Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Solapur413304
स्वातंत्र्य दिनाच्या निमित्ताने विठ्ठल मंदिरात तिरंगी रोषणाई!
SKSACHIN KASABE
Aug 14, 2025 02:45:20
Pandharpur, Maharashtra
14082025 Slug - PPR_LIGHT_DECO file.02 ----- Anchor - भारतीय स्वातंत्र्य दिनाच्या निमित्ताने श्री विठ्ठल मंदिरांमध्ये सुंदर अशी तिरंगी रंगाची विद्युत रोषणाई करण्यात आली आहे. भारतीय स्वातंत्र्याचा दिन उद्या देशभर उत्साहात साजरा होणार आहे त्या पार्श्वभूमीवर श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंडपातील सभा मंडप विठ्ठल रुक्मिणी मंदिराची शिखरे, संत नामदेव महाद्वार या ठिकाणी सुन्दर अशी विद्युत रोषणाई केली आहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Aug 16, 2025 09:51:16
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर चंगोराभाठा इलाके में युवक की हत्या. 4 युवकों पर मारपीट के दौरान पैर में चाकू मारने का आरोप.. 13 अगस्त की रात घर से घसीटकर बाहर निकाले और पिटाई के बाद चाकू से किया गया था हमला.. गंभीर हालत में एम्स किया गया भर्ती.. इलाज के सोमनाथ यादव की हुई मौत.. कई संदेही हिरासत में.. घटना का सीसीटीवी आया सामने.. डीडी नगर थाना इलाके का मामला..
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 16, 2025 09:50:33
Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- एनआरआई दंपति के साथ मारपीट मामला, दो सैकड़ा से अधिक सिख समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया धरना, पुलिस आरक्षक पर एफआईआर की कर रहे है मांग। एंकर- भिंड की गोहद चौराहा थाना इलाके में एनआरआई दंपति के साथ पुलिस आरक्षक पर गुंडो द्वारा कराई गई मारपीट का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है, आज दो सैकड़ा से अधिक सिख समुदाय के लोगों आरोपी आरक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गोहद चौराहा थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गये है, धरने के दौरान सिख समुदाय के लोग भजन कीर्तन कर रहे हैं, दरअसल अशोकनगर के रहने वाले एनआरआई डॉक्टर विक्रमजीत सिंह ढिल्लों लंदन में रहकर अपना डेंटल क्लिनिक चलाते हैं और वह रक्षाबंधन के त्योहार पर हिंदुस्तान अपने घर अशोकनगर आए हुए थे 14 अगस्त को अपनी पत्नी बेटे और बेटी के साथ ससुराल गोहद चौराहा थाना इलाके के फतेहपुर गांव जा रहे थे तभी गोहद चौराहा पर कार रोक कर उन्होंने अपने बेटे को फल फ्रूट और मिठाई लेने के लिए भेज दिया तभी गोहद चौराहा थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप कुशवाहा पहुंच गया और गाड़ी हटाने के लिए कहने लगा लेकिन डॉक्टर विक्रमजीत सिंह ने सिविल ड्रेस में पहुंचे युवक से उसकी आईडी मांग लिया, पुलिस आरक्षक को एक साधारण व्यक्ति द्वारा आईडी मांगा जाना इतना नागवार गुजरा की उसने फोन निकाल कर हथियारों से लेस होकर कुछ लोगों को बुलाना शुरू कर दिया पुलिस आरक्षक की बातें सुनकर एनआरआई विक्रमजीत सिंह घबरा गए और उन्होंने वहां से गाड़ी निकाल कर ले जाना ही बेहतर समझा जैसे ही उन्होंने गाड़ी स्टार्ट कर आगे ले जाना शुरू किया तभी उन्होंने कुछ किलोमीटर आगे निकल कर देखा कि आरक्षक बाइक से उसका पीछा कर रहा है, कुछ दूरी पर तीन-चार लोग खड़े दिखे जो गाड़ी को रोकने का प्रयास कर रहे थे खतरे को भांपते हुए उन्होंने कार को आगे बढ़ा दिया लेकिन सड़क किनारे खड़े गुंडो ने गाड़ी पर पत्थर और लाठी डंडो से हमला कर दिया इस हमले से गाड़ी के कांच टूटने और पत्थर लगने से डॉक्टर विक्रमजीत सिंह का बेटा और बेटी घायल हो गए जिसकी शिकायत उन्होंने गोहद चौराहा थाने में की लेकिन उनकी सुनवाई न होने पर उन्होंने मेल के माध्यम से भिंड पुलिस अधीक्षक भारतीय उच्चायोग और दूतावास मैं शिकायत दर्ज कराई, पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आरक्षक कुलदीप कुशवाहा को लाइन हाजिर कर चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन एनआरआई डॉक्टर विक्रमजीत सिंह आरोपी पुलिस आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं, जिसके लिए आज इलाके के सिख समुदाय के दो सैकड़ा से अधिक लोगों ने थाने का घेराव कर धरना शुरू कर दिया है, एसडीओ महेंद्र गौतम का कहना है कि, हमला करने वाले चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है साथ ही पीड़ित पक्ष द्वारा आरक्षक कुलदीप कुशवाहा पर लगाए गए आरोपों के चलते उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। बाइट-1- कर्मवीर सिंह, पीड़ित एनआरआई डॉक्टर के रिश्तेदार। बाइट-2- महेंद्र गौतम एसडीओपी गोहद। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 16, 2025 09:50:14
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में आयोजित मधु मक्खी पालन राज्य स्तरीय कार्यशाला समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनको सादर नमन किया, मुख्यमंत्री ने कार्यशाला में पहुंचे किसानों को बताया कि कैसे किसानों की आय दोगुनी हों रही है ,मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले भाजपा सरकार किसानों फसल खराब होने पर हमने विपक्ष द्वारा दिए 1155 करोड़ की जगह 15000करोड़ मुआवजा दिया मुख्यमंत्री बोले मधुमक्खी हमें शहद के अलावा और भी बी वेनम जैसे कई महत्वपूर्ण उत्पादन भी मिलते है जोकि कृषि के साथ इनकम का भी स्त्रोत्र है यदि किसान अंतरराष्ट्रीय मानको पर ध्यान दें तो किसान अपने शहद को विदेशी बाजारों में भी भेज सकता है मधुमक्खी सिर्फ शहद नही कर्मयोगी के तौर पर काम करती है व परागण से 25 से पचास प्रतिशत बढ़ोतरी करती है सरकार मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने को प्रयासरत है स्पीच बाईट: नायब सैनी मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 16, 2025 09:49:37
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर डुमरतराई सब्जी मंडी के प्राइवेट गार्ड्स की गुंडई आई सामने.. अपने बड़े पिता के साथ सब्जी लेने पहुंचे युवक की करी बेदम पिटाई.. दुपहिया वाहन अंदर ले जाने की मामूली बात पर हुए विवाद पर की बेदम पिटाई.. गोलबाजार निवासी 21 वर्षीय असजद खान की करी बेदम पिटाई. युवक को आई गंभीर चोटे. दांत से शरीर में काटकर भी किया घायल.. मेकाहारा समेत कई संस्थानों में प्राइवेट गार्ड्स की गुंडई आ चुकी है सामने. माना थाना इलाके का मामला.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 16, 2025 09:49:24
Noida, Uttar Pradesh:
NOIDA नोएडा: साइबर ठगों ने महिला को बनाया निशाना | मोटा मुनाफा दिलाने का झसा देकर 87 लाख की ठगी को दिया अंजाम सेक्टर 23 में रहने वाली महिला ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई पुलिस मामले की जाच में जुटी | नोएडा में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के लगातार मामले आ रहे है सामने
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Aug 16, 2025 09:49:20
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-राजपुर में देर रात हुई भारी बारिश के बाद नगर की रूपा नदी में आई बाढ़ में 4 कार एक ट्रैक्टर सहित 4 बाइक बही दो कार एक ट्रैक्टर मिला Vo-देर रात को राजपुर में हुई मुसलादार बारिश के बाद नगर की रुपा नदी में आई बाढ़ के कारण जंहा मकानों ,दुकानों को भारी नुकसान हुवा है वंही 4 कारें एक ट्रैक्टर और 4 बाइक भी बह गए थे बाढ़ के पानी के कारण माक्नो और दुकानों में भी भारी नुकसान हुवा है हालांकि जलस्तर कम होने के बाद एक कार एक ट्रैक्टर मिला है वंही एक पानी के भराव में नजर आ रही है बता दें के रूपा नदी ने 19 साल में दूसरी बार अपना रुद्र रूप दिखाया है इनसे पहले 2006 में भी इसी तरह की बाढ़ आई थी अल सुबह आज फिर तबाही मचाकर चली गई Byte-विशाल टक्कर-दुकान संचालक WT VIRENDRA VASHINDEY
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 16, 2025 09:49:03
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा नोएडा के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालयुओं की उमड़ी भीड़ भारी संख्या में कान्हा जी के दर्शन करने पहुच रहे है श्रद्धालु, रात तक 5 लाख श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद, छोटे बच्चे कान्हा और राधा के रूप में बनकर पहुंच रहे इस्कॉन मंदिर मंदिर के आस पास सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात आग से निपटने के लिए दमकल कर्मियों को भी किया गया तैनात फायर की गाड़िया मौजूद नोएडा के सैक्टर 33 इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर पहुचे श्रद्धालु
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 16, 2025 09:48:21
Noida, Uttar Pradesh:
*NOIDA नोएडा थाना फेज 2 में लेखपाल पर FIR ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन लेखपाल पर 13 लाख की रिश्वत लेने का आरोप जमीन पर निर्माण करने की परमिशन देने के नाम पर पैसा लेने का आरोप कोर्ट के आदेश पर थाना फेस 2 में दर्ज की गई FIR वीरेंद्र प्रताप सिंह नाम के लेखपाल पर 4 लाख ऑनलाइन और 9 लाख नगद लेने का आरोप भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप ने दर्ज कराई FIR आरोपी वीरेंद्र प्रताप सिंह लेखपाल पर दर्ज हुई FIR पूर्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में थी लेखपाल वीरेंद्र की तैनाती अब आगरा प्राधिकरण में चल रही है तैनाती थाना फेस 2 पुलिस जांच में जुटी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 16, 2025 09:48:11
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-1608ZTJALG_KHADDE_DURUSTHI Assigned by - Date- 16-08-25 File _VDO 2Photo Byte -wkt_1 जळगाव महापालिका ही आशिया खंडातील सगळ्यात उंच इमारत म्हणून अशी वेगळी आहे मात्र महापालिका कुठल्या तरी उलट सुलट कामामुळं नेहमीच चर्चेत असते.. जळगाव मध्ये अजित पवार यांच्या दौऱ्यामुळे शहरातील रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांचा भाग्य उजळला आहे... उपमुख्यमंत्री अजित पवार या मार्गावरून कार्यक्रमच्या ठिकाणी जाणार आहेत त्या मार्गावरील खड्डे बुजवण्याचं काम महापालिकेच्या वतीने केलं जात आहे. मनाला पटेल त्या कशाही पद्धतीने हे खड्डे महापालिकेच्या कामगारांच्या वतीने बुजवल्या जात असल्याचा पाहायला मिळत आहे.. सिमेंट आणि खडीमिश्रित मिश्रण खड्ड्यांमध्ये टाकला जात असून त्याच सपाटीकरण सुद्धा केलं जात नसल्याचे चित्र. लोकप्रतिनिधींना खड्ड्यांचा त्रास होतो मग जळगाव शहराचा नागरिकांना खड्ड्यांचा त्रास होत नाही का लोकप्रतिनिधींच्याच दौऱ्याच्या वेळी खड्डे का बुजवल्या जातात असे एक अनेक सवाल उपस्थित केले जात आहे.. या संपूर्ण परिस्थितीचा आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी..
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Aug 16, 2025 09:47:47
Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor : सोनभद्र जनपद में एक बार फिर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार गाली गलौज का वीडियो हुआ है वायरल। संवेदनशील मामले में SHO द्वारा गाली गलौज का वीडियो हुआ है वायरल। बताया जा रहा की संयुक्त अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब चार महीने की प्रेग्नेंट महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर जब उसे अस्पताल लाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया। लेकिन इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद ही महिला की हालत और खराब हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन यहां तस्वीर और भी चौंकाने वाली सामने आई। ग्रामीणों को संभालने की बजाय SHO बभनी पर ही गंभीर आरोप लग गए। कहा जा रहा है कि SHO ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि अशोभनीय शब्दों का भी इस्तेमाल किया। SHO के इस कथित व्यवहार से गुस्सा और भड़क उठा। इतना ही नहीं, SHO का यह कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उनके द्वारा अपशब्द कहे जाने की बात सामने आ रही है। VO-1 अब सवाल यह उठता है कि आखिर जिस पुलिस से आम जनता को भरोसा और सहारा मिलने की उम्मीद होती है, वही पुलिस के अफसर इस तरह का अमानवीय रवैया क्यों अपनाते हैं SHO बभनी पर लगे आरोप इसीलिए गंभीर माने जा रहे हैं, क्योंकि पूरा मामला एक गर्भवती महिला की मौत से जुड़ा हुआ है। परिजनों का दर्द गहराया हुआ था और ग्रामीणों में पहले से आक्रोश था। ऐसे में SHO द्वारा कथित रूप से अपशब्द कहना न केवल कानून-व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि हालात को और बिगाड़ने वाला भी साबित हो सकता था। VO-2 किंतु एक बात बिल्कुल साफ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार रखने की हिदायत देते रहे हैं। सीएम ने कई मौकों पर सख्ती से कहा है कि संवेदनशील मामलों में जनता के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन SHO बभनी पर लगे ये आरोप और वायरल वीडियो कहीं न कहीं उन्हीं गाइडलाइन्स की धज्जियाँ उड़ाते हुए नज़र आते हैं। हालांकि यह भी सच है कि पूरे जिले की पुलिस व्यवस्था को एक ही रंग में नहीं देखा जा सकता। हाल के दिनों में सोनभद्र के कुछ थानों से पुलिस का मानवीय और सहयोगी चेहरा भी सामने आया है। लेकिन अगर इस वायरल वीडियो को सच माना जाए तो यह सीधे तौर पर न सिर्फ सीएम योगी के आदेशों की अवहेलना है बल्कि पुलिस की छवि पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। फिलहाल जी मीडिया इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने जांच कराने की बात कही है। अब देखना यह है कि जांच के बाद SHO के इस कथित अमानवीय रवैये पर पुलिस महकमा क्या कार्रवाई करता है और क्या वाकई सीएम योगी आदित्यनाथ की गाइडलाइन्स का पालन जमीनी स्तर पर हो पा रहा है या नहीं। Vo: घटना को लेकर परिजन द्वारा बताया गया कि हम अस्पताल में लेकर गए थे जहां डॉक्टरों द्वारा बताए गए निर्देशानुसार जांच कराए और दवा लेकर आए। वहीं इस दौरान डॉक्टरों द्वारा कहा गया कि सब कुछ सामान्य है किंतु रात में अचानक दर्द उठा और इंजेक्शन लगाया गया इसके कुछ ही देर बाद प्रसूता की मौत हो गई। Byte: मृतिका के परिजन
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 16, 2025 09:47:37
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता और अभद्रता सहित पूरे मामले कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा की कांग्रेस के लोंगो ने मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं के लिए अभद्र टिप्पणी की। अजय भट्ट ने कहा कि लोकतंत्र में मर्यादित रहना जरूरी है, लेकिन जिला पंचायत चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आते हुए देख कांग्रेस में बौखलाहट होनी स्वाभाविक है। हालांकि अब पूरा मामला माननीय न्यायालय के अधीन है लेकिन समाज और लोकतंत्र में इस तरह की अमर्यादित भाषा का कोई स्थान नहीं है और आगे की कार्यवाही नैनीताल हाईकोर्ट के अधीन है और अंतिम फैसला हाईकोर्ट से ही आना है, बाइट : अजय भट्ट, सांसद नैनीताल
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 16, 2025 09:47:24
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के काठा ओर मवीकलां गांव के पास यमुना नदी में गेल कंपनी के गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से हड़कंप मच गया। यमुना नदी के बीचो-बीच गेल कंपनी की गैस पाइपलाइन में भयंकर रिसाव हो गया ।जिससे यमुना नदी के बीचो बीच पानी के फव्वारे आसमान की तरफ उठने लगे।काठा गांव के ग्रामीणों ने जब यह माजरा देखा तो दहशत में आ गए।माजरा देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी ।जिसके बाद मौके प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे तो पता चला कि यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की गैस पाइपलाइन में रिसाव हुआ है।इस गैस पाइपलाइन के जरिए दिल्ली एनसीआर में गैस सप्लाई का काम किया जाता है।घटना की जानकारी लगते ही बागपत एसडीएम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कम्पनी के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी ।अभी तक 2 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन राहत बचाव के लिए कंपनी के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। यमुना के बीचो-बीच तेज दबाव के कारण गैस और पानी हवा में ऊपर की तरफ उड़ते हुए दुख रहे हैं। एसडीएम बागपत निकेत वर्मा ने बताया कि गैल गैस की पाइपलाइन में पत्थर या अन्य कोई चीज टकराने से रिसाव हुआ है । गेल गैस कर्मचारियों ने लाइन आपूर्ति बंद करदी है। और अब मरम्मत का कार्य किया जा रहा है ।जल्द ही इसको दुरुस्त कर लिया जाएगा। बाईट :--- ग्रामीण बाईट :--- अनिकेत वर्मा (एसडीएम, बागपत)
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 16, 2025 09:47:21
Srinagar, :
The festival of Janmashtami was celebrated in the summer capital with religious fervour today. visuals/ Bytes Kashmiri pandits took out a Janmashtami procession to celebrate the birthday of Lord Krishna. The procession started from the Zaindar Mohalla in old Srinagar and passed through DC office road, Jehangir Chowk and Hari Singh Singh High Street and culminated at Lal Chowk.The procession was organised Astaan Mandir Committee Tankipora. We are thankful to police and administration for facilitating this procession. We also want to express our gratitude to our Muslim brethren for providing us all support to organise this procession. This religious procession is part of age-old communal harmony between Kashmiri Pandits, Hindus and Kashmiri Muslims,” said one of the committee members who was part of the procession.
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 16, 2025 09:47:16
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- मकबरे जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह किया गया बंद एंकर- फतेहपुर जिले में नवाब अब्दुल समद मकबरे जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है, केवल आवश्यक सेवाएं और वहां के स्थानीय नागरिक ही बहुत जरूरी होने पर आवागमन की इजाजत है, वही जिसको प्रवेश भी दिया जा रहा है उसे उसकी पहचान पत्र चेक किया जा रहा है, कि वह इसी मोहल्ले के स्थानीय निवासी होंगे तभी उन्हें भीतर प्रवेश दिया जाएगा, मकबरे को जाने वाले शहर के 8 से 10 रास्तों में पुलिस ने अपनी बैरिकेट लगा रखी है, किसी आप्रिय घटना को रोकने के लिए फतेहपुर के साथ-साथ सात अन्य जनपदों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को थामे हुए हैं, जिसमें सीओ और एडिशनल एसपी लेवल के अधिकारी शामिल है, वहीं डीएम रवींद्र सिंह और एसपी अनूप सिंह ने मकबरे स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है। वॉक थ्रू- अवनीश सिंह
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Aug 16, 2025 09:46:38
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya औरैया एंकर - श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के पावन पर्व के समय में जंहा मथुरा और वृन्दावन में धूम मची होती थी। ऐसे समय में कृष्ण की ससुराल भी पीछे नहीं कभी रहती थी । अपने प्रिय दामाद के जन्मदिन का पर्व मनाने की तैयारी जोर शोर से शुरू हो जाती थी। लेकिन वही इस संक्रमण काल मे बिल्कुल सादगी देखी जा रही है। वही हम आप को कुछ पुरानी कहानी के साथ ले चलते है।उन पिछले दृश्यों को दिखाते है।जब जन्माष्टमी पर्व कितनी खुशी के साथ मनाया जाता था। क्यो यह बो जगह है।जो कृष्ण की ससुराल से पहचानी जाती । वीओ 1- मंदिर में बजते ढोलक की थाप और कृष्ण भगवान को रिझाने के गीत यह नजारा है कृष्ण की ससुराल की ।यूपी के औरैया जनपद के एरवाकटरा ब्लाक के कुदरकोट क़स्बा कृष्ण की ससुराल के रूप में जाना जाता है । पौराणिक तथ्यों के अनुसार आज का कुदरकोट द्वापर युग के समय कुन्दपुर नाम से जाना जाता था । देवी रुक्मणी के पिता राजा भीष्मक की राजधानी थी और देवी रुक्मणी इसी मंदिर में माता गौरी की पूजा प् करने आती थी । पिता भीष्मक द्वारा श्री कृष्ण से विवाह की बात देवी रुक्मणी के भाई रुकुम को बर्दाश्त नहीं हुयी तो उसने अपने साले शिशुपाल से देवी रुक्मणी की शादी तय कर दी । देवी रुक्मणी जब शादी की बात शिशुपाल से चली तो वह बहुत दुखी हुई और उन्होंने एक पत्र द्वारिका श्री कृष्ण के पास भेजा।उनका पत्र पाकर भगवान कुंदनपुर आए,रुक्मिणी जब मंदिर में पूजा करने आई तो श्री कृष्ण ने उनका वरण कर लिया उसी समय माता गौरी भी इस मंदिर से आलोप हो गयी । तब से इस मंदिर को आलोपा देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है । और कुदरकोट प्रसिद्ध हो गया श्री कृष्ण की ससुराल के नाम से । और अपने प्रिय दामाद के जन्मदिन का त्यौहार बहुत ही धूम धाम से मनाना यहाँ का नियम हो गया है । इस मंदिर में जन्माष्टमी तक लगातार कृष्ण भक्ति गीत गाये जाते है । बाइट--राम कुमार चौरसिया पुजारी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top