़ से टकराई हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस रॉन्ग साइड से आ रही बस ने 3 पुलिस कर्मियों में मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती थाना शाहगंज के टाटा गेट के पास की घटना कपिल अग्रवाल आगरा
0
Report
JSJitendra Soni
Aug 03, 2025 06:31:43
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में किसान ने घर के बरामदे में तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई किसान की लाइव मौत की वारदात, गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े घर के लोगों में मची चीख-पुकार, कुर्सी पर खून से लथपथ हालत में देख परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस, उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेन्द्र नगर का मामला।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 03, 2025 06:31:09
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --युवक के साथ गलत बर्ताव मारपीट युवक लापता रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बागपत जिले के युवक अमित आर्य की इंस्टाग्राम पर हुई बिजनौर की युवती ज्योति से दोस्ती। अमित ने ज्योति के इंस्टाग्राम पर भेजी अश्लील फोटो। नाराज ज्योति ने अमित को बुलाया बिजनौर। ज्योति ने अपने प्रेमी सचिन व अन्य साथियों के साथ मिलकर अमित के साथ की जमकर मारपीट। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। अमित के परिजनों ने मेरठ के सदर थाने मे लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट। बिजनौर पुलिस अमित तलाश मे जुटी।मुख्य आरोपी सचिन बिजनौर के RLD नेता का सगा भतीजा बताया जा रहा। वीओ --दरअसल ये पूरा मामला ये है कि बागपत जिले के छपरौली थाना के गांव रथोडा का रहने वाला अमित आर्य मेरठ मे रहकर कैश वैन चलाता था अमित की इंस्टाग्राम के जरिये बिजनौर के सियाउ गांव की रहने वाली ज्योति से हो गयी। ज्योति और अमित इंस्टाग्राम पर लगातार बात कर रहे थे।अमित ने ज्योति के इंस्टाग्राम पर कोई अश्लील फोटो या वीडियो भेज दीं जिससे ज्योति नाराज हो गयी और ज्योति ने इंस्टाग्राम के जरिये अमित से बात की और ज्योति ने अमित को बिजनौर बुला लिया। उधर ज्योति अपने पहले से परिचित सचिन, छोटू, दक्ष और अनस को लेकर बिजनौर पहुंचे और बिजनौर से अमित को अपनी क़ार मे बिठाकर सभी चांदपुर थाना इलाके के अकोंधा गांव मे नहर पर ले जाकर अमित के साथ जमकर मारपीट करते है। उस दिन से अमित का कुछ पता नहीं कि अमित कहा है। उधर वही अमित के तहेरे भाई ने अमित की मेरठ के सदर थाने मे अमित की गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। वही मेरठ पुलिस ने सभी चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की थी लेकिन मेरठ पुलिस इस उलझी हुई गुथी को नहीं सुलझा पाई और मेरठ पुलिस ने सभी आरोपियों का 151 मे चालान कर मेरठ SDM कोर्ट मे प पेश कर दिया था जहाँ से सभी जमानत पर छूट गए। अब ये मुकदमा बिजनौर के चांदपुर थाने मे ट्रांसफर कर दिया गया है और इस प्रकरण की चांदपुर पुलिस मामले की जाँच मे जुटी हुई है। बाइट --विनय कुमार सिंह एसपी देहात बाइट -- अमित का भाई वीओ -उधर वही इस प्रकरण से जुड़ा हुआ एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमे इस मारपीट कांड के आरोपी छोटू के घर ज़ब बिजनौर पुलिस पकड़ने गयी थी तो आरोपी छोटू ने पुलिस के ऊपर फायर झोक दिया था जिसमे पुलिस खुद अपनी दास्तान बया कर रही है। इस कांड का मुख्य आरोपी सचिन है जो बिजनौर RLD के कद्दावर नेता अशोक चौधरी का भतीजा बताया जा रहा है। फिलहाल इस कांड से जुड़े सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है और पुलिस जल्द खुलासे की बात कह रही है। कयास लगाए जा रहे है कि RLD नेता के रसूख के चलते पुलिस इस कांड को खोलने मे असमर्थ दिखाई दें रही है। बड़ा सवाल आखिर इतने दिन बीत जाने के बाद भी अमित का कुछ पता नहीं चला अमित है कहा ?
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Aug 03, 2025 06:30:54
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत के छात्र सागर आर्या को "मिशन नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" के तीसरे संस्करण में जूनियर वर्ग में प्रथम आने पर एक दिन का प्रतीकात्मक SDM बनाया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद की पहल पर सागर को सरकारी वाहन से तहसील लाया गया, जहां तहसीलदार दीपिका आर्या और नायब तहसीलदार राजेन्द्र अधिकारी ने स्वागत किया। सागर ने SDM की कुर्सी संभालते हुए तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्य प्रणाली को समझा। बाइट - राहुल आनंद, संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत बाइट - सागर आर्या, एक दिन के SDM
0
Report
PSPramod Sharma
Aug 03, 2025 06:21:54
Noida, Uttar Pradesh:
*हिन्दू लड़की का सिर तन से जुदा मामले में पुलिस की लापरवाही आई सामने,मृतिका ने रईस के खिलाफ की थी पर पुलिस में हत्यारे रईस को छोड़ा और उसने हिन्दू लड़की का सिर तन से जुदा ओर दिया* - बुरहानपुर हिन्दू लड़की के सिर तन से जुदा मामले पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने...मृतिका ने रईस खान की शिकायत पुलिस में की थी पर पुलिस ने रईस को पकड़ा और छोड़ दिया जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया... - ज्ञापन वाले लोगो ने आरोप लगाया कि पुलिस यदि हत्यारे को नही छोड़ती तो हिन्दू लड़की की मौत नही होती...लोगो का आरोप है की मृतिका से 5 हजार रुपये पुलिस ने लिए थे... - हिन्दू संगठन और परिजनों में सौंपा ज्ञापन... - हिंदू लड़की का सिर तन से जुदा कर मौत के घाट उतारने वाले रईस पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग ने जोर पकड़ा... - रईस को फांसी देने की मांग परिजन कर रहे हैं हिंदू संगठन के लोगों ने प्रशासन से मुलाकात कर कहा कि जब मृतिका ने पुलिस में शिकायत की थी तो फिर पुलिस ने रईस को क्यों छोड़ा... - अब रईस और उसके साथियों पर जल्द से जल्द बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग उठी है... (ज्ञापन कॉपी)
0
Report
NJNitish Jha
Aug 03, 2025 06:21:47
Mumbai, Maharashtra:
0308ZN_PANVELNITISHWT SHOTS WT *नवी मुंबई / डांस बार पर मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर अपडेट।* पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह तोड़फोड़ नवी मुंबई के मनसे नेता और पदाधिकारी योगेश चिले के नेतृत्व में हुई थी जिसके बाद पनवेल तालुका पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया है,और मामले की जांच कर रही है साथ ही आरोपियों की तलाश भी चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात नवी मुंबई के मनसे प्रवक्ता और पदाधिकारी योगेश चिले के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह नाइट राइडर्स नाम के एक लाइव ऑर्केस्ट्रा बार पर पहुंचा और वहां जमकर तोड़फोड़ की। हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रायगढ़ जिले में लाइव ऑर्केस्ट्रा बार का मुद्दा उठाया था जिसके बाद इस तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में केस रजिस्टर करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है हमने उन पदाधिकारीयो से भी संपर्क करने की कोशिश की जिन्होंने इस तोड़फोड़ को अंजाम दिया लेकिन सभी पदाधिकारीयो ने फोन स्विच ऑफ कर लिया है; और फरार है।
0
Report
PSPramod Sharma
Aug 03, 2025 06:21:42
Noida, Uttar Pradesh:
*हिन्दू लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मोहम्मद रफी की चप्पलों से पिटाई लाइव* - एमपी के छतरपुर में मनचले मुस्लिम युवक ने दो सगी हिंदू बहनों से की छेड़छाड़... - दोनों बहनों ने मनचले युवक को पहले पीटा और पुलिस के हवाले किया... - कई महीनों से थी इस मनचले युवक से परेशान थी लड़कियां... - मनचले को बनाया मुर्गा जमकर की चप्पलो से पिटाई... - वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल... - पुलिस ने युवक मुहम्मद रफी को गिरफ्तार किया... (वीडियो पिटाई के) ( नोट - लड़कियों के चेहरे ब्लर जरूर करें)
0
Report
Advertisement
Back to top