Back
किस्तवाड़ में बादल फटने से 63 लोगों की मौत, ड्रोन शॉट से दिखी तबाही!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 17, 2025 12:30:14
Kishtwar,
Drone shot of cloudburst hit Chashoti area of JK's Kishtwar on 4th day of rescue operation
Meanwhile one more deadbody has been recovered, death toll reached 63.
Slug-1708ZS_KTR_DRONE_SHOT_R
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowAug 18, 2025 02:31:18Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:---धनबाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित खरनी मोड़ के समीप देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। कोयला लदा ट्रक (संख्या JH 10 CT 3094) मैं अचानक आग की चपेट में आ गया। यह घटना देर रात करीब तीन बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते आग इतनी तेज भड़क उठी कि पूरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और कुछ ही देर में पूरा ट्रक जल गया। घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था और केवल ढांचा ही शेष रह गया।जानकारी के मुताबिक, ट्रक बाघमारा की ओर से कोयला लादकर आ रहा था। जैसे ही ट्रक खरनी मोड़ के समीप पहुंचा, उसमें अचानक आग लग गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग लगने की वजह क्या थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक उठी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 18, 2025 02:30:46Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-बिजनौर मे इंस्टग्राम दोस्त ज्योति से मिलने आये बागपत के अमित आर्य का एक माह बाद भी नहीं लगा सुराग।अमित को पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो चुका वायरल। एक माह बाद भी चांदपुर पुलिस के हाथ खाली। इस कांड के सभी आरोपी फरार। इस कांड का मुख्य आरोपी सचिन चौधरी RLD नेता अशोक चौधरी का भतीजा है। RLD नेता अशोक चौधरी के दबाव मे पुलिस नहीं कर रही आरोपी को गिरफ्तार। लापता युवक अमित आर्य को पीट रही ज्योति का भी वीडियो हुआ वायरल।
नोट -इसमें पीटने की एक वीडियो अश्लील है कृपया वीडियो को म्यूट करने की कृपा करे।
लड़की वाली वीडियो सही है।
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 18, 2025 02:30:41Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- गाजीपुर का नाम बदलने की मांग, पूजा पाल के साथ सपा ने की लोकतंत्र की हत्या, मदरसा शिक्षा बोर्ड पर धामी सरकार को दिया धन्यवाद -केतकी सिंह भाजपा विधायक
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-17-08-2025
एंकर- बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने पूजा पाल के निष्कासन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूजा पाल एक साहसी महिला है और मैं उनकी तारीफ करती हूं। पूजा पाल ने अपने सुहाग की लड़ाई लड़ी लेकिन मैं समाजवादी पार्टी की आलोचना करना चाहती हूं । यह लोग पीडीए पीडीए कहते हैं लेकिन जिसके हाथ की मेहंदी नहीं छुट्टी उसकी पति को सरेराह गोली मार दी गई। अन्याय के खिलाफ सपा मुखिया से न्याय मांगती रही लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। योगी जी ने कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा और उन्होंने मिट्टी में मिलाया। अतीक के डर से न जाने कितनी महिलाएं घर के अंदर बैठी हुई थी लेकिन आज वह मुखर होकर अपनी लड़ाई लड़ रही है। पूजा पाल ने सत्य बोला लेकिन समाजवादी पार्टी सत्य नहीं बर्दाश्त कर सकती। उन्होंने माफिया अतीक अहमद कहा लेकिन सपा को यह पसंद नहीं आया कि माफिया को माफिया बोलना। सीएम के साथ मुलाकात पर कहा कि ये तो राजनीति ऊंट है किस करवट है यह मैं नहीं कह सकती लेकिन मैं उनके बयान का स्वागत करती हूं।
वही अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को दिए सुझाव पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को बाद में सुझाव दें पहले अपने पार्टी के अंदर लोकतंत्र स्थापित करें। जिस तरह उनकी पार्टी की एक नेता ने सत्य बोला और उनके पति कि हत्यारे को योगी जी ने न्याय दिया। इस लोकतंत्र का कितना बड़ा गला घोटना है की अखिलेश यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात में बोला और सुबह उसे निकाल दिया। इससे बड़ा लोकतंत्र का हत्यारा कौन होगा। वह इलेक्शन कमीशन और भारत देश की बात करते हैं जो अपनी पार्टी की महिला विधायक के मान सम्मान के लिए खड़ा नहीं हो पाया वह देश-प्रदेश की बात करते हैं।
उत्तराखंड के धामी सरकार द्वारा मदरसा शिक्षा बोर्ड को खत्म करने के फैसले पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मदरसा को आधुनिक बनाना जरूरी है। कई मदरसे ऐसे हैं जिसमें प्रॉपर शिक्षा नहीं मिलती और जो विशेष तरह की शिक्षा दी जाती है वह देश के किसी काम आने वाली नहीं है। धामी सरकार ने जो कदम उठाया वह उचित कदम है। यूपी में भी मदरसा शिक्षा बोर्ड खत्म होना चाहिए या नहीं के सवाल पर कहा कि यह प्रश्न महाराज जी का है मैं उस पर कुछ नहीं कह सकती। मदरसो में भारत के प्रति ईमानदारी और प्रेम सिखाया जाए तो इसके लिए जरूरी है कि मदरसों में बदलाव किया जाए।
जहां एक तरफ उमा भारती ने शाहजहांपुर का नाम बदलने की सीएम योगी से मांग की है तो वहीं बलिया के बांसडीह विधानसभा से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने उमा भारती का समर्थन करते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद का नाम भी बदलना चाहिए। गाजीपुर का अपना एक पुराना इतिहास है। इतिहास के कलंक के तौर पर जो नाम स्थापित है। मैं चाहती हूं कि पूरे देश से ऐसे नाम को हटाया जाय। जो हमारे वीर महापुरुष थे जो हमारे देश की संस्कृति और आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी। उनके नाम पर रखा जाए। गाजीपुर का नाम बदलना है तो महर्षि गौतम या परशुराम के पिता जमदग्नि रखा जा सकता है। ताकि आने वाली पीढियां को भगवान परशुराम के इतिहास के साथ जोड़ सकें। हमारे योगी बाबा सब कुछ करने के लिए बैठे हैं ।एक गाना है योगी जी धीरे-धीरे, धीरे-धीरे वह सारे काम कर रहे हैं।
बाईट- केतकी सिंह, भाजपा विधायक
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 18, 2025 02:30:10Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास कल से बंद
।।
जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण नालूपानी के बंद हो रहा मार्ग।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बंद होने से राहगीरों को हो रही परेशानी।।
BRO कल से जुटा है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो जगहों पर BRO के लिए बना नासूर नालूपानी और नेताला।।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 18, 2025 02:18:06Udaipur, Rajasthan:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उदयपुर शहर के ऐतिहासिक जगदीश चौक प्रांगण में रविवार को भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस रोमांचक प्रतियोगिता में शहर की 7 टीमों ने भाग लिया. जिनमें प्रत्येक टीम में 30-30 खिलाड़ी शामिल थे.आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि प्रारंभ में मटकी 28 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई थी, जिसे पार करना सभी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. दो राउंड तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली, जिसके बाद मटकी को दो फीट नीचे लाकर 24 फीट पर बांधा गया. इसके बाद श्री राम क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़ दी और प्रतियोगिता का खिताब जीतकर ₹41,000 की इनामी राशि प्राप्त की.कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में शहरवासियों और पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. देशी ही नहीं विदेशी पर्यटकों ने भी इस अद्वितीय आयोजन का आनंद लिया.
बाइट- पुजारी, जगदीश मंदिर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 02:16:56Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
गाड़ियों पर लगी गाटर, काली फ़िल्म व चाइनीज लाइटों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई।
एंकर सीकर के नीमकाथाना सदर पुलिस ने गाड़ियों पर लगी गाटर, काली फ़िल्म व चाइनीज लाइटों पर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने 30 से ज्यादा लोडिंग, बोलेरो वाहनों को जब्त किया है। काली पट्टी गाटर लगी गाड़ियों के चालान भी किए।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 02:16:50Sikar, Rajasthan:
यालसर सीकर
खेल प्रतियोगिता शुरू
एंकर
सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के यालसर गांव में तीन दिवसीय गोगापीर मेला एवं खेल प्रतियोगिता चल रही है। यालसर गांव में फुटबॉल की प्रतियोगिता का फुटबॉल की प्रदेशभर की कई टीम हिस्सा ले रही है। इसके अलावा गोगापीर मेले में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 02:16:43Sikar, Rajasthan:
लोसल सीकर
बाबा बंशीदास अस्पताल का हुआ शिलान्यास।
एंकर सीकर के सांगलिया में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी द्वारा बनवाए जा रहे बाबा बंशीदास अस्पताल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,गजेंद्र सिंह शेखावत व उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा व संतों की की मौजूदगी में धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज के द्वारा किया गया।
समारोह में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेंद्र सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, भाजपा नेता गजांनंद कुमावत, राजेंद्र झुंझुनूं, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा , संघ प्रचारक निबांराम,भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ भी मौजूद रहे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 02:16:36Sikar, Rajasthan:
लोसल सीकर
मूर्ति का अनावरण
एंकर सीकर जिले के लोसल क्षेत्र के शाहपुरा गांव के शहीद आइटीबीपी जवान सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया गया। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर तथा धोद विधायक गोवर्धन वर्मा पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने शहीद सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया। शहीद परिवार का सम्मान किया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 02:16:30Sikar, Rajasthan:
लक्ष्मणगढ़ सीकर
ग्रामीणों ने दिया धरना
एंकर इन्ट्रो-सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के भुमा बड़ा गांव में बिजली की लाइन करते समय करंट लगने से झुलसे मजदूर को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट से झुलसे रामदेव के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएं। ओर दोषियों पर कार्रवाई की जाएं।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 18, 2025 02:16:23Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिले के नौरंगाबाद के पास हुए सड़क हादसे में एक सरकारी स्कूल के व्याख्याता की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान उमेश यादव निवासी पड़ीसल के रूप में हुई है. यहां अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के डॉक्टरों की संवेदनहीनता भी सामने आई. कि बिना आधार कार्ड के डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल व्याख्याता को देखने से मना कर दिया.
जानकारी के अनुसार अलवर के राजकीय गांधी नेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता उमेश यादव रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा की ड्यूटी करने अलवर आए. शाम को दूसरी पारी की ड्यूटी पूरी करने के बाद अलवर से अपनी कार द्वारा अपने गांव पड़ीसल लौट रहा था. गांव से एक किलोमीटर पहले नौरंगाबाद के पास उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई .और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में पहले एक निजी अस्पताल लेकर गए. जहां हालत गंभीर होने पर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय देते हुए आधार कार्ड मांगा और बिना आधार कार्ड के उनका इलाज करने से मना कर दिया. परिजनों ने यहां पर काफी रिक्वेस्ट की. कि आप पहले पेशेंट को देख लो. उसके बाद आधार कार्ड भी मंगवा देंगे. लेकिन बिना आधार कार्ड के उन्होंने इलाज करने से मना कर दिया और अपने रूम में जाकर बैठ गए. मृतक के परिजन कंवर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि डॉक्टर का रवैया बहुत खराब रहा.एक तरफ मेरे बेटे की जान जा रही थी . दूसरी तरफ आधार कार्ड मांगा जा रहा था .काफी रिक्वेस्ट की .लेकिन नहीं माने. बाद में उन्होंने बिना देखे ही मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट किस तरीके से हुआ ,अभी पता नहीं है.यह जांच का विषय है .लेकिन यह एक्सीडेंट घर से एक किलोमीटर पहले हुआ. चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर से परिवार और गांव में गम का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाइट__कवर सिंग यादव, मृतक के ताऊ
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 02:15:44Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
लूट का पर्दाफाश चार गिरफ़्तार
एंकर
सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में हुई 7 लाख की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में काम में ली गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। इसके साथ-साथ पुलिस ने बदमाशों से लूट के 5 लाख 10000 रुपए भी बरामद कर लिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि 11 अगस्त को फतेहपुर सदर थाना इलाके के कारंगा गांव के पास बाइक सवार को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले टक्कर मारी और उसके बाद 7 लाख लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस को लूट करने वाले का सुराग लगा। इसके बाद पुलिस ने स्माइल, शाहरुख, नंदलाल और सतवीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है इनसे लूट के पैसे बरामद कर लिएहैं।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 18, 2025 02:15:09Nawada, Bihar:
नवादा के हिसुआ में युवक का शव बरामद ,मामले की जांच में जुटी पुलिस
खबर नवादा से है ,जहां एक बंद मकान के कमरे से एक 45 वर्षीय युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है। घटना नवादा जिला के हिसुआ थानाक्षेत्र के नरहट रोड स्थित नर्सरी के पास की है ,जहां से पुलिस ने एक बंद मकान के कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान जहानाबाद जिले के अनंत पाण्डेय के रूप में किया गया है। युवक की मौत तीन -चार दिन पूर्व होने की आशंका जताया जा रहा है। शव से बदबू निकलने के बाद स्थानीय लोगों को भनक लगी ,तब सूचना हिसुआ थाना को दिया। सूचना पर पहुंचे हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने हर बिंदु पर जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई किया है , वहीं मृतक के परिजन को घटना की सूचना दिया है। घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ के विधायक नीतू देवी एवं समाजसेवी शेखर उर्फ पप्पू सिंह पहुंचे और पुलिस से विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने की बात कहे।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 18, 2025 02:00:15Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के ईदलपुर गांव निवासी सोनू (38) के रूप में हुई है।
जलपुरा बिजली घर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसकी बाइक फिसल गई। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
बाईट -- डॉ प्रवीण रंजन एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा
आरोपी से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली है। पूछताछ में उसने बताया कि यह बाइक अलीगढ़ से चुराई थी।
आरोपी के मोबाइल फोन की जांच में महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं। उसने स्वीकार किया कि वह इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं का शोषण करता था। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 18, 2025 01:45:13Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- कार की चपेट में आने सबैक सवार की मौत
- 28 वर्षीय प्रियांशु के रूप में मृतक की शिनाख्त
- हादसे के बाद गांव में पसरा मातम
- परिजनों का रो-रोकर हुआ हाल बुरा
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- कार कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी पुलिस
- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग की घटना।
0
Report