Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001
मुजफ्फरपुर में एक घंटे में दो लूट, अपराधी हुए बेकाबू!
MKManitosh Kumar
Aug 02, 2025 23:45:43
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में अपराधी हुए बेकाबू , एक घंटे के अंदर दो लूट की घटना को दिया अंजाम,करजा थाना क्षेत्र में गैस गोदाम संचालक को गोली मारकर लूटा तो दूसरी घटना में सरैया थाना क्षेत्र में दवा दुकानदार से की गई लुटपाट और दहशत फैलाने की नियत से किया किया हवाई फायरिंग,पुलिस मामले की जांच में जुटी Anchor - मुजफ्फरपुर में अपराधी बेकाबू हो चुके है और दो लुट की घटना को अंजाम दिया है.करजा थाना क्षेत्र में बाईक सवार पांच अपराधियों ने गैस गोदाम संचालक को गोली मारकर लुट की घटना को अंजाम दिया है और अपराधियों की गोली से घायल गैस गोदाम संचालक को गंभीर स्थिति में ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उस घटना के महज कुछ ही देर देर के अंदर सरैया थाना क्षेत्र में दवा दुकानदार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है और लूट की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की है.मामले की सूचना मिलते ही सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया और मौके पुलिस ने एक खोखा को बरामद किया है.लूट की राशि डेढ़ लाख रुपए से उपर बताई जा रही है, जिस तरीके से महज 1 घंटे के अंदर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है उससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.पहली घटना करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित अभिनव गैस एजेंसी संचालक को बाईक से पहुंचें चार अज्ञात अपराधियों ने एजेंसी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया और नगदी की लूट कर लिया.एजेंसी संचालक को दो गोली लगने की बात बताई जा रही है. जिसे गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.दरअसल गैस एजेंसी के संचालक अभिनव अपने एजेंसी के कर्मचारियों के साथ हिसाब किताब कर एजेंसी बंद करने की तैयारी में जुटे थे तभी बाईक से पहुंचें पांच अपराधियों ने गैस एजेंसी के संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और नगद राशि लूट कर फरार हो गया. हालाकी कितनी राशी की लुट हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है.वहीं गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोग जूट गए और घायल एजेंसी संचालक अभिनव को गंभीर स्थिति में ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं इस घटना के कुछ देर बाद सरैया थाना क्षेत्र के सरैया बाजार की सबसे बड़ी दवा दुकान विवेक मेडिसिन सेंटर पर चार की संख्या में पहुंचें अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है और अपराधी दहशत फैलाने की नियत हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया है.मेडिसिन दुकानदार विजय कुमार शाही ने बताया कि चार की संख्या में पहुंचें अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर डेढ़ लाख रुपए से उपर की राशि को लुट कर फरार हो गए हैं और सुचना पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर एक खोखा को बरामद करते हुए जांच पड़ताल सुरु कर दिया है. बाइट - योगिंद्र तिवारी,कर्मचारी, गैस एजेंसी बाइट - ओम प्रकाश सिंह, जेनरल सेक्रेट्री, गैस वितरक संघ,बिहार *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 03:16:26
Sikar, Rajasthan:
सीकर पीड़ित परिवार से बाजोर मिले सीकर के नीमकाथाना के स्कूल में जिस बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट हुई थी उस बच्ची से सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने घर जाकर मुलाकात की। प्रेम सिंह बाजोर ने बच्ची के परिजनों से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ है और जो भी कार्रवाई होगी वह पूरी करवाएंगे। इस मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज है और पुलिस कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि यहां के सेंट जेवियर स्कूल में बच्ची के साथ मारपीट हुई थी बाइट प्रेम सिंह बाजोर सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष (नोट बच्ची का चेहरा ब्लर कर देवे)
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 03, 2025 03:16:06
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- आज नक्सली बंद को देखते हुए बोकारो में भी सतर्कता बरती जा रही है। नक्सलियों ने आज 3 अगस्त को झारखंड, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बंदी का ऐलान किया है जहां बोकारो में सुरक्षा अलर्ट पर है। आज की नक्सली बंदी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। बोकारो के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमीया के झुमरा, ऊपरघाट सहित ललपनिया में पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बोकारो के गोमियां में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कई इनामी नक्सली के मारे जाने के बाद अब इनामी नक्सली वीरसेन ने इस क्षेत्र में मोर्चा संभाले हुए हैं और करीब 15 से 20 नक्सली इस दस्ते में शामिल है। ऐसे में पुलिस प्रशासन और कोबरा बटालियन सहित सीआरपीएफ का लगातार इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। बोकारो में माओवादियों द्वारा आहूत बंद को लेकर सीआरपीएफ, जगुआर और जिला पुलिस, झुमरा पहाड़, लूगु पहाड़, दनिया, रजडेरवा, कासी टॉड, कारी पानी आदि स्थानों पर चला रहे है सघन छापे मारी।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 03:15:59
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 नीमकाथाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति की अनिश्चित कालीन हड़ताल । खनन सेक्टर में लागू किये जा रहे जनविरोधी और अव्यवहारिक नियमों के विरोध में हड़ताल की शुरू। मांगे नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहने की दी चेतावनी। एंकर नीमकाथाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा खनन सेक्टर में लागू किये जा रहे नियमों के विरोध में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की है | इस सम्बन्ध में समिति अध्यक्ष सुन्दर मल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी खनन पट्टा धारियों द्वारा 25 प्रतिशत रॉयल्टी बढ़ाये जाने , एक राज्य में दो दर से रॉयल्टी वसूल करने , हरियाणा सरकार द्वारा राजस्थान से जाने वाले खनिज पर 80 रूपये प्रति टन अतिरिक्त istp शुल्क वसूली करने , खदानों में ए आई के द्वारा जबरन पंचनामा बनाने , ट्रैक्टरों के रवन्ना और टी पी काटने पर जुर्माना लगाने , अव्यवाहरिक ड्रोन सर्वे लागू करने आदि का विरोध करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया | बैठक को समिति उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल , सचिव शंकर सैनी ने खनन और क्रेशर को उद्योग का दर्जा देने की मांग की , कोषाध्यक्ष छगन मोदी , प्रमोद बाजौर ने भी सम्बोधित किया बैठक में दिनेश अग्रवाल , सीताराम यादव ,महेश मेगोतिया , बलबीर चौधरी , ज्ञानीराम यादव , प्रदीप यादव , अनील जोशी , प्रहलाद सैनी , भगत सिंह बाजौर , पीयूष मेगोतिया , समेत सैकड़ों खनन पट्टाधारी और क्रेशर संचालक मौजूद रहे | बाइट समिति सचिव शंकर सैनी
0
Report
STSharad Tak
Aug 03, 2025 03:15:52
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही पर्यटन स्थल माउंट आबू में बारिश बनी मुसीबत तेज हवाओं के कारण तिब्बती मार्केट में गिरा विशाल पेड़ दो दुकानों को हुआ भारी नुकसान रात के सन्नाटे में दुकानदारों में मचा हड़कंप टूटे शेड्स, बिखरा सामान, व्यापारी जुटे बचाव में सूचना मिलते ही नगर पालिका की आपदा टीम भी जुटी राहत कार्य में माउंट आबू में बारिश का सिलसिला लगातार जारी
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 03, 2025 03:15:43
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0308ZRJ_PRTP_ACTION_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे एक ट्रेलर को किया डिटेन एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे एक ट्रेलर को डिटेन किया है, ट्रेलर में ओवरलोड बजरी भरी हुई थी जिसको लेकर परिवहन विभाग और खनन विभाग को भी सूचित किया गया है छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि बजरी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर कारूंडा चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से एक ट्रेलर आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें बजरी भरी हुई थी।चालक ने पूछताछ में अपना नाम बारावरदा निवासी वर्दीचंद मीणा बताया ।उसके पास बजरी परिवहन के कोई वैध कागजात नहीं होने से ट्रेलर को डिटेन कर थाने में रखवाया गया और परिवहन विभाग व खनन विभाग को सूचना दी गई।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 03, 2025 03:15:38
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0308ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने एक अवैध पिस्टल,दो जिंदा कारतूस और दो मैगजीन के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के अरनोद में पुलिस ने एक अवैध पिस्टल,दो जिंदा कारतूस और दो मैगजीन के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।इस दौरान पुलिस ने इस बदमाश की बाइक को भी जप्त किया अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अरनोद रतलाम रोड पर चुपना पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की जा रही थी । इस दौरान चुपना की ओर से आ रहे एक बाइक सवार युवक को रोका गया जिसने पूछताछ में अपना नाम कोटडी निवासी साहिल खान बताया। मामला संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद हुई। साहिल खान के पास उनके कोई वैध काग़ज़ात भी नहीं थे। इस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पिस्टल, कारतूस और मैगजीन जप्त करते हुए साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया साथ ही बाइक भी जप्त की गई है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 03:15:27
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 व्यापारी से फोन पर पांच लाख की मांगी रंगदारी। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी।पीड़ित नाथाकीनांगल निवासी कैलाश अग्रवाल डाबला थाने में करवाया मामला दर्ज।पुलिस जुटी मामले की जांच में। एंकर नीमकाथाना इलाके के डाबला थाना अंतर्गत ग्राम नाथाकीनांगल में एक दुकानदार से गुरुवार रात फोन पर धमकी देकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। दुकानदार कैलाश अग्रवाल ने बताया कि करीब आठ बजे उनके पास तीन बार फोन आए, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि अगर 5 लाख रुपए नहीं दिए गए तो वे उसकी हत्या कर देंगे।इस धमकी भरे फोन कॉल की जानकारी डाबला थाना प्रभारीराजवीर सिंह को दी गई, जिससे रात को ही दुकानदार के घर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है। ग्रामीणों का मानना है कि यह धमकी देने वाले स्थानीय अपराधी हैं, जो आदतन अपराधी तत्व है। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा । बाइट कैलाश
0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 03, 2025 03:15:13
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर सांचौर(जालोर)-महिला का ससुर पर रेप का आरोप,वीडियो जारी कर कहा- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है एंकर__सांचौर थाना क्षेत्र की रेप पीड़ित महिला ने वीडियो के जरिए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है उसने 18 मई को मामला दर्ज कराया था। मामले में उसके ससुर व पति आरोपी हैं। पीड़िता ने वीडियो में बताया कि उसके ससुर ने वर्ष 2020 से मई 2025 के बीच कई बार रेप किया और वीडियो बनाया। पति के साथ प्रवास में रहने के दौरान भी ससुर ने रेप किया। ससुर ने घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो पति को दिखाकर तलाक कराने और मुझे व मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। मेरे पति ने भी ससुर के कहने पर मुझसे बात करना बंद कर दिया। केस दर्ज कराने के लिए भी सांचौर पुलिस ने चक्कर कटवाए। उन्होंने कहा कि सामान्य मारपीट व छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट दो तो दर्ज कर लेंगे। बाद में एसपी के आदेश पर केस दर्ज तो हुआ, लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। मेरे ससुर व देवर के ससुर दोनों ही एक राजनीतिक दल में पदाधिकारी रहे हैं, इसलिए पुलिस दबाव में उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। मेरे ससुर व मेरे देवर के ससुर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पैसा मांग रहे हैं। मुझे धमकाया कि मेरे पति की दूसरी शादी कराएंगे और तुझे संपत्ति से बेदखल कर देंगे।
0
Report
SKSunny Kumar
Aug 03, 2025 03:03:12
Patna, Bihar:
पटना Reporter Sunny बिहार के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से कई लोगों को भारी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा है। राजधानी पटना के लोगों को भी एक बार फिर मुसीबत झेलनी पड़ सकती है क्योंकि आज पटना समेत पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। पटना सहित 21 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार की रात से ही पटना और आसपास के कुछ जिलों में हल्की-बल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिमी भागों के कुछ स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों के दौरान उत्तर बिहार के सुपौल, मधुबनी एवं दरभंगा जिलों के एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं समस्तीपुर जिलों के एक या दो स्थानों में अति भारी वर्षा के आसार हैं। WT visual...
0
Report
SSSapna Sharma
Aug 03, 2025 03:02:51
Ahmedabad, Gujarat:
દેશભરમાં આજે NEET PG ની પરીક્ષા 2.24 લાખ થી વધુ વિદ્યાર્થીઓ આપશે પરીક્ષા ગુજરાત ના 13 હજાર થી વધુ ઉમેદવારો આપશે પરીક્ષા રાજ્યના 18 કેન્દ્રો પર યોજાશે પરીક્ષા સુપ્રીમ કોર્ટ ના આદેશ બાદ સિંગલ સેશન માં યોજશે પરીક્ષા સવારે 9 થી 12.30 વાગે સુધી યોજાશે પરીક્ષા 800 માર્ક્સ ની પરિક્ષા માં ખોટા જવાબના 25% નેગેટિવ માર્કિંગ રહેશે wkt
0
Report
ANAJAY NATH
Aug 03, 2025 03:02:42
Sambalpur, Odisha:
ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ରେ ଓଡ଼ିଆ ସିନେମା 'ନବକଳେବର' ର ପ୍ରଚାର ପାଇଁ କଳାପାହାଡ଼ ଭୂମିକା ରେ ଅଭିନୟ କରୁଥିବା ଅଂଶୁମାନ |ସାଧାରଣ ଭାବ ରେ ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ର ଲୋକ ଙ୍କୁ ଏକ ଭିନ୍ନ ସ୍ୱାଦ ର ଶ୍ରୀ ଜଗନ୍ନାଥ ସଂସ୍କୃତି ଉପରେ ନିର୍ମିତ ଓଡ଼ିଆ ଚଳଚିତ୍ର 'ନବକଳେବର' ପରସି ଦେଇଛନ୍ତି ଏହି ଟିମ ସେଥିପାଇଁ ସେମାନେ ବିଭିନ୍ନ ଜିଲ୍ଲା ଗସ୍ତ କରି ଫିଲ୍ମ ର ପ୍ରମୋସନ କରୁଛନ୍ତି | Byte - ଅଂଶୁମାନ,କଳାପାହାଡ଼ ଭୂମିକା ରେ ଅଭିନୟ କରିଥିବା ବ୍ୟକ୍ତି Byte - ବିନି ସାମଲ,ପ୍ରଯୋଜିକା Byte - ଦିଲୀପ କୁମାର ଜେନା,ପ୍ରଯୋଜକ, ନବକଳେବର ଫିଲ୍ମ
0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 03, 2025 03:02:06
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग, मुजफ्फरनगर लूट के प्रयास के आरोपी के साथ मुठभेड़, लकड़ी व्यापारी के घर में घुसकर किया था लूट का प्रयास, पुलिस की गोली लगने से शातिर लुटेरा असलम घायल, शातिर लुटेरे से हथौड़ा तमंचा,कारतूस व बाइक बरामद, व्यापारी ममलेश जैन को हथौड़ा मारकर किया था घायल, गंभीर हालत के चलते व्यापारी मेरठ हायर सेंटर रेफर, लकड़ी व्यापारी के यहां लुटेरा असलम था कर्मचारी, बुढाना कोतवाली के कांधला विज्ञाना मार्ग पर मुठभेड़।। बाइट- गजेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना
0
Report
AKAlok Kumar
Aug 03, 2025 03:01:56
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – यमुना का जलस्तर बढ़ा, गांव में पानी पानी सड़कों पर नाव, ज़ी मीडिया की टीम ने रात में परखी व्यवस्थाएं रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी – कानपुर देहात यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई कानपुर देहात के दर्जनों गांव इस बाढ़ से प्रभावित है ज़ी मीडिया की टीम रात में नाव से भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के टिंयोगा गांव पहुंची जो पूरी तरह से जलमग्न हैं लोग छतों पे चढ़े हुए हैं गांव के लोग जिस परेशानी से गुजर रहे हैं शायद कोई भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकता लोगो को 4 कदम चलने के लिए भी नाव का सहारा लेना पड़ता हैं लेकिन नाव की संख्या इतनी नहीं जिससे लोगों को आने जाने मे दिक्कत न हो पूरे गांव में सिर्फ़ दो से तीन नव ही हैं जिसके भरोसे पूरा गांव है मदद के नाम पर 5 से 6 छोटी छोटी पूड़ी सुखी सब्जी और एक लड्डू दिया जाता वो भी हर व्यक्ति को नहीं मिल पाता खाना दिन में एक बार गांव में पहुंच जाए तो गलीमत कल रात लेखपाल लांच पैकेट लेकर गांव पहुंचे तब तक ज्यादा तर लोग सो चुके थे कुछ लोगों ने कहा हमें खाना नहीं चाहिए महकता हैं देखा जाए तो मदद के नाम पर खाना पूर्ति की जाती हैं लोग गांव की छतों पर रह रहे लोगों ने बताया उन लोगों तक लांच पैकेट नहीं पहुंच पाते हैं वो लोगों छत पर ही रूखा सूखा बना कर खा लेते हैं लंच पैकेट आते तो हैं लेकिन गिने चुने,गांव से रोड तक जाने में नाव से घंटों का समय लग जाता ये वो भी नाव लोगो की निजी हैं नाव चलाने वालों का कहना हैं कुछ नाव वालों को थोड़ा बहुत पैसा दे दिया जाता हैं सब लोगों को नहीं मिलता हैं और जितना मिलना चाहिए उतना नहीं मिलता हैं, हालात ऐसे हैं की अगर गांव में कोई बीमार होता हैं तो उसकी जान बचना बहुत मुश्किल हैं क्योंकि गांव से बाहर जाने का कोई रास्ता ही नहीं हैं सिर्फ़ नाव ही एक साधन उसी भी गांव से रोड तक आने में घंटों लगते हैं प्रशासन ने स्टीमर कि व्यवस्था नही कि हैं गांव के अंदर कई फीट तक पानी भरा हैं गांव के बाहर तो इससे भी ज्यादा पानी भरा हैं फिलहाल लोग बाढ़ की समस्या से परेशान हैं प्रशासन द्वारा कोई समुचित मदद न मिलने से लोगों में काफ़ी नाराजगी हैं इस गांव और क्षेत्र ने सबसे ज्यादा निषाद समाज के लोग रहते हैं निषाद पार्टी के ज़िला अध्यक्ष का घर भी इसी क्षेत्र में हैं वो भी डूब गया हैं लोगों बड़ी संख्या में या सब्जी की खेती करते हैं लोगों की सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी हैं फैसले बर्बाद हो चुकी हैं अब किसानों को उम्मीद हैं कि शायद सरकार उनके इस दुख की साथी बनेगी ज़िले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद अभी एक भी बार लोगों की मुसीबतों से मुखातिब होने नहीं पहुंचे हैं,अब देखना ये हैं कि कब तक मंत्री व बड़े अफसर वहां पहुंचते हैं और कुछ आश्वासन देते हैं फिलहाल लोगों का कहना है आश्वासन तो हर साल मिलता है पर मदद न काफ़ी होती है देखते हैं लोगों को किस स्तर पर मदद मिलती है WKT
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 03, 2025 03:01:28
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाकों में परवल की खेती करने वाले किसानों की परेशानियां बढ़ी रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-03-08-2025 एंकर- बलिया में गंगा का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाकों में खेती करने वाले किसानों की परेशानियां बढ़ गई है। बाढ़ की विभीषिका से झूझते किसान किस कदर मुश्किल में है और अपनी फसल को बचाने में लगे यह देखने को मिला जनाड़ी गांव के पास । गंगा के तटवर्ती इलाकों में परवल की खेती करने वाले किसानों के लिए बाढ़ बर्बादी बनकर आ गई है। खड़ी फसले जलमग्न हो गई है और और किसान डूबती फसलों में से परवल तोड़ने को मजबूर है। किसानों के दर्द और मजबूरी को समझना है तो इस तस्वीर को देखिए जहां बच्चे, बूढ़े ,महिलाएं सब मिलकर परवल तोड़ने में लगे हैं ताकि नुकसान की जितनी भी भरपाई हो सके वह हो जाए। परवल की खेती करने वालों का कहना है की बाढ़ की वजह से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है वहीं उनकी फसल भी चौपट हो गई है। वाक थ्रू- गंगा का जलस्तर बढ़ने से डूबे हुए खेतों में परवल तोड़ते किसानों का दर्द
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 03:01:15
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक फतेहपुर सीकर फतेहपुर कस्बे की ऐतिहासिक बुधगिरी बाबा की मढ़ी पर शनिवार रात्रि की बुधगिरी मढ़ी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेश गिरी महाराज सहित संतो के सानिध्य मे समरस सनातन सभा का आयोजन किया गया। श्री बुधगिरी मढ़ी पर श्रावण महाअनुष्ठान के अन्तर्गत सनातन सेना स्थापना दिवस के अवसर आयोजित समरस सनातन सभा मे सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान गाडोदा के महावीर यति महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड, जिला महामंत्री रामवतार रूथला, सहित अनेक गणमान्य जन एव संत मौजूद रहे। इसके पहले अश्वनी उपाध्याय के बुधगिरी मढ़ी पहुचने पर स्वागत सम्मान किया गया एव उपाध्याय ने मां हिंगलाज के दर्शन कर बुधगिरी बाबा की समाधी के भी दर्शन किए।
0
Report
Advertisement
Back to top