Back
महाकाल की चतुर्थ सवारी: संस्कृति और पर्यटन का भव्य संगम!
ASANIMESH SINGH
Aug 03, 2025 15:49:08
Ujjain, Madhya Pradesh
श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर जी की चतुर्थ सवारी सोमवार को भव्य स्वरूप में निकलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप इस बार सवारी में मध्यप्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और जनजातीय विरासत की झलक देखने को मिलेगी।
पर्यटन थीम पर आधारित झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
सवारी के दौरान इस बार पर्यटन थीम आधारित झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें चार प्रमुख क्षेत्रों को दर्शाया जाएगा:
वन्य जीव पर्यटन: कान्हा, पेंच, पन्ना और रातापानी टाइगर रिजर्व को प्रदर्शित किया जाएगा।
धार्मिक पर्यटन: उज्जैन का सांदीपनि आश्रम और ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम की झांकी रहेगी।
ऐतिहासिक पर्यटन: ग्वालियर किला, चंदेरी दुर्ग और खजुराहो मंदिरों की झलक दिखाई जाएगी।
ग्रामीण पर्यटन: ओरछा के होम स्टे और मंदिर की प्रतिकृति प्रस्तुत की जाएगी।
जनजातीय व लोक नृत्य दल देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
भगवान महाकालेश्वर की सवारी में इस बार चार जनजातीय एवं लोक कलाकारों के दल अपनी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे, जो मध्यप्रदेश की विविध जनजातीय धरोहर को उजागर करेंगे
1. भील जनजातीय भगोरिया नृत्य (धार)
2. भारिया जनजातीय भडम नृत्य (छिंदवाड़ा)
3. मटकी लोक नृत्य (उज्जैन)
4. गोंड जनजातीय सैला नृत्य (सिवनी)
ये सभी दल संस्कृति विभाग भोपाल, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी तथा त्रिवेणी संग्रहालय के माध्यम से महाकाल की सवारी में सहभागिता करेंगे।
उमामहेश स्वरूप में नंदी पर विराजमान होंगे भगवान महाकाल
शाम 04:00 बजे भगवान महाकालेश्वर नंदी (बैलगाड़ी) पर उमामहेश स्वरूप में नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे।
सवारी में अन्य स्वरूपों में भी भगवान के दर्शन होंगे:
पालकी में – श्री चंद्रमोलेश्वर स्वरूप
गजराज पर – श्री मनमहेश रूप
गरुड़ रथ पर – श्री शिव तांडव प्रतिमा
नंदी रथ पर – उमामहेश जी के मुखारविंद
सवारी के प्रारंभ में मंदिर के सभामंडप में पूजन-अर्चन होगा, जिसके बाद मंदिर द्वार पर सशस्त्र बल के जवान भगवान को सलामी देंगे।
परंपरागत मार्ग से निकलेगी सवारी
सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट, रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर लौटेगी। रामघाट पर क्षिप्रा जल से अभिषेक कर पूजन किया जाएगा।
बाइट - कलेक्टर रोशन कुमार सिंह
बाइट - रमेश दुबे झांकी निर्माणकर्ता
Wt
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GZGAURAV ZEE
FollowAug 06, 2025 07:19:55Kasganj, Uttar Pradesh:
कांवड़ियों की जुगाड में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर,17 कांवड़िया घायल, अस्पताल में भर्ती
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में भरतपुर से चलकर कछला जा रहे कावड़ियों की जुगाड़ में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 17 कांवड़िया घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कांवरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने चार कांवड़ियों की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया, बाकी कांवड़ियों की हल्की चोट आई है डीएम और एसपी घायल कांवड़ियों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।
बाइट सीओ आंचल चौहान
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 06, 2025 07:19:43Rudraprayag, Uttarakhand:
अलकनंदा और मंदाकिनी नदीयों का जलस्तर बढ़ा
पुनाड़ गदेरे ने बढाई सबकी धडकन, लगातार बढ रहा है। गदेरे का जलस्तर
रूद्रप्रयाग में दिख रहा हैं नदीयों को फैलार।
कल से लगातार हो रही है जनपद मे ंबारिश
नदीयों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन कर रहा है मुनादि
जनपद के तीन राष्ट्रृय राजमार्ग बंद, 9 ग्रामीण मार्ग 2 स्टेट हाईवे बंद
हरेन्द्र नेगी
स्लग- बारिश के कारण जनजीवन ठप्प
एंकर- पहाड़ां में हे रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग द्धारा कहीं रेडं अर्लड तो कहीं एैलो अलर्ड किया जारी किया गया है। मौसम विभाग द्धारा प्रदेश में दिन तक ऐसे ही बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
बीओं-जनपद के उच्चय हिमालयी क्षेत्रों केदारघाटी और बद्रीनाथ घाटी पिडंर घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लगातार नंदीयों जलस्तर बढ़ रहा है। तो वहीं छोटे नदी नाले गाड गदेरे उफान पर बह रहे है। जिले का जनजीवन ठप्प हो गया है। तीन राजमार्ग बंद हैं दो स्टेट हाईवे बंद है। तो वहीं 9 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये है। केदारनाथ की यात्रा को सोनप्रयाग में रोक दिया गया है। किसी को केदारनाथ आने जाने की अनुमति नहीं है। जनपद में होरही मूसलाधार बारिश के कारण जहां नदियो ंका जलस्बर बढ रहा हे। तो वहीं उच्चय हिमालयी क्षेत्रों हो रही बारिश से नदियों का जलस्बर बढा था। आज भी नदियों में उफान है। नदियों का फैलार और तेज बहाव को देखकर लग रहा है। पूरा समुद्र इसी क्षेत्र में होगा नीचले इलाके पानी में पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं। नमामि गगें के घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गये है। रूद्रप्रयाग में शिब की मूर्ति परी तरह से जलमग्न हो रखी हैं कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है। तो वहीं जो नदी के किनारे घर है। वहां तक पानी पहॅूच रहा है। केन्द्रीय जलआयोग लगातार नदीयें के जलस्बर पर बराबर नजर रखे हुए हैं और तुरन्त नदियो ंका जलस्बर बढने पर ऋृषिकेश हरिद्धार क्षेत्र को सूचित कर रहे हे।
वाइट-बिजय कप्रवान उपाध्यक्ष बद्रीकेदार मंदिर समिति
वाकथ्रो केन्द्रीय जलआयेग कर्मचारी
पीटीसी हरेन्द्र नेगी जी मीडिया रूद्रप्रयाग
0
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowAug 06, 2025 07:19:21Ludhiana, Punjab:
ਲੁਧਿਆਣਾ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਨੂੰ ਰੱਖੜੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਮਿਲੀ ਵੱਡੀ ਸਫਲਤਾ ਰਾਜਸਥਾਨ ਦੇ ਵਿੱਚੋਂ ਆਇਆ ਛੇ ਕੁਇੰਟਲ ਮਿਲਾਵਟੀ ਖੋਆ ਤੇ ਘਿਓ ਬਰਾਮਦ ਸਾਰੇ ਸਮਾਨ ਨੂੰ ਸ਼ਹੀਦ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਕੀਤਾ ਸੀ ਅਤੇ ਸੈਂਪਲ ਜਾਂਚ ਲਈ ਭੇਜੇ ਬਣਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨ ਦੀ ਗੱਲ ਆਖੀ
ਲੁਧਿਆਣਾ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਗਾਤਾਰ ਮਿਲਾਵਟ ਖੋਰਾ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਸੇ ਲੜੀ ਤਹਿਤ ਰੱਖੜੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਨੂੰ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲੀ ਕਿ ਰਾਜਸਥਾਨ ਤੋਂ ਬੱਸ ਰਾਹੀਂ ਭਾਰੀ ਮਾਤਰਾ ਦੇ ਵਿੱਚ ਅਨਹਾਈਜੈਨਿਕ ਅਤੇ ਮਿਲਾਵਟੀ ਖੋਆ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਵਿੱਚ ਆ ਰਿਹਾ ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਬੱਸ ਨੂੰ ਰੋਕਿਆ ਬੱਸ ਵਿਚੋਂ ਛੇ ਕੁਇੰਟਲ ਖੋਆ ਬਰਾਮਦ ਕੀਤਾ ਜਿਲਾ ਸਿਹਤ ਅਫਸਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਸ ਵਿੱਚੋਂ ਛੇ ਕੁਇੰਟਲ ਦੇ ਕਰੀਬ ਖੋਆ ਅਤੇ ਦੇਸੀ ਘਿਓ ਦੇ ਟੀਨ ਬਰਾਮਦ ਹੋਏ ਹਨ। ਇਸ ਸਾਰੇ ਸਮਾਨ ਨੂੰ ਸੀਜ਼ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਸੈਂਪਲ ਭੇਜੇ ਜਾਣਗੇ ਜੇਕਰ ਸੈਂਪਲ ਫੇਲ ਆਉਂਦੇ ਨੇ ਤਾਂ ਬਣਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਦੁੱਧ ਤੋਂ ਤਿਆਰ ਸਮਾਨ ਦਾ ਤਾਪਮਾਨ ਮੇਨਟੇਨ ਰੱਖਣਾ ਜਰੂਰੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਜੋ ਬੱਸ ਵਿੱਚ ਖੋਆ ਲਿਆਂਦਾ ਗਿਆ ਹੈ ਉਸਦਾ ਤਾਪਮਾਨ ਮੇਨਟੇਨ ਨਹੀਂ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਨਾਲ ਤਾਮ ਜਿਆਦਾ ਹੋਣ ਇਹ ਠੀਕ ਨਹੀਂ ਰਹਿ ਸਕਦਾ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਉਹਨਾਂ ਵੱਲੋਂ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਕਿਤੇ ਵੀ ਪਤਾ ਚੱਲਦਾ ਹੈ ਕੋਈ ਮਿਲਾਵਟ ਵਾਲਾ ਸਮਾਨ ਵੇਚ ਰਿਹਾ ਤੁਰੰਤ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਸੂਚਿਤ ਕਰਨ ਲੇਕਿਨ ਦੱਸਣ ਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਜਿੱਥੇ ਵੱਡੀਆਂ ਵੱਡੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਤੇ ਮਹਿੰਗੇ ਮੁੱਲ ਦੀਆਂ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਠਿਆਈਆਂ ਵੇਚੀਆਂ ਜਲਦੀ ਆ ਪਰ ਸਸਤੇ ਭਾਅ ਵਿੱਚ ਲਿਆਂਦਾ ਮਿਲਾਵਟੀ ਖੋਆ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸਿਹਤ ਨੂੰ ਖਰਾਬ ਕਰ ਸਕਦਾ ਜੋ ਜਰੂਰਤ ਹੈ ਇਸ ਤਰਾਂ ਮਿਲਾਵਟ ਵਾਲਾ ਖੋਆ ਵੇਚਣ ਵਾਲਿਆ ਅਤੇ ਖਰੀਦਣ ਵਾਲੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਤੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਸਖਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰੇ
Byte ਅਮਰਜੀਤ ਕੌਰ ਜਿਲਾ ਸਿਹਤ ਅਫਸਰ
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 06, 2025 07:18:29Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा एक दुकान के अंदर घुसकर युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को लात-घूंसे मारते हुए बुरी तरह पीटा, जिसका वीडियो अब सामने आ गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। मारपीट के इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुटी है......
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 06, 2025 07:16:30Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*ग्वालियर के किले को लेकर ध्यान आकर्षण पर बोले संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी*
ग्वालियर किले को होटल के रूप में परिवर्तित नहीं किया जा रहा
धर्म फैलाने की दृष्टि से इस तरीके की बात कही गई
UNESCO की वर्ल्ड साइट में टेंटेटिव ग्वालियर के लिए का नाम है इसलिए होटल में उसे तब्दील नहीं किया जा सकता
मैंने जवाब दिया इस तरह की की कोई रचना योजना नहीं है
*उमंग सिंघार के कलेक्टर बयान पर*
यह कांग्रेस निश्चित नहीं करेगी कौन क्या ड्यूटी करेगा यह हमारी सरकार है मोहन यादव की सरकार है हम निश्चित करेंगे कौन क्या करेगा
कांग्रेस को जनता ने निर्धारित करने के हक से बेदखल किया है वह खेलित पुलाव पकाते रहते हैं वह किसी काम के रहने जनता ने उन्हें नकार दिया है
*संजय पाठक मामले में उमंग सिंघार के बयान पर पलटवार*
उमंग सिंगार किसी भी तरीके का बयान देते हैं
उमंग सिंगार जिस प्रकार के बयान देते हैं वह कहीं ना कहीं कांग्रेस की हताशा और निराशा को दर्शाता है
कांग्रेस ने जिस प्रकार से जनता को निकालने का काम किया है
खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी उमंग सिंघार जी हालत हो गई
अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं उमंग सिंघार
बाइट.. धर्मेंद्र लोधी, संस्कृति मंत्री
0
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 06, 2025 07:16:17Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में एक बार फिर निजी अस्पताल में हुई डॉक्टरों की कथित लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान हुई ग़लती की वजह से महिला की जान गई। मौत को छिपाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने शव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने लोढ़ी चौकी के पास जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
VO: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहारा अस्पताल में नसीरा बेगम नामक महिला की बच्चेदानी में गांठ का ऑपरेशन होना था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और अस्पतालकर्मियों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मौत की जानकारी छुपाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने शव को जिला अस्पताल भेजने का प्रयास किया। इस पर परिजन भड़क गए और लोढ़ी चौकी के पास सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही लोढ़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
VO : मृतका के पति मुमताज अहमद ने बताया कि मेरी पत्नी की बच्चेदानी में गांठ थी, जिसका इलाज कराने के लिए हम रॉबर्ट्सगंज के सहारा अस्पताल आए थे। अस्पताल वालों ने कहा कि खून की कमी है, पहले खून चढ़ाना होगा। हमने बड़ी मुश्किल से खून की व्यवस्था की, लेकिन ढाई घंटे तक किसी ने यह तक नहीं पूछा कि खून कहां है। मैंने डॉक्टर को फोन किया, तब जाकर आधे घंटे बाद कोई आया और रात 9 बजे खून चढ़ाना शुरू हुआ।
खून चढ़ाने का काम भी अप्रशिक्षित लोगों से कराया जा रहा था। रात करीब 12 बजे मेरी पत्नी के पेट में तेज जलन शुरू हुई। उसने कहा मेरी मौत हो सकती है लेकिन पास खड़े स्टाफ ने बेहिसाब जवाब दिया मर जाओ, मैं क्या कर सकता हूं। एक यूनिट खून भोर 5 बजे तक चढ़ाते रहे। हालत बिगड़ती गई तो बार-बार इंजेक्शन और पानी दिया जाने लगा।
सुबह डॉक्टर आया और पत्नी को इमरजेंसी वार्ड में ले गया, फिर जिला अस्पताल भेजने की बात कहने लगा। मैंने कहा पहले क्यों नहीं बताया लेकिन अस्पताल ने कहा कोई दिक्कत नहीं है, आप लेकर जाइए जैसे ही हम अस्पताल के बाहर आए, मेरी पत्नी की मौत हो गई।
हमने कहा कि शव को वापस अस्पताल ले चलो, लेकिन जबरन एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस आई और कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन यह साफ है कि इस पूरी घटना में अस्पताल की लापरवाही है। यहां इलाज अप्रशिक्षित लोगों के भरोसे चल रहा है, जिससे मेरी पत्नी की जान गई।
Byte: मुमताज अहमद - मृतिका के पति
Vo: आपको बताते चलें कि जनपद सोनभद्र में अब से पहले भी इस प्रकार के कई मामले हो चुके हैं हाल के दिनों में ही एक मौत इसी प्रकार से निजी अस्पताल में हुई थी। जिसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया था महिला की मौत होने पर। उस मामले में भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है जिसे लेकर परिजन अब भी कार्रवाई को लेकर सिस्टम पर सवाल उठा रहे तो फिर एक बार यह मामला कहीं ना कहीं लचर स्वास्थ्य सिस्टम की ओर इशारा करता है।
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowAug 06, 2025 07:16:10Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के तेतरियाटांड़ गांव को एनएच-419 से जोड़ने वाले पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। उनका कहना है कि बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। गांव में सिर्फ पांचवीं तक स्कूल है, आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को सोनबाद जाना पड़ता है।
पुल नहीं होने से बच्चों को रोज 7 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जबकि पुल बनने से यह दूरी 2 किलोमीटर रह जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जमीन भी राज्यपाल के नाम दान कर दी है, फिर भी अब तक काम शुरू नहीं हुआ।
मुखिया प्रतिनिधि गणेश मरांडी और ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है। वहीं कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार बमबम ने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा।
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowAug 06, 2025 07:16:02Kulgam, :
کولگام ۔۔۔
اینکر۔۔۔ کنڈ کے کانزل پھتری میں میں دورانی شب تیز ہوائیں چلنے اور درخت گرنے سے باپ اور بیٹی کی ہلاکت ۔جبکہ دو دیگر زخمی ہوئے ہیں جن کا تعلق ضلع ریاستی سے ہے اور۔ کنڈ کے پانزل پھتری کے بہک میں مال مویشی چھرانے آئے تھے جن کے نام محمد شفی ووخرہ۔ اور اسکی بیٹی کا نام۔ ریشما جان تھا
ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام اطہر عامر شفی خان خود جائے واردات پر پہنچے تقریباً دو کلومیٹر پیدل سفر کرکے زخمیوں کو نیچے لاکر علاج و معالجہ کے لئے اسپتال پہنچایا جبکہ اس واردات میں ہلاک شدگان باپ اور بیٹی کی لاشوں کو بھی نہچے لایا اور لواحقین کے حوالے کیا۔۔
بائٹ ۔۔۔ضلع ترقیاتی کمشنر ۔۔
اطہر عامر شفی خان
خورشید عالم کولگام ۔۔ ۔
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 06, 2025 07:15:57Gulmarg, :
Govt Middle School Rawathpora Tangmarg Lacks Toilet Facilities; Students, Teachers Face Hardships*
Special story
Government Middle School Rawathpora in Tangmarg is functioning without adequate toilet facilities, forcing both students and staff to suffer daily hardships. The school has only one washroom for over 120 students and staff members, causing severe inconvenience.
Adding to the concerns, an electric transformer along with a high-tension (HT) power line is installed in the middle of the school premises, posing a serious safety risk to the children. Locals fear that the transformer’s location could lead to a tragic incident if immediate action is not taken.
The school buildings are also in a dilapidated condition, with some structures so weak that they could collapse at any time, endangering the lives of students and staff.
Parents, locals, and students have urged the Lieutenant Governor’s administration to address these issues on priority, provide proper toilet facilities, relocate the transformer, and renovate the unsafe buildings to ensure a safe and conducive learning environment.
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 06, 2025 07:15:52Srinagar, :
*Srinagar: NIA Raids House of Detained ‘OGW’ in Ikhrajpora in Ongoing Terror Probe
Srinagar, Aug 6 : A team of the National Investigation Agency (NIA), on Wednesday carried out a raid at a residential house in Rustum Colony, Ikhrajpora area of Srinagar, in connection with an ongoing terror-related investigation.
The raid was conducted at the residence of Hashim Farooq Mir, son of Farooq Ahmad Mir, who has been identified as an Over Ground Worker (OGW) and is presently detained under the Public Safety Act (PSA) at Kot Bhalwal Jail in Jammu
Sources told that the raid was part of the ongoing investigation in Case FIR No. RC 01 of 2025 under sections 16, 18 of the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA), Section 115(2) of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) of NIA Jammu, and initially the FIR No. 66/2024 under Sections 13, 18, 39 of the UAPA, the Explosive Substances Act (Sections 3/4), and Sections 103, 109, 115(2), and 3(5) of the BNS, was registered at Police Station Kothibagh.
Further investigation is underway.
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 06, 2025 07:15:48Jammu, :
जम्मू-कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष नेहा महाजन का आज जम्मू भाजपा कार्यालय में कुर्सी ग्रहण समारोह आयोजित किया गया,
इस दौरान जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, विधायक किशतवाड़ सहित कई विधायक व महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही !
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने नेहा महाजन को गले में पुष्प डालकर उनको कुर्सी पर बैठाया!
इस दौरान बोलते हुए नेहा महाजन ने कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय और जम्मू कश्मीर के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हैं कि उन्हें भाजपा महिला मोर्चा जम्मू-कश्मीर का अध्यक्ष चुना गया!
उन्होनें कहा कि वह भाजपा और महिलाओं को मजबूत करने के लिए काम करेगी !!
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 06, 2025 07:15:38Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार में गंगा डेंजर लेवल पर बह रही है। लगातार हो रही बारिश के बाद जलस्तर ने हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर खतरे का निशान 294 पर कर लिया है। इसके बाद जिला प्रशासन और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया है। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भीमगोडा बैराज से जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। निचले इलाकों में लोगों को गंगा के पास ना जाने की हिदायत दी जा रही है। यहां लक्सर और खानपुर क्षेत्र के गंगा से लगे कुछ गांव के खेतों में गंगा का पानी घुसने लगा है। जिससे किसानों में फसलों को लेकर चिंता बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो हरिद्वार के कुछ मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
बाइट - भारत भूषण, एसडीओ, यूपी सिंचाई विभाग
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 06, 2025 07:15:25Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का बयान
चिकित्सा स्वस्थ मंत्रालय को लेकर प्रश्न लगाया
CM रिलीफ फंड से गरीब परिवार का इलाज होता है
2 लाख तक की सहायता होती है CM रिलीफ फंड में
फर्जी अस्पताल संचालक राजेश शर्मा ने CM हेल्पलाइन से निकाले 10 महीने में 50 लाख
मकसूदानगढ़ गुना में भोपाल लिंक अस्पताल के नाम पर चल रहा था फर्जी अस्पताल
CM रिलीफ फंड से 50 लाख का फर्जी भुगतान किया गया
विधानसभा में प्रश्न लगाने के बाद गुना मुख्य स्वास्थ अधिकारी एक दिन बाद जांच के आदेश देते है
अस्पताल मौके पर था ही नहीं
प्रश्न पूछने में उत्तर नहीं दिया गया
19 जुलाई 2024 से 13 मई तक 10 महीने में 48 लाख 70 हजार रुपए दिए गए
CMHO गुना ने जांच की तो भोपाल लिंक अस्पताल मकसूदनगढ़ के मालिक द्वारा आवेदन दिया गया 4 अप्रैल 2025 को हॉस्पिटल बंद करने का ज्ञापन दिया गया
अप्रैल में बंद हॉस्पिटल को मई में राशि दी गई
बैरसिया का मरीज मकसूदनगढ़ में जाकर इलाज कर रहा है
80 हजार का भुगतान हुआ है
ऐसे दो मरीज निकल कर सामने आए जिन्होंने कभी आवेदन दिया नहीं फिर भी उनका नाम आया इलाज कराने के लिए CM रिलीफ फंड में
2024–2025 में फर्जी अस्पताल को किया गया 50 लाख की राशि
CMHO गुना ने किस आधार पर अस्पताल अनुमति दी पत्र लिखूंगा स्वास्थ मंत्री को
अस्पताल के मालिक पर धोखाधड़ी और रासुका का मामला दर्ज होना चाहिए
फर्जी डॉक्टर के साथ फर्जी अस्पताल भी बनाए गए
बाइट... जयवर्धन सिंह ...पूर्व मंत्री..
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 06, 2025 07:15:21Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कांग्रेस के विधानसभा में प्रदर्शन पर पलटवार*
निश्चित रूप से कांग्रेस बेरोजगार है सबको पता है दिल्ली,मध्य प्रदेश गुजरात में कांग्रेस बेरोजगार है
कांग्रेस कुल मिलाकर पूरे हिंदुस्तान में बेरोजगार है इसलिए उन्हें रोजगार की मांग करनी चाहिए
आज हम गर्व के साथ कह सकते है मध्यप्रदेश सरकार ने समय समय पर पुलिस की भर्ती हो शिक्षकों की भर्ती हो या अन्य पदों पर भर्ती हो लगभग 1 लाख से अधिक लोगों की भर्ती कर चुके है आने वाले समय में और बड़ी तादाद में भर्ती करेंगे
लव जिहाद संवैधानिक शब्द के बयान पर बोले
बाइट...रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 06, 2025 07:06:20Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष चारु चौधरी महराजगंज जनपद दौरे के दौरान महिला उत्पीड़न के मामले मिलने पर पुलिसिंग सिस्टम पर उठाएं सवाल,परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण दौरान मरीज को बाहर की दवा लिखने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों समेत सीएमओ को लगाई फटकार, परिषदीय विद्यालय का भी किया औचक निरीक्षण कमियां मिलने पर बीएसए से मांगा जवाब
लोकेशन-0608ZUP_MGHJ_CHARU_VISIT_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर:उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी महराजगंज जनपद के दौरे पर रही जहां विकास भवन में पीड़ित महिलाओं के साथ जनसुनवाई के दौरान महिलाओं के द्वारा 30 से ज्यादा महिला उत्पीड़न घरेलू हिंसा महिलाओं के साथ अत्याचार एवं तमाम आपराधिक घटनाओं के मामले मिलने पर जनपद के पुलिसिंग सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा किया । उन्होंने बताया कि महिला संबंधित अपराध थानों पर पहुंचने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही जो कही ना कही महिला सुरक्षा पर भरोसा देने वाली पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है । महिला सुरक्षा में फेल पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की बात कही । वही जब वह परतावल ब्लॉक के एक सरकारी अस्पताल में पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो उन्हें भारी कमियां देखने को मिली मौजूद डॉक्टर के द्वारा मरीज को उनके पर्ची पर बाहर की दवाई लिखी जा रही थी साथ ही साथ 30 बेड डिलेवरी आरक्षित बाद भी गर्भवती महिलाएं एडमिट नहीं मिली । सरकारी अस्पताल में दवा की उपलब्धता के बाद भी फार्मासिस्ट द्वारा बाहर से दवा लेने की बात कही गई जिस पर चारु चौधरी ने स्वास्थ्य कर्मियों समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जमकर फटकार लगाई । सरकारी अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कहां है तुम्हारा सीएमओ स्वास्थ्य विभाग के इस बड़े लापरवाही पर चारु चौधरी ने यूपी सरकार को एक लेटर लिख कार्यवाही करने की भी बात कही है ।बमहिला आयोग के उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने परतावल ब्लाक के एक परिषदीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया सरकारी विद्यालय में मिली कमियों पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जमकर फटकार लगाई है
बाईट: चारु चौधरी उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश
0
Report