Back
बागेश्वर में भारी बारिश: IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट!
YNYogesh Nagarkoti
Aug 03, 2025 17:16:28
Bageshwar, Uttarakhand
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, सोमवार 4 अगस्त को जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियातन जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
IMD द्वारा 3 अगस्त को शाम 6:00 बजे जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बागेश्वर जिले के कई क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा हो सकती है, जिससे भूस्खलन, सड़क अवरोध और जलभराव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इन संभावित खतरों को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों और छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही उन्होंने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने और आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
G1GULSHAN 1
FollowAug 05, 2025 17:15:33Jind, Haryana:
धारा 287,351(2) BNS 25-54-59 Arms Act थाना शहर नरवाना
सरोज पत्नी दलबीर मोर पत्ती नरवाना की शिकायत पर मोहित पुत्र बलिंद्र उर्फ नन्नू जाति जाट वासी मोर पत्ती नरवाना के खिलाफ दर्ज
शिकायतकर्ता ने दी शिकायत में बताया कि
मे घरेलू महिला हूँ आज मैं अपने घर में काम करते हुए घर के जिने पर खड़ी हुयी थी तभी निचे मेरे घर के सामने चौक में हमारे घर के पडोसी मोहित पुत्र बलिन्द्र उर्फ नानु वासी मोर पती नरवाना अपनी मोटरसाइकिल C-D Deluxe अपर आया इशारा करके और मेरी तरक अपने हाथ का गाली गलोच करने लगा कि बुला तुम्हारे लड़के को कहा है उसको मैं देख लूगाँ,
इतना कहते हि उसने अपने पास रखें हुए नजायज पिस्तौल निकाल कर हमारे को डराने व दहशत कैलाने के लिए हवाई फायर कर दिया और हमें जाते जाते जाते जान से मारने कि धमकी दे गया और अपने मोटर साईकल सहित मौके से भाग गया
गोली कि आवाज सुनकर मेरा लड़का अमीत बाहर आया तो मोहित भाग गया था।
रंजिश:-
शिकायत कर्ता व आरोपी के परिवार वाले इकट्ठी भैंसों की डायरी किये हुए थे जिस कारण इनका लेन देन को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई थी उसी रंजिश को लेकर आज मोहित ने इनके मकान के सामने देसी कट्टा से हवाई फायर किया है।
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 05, 2025 16:46:56Chak Bhikhari, Uttar Pradesh:
गाजीपुर
अखिलेश यादव के पीएडीए पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल का पलटवार कहा, अंग्रेजों ने जातीय जनगणना से देश को तोड़ा, सपा कर रही अंग्रेजों वाला काम
मंत्री बोले जातीय जनगणना कराकर देश को तोड़ने का काम कर रहे अखिलेश
1857 के बाद अंग्रेजों ने कराया था जातीय जनगणना- मंत्री रविन्द्र जायसवाल
अंग्रेजों ने देश को तोड़ा, अब वही काम सपा कर रही
तीर्थ राज प्रयाग के डूबने को लेकर अखिलेश के बयान पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल का पलटवार, कहा अखिलेश की बचकानी हरकत पर दया आती है
अफ़ज़ाल अंसारी के बयान पर मंत्री बोले – जिन पर भारी मुकदमे हों, वो भी बोल रहे
रविन्द्र जायसवाल का तीखा वार अपराधी कोई भी हो वो बचेगा नहीं
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीर्थराज प्रयागराज में एक अरब की पावन डुबकी का उल्लेख करते हुए तीर्थराज के डूबने पर सवाल उठाया, जिसे लेकर गाजीपुर में प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने तीखा पलटवार किया। दरअसल गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, कभी-कभी पूर्व मुख्यमंत्री की बचकानी हरकत पर दया आती है और आज भी आ रही है।
सपा प्रमुख के पीएडीए की पाठशाला को लेकर मंत्री जायसवाल ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा, देश के गुलामी के दौर में सबसे पहले अंग्रेजों ने भारत में जातीय जनगणना कराई थी। 1857 में मंगल पांडेय की क्रांति के बाद अंग्रेजों को लगा कि भारत छोड़ना पड़ेगा, तभी उन्होंने जातीय जनगणना का खेल शुरू किया – बांटो और राज करो। आज वही काम समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से समाज को बांटने का काम होता है, जो अंग्रेजों की नीति थी, और दुर्भाग्य है कि अब उसी नीति को विपक्ष बढ़ावा दे रहा है।
वही गाजीपुर सांसद अफ़ज़ाल अंसारी के बयान कि सरकार घबराई हुई है, इसलिए विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई कर रही है के सवाल पर मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने तल्ख लहजे में कहा, जिसके ऊपर इतने सारे गंभीर मुकदमे हों, वो भी बोल रहा है। अगर मैं कहूं कि जिनका आपराधिक इतिहास रहा हो, वो भी सरकार को कोसें, तो यह ठीक नहीं है।
बाइट- रविन्द्र जायसवाल- प्रभारी मंत्री, गाजीपुर
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 05, 2025 16:46:15Jamui, Bihar:
जमुई शहर के मां शीतला मंदिर से तीन नाबालिग बच्चों द्वारा दानपेटी का ताला तोड़ कर पैसा और जेवरात की चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी की हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आई है। घटना शनिवार के रात की बताई जाती है। यह वीडियो कई सोसल प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सामने आई तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि बारिश हो रही है और तीनों बच्चे पीला रंग का छाता लेकर मंदिर का गेट खोल कर प्रवेश किया और दानपेटी का ताला तोड़कर पैसा और जेवरात की चोरी कर ली उंसके बाद फरार हो गया। मंदिर कमिटी द्वारा करीब 40 हज़ार रुपये और जेवरात की चोरी करने की बात बताई जा रही है। फिलहाल तीनों नाबालिग बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है। इसकी शिकायत टाउन थाना की पुलिस से भी की जाएगी।
0
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 05, 2025 16:35:22Jaipur, Rajasthan:
हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजने की आवश्यकता नहीं है लेकिन वह मिल जाता है-
गोविंद देवगिरी महाराज
हमें गर्व है राजस्थान के कालीबंगा शहर में जो 7000 ईसा पूर्व पुराना शहर मिला जो हिंदुत्व संस्कृति को दर्शाता है-
रविकुमार अय्यर
हमें स्व के भाव के प्रति राष्ट्रीय गौरव के भाव को जागना होगा-डॉ रमेश चंद्र अग्रवाल
जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है-वासुदेव देवनानी
नेहा जोशी
स्लग -- JPR_BOOK_LAUNCH_R
जयपुर
एंकर --
हिंदू पुनरुत्थान पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम कांस्टीट्यूशन क्लब लाल कोठी में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गयी ,,,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी जी महाराज रहे, गोविंद गिरी जी ने कहा यह संघ के प्रचारक सच्चे सन्यासी है संघ के पूजनीय सरसंचालक डॉक्टर हेडगेवार जी ने ऐसा संघ खड़ा किया जहां प्रचारक जो सन्यासी के भांति ही अपना कार्य करते हैं समाज के लिए कार्य करने वाले ऐसे प्रन्यासी कहलाते हैं मैं कई देशों में गया लेकिन वापस लौटते समय मेरी आंखों में आंसू नहीं है लेकिन बाली और इंडोनेशिया से जब मैं लौटा तो वहां लोगों का प्रेम देखकर मेरी आंखों में आंसू झलक आए विदेशों में कृष्ण और अर्जुन की प्रतिमाएं और रूप देखने को मिला है गोविंद गिरी जी ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी कुछ काले अंग्रेजों ने इतिहास को मिटाने का काम पिछले वर्षो में कुछ लोगों ने किया। हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजने की आवश्यकता नहीं है लेकिन वह मिल जाता है,,,,पूर्व में संपूर्ण विश्व ही आर्य था संपूर्ण विश्व ही में विश्व हिंदू समाज बसा हुआ था।
यदि आप आने वाले समय में चाहते हैं कि जीवन हमारा सुखी कैसे हो तो एक बात ध्यान रखना हिंदू धर्म का ही प्रचार होना चाहिए हिंदू धर्म का विस्तार होना चाहिए और जैसे इंडोनेशिया में घर वापसी की एक पावन धरा इस प्रकार की घर वापसी का निरंतर ताता लगना चाहिए तभी यह संभव होगा।
बाइट -- गोविंद देवगिरी महाराज
बाइट -- वासुदेव देवनानी
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 05, 2025 16:35:16Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एडीएम कार्यालय के सामने किसानों का महापड़ाव आयोजित किया गया। इसमें सांचौर और चितलवाना क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एकजुट हुए। किसानों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया- किसानों की समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए और वार्ताएं भी हुईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले दावों का भुगतान लंबित है। बीमा कंपनी लगातार किसानों के साथ मनमानी कर रही है और प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।बिश्नोई ने कहा- डेढ़ अरब रुपये से अधिक की आदान-प्रदान अनुदान राशि पिछले तीन वर्षों से अटकी हुई है, जिससे किसानों की आर्थिक हालत और बिगड़ रही है।
वरिष्ठ किसान नेता विरद सिंह चौहान ने नर्मदा नहर परियोजना में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि पाइपलाइनें तोड़ दी गई हैं, जिससे कई गांवों तक पानी नहीं पहुंच रहा। इसके बावजूद नर्मदा विभाग और संबंधित ठेकेदार जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं किसानों ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि आज भी कई गांव पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्रीय भेदभाव का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सांचौर और चितलवाना क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।
बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई गई। किसानों का कहना है कि ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदले जाते और फीडरों में अघोषित कटौती आम हो गई है महापड़ाव में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और एक स्वर में कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन जिलेव्यापी किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में चेताया कि वे अब चुप नहीं बैठेंगे और अपने हक की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे।
विजुअल डिटेल-
(1)-महापड़ाव में मौजूद हजारों किसान
(2)-किसानों को संबोधित करते किसान नेता
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 05, 2025 16:35:04Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- छात्रा से अश्लीलता करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
ANCHOR- कौशांबी से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को तेजवापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
VO- घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक प्रथामिक विद्यालय का है, जहा शिक्षक नंदलाल ने गुरु-शिष्य की पवित्र परंपरा को कलंकित कर दिया। आरोपी शिक्षक नंदलाल सिंह पर आरोप है कि उसने छात्राओं को पहले तो अश्लील वीडियो दिखाए, और फिर उसके साथ ग़लत हरकत करने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर मंझनपुर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को तेजवापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूरी पूछताछ और लिखापढ़ी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
BYTE- राजेश सिंह, एएसपी
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 05, 2025 16:34:40Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में NCERT की नकली बुक का भंडार का भंडाफोड़,छापेमारी के दौरान लाखों रुपए का नकली बुक बरामद
Anchor - मुजफ्फरपुर में NCERT की नकली बुक का भंडार का भंडाफोड़ किया गया है और लाखों रुपए के नकली NCERT का बुक बरामद किया गया है.शहर के मोतीझील स्थित पीएन राय गली स्थित शंकर पुस्तक भंडार में लंबे समय से फर्जी किताबों की सप्लाई की सुचना की शिकायत पर कोलकाता से आए NCERT के दो सदस्यीय टीम कोलकाता से पहुंच कर नगर थाना की पुलिस को सुचना दिया.जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारी को इस बात की जानकारी दी.उस सूचना के बाद ग्रामीण SP राजेश कुमार सिंह प्रभाकर और नगर एसडीपीओ 1 सुरेश कुमार दल बल के साथ पहुंच कर शंकर पुस्तक भंडार में छापेमारी की.छापेमारी के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.छापेमारी के दौरान दुकान से नकली एनसीईआरटी की 10 हज़ार से अधिक किताबें बरामद की गईं.जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है.हालाकी आंकड़ा बढ़ सकता है,फिलहाल गिनती जारी हैं.बताया जा रहा है कि पुस्तक भंडार में लंबे समय से फर्जी किताबों की सप्लाई हो रही थी, जिसकी सूचना NCERT कम्पनी को मिली थी.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार मंजिला बिल्डिंग में स्थित शंकर पुस्तक भंडार में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है,वहीं शंकर पुस्तक भंडार के मालिक का मोबाइल भी पुलिस ने फ़िलहाल जांच के दौरान जप्त कर लिया है और इसके साथ ही शंकर पुस्तक भंडार के मालिक से पूछताछ कर किताबों के सप्लाई नेटवर्क का पता लगा रही हैं.ताकि इनके यहां से नकली किताबों की सप्लाई मुजफ्फरपुर के अलावा आसपास के कई जिलों में भी की जा रही थी.पुलिस पूरे नेटवर्क की भी जांच में जुटी हुई है ताकि उनके यहां से किन-किन जिलों में और शहर के किन-किन दुकानों में किताब सप्लाई की गई है इस पूरे नेटवर्क को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.फिलहाल पुलिस बरामद किताबों को जब्त कर आगे की जांच में जुट गई है.
बाइट - राजेश कुमार सिंह प्रभाकर,ग्रामीण एसपी
बाइट - गीतेश सुहाने, बिजनेस मैनेजर,आरपीडीसी,NCERT, कोलकाता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 05, 2025 16:34:28Patna, Bihar:
लोकेशन : बक्सर
पूर्व विधायक श्री स्वामीनाथ तिवारी जी विगत 9 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे. वे जनहित से जुड़ी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे थे. आज बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह बक्सर जिला अंतर्गत बरहमपुर विधानसभा क्षेत्र के नैनिजोर गांव पहुंचे. इस दौरान संतोष कुमार सिंह मंत्री, बिहार सरकार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल अनशन स्थल पर पहुंचा. शिष्टमंडल में बक्सर जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भवन, पूर्व विधायक श्री संजय टाइगर एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे .
इस दौरान मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने पिछले 9 दिनों से अनशन पर बैठे पूर्व विधायक श्री स्वामीनाथ तिवारी जी से मुलाकात की और उनकी सभी उचित मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल के प्रयासों के फल स्वरुप पूर्व विधायक श्री स्वामीनाथ तिवारी ने अपना आमरण अनशन समाप्त किया.
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 05, 2025 16:33:26Jamui, Bihar:
जमुई: जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत टिहिया गांव स्थित बरनार नदी में अवैध और मानक से अधिक बालू खनन ने एक बार फिर जान ले ली। सोमवार की दोपहर डूबे एक व्यक्ति का शव करीब 16 घंटे बाद मंगलवार सुबह गम्हरिया घाट से बरामद किया गया।मृतक की पहचान टिहिया गांव निवासी बमबम गुप्ता के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे वे नदी की ओर गए थे, जहां गहरे गड्ढे में पैर फिसलने से वह पानी में डूब गए। चूँकि घटना के समय किसी ने उन्हें डूबते नहीं देखा, उनकी खोजबीन देर शाम तक जारी रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः मंगलवार सुबह गम्हरिया घाट से शव बरामद हुआ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक बमबम गुप्ता रोज़गार की तलाश में दूसरे राज्यों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मौत से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।"सरकार और प्रशासन अगर समय रहते इस नदी में खनन पर रोक लगाते तो हमारे परिवार का सहारा यूं नहीं डूबता। हमें न्याय चाहिए।"
बाइट – परिजन
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 05, 2025 16:33:07Ranchi, Jharkhand:
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी , शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। साथ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के भी पहुंचे और परिवार जनों से मुलाकात किया
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 05, 2025 16:32:49Manfla, Sassandra-Marahoué District:
मण्डला - राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण ।
दी गई विदाई, जिला योजना भवन में हुआ आयोजन ।
जिले में राजस्व विभाग में पदस्थ रहे राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण ।
राज्य शासन के आदेशानुसार अरविंद सिंह संयुक्त कलेक्टर मंडला से उपायुक्त राजस्व जबलपुर, जे.पी. यादव संयुक्त कलेक्टर मंडला से अपर कलेक्टर डिंडौरी तथा शाहिद खान संयुक्त कलेक्टर मंडला से संयुक्त संचालक मंडी जबलपुर स्थानांतरित किए गए है ।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 05, 2025 16:31:52Mathura, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हाथरस में प्रेमी के साथ छोले भटूरे खाने पहुंची युवती की उसके भाइयों ने जमकर पिटाई की
CLOSE PTC- वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है
0
Report
SMSATISH MOHITE
FollowAug 05, 2025 16:31:38Nanded, Maharashtra:
Satish Mohite
Slug - Ned_Uttarakhand
Feed on - 2C
--------------------------
Anchor - नांदेडचे 10 पर्यटक उत्तराखंडमध्ये अडकले आहेत. सचिन पत्तेवार या नांदेडच्या युवकाने उतराखंड मधील परिस्थिती बाबत माहिती दिली. सचिन पत्तेवार सोबत एकूण दहाजण उतराखंडला गेले आहेत. अतिवृष्टी आणि ढगफुटी झाल्याने तिथे सर्वच नदी नाल्याना पूर आलाय. रस्ते देखिल बंद असुन आम्ही सर्व जण अडकलो असल्याचे सचीन पत्तेवार या युवकाने व्हिडिओद्वारे सांगितले आहे. सात जण एका ठिकाणी तर तीन जण अन्य एका ठिकाणीं अडकल्याचे सचिनने सांगितले. त्याने घटना स्थळाचा व्हिडिओ देखील पाठवलाय. सगळेजण सुखरूप असल्याचे सचिन याने सांगितले.. सद्या सचिन आणि त्याचे दोन मित्र हनुमान चट्टी येथे आहेत . अन्य सात जण यमनोत्री येथे आहेत. एक तारखेला नांदेडचे हे दहा जण चार धाम यात्रे साठी उतराखंडला गेले आहेत.
-------------------
सचिन पत्तेवार
मोबाईल - 9359445625
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 05, 2025 16:31:27Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
एवीजी पैरामेडिकल कॉलेज में अवैध वसूली का धमाका, प्रिंसिपल पर पिटाई के आरोप
"₹10 से ₹50 फाइन बढ़ाने पर छात्रों का गुस्सा फूटा, पुलिस पहुंची, कैंपस में मचा हंगामा,,
हाथरस। एवीजी पैरामेडिकल कॉलेज में मंगलवार को हालात उस समय बेकाबू हो गए जब छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर अवैध धन वसूली और प्रिंसिपल पर पिटाई के गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का कहना है कि पिछले साल तक ₹10 का फाइन लिया जाता था, लेकिन इस वर्ष अचानक ₹50 प्रति छात्र वसूला जा रहा है।
विरोध करने पहुंचे छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल एल.एन. शर्मा ने न केवल अपमानित किया, बल्कि मारपीट तक कर दी। “हमने बस पूछा था कि ₹10 से ₹50 फाइन क्यों बढ़ाया, तो प्रिंसिपल गुस्से में आकर हमें पीटने लगे,” एक छात्र ने बताया।
हंगामा बढ़ने पर छात्रों ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति शांत कराई,
दूसरी ओर, प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “फाइन बढ़ाना प्रशासनिक निर्णय है, किसी से कोई मारपीट नहीं हुई।”
अब देखना है कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है—क्या दोषियों पर शिकंजा कसेगा या फिर एवीजी पैरामेडिकल कॉलेज में अवैध वसूली और छात्रों का उत्पीड़न यूं ही जारी रहेगा?
बाईट -- पैरा मेडिकल स्टूडेंट्स
बाईट -- एल एन शर्मा -- प्रिंसिपल
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 05, 2025 16:30:08Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-2C
____
Anchor-नगर निगम हैरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने निगम मुख्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने साफ कहा कि ऑनलाइन लंबित शिकायतों का 100 प्रतिशत निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।।आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल, एलएसजी, सीएस प्रकरण और निगम की हेल्पलाइन जैसे प्लेटफॉर्म पर आम लोग अपनी वास्तविक परेशानियां दर्ज कराते हैं। ऐसे में इन पर दर्ज शिकायतों का ठोस समाधान जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाकर संतुष्ट किया जाए, ताकि उन्हें यह विश्वास हो कि निगम उनकी समस्या को गंभीरता से ले रहा है।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव समेत निगम के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता और कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ. निधि पटेल ने बैठक के दौरान परकोटे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि जयपुर का परकोटा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसकी छवि को खराब करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि बाजारों में स्थित ओपन कचरा डिपो को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने निर्देश जारी किए कि जिन दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं मिलेगा, वहां निगम की ओर से सीधा चालान किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य शाखा को केरिंग चार्ज वसूलने के कार्य में भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शहर की छवि का सीधा संबंध सफाई से है। जयपुर में आने वाले विदेशी पर्यटक परकोटे की सुंदरता कैमरे में कैद कर अपने साथ ले जाते हैं। ऐसे में निगम का दायित्व है कि हर बाजार स्वच्छ और व्यवस्थित नजर आए।
0
Report