Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shajapur465001
शाजापुर में आकाशीय बिजली से बाइक सवार की मौत, दोस्त गंभीर घायल!
MJManoj Jain
Aug 16, 2025 18:02:36
Shajapur, Madhya Pradesh
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के भैंसायागढ़ा जोड़ पर शनिवार शाम को बड़ा हादसा हुआ। बाइक सवार दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें 32 वर्षीय पवन राठौर की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त 35 वर्षीय लक्ष्मण मेवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ग्राम नांदनी जिला शाजापुर से कुरावर जिला राजगढ़ किसी काम से गए थे और जब वे वापस घर लौट रहे थे,उस समय हादसा हुआ। पवन मूलतः गुलाना का निवासी था और नांदनी में मामा के यहां पला-बढ़ा। वह भोपाल में बिजली कंपनी में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करता था और राखी मनाने गांव आया था। घायल लक्ष्मण को 108 एंबुलेंस से भोपाल रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को सड़क किनारे देखा,तब घटना का पता चला। एक बेहोशी की हालत में और दूसरा मृत अवस्था में वहां पड़े हुए थे। बाइक भी वही जमीन पर गिरी हुई थी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVISHAL KAROLE
Aug 17, 2025 04:34:44
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn rain av Feed attached छत्रपती संभाजीनगर मध्ये काही दिवसांच्या विश्रांतीनगर जिल्ह्यात  पावसाने जोरदार हजेरी लावली.  संभाजी नगर जिल्ह्यातील नऊ मंडळांत अतिवृष्टी झाली. मात्र अन्य मंडळांत सामान्य आणि रिमझिम पाऊस पडला. शहरालगत असलेल्या वरुड काजी, पिसादेवी, हर्सल सावंगी आणि चौका तसेच वैजापूर तालुक्यातील गारज व लोणी मंडळात ढगफुटीसदृश्य पाऊस पडल्याने नदी-नाले पुरामुळे ओसंडून वाहत होते. शिवाय पिकांचे नुकसान झाले. पावसाळा सुरू होऊन अडीच महिने उलटले, मात्र आवश्यक तेवढा मुसळधार पाऊस झालेला नाही.. परिणामी, जिल्ह्यातील लघु आणि मध्यम प्रकल्पांत जेमतेम पाणीसाठा आहे. मात्र दोन दिवसापासून सुरू असलेल्या पावसानं पाणी साठ्यात वाढ झालेली आहे पुढील तीन दिवस पावसाची संततधार कायम राहण्याचा अंदाज वर्तवण्यात आला आहे
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Aug 17, 2025 04:34:34
Ratnagiri, Maharashtra:
चिपळूण : चिपळूण मध्ये पडलेल्या मुसळधार पावसाचे पाणी थेट सार्वजनिक बांधकाम विभागाच्या कार्यालयात. चिखली युक्त पाणी कार्यालयातील सर्वच खोल्यांमध्ये शिरल्यामुळे बांधकाम विभागाच्या अधिकाऱ्यांसह कर्मचाऱ्यांची धावपळ. मुंबई गोवा महामार्गाच्या लगत असलेल्या चिपळूण मधील कार्यालयात दीड ते दोन फुटापर्यंत पाणी शिरल्याची माहिती. सकाळपासून कार्यालयाची स्वच्छता स्वच्छता मोहीम सुरू.... मात्र बांधकाम विभागाचा एकही अधिकारी कार्यालयात उपस्थित नाही. सलग तीन दिवस सुट्टी असल्यामुळे कार्यालयीन अधिकारी जागेवर नसल्याची माहिती. कोट्यावधींची निविदा प्रक्रियेचे कागदपत्रे उघड्यावरच असल्यामुळे कागदपत्रांच्या सुरक्षेबाबत प्रश्नचिन्ह.
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Aug 17, 2025 04:34:23
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 1708ZT_JALNA_TOLNAKA(1 FILE) जालना : शेगाव -पंढरपूर महामार्गावरील टोलनाक्यावर भाजप पदाधिकाऱ्याची दादागिरी, टोलनाक्यावरील रस्त्यावर आडवे बॅरीकेटस लावल्यानं दुचाकीस्वाराला मार लागल्यानं दादागिरी टोलनाक्यावर जाऊन मोरे यांनी टोलनाका कर्मचाऱ्यांना धमकावल मंठा तालुक्यातील तळेगाव येथील टोलनाक्यावर दादागिरी अँकर :शेगाव -पंढरपूर महामार्गावरील तळेगाव टोलनाक्यावर भाजपचे पदाधिकारी राजेश मोरे दादागिरी करतानाचा एक व्हिडिओ व्हायरल झाला आहे.मोरे हे भाजपा किसान मोर्चाचे प्रदेश उपाध्यक्ष आहेत.मंठा तालुक्यातील तळेगाव येथील टोलनाक्यावरील हा व्हिडीओ आहे. टोलनाका चालकांनी महामार्गावरील सर्व्हिस रोडवर आडवे बॅरीकेट्स लावल्यानं एक दुचाकीचालक या बॅरीकेट्सला धडकून जखमी झाला.यावेळी भाजपचे पदाधिकारी मोरे टोलनाक्यावर गेले आणि त्यांनी टोलनाक्यावरील कर्मचाऱ्याला धमकी देत तुझ्या फार तक्रारी आल्याचं सांगत दादागिरी करण्याचा प्रयत्न केला.दरम्यान मोरे यांच्या दादागिरी करण्याचा व्हिडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल झालाय.
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 17, 2025 04:34:08
Delhi, Delhi:
एंकर राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान पर बह रहा है। हालांकि कल के मुकाबले पर आज यमुना का जल स्तर थोडा कम जरूर हुआ है परंतु अभी भी यमुना खादर के निचले इलाकों में रहने वाले लोगो के लिए खतरा बरकरार बना हुआ है। हालांकि कल शनिवार की सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 205.26 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो चिंता का विषय है। लेकिन आज रविवार की सुबह 6 बजे 204.91 मापक गया तो 7 बजे 204.88 दर्ज किया गया। जिसे देखते हुए राहत की बात यह है कि यमुना का जल स्तर अब धीरे धीरे कम होता हुआ नजर आ रहा है लेकिन अभी भी खतरा बरकरार बना हुआ है क्योंकि यमुना नदी अभी भी अपने रुद्र रूप में बह रही है। वाकथरु / नसीम अहमद रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया वज़ीराबाद दिल्ली
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Aug 17, 2025 04:33:57
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर लोहरदगा कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने शोक व्यक्त कर दिवंगत रामदास सोरेन को श्रंद्धाजलि अर्पित किया है साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी कमी को उनके परिवार से किसी एक सदस्य को राजनीति में लाकर रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अनुरोध किया है। सांसद सुखदेव भगत ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभिभावक के तरह है और काफी संवेदनशील है राज्य के मुख्यमंत्री राज्य के बेहतर के लिए जो उचित है करेंगे। रामदास सोरेन जी ने जिस प्रकार जनता का सेवा किया है अगर उनके परिवार में कोई है तो राजनीति में उनको भी अवसर मिलना चाहिए। पूर्व में जिस प्रकार डुमरी से बेबी देवी और और हफ़ीजुल हसन को जिम्मेदारी दी गई उसी प्रकार मुख्यमंत्री कुछ न कुछ बेहतर कर रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। बाइट- सुखदेव भगत, सांसद लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 17, 2025 04:33:49
Ranchi, Jharkhand:
लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर इलेक्शन कमीशन पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को लेकर राहुल गांधी अब लोगों के बीच जा रहे हैं।जिसे लेकर बिहार से वोट अधिकारी यात्रा की शुरुआत हो रही है। झारखंड कॉंग्रेस के कई नेताओं को यात्रा में लगाया गया है, राहुल गांधी बिहार की जनता के बीच वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जिसे लेकर झारखंड में भी सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि इलेक्शन कमीशन ने वोट चोरी कर प्रधानमंत्री को तीसरी बार सत्ता दिलाई है। और राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के जरिए लोगों को उनके वोट के अधिकार की जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस में कहां की राहुल गांधी किस यात्रा का असर सड़कों पर भी दिखेगा जब आम लोग भी राहुल गांधी के इस मुहिम में शामिल होकर केंद्र सरकार और इलेक्शन कमीशन के खिलाफ सड़कों पर होंगे। बाइट....राकेश सिन्हा,कांग्रेस राहुल गांधी की वोट अधिकार रैली पर कटाक्ष करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी को सीट बचाव रैली करनी चाहिए था क्योंकि वो लालू यादव के रहमोकरम पर हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी को राजनीति का पनौती बताया है और कहां की बिहार की धरती पर अब राहुल गांधी के कम पढ़ रहे हैं तो कांग्रेस को जो 2_4 सीट आनी थी अब वह भी खत्म हो जाएगी। राहुल गांधी की यह यात्रा ढकोसला है सिर्फ राजनीति करना चाह रहे हैं। बाइट.... प्रतुल शहदेव,बीजेपी अनर्गल और असभ्य भाषा का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी का चरित्र रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पनौती शब्द पर चुटकी लेते हुए कहा कि रही बात पनौती की तो कौन पनौती है इसे पूरा देश जान रहा है। राहुल गांधी ने जो विषय छेड़ा है उसे केंद्र सरकार की गाड़ी हिल गई है। एस ए आर के माध्यम से इन लोगों ने जो वोटर को स्लैश करने का काम किया है सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट मां दी है और उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा। बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 17, 2025 04:33:21
Bihar:
समस्तीपुर में गंगा की बाढ़ से गांव डूबे, लोग रात में बांधों व सड़कों किनारे तंबुओं में गुजर-बसर को मजबूर, भूख-प्यास और बीमारी का संकट गहराया, प्रशासन की मदद नदारद, लोग जुगाड़ू नाव से घरों की रखवाली कर रहे। एंकर :समस्तीपुर जिले में गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण कई गांव के लोग बेघर हो गए और उन्हें अस्थायी तंबू में रहना पड़ रहा है बाढ़ के कारण लोगों को पीने के पानी और भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है और स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित हो गई है। कई लोग अपने घरों को छोड़कर बांधों और सड़कों के किनारे रात में रहने को मजबूर है ।हालांकि बाढ़ का पानी घरों से निकलने लगा है लेकिन लोगो की परेशानी कम नही हुई है । समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के कई गांव में गंगा नदी के बाढ़ के कारण अभी भी प्रभावित है जिसमें नवघोडिया ,जौनापुर ,मटियोर ,चापर , जैसे गांव में गंगा का पानी अभी भी लोगों के घरों में घुसा हुआ है। जिससे लोग शरणार्थी जीवन जीने को मजबूर है ।लोग बांधों और सड़कों के किनारे अस्थाई तंबू बनाकर रहे हैं ।लेकिन उन्हें रात में भी अपने घरों की चिंता सता रही है । दरसअल जी मीडिया की टीम ने देर शाम मोहनपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र डुमरी का जायजा लेने पहुंचे तो देखा कि अभी भी गांव और झोपड़ियां पानी में डूबी हुई है ।बाढ़ के कारण लोगों के पास आने जाने का कोई साधन नहीं है और लोग जुगारू नाव बनाकर रात में भी अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं । हालांकि इन क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से नाव और सामुदायिक किचन की व्यवस्था नही दिखने को मिला । कुल मिलाकर समस्तीपुर में गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अस्थाई तंबू में रहकर जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ रहा है ।मोहनपुर प्रखंड से बाढ़ पीड़ितों के स्तिति का जायजा लिया जी मीडिया संवादाता मन्टुन रॉय ने .....
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 17, 2025 04:32:19
Munger, Bihar:
धरहरा व लड़ैयाटांड में मारपीट, आधे दर्जन लोग घायल धरहरा एवं लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में कराया जा रहा है।धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव में मामूली विवाद को लेकर विवाद बढ़ गया। इस दौरान संजय तांती और खुशी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़ित पक्ष ने गांव के ही उमेश तांती, उनकी पत्नी बबली देवी, पुत्र सागर कुमार व जितू तांती पर मारपीट का आरोप लगाया है।इस संबंध में थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के सखौल गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इसमें अशोक कोडा, कमलेश्वर कोडा और मरनी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे चंद्रिका कोडा, उमेश कोडा, पूषन कोडा, मुद्रिका कोडा और सुमन कुमार का हाथ है।इसी दौरान लड़ैयाटांड क्षेत्र के भीखा कीता गांव में भी मारपीट हुई। बताया जाता है कि हैदराबाद में सुमन मांझी और किशोर मांझी के बीच विवाद हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर सुमन मांझी के भाई टुन्नी मांझी ने गुस्से में आकर किशोर मांझी की मां सुमिया देवी को लाठी से पीटकर घायल कर दिया।थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम ने बताया कि सखौल गांव की घटना की सूचना मिली है। दोनों मामलों की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट पीड़ित बाइट पीड़ित
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 17, 2025 04:32:17
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के छींच कस्बे में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने गांव के बीचोंबीच स्थित सुने घरों में एक ही रात में 5 घरों के ताले तोड़ डाले। वारदात 14 अगस्त की रात उस वक्त हुई जब ज्यादातर मकान मालिक घर से बाहर थे। चोर नकदी और जेवरात समेट ले गए, जबकि घरों में रखे लैपटॉप, मोबाइल और टीवी जैसी चीजों को हाथ तक नहीं लगाया। चोरों ने नकदी और जेवरातों के लिए घरों में जमकर सामान बिखेरा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मोहल्ले में सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण यह मोहल्ला चोरों के लिए आसान निशाना बन गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है और लोग पुलिस से गश्त बढ़ाने व तत्काल सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बागीदौरा पुलिस उपाधीक्षक, कलिंजरा थाना प्रभारी तथा बड़ोदिया चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली वीओ - चोरी बाइट - मकान मालिक
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Aug 17, 2025 04:32:13
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1708ZBJ_RAM_NEMRA_R एंकर --वीओ --रामगढ़ के नेमरा मे देर रात तक दिशोंम गुरु सिबू सोरेन का श्राद कर्म का भोज चलता रहा मुख्य मंत्री के भतीजी भी श्राद कर्म भोज लोगो को भोज परोस रही थी,इस श्राद कर्म मे देश के अलावे राज्य के मंत्री बिधायक साथ साथ झारखण्ड के कोने कोने से लोगो का हुजूम लाखो लोग नेमरा पहुंचे और अपने चाहते नेता झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें संतावाना दिया और गुरु जी सिबू सोरेन अमर रहे का गगन भेदी नारे के साथ उनके तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, लाखो क़ी भीड़ बढ़ती जा रही थी लोगो को 7 किलो मीटर तक का सफर पैदल चल कर नेमरा आना पद रहा था फिर सिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने के बाद भोजन कर वापस 7 किलोमीटर पैदल चल अपने गाड़ी के पास आ कर वापस जाना पद रहा था इसमें पुलिस प्रशासन क़ी कड़ी मेहनत और बिधि वेवस्था के कारण लोगो को थोड़ी कठिनाई हो रही थी फिर भी लाखो क़ी संख्या मे लोग अपने दिशोंम गुरु को श्रद्धांजलि दिया और श्राद का भोजन कर अपने गणतंव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया साथ साथ ही साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्य मंत्री रेवंत रेड्डी, झारखण्ड राज्य पाल संतोष गंगवार, सांसद पप्पू यादव, बाबा रामदेव सभी ने नम आँखों से दिशोंम गुरु सिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित किया हेलीपेड पर स्थानीय लोगो से बाबा रामदेव से जड़ी बूटी क़ी मांग करने लगे तो बाबा ने उन्हे कहा जड़ी बूटी थोक मैं है सब, तो लोगो ने बाबा से कहा एक शिविर खोलिये यहाँ पर तभी बाबा रामदेव ने कहा उसका हेड तुम्ही को बना देंगे,.... वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा --रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी से मेरी कई मुलाकातें हुईं। उनकी सहजता, सरलता एवं व्यक्तित्व मुझे प्रभावित करती थी। गुरुजी सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि अन्य समाज के भी अभिभावक के रूप में जाने जाते थे। मैं अपनी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाईट --राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री भरत सरकार )
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 17, 2025 04:31:07
Karauli, Rajasthan:
करौली । पटवार भर्ती परीक्षा आज - जिले में 7 केंद्रों पर होगी परीक्षा, दो पारियों में 6000 अभ्यर्थी होंगे शामिल, सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी परीक्षा, परीक्षा में 1 घंटे पूर्व तक दिया गया अभ्यर्थियों को प्रवेश, प्रत्येक पारी में 3000 अभ्यर्थी किए गए हैं आवंटित,
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 17, 2025 04:31:02
Jaunpur, Uttar Pradesh:
खराब सड़क के गड्ढे से पलटी मछली लदी पिकअप, सड़क पर बिखरी मछलियां वीडियो हुआ वायरल, देखने और मछली उठाने की लगी होड़ जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहट्टी के पास सड़क की खराब हालत और गड्ढे के कारण मछली से भरी एक पिकअप पलट गई। हादसे के बाद पिकअप में भरी सारी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोग सड़क पर तड़प रही मछलियों को देखने लगे, तो कई लोग मछलियां उठाकर ले जाते भी नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर राहगीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क और गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 17, 2025 04:30:56
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 17/8/2025 टॉपलाइन ..संभल जिले के एस पी कृष्ण कुमार विश्नोई को योगी सरकार ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया है । उत्तर प्रदेश शासन ने एस पी कृष्ण विश्नोई को पुलिस विभाग ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाने वाला यह पदक संभल जिले में बीमार और मृतक लोगों के फर्जी बीमे कर 100 करोड़ की बीमे की रकम हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने किए प्रदान किया है । बता दे , एस पी कृष्ण विश्नोई मृतकों और बीमार लोगों के फर्जी बीमे कर 100 करोड़ की रकम हड़पने वाले गिरोह के 68 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है ,यह गैंग संभल जिले ने पिछले 10 साल से एक्टिव था । इससे पहले एस पी कृष्ण विश्नोई को संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को अपनी सूझ बूझ से नियंत्रित करने के सराहनीय कार्य के लिए यूपी के DGP प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित कर चुके है । फीड डिटेल एस पी के फाइल विजुअल
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 17, 2025 04:30:16
Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर ब्रेकिंग मलांजकुड़ुम जलप्रपात घुमने आए युवक का शव मिला। पैर फिसलने से मलांजकुड़ूम जलप्रपात की ऊंचाई से गिरा था युवक। अंधेरा होने की वजह से कल रेस्क्यू नहीं हुआ आज सुबह रेस्क्यू टीम पहुंची व बड़ी मशक्कत से शव को बरामद कर लिया गया है। जलप्रपात में हर वर्ष हो रहा हादसा नहीं है सुरक्षा के कोई इंतजाम। रायपुर से आए 6 युवक में से एक युवक लापता हो गया था। पैर फिसलने के बाद पानी के तेज बहाव में बहा।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 17, 2025 04:30:09
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निदेश पर खुले मे पशुओ को छोडने के आरोप मे पांच पशु पालको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ,कलेक्टर ने पशुओं को खुले में छोड़ने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की 163 के तहत आदेश जारी किया था। जिसमें पशु पालकों को कई बार समझाइश भी दी गई। इसके पश्चात भी पशुपालकों द्वारा पशुओं को खुले में छोड़ने पर उनके सड़को पर आने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी, छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर एवं छतरपुर सीईओ, सचिव, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगणों द्वारा 13 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत धमोरा में निरीक्षण किया था। और पशुओं का राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुला घूमता पाया गया। खुले में छोड़ने पर एसडीएम द्वारा पशुओं की टैगिंग कराने को कार्यवाही की गई थी और संबंधित पशुपालकों पर एफआईआर के निर्देश दिए थे। जिसमें पशुपालक देवेंद्र यादव, भगवान दास कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, राकेश तिवारी एवं सुनीता यादव सभी निवासी ग्राम धमौरा पर थाना ओरछा रोड में संबंधीजन पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 223 के उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। बाईट-अखिल राठौर -एसडीएम छतरपुर
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top