Back
बनास नदी के टूटे पुल पर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला!
ACAshish Chaturvedi
Aug 10, 2025 06:31:49
Karauli, Rajasthan
बनास नदी के टूटे पुल पर पलटा पत्थर से भरा ट्रक, बड़ा हादसा होने से टला,
सपोटरा । उपखंड क्षेत्र के हाडोती गांव के पास बहने वाली बनास नदी पर आए तेज तूफान के कारण पुल टूटने के 15 दिन गुजरने के बाद भी प्रशासन के द्वारा चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने के कारण देर रात्रि को एक पत्थरों से भरा ट्रक टूटे पुल पर पलट गया गनीमत रही कि ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर की जान बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था,
करौली और सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर बहने वाली बनास नदी पिछले एक माह से उफान पर चल रही थी पानी के तेज-बहाव के कारण नदी पर बना पुल टूट गया था जिसके कारण सपोटरा सवाई माधोपुर वाया हाड़ौती सड़क मार्ग पिछले लंबे समय से अवरुद्ध बना हुआ था लेकिन देर रात्रि को एक पत्थरों से भरा हुआ ट्रक जब देर रात्रि में पुल से होकर गुजर रहा था तभी टूटे पुल से ट्रक पलट गया
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JKJitendra Kanwar
FollowAug 13, 2025 09:07:00Chhattisgarh:
स्लग : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन का किया गया अंतिम रिहर्सल,,,
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
एंकर : जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आज शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल व तैयारियों का जायजा लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम का मिनट्स टू मिनट्स अभ्यास किया गया। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कलेक्टर-एसपी ने बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, बेरीकेट्स, सुरक्षा, पार्किंग, प्रवेश द्वार आदि व्यवस्था का निरीक्षण कर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य तैयारियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,,,
0
Report
STSumit Tharan
FollowAug 13, 2025 09:06:51Jhajjar, Haryana:
जिलाध्यक्षों की घोषणा से कुछ होने वाला नहीं,गुटबाजी ने कर रखी है कांग्रेस की हवा खराब
:झज्जर पहुंचे खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने ली कांग्रेस पर चुटकी
कहा: एक नहीं तीन-तीन गुट है कांग्रेस में हावी,सभी की अपनी ढपली,अपना राग
:झज्जर में प्रजापत समाज को पात्रता प्रमाण पत्र साैंपने पहुंचे थे राजेश नागर
:दीपेन्द्र हुड्डा के हरियाणा को फिरौती प्रदेश बताए जाने पर भी बोले नागर
कहा: इनके पास कहने को कुछ नहीं,सीएम और पुलिस समय रहते करती है अपना काम
:सुनैना चौटाला के विस चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के बीच फ्रैंडली मैच के आरोपों का भी दिया जवाब
:नागर बोले,आरोप लगाने वालों का हरियाणा में नहीं बचा है जनाधार,इसीलिए लगा रहे है आरोप
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
हरियाणा के खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश संगठन में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की घोषणा से कुछ होने वाला नही है,प्रदेश में कांग्रेस की हवा गुटबाजी ने खराब कर रखी है। राजेश नागर यहां झज्जर के संवाद भवन में प्रजापत समाज को पात्रता प्रमाण पत्र सौंपे जाने के उपरान्त यहां कैनाल रैस्ट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में एक नहीं बल्कि तीन-तीन गुट है और हर कोई अपने आपको बड़ा साबित करने में लगा रहता है। सभी की अपनी-अपनी ढपली और अपना-अपना राग है। दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा हरियाणा को फिरौती प्रदेश बताए जाने के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इनके पास अब कहने को कुछ नहीं बचा है,हमारी पुलिस और सीएम समय रहते कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने पर ध्यान देने में लगे रहते है। हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियन्त्रण में है। इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला द्वारा हाल हीं में सम्पन्न हुए विस चुनावों में भाजपा और कांग्रेस द्वारा फ्रैंडली मैच खेले जाने के सवाल का जवाब देते हुए नागर ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि जो लोग यह आरोप लगा रहे है उनकी पार्टी को हरियाणा में कितना जनाधार बचा है। यहीं वजह है कि वह इस तरह के आरोप लगा रहे है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया नायब सैनी द्वारा प्रजापत समाज के परम्परागत कारोबार के लिए हरियाणा की पंचायती और शामलात जमीनों में मिट्टी उपलब्ध कराए जाने के फैसले की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से मिट्टी की कला को बढ़ावा मिलेगा और प्रजापत समाज का पुस्तैनी कारोबार एक बार फिर से बुलन्दी का मुकाम हासिल करेगा। उन्होंने झज्जर के संवाद भवन में प्रजापत समाज के लोगों को पात्रता प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
बाइट: राजेश नागर,खादय आपूर्ति मंत्री हरियाणा सरकार।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 13, 2025 09:06:38Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर कस्बे में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर नगरपालिका बालेसर सत्ता द्वारा हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत बाईक रैली का आयोजन किया गया।
नगरपालिका ईओ सुरेंद्रसिंह भाटी द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया गया।
रेली नगरपालिका कार्यालय बालेसर से से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए कोर्ट परिसर पहुंची तत्पश्चात वापस घूमकर उपखंड कार्यालय, शहीद अचलसिंह स्मारक होते हुए वापस कार्यालय पहुंची। हाथों में तिरंगे को लेकर भारत माता के जयघोष के साथ रेली का समापन किया गया।
इस मौके पर नगरपालिका ईओ सुरेंद्रसिंह भाटी सहित तमाम कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे रैली में शामिल।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 13, 2025 09:06:25Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@ LaxmanDanchara1
शेरगढ़ जोधपुर आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गड़ामें छात्र छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत विशाल रैली का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य आईदान पूरी गोस्वामी द्वारा द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया गया। इससे पहले उन्होंने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त विद्यार्थियों को तिरंगे की शपथ दिलाई तथा हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की।
साथ ही उन्होंने रैली के बाद एक हजार तिरंगे झंडे वितरण कर हर घर पर लगाने का आह्वान किया।
हाथों में तिरंगे को लेकर भारत माता के जयघोष के साथ छात्र छात्राओं ने जोश के साथ रैली का आयोजन किया गया।
बालिकाएं हाथों में तिरंगा लहराते हुई भारत माता की जय बोलते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रही थी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य आईदान पूरी गोस्वामी सहित तमाम स्टाफ एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 13, 2025 09:06:08Hyderabad, Telangana:
SLUG: HYD RAIN BEGINS WT
FEED: LIVE U 97
SOURCE: 144
REPORTER: DM Seshagiri
Cam: Mohan Raj Pillay
Location: Hyderabad
Hyderabad: Waterlogging is being cleared repeatedly as floodwater fills up very quickly. Hyderabad City Traffic Police and the GHMC wing are working jointly to resolve the issue. Speaking to Zee Media, the ACP on duty said, "We are here for the people, and we are all working together for the public cause with the support of our superiors."
More information from the Malakpet danger zone the railway underbridge will be provided by our correspondent Giri from Hyderabad...
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 13, 2025 09:05:57Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
देसी कट्टा और सिंगल शॉट बंदूक जब्त,
बसई डांग और सोने का गुर्जा पुलिस की कार्रवाई
बाड़ी के बसई डांग और सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई।
बसई डांग थाना पुलिस ने मुतावली निवासी हरेंद्र पुत्र मंगल सिंह गुर्जर को एक लोडेड देसी कट्टा 315 बोर के साथ पकड़ा है। थाना अधिकारी गंभीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नत्थन सिंह, हरिओम और राजेश का योगदान रहा
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 13, 2025 09:05:37Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- वीडियो वायरल होने के बाद एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही पर कार्रवाई की है। सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए उस पर जांच बैठा दी है। पीड़ित युवकों को बुलाकर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और अगर उनकी बात में सच्चाई पाई जाती है तो सिपाही के खिलाफ और भी कठोर एक्शन लिया जाएगा ।एडिशनल एसपी बागपत नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात पुलिस चेकिंग कर रही थी इस दौरान बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आए थे ।लड़कों के साथ सिपाही की कहासुनी हुई। जिसके बाद सिपाही ने युवक को थप्पड़ मार दिया ।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। और सीओ खेकड़ा के निर्देशन में जांच सेटअप कर दी है ।जिसके बाद अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाईट :--- नरेंद्र प्रताप सिंह (एडिशनल एसपी बागपत)
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 13, 2025 09:05:23Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी ,जिसकी वजह से दुर्घटना में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गयी । वहीं एक अन्य भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया ,जिसे इलाज के लिये झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । घटना जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गढोली ग्राम के पास की है ।
बताया जा है कि गढोली ग्राम निवासी सबर , रोहित और उनका भतीजा एक ही स्कूटी ओर सवार होकर जाखलौन से गढोली ग्राम लौट रहे थे । तभी तेजरफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी , जिसमे तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें आनन फानन में जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया ,जहां दो चचेरे भाई सबर और रोहित को मृत घोषित कर दिया गया । वहीं भतीजे की गम्भीर हालत को देखते हुये इलाज के लिये झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
Byte - विक्रम (रिश्तेदार)
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 13, 2025 09:02:58Dholpur, Rajasthan:
निहालगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 18 जून 2025 को वदनसिंह ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को मुखबिर से मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी डिटेन कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में शिवाजी नगर कॉलोनी का विष्णु (23) और तेलीपाड़ा वजरिया का कबीर (20) शामिल हैं। आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowAug 13, 2025 09:02:490
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 13, 2025 09:02:25Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कला खेड़ी में एक नावविवाहिता ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली.. मृतका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना और उसके पूर्व प्रेमी द्वारा उसके आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने का जिक्र किया है वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि साक्ष्य अनुरूप आगे कार्रवाई की जाएगी वहीं परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कहा कि यदि पुलिस पहले ही सख्त कार्यवाही करती हमारी शिकायत पर तो वह आज आत्महत्या नहीं करती वही उसके ससुराल पक्ष भी लगातार दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे और हमसे 10 लख रुपए की डिमांड कर रहे थे।।। नव विवाहिता का विवाह पिछले साल मार्च में हुआ था और उसके बाद से ही लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था
WT
बाइट.. रोहित नगर,थाना प्रभारी,परवलिया सड़क
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 13, 2025 09:02:02Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत सामागड़ा के हिम्मत सिंह का गड़ा में संचालित एम एस ए ए आई एस एच आर खोडियार केमिकल फैक्ट्री के खिलाफ आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्री पहुचे और जिला कलेक्टर कों इस फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों नें बताया की इस फैक्ट्री से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रोजाना गुजरात से 5-6 ट्रकों में केमिकल पहुंचने से भूमि बंजर हो रही है और फसलें प्रभावित हैं। जल जीवन मिशन के तहत बने कुएं व टंकी का पानी भी लाल हो गया है, पास के हैंडपंप से भी लाल पानी निकल रहा है। दूषित पानी से पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य पर खतरा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने फैक्ट्री के खिलाफ धरना देकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
वीओ - ज्ञापन
बाइट - ग्रामीण
बाइट - ग्रामीण
0
Report
SMSandeep Mishra
FollowAug 13, 2025 09:01:49Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor -डिंडोरी में के बहेरा गांव में एक सप्ताह पूर्व जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस से छः साल के बच्चे की मौत की संभावना जताई जा रही है। बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है वहीं पंचायत स्तर पर गांव में साफ सफाई कराई जा रही है और लोगों को बीमारी से सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है... गांव पहुंचे डॉक्टर दानवीर सिँह मरावी ने बताया कि छह साल के अजय गौतम बच्चे के पैर में चोट लगी थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उसकी हालत में सुधार नही होने के कारण मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि उच्चाधिकारियो से जानकारी प्राप्त हुई कि बच्चे की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस से वायरस से हुई है जिसको लेकर गांव में हर घर का सर्वे करवाकर इलाज किया जा रहा है, छः साल के बच्चे अजय गौतम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बहेरा गांव में मच्छर जनित बीमारी के रोकथाम के लिए जलस्रोतो में दवा का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही घर घर में फागिँग करते हुए लार्वा के सेम्पल भी कलेक्ट किये जा रहे हैं। डाक्टर के मुताबिक यह बीमारी मच्छर में काटने से होती है लेकिन यहाँ यह बीमारी नहीं पाई जाती।
Byte - दानवीर सिँह मरावी ड्यूटी डॉक्टर
Byte - तीरथ बंजारा सचिव ग्राम पंचायत बहेरा
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 13, 2025 09:01:39Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। कटनी में यह ग्रेड सेपरेटर 1248 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और कुल 676 पिलर्स पर बना है, जो इसकी मजबूती और भव्यता को दर्शाता है। इस आधुनिक संरचना मेंउप साइड पर 16 किलोमीटर और डाउन साइड पर 18 किलोमीटर, यानी कुल 34 किलोमीटर का रेल ट्रैक विकसित किया गया है। कटंगी से मझगवा के बीच इस ब्रिज पर पहली बार ट्रेन चलाई गई, जो पूरी तरह सफल रही।
Vo 01- इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्देश्य ट्रेनों की लेटलतीफी कम करना और रूट को अधिक कुशल बनाना है। ग्रेड सेपरेटर के निर्माण से ट्रेनों को बिना किसी रुकावट के एक-दूसरे से अलग-अलग दिशाओं में चलने का रास्ता मिलेगा, जिससे समय की बचत और यात्रियों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि भविष्य की यात्री और मालगाड़ियों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगा।
वीडियो
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 13, 2025 09:01:02Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय से विधुत विभाग द्वारा तिरंगा वाहन रैली निकाली गई, यह रैली शहर के विभिन्न मार्ग से होती हुई गांधी मूर्ति पहुंची जहां पर गांधी मूर्ति पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर सभी अधिकारियो और कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया, वही देशभक्ति के गीतों से वह भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। रैली में बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारी मौजूद रहे।
वीओ - रैली
बाइट - एसी - विधुत विभाग
0
Report