Back
पूर्णिया में EPFO अधिकारी की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप!
MKMANOJ KUMAR
Aug 17, 2025 15:17:09
Purnia, Bihar
पूर्णिया में ससुराल में EPFO के सेक्शन ऑफिसर की संदिग्ध परिस्थितिय में मौत का मामला सामने आया है। घटना जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के बैदरा गांव की है, जहां अपने ससुराल में मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव वार्ड नवंबर 12 निवासी राजेन्द्र प्रसाद विश्वास के 33 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार अहमदाबाद गुजरात में EPFO के सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। मृतक के पिता राजेन्द्र प्रसाद विश्वास के अनुसार अमित की शादी 24 नवंबर 2023 को टिकपट्टी थाना क्षेत्र के बैदरा गांव निवासी प्रकाश कुमार मंडल की पुत्री प्रिया कुमारी से हुई थी। बीते 8 अगस्त को वह गुजरात से अपने ससुराल आया था और आज सुबह फोन आया कि अमित की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। जिसके बाद परिजन आनन फानन में अमित के ससुराल पहुंचे जहाँ देखा कि अमित का शव आंगन के बरामदे में रखा हुआ है और उसके गले में गहरे जख्म के निशान है। मृतक के पिता ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ससुराल वालों ने अमित की बेहरमी से गला दबाकर हत्या कर दी है। उन्होंने पूर्णिया पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वही मृतक की पत्नी प्रिया देवी ने बताया कि बीते शनिवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। अमित मेरे साथ ही सोया हुआ था सुबह करीब साढ़े 4 बजे नींद खुला तो अमित बिस्तर पर नही था। काफी खोजबीन के बाद अमित दूसरे रूम में मृत अवस्था में पाया गया। उसके गले में दुपट्टा का फंदा लगा हुआ था और वह बेड पर पड़ा था। अमित की मौत कैसे हुई उन्हें कुछ पता नही है। वही घटना की सूचना मिलते ही टिकापट्टी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद घटना की जाँच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही घटना की जानकारी मिलते ही रुपौली के विधायक शंकर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों स मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।
बाईट-राजेंद्र प्रसाद विश्वास, मृतक के पिता
बाईट-प्रिया कुमारी, मृतक की पत्नी
बाईट-शंकर सिंह,रुपौली विधायक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowAug 18, 2025 05:51:34Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
ग्राम प्रधान ने समर्थकों संग माध्यमिक विद्यालय के हेड अध्यापक के साथ की जमकर मारपीट,
प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर लाठी-डंडों से हमला
प्रधान घनश्याम चौधरी और उसके समर्थकों पर मारपीट का आरोप
अध्यापक को स्कूल के कमरे में किया बंद
वीडियो बनाने पर मोबाइल छीने, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल
पुलिस व पीआरपी मौके पर पहुँची
थाने में जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर कराए जाने का आरोप
मारपीट की घटना का लाइव वीडियो हुआ वायरल,15 अगस्त का बताया जा रहा है वीडियो,
एबीएसए बोले- प्रधान और अध्यापक के बीच लंबे समय से विवाद
प्रधान ने पिटाई से किया इनकार, कहा- कहासुनी हुई थी,हुआ समझौता
मामला गंभीर, पुलिस जांच में जुटी,
आगरा थाना अछनेरा के गांव गड़ीमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 18, 2025 05:51:31Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक स्थानीय नेता द्वारा एक बर्थडे पार्टी के दौरान लाईसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे का बताया जा रहा है ।
हर्ष फायरिंग के लगातार वीडियो वायरल होने और उनके खिलाफ कार्यवाही होने के वावजूद लोग अपना रुआब दिखाने के लिये हर्ष फायरिंग जैसी घटनाओं को करने से बाज नहीं आ रहे हैं । ताजा मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे का है ,जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान एक स्थानीय नेता नारायण सिंह लाईसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करते हैं । जिसका वाकायदा वीडियो बनाया गया और उसे अपनी सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर दिया । जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 18, 2025 05:51:21Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में 53 भैसों से लदा एक कंटेनर को ग्रामीणों ने पकड़ा। पुलिस ने लिया कब्जे में।
टॉपलीड- चित्रकूट जिला मुख्यालय के करीब एक कंटेनर भैंस पकड़ी गई है कंटेनर में 53 भैसे लदी है। कंटेनर में दो लेयर में भैसों को भूसे की तरह भरा गया है। कंटेंनर में भैसों की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने कंटेनर को घेर लिया है। भैसों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि भैसों से भरा कंटेनर चित्रकूट के गढ़ीवा गांव के पास खराब हो गया था जिसे मौके पर लोगो ने घेर लिया। कंटेनर के ड्राइवर ने बताया कि यह भैंस है वह जबलपुर से लोड करके फतेहपुर ले जाए रहा था किंतु उसके पास कोई वैधानिक डॉक्यूमेंट मौजूद नहीं है जी सही है सिद्ध होता है कि वह भैंस चोरी की ही हो सकती हैं जिनको चोरों द्वारा चोरी करके मध्य प्रदेश के किसी स्थान पर इकट्ठा किया जाता है और उसके बाद कंटेनर आदि में भरकर फतेहपुर ले जाया जाता है जहां से भैंसे जानवरों की तस्करी की जाती है या तो उनको बूचड़खाने में भेज दिया जाता है।
कंटेनर में भैंस होने की सूचना पर तमाम ऐसे पीड़ित लोग वहां पहुंचे जिनकी भैंस चोरी हो चुकी है और उनको इस बात का भी अंदेशा है कि इस कंटेनर में ऐसे ही जानवर है जो अभी हाल ही में चोरी किए गए हैं जिसको लेकर पीड़ितों ने कंटेनर से भैंसों को बाहर निकालने की जिद पर अड़ गए और पुलिस कर्मियों से भैंसों को कंटेनर से नीचे उतरने की गुहार लगाई है।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह लगभग 4 वर्षों से ऐसे ही जानवरों को कंटेनर में ले जाकर बाजार आदि में बेच देता है उसने सभी भैंसों को व्यापारियों की होने का दावा किया है लेकिन अभी तक कोई भी व्यापारी मौके पर नहीं आया है।
चित्रकूट जिलों में इन दोनों जानवरों की चोरी करने वालों का आतंक जोरों पर है आए दिन किसी न किसी किसान की कीमती भैंस चोरी हो जा रही हैं जिसको लेकर किसान पुलिस में सूचना तो देते हैं किंतु उनकी चोरी गई भैंस आज तक बरामद नहीं की जा सकी है और ऐसे में जब भैंसे से भरा पूरा कंटेनर पकड़ा गया है तो ग्रामीणों ने भी चोरी की भैंस होने का अंदेशा जताया है।
बाइट-पीड़ित किसान जिनकी भैसे चोरी हुई है
बाइट-,कंटेनर चालक
वाक थ्रू
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 18, 2025 05:51:11Karauli, Rajasthan:
घर में घुसकर चोरी के दो आरोपियों को सपोटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - सपोटरा थाना क्षेत्र के रंग मगल गांव में ताला तोड़कर घर में घुसने और सोने–चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सपोटरा थाना अधिकारी धारा सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार 15 अगस्त को पीड़ित खिलाड़ी योगी अपने परिवार सहित घर में ताला लगाकर हीरामन बाबा के जात करने गया था। शाम करीब 7:30 बजे वापस लौटने पर दोनों घरों के ताले टूटे मिले तथा बक्सों का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने व चांदी की चेन और चुटकी लेकर फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी धारासिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक हरकेश के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने विभिन्न संभावित स्थानों पर दबिश देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों रामजन्म उर्फ लाला पुत्र रघुनाथ मीना निवासी लोकेश नगर, सपोटरा एवं जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रस्सीलाल मीना निवासी बीलखो, सपोटरा
को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया माल एक सोने की चेन, एक चांदी की चेन, 9 नग चांदी की चुटकी एवं 2000 रुपये नकद बरामद किया है। मामले में आगे की पूछताछ जारी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थाना अधिकारी धारासिंह, उप निरीक्षक हरकेश, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल सतीश शामिल रहे।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 18, 2025 05:50:30Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा में दशहरे की तैयारियां जोरों पर हैं। सांस्कृतिक नगर में रामलीला मंचन को जीवंत बनाने के लिए देर शाम तक कलाकार तालीम ले रहे हैं। नगर के विभिन्न स्थानों पर हो रही इस तैयारी में स्थानीय कलाकार अपने अभिनय और संवाद का अभ्यास कर रहे हैं। खास बात यह है कि यहां रामलीला में संवाद गायन पद्धति पर आधारित होते हैं, जिनमें राग–रागिनियों का समावेश होता है। कलाकार दिन-रात मेहनत कर इन दोहों को कंठस्थ कर रहे हैं ताकि मंचन के दौरान बेहतरीन प्रस्तुति दी जा सके।
बाइट - बिट्टू कर्नाटक, रामलीला आयोजक
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 18, 2025 05:49:35Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
श्रीडूंगरगढ़ चोरों के हौसले बुलंद
दिन दहाड़े चोरो ने दो वारदात को दिया अंजाम
तोलियासर व सुरजनसर गांव में हुई चोरी की वारदात
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर लगातार बढ़ रही है वारदात
intro - श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र इलाक़े में चोरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है थाना क्षेत्र के तोलियासर व सुरजनसर गांव में चोरों ने दो बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया मिली जानकारी के अनुसार तोलियासर गांव के हनुमान मंदिर के पास नवरत्न राजपुरोहित के बंद घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और करीबन 10 लाख रुपए की ज्वेलरी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया ।बताया जा रहा है कि घर मालिक व उसका पुत्र काम पर चला गया और पीछे से पत्नी मंदिर गई थी इसी दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया वहीं थाना क्षेत्र के सुरजनसर गांव में भी एक बंद मकान में चोरों ने इसी तरह वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए। उपखंड में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद लोगों में भी रोष का माहौल है श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं और लगातार चोरों के हौसले बुलंद है। कई बड़ी चोरी की वारदातों का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है।
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 18, 2025 05:48:56Dudu, Rajasthan:
लोकेशन रेनवाल
विधानसभा फुलेरा
इनफॉर्मर जगदीश सबल
रिपोर्टर दिलीप चौधरी
मो.9414513590
@Jagdishrenwal
@jprdilip
रेनवाल (जयपुर)
अस्पताल परिसर में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से फैली सनसनी।
सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
करणसर निवासी रोहित वर्मा के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त।
पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर कब्जे में लिया शव, पुलिस ने उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव।
फिलहाल मौत के कारणों का नहीं लगा पता, करणसर गांव के सरकारी अस्पताल परिसर में पेड़ से लटका हुआ था शव।
रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला कर रहे मामले की जांच।
एंकर...किशनगढ़ रेनवाल करणसर गांव स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में रविवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान करणसर निवासी रोहित वर्मा के रूप में हुई। सूचना पर रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक रोहित मानसिक तनाव से जूझ रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 18, 2025 05:48:51Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद के बभनडीह खेल मैदान में रात्रि विश्राम के बाद राहुल तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का कारवां अंबा होते हुए देव के लिए निकल पड़ा।यात्रा के दूसरे दिन हालांकि अंबा में सतबहिनी मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा चौक पर एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना थी मगर इन सारी संभावनाओं को दरकिनार कर राहुल तेजस्वी समेत गठबंधन के तमाम बड़े नेता देव के लिए प्रस्थान कर गए जहां राहुल और तेजस्वी दोनों पौराणिक सूर्यमंदिर में दर्शन करेंगे और फिर उसके बाद देव में ही सभी भोजन करेंगे।
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 18, 2025 05:48:21Durg, Chhattisgarh:
एंकर- म्यूजिक का साउंड नहीं बढाने पर युवक ने बार मैनेजर के सर पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया जिससे मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विश्व साहू को हिरासत में ले लिया है.वी/ओ-1 दरअसल पूरा मामला देर रात का है जब बार में विशु साहू अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुँचा था और शराब पीने और खाना खाने के उपरांत वीशू साहू ने बार कर्मचारियों से म्यूजिक की आवाज बढ़ाने के लिए दो से तीन बार बोला लेकिन कर्मचारियों ने आवाज नहीं बढ़ाई जिसके बाद उसने मैनेजर नंदन सिंह को भी गाने का साउंड बढ़ाने के लिए कहा लेकिन उसने भी जब साउंड नहीं बढ़ाया तो शराब का के नशे में धुत वीशू साहू गुस्से में आ गया और उसने टेबल पर पड़ी बियर की बोतल नंदन सिंह के सर पर दे मारी जिसके बाद नंदन सिंह वहीं लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया घायल नंदन सिंह को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वीशू साहू को फौरन हिरासत में ले लिया गया वही उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.बाइट- सत्य प्रकाश तिवारी सीएसपी भिलाई पुलिस प्रवक्ता
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 18, 2025 05:47:16Karauli, Rajasthan:
जन्माष्टमी के बाद कई मंदिरों में नंद उत्सव का हुआ आयोजन,
करौली। गोमती धाम स्थित गोमती आश्रम में जन्माष्टमी के बाद नंदोत्सव का आयोजन किया गया। नंदोत्सव कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दौरान भगवान की विभिन्न प्रकार की प्रसादी को भक्तों के बीच में लुटाया गया। प्रसाद के लिए भक्त भी उत्साहित नजर आए और उपहार स्वरूप लुटाई गई विभिन्न वस्तुओं को लूटते नजर आए।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 18, 2025 05:47:08Karauli, Rajasthan:
संकुल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महूं विजेता व सूरौठ कि टीम बनी उपविजेता,
सूरौठ। गंगापुर भरतपुर मेगा हाइवे स्थित राधेश्याम आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में महू कि टीम ने सूरौठ कि टीम कों किया पराजित जिसमें महूं विजेता व सूरौठ कि टीम उपविजेता रही । समापन सत्र में अतिथियों द्वारा विजेता टीमो को पुरुस्कृत किया गया।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 18, 2025 05:47:00Raisen, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन-तेज रफ़्तार कंटेनर से एक गाय टकराई।
बेकाबू भीड़ ने कंटेनर में लगाई आग आधा कंटेनर जला।
कंटेनर का ड्राइवर गाय का इलाज कराने को था तैयार।
लेकिन बेकाबू भीड़ नहीं मानी और कंटेनर को किया आग के हवाले।
पुलिस को सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस।
तत्काल ही फायर बिग्रेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया।
अगर तत्काल ही फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचाती तो कंटेनर जलकर राख हो सकता था।
सतलापुर पुलिस ने कंटेनर को लाकर थाने में खड़ा किया।
घटना बीती रात लगभग 12 बजे के आसपास की मंडीदीप के नेशनल हाईवे 45 की बताई जा रही हैं।
सतलापुर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी।
घटना रायसेन जिले के मंडीदीप के सतलापुर थाने की।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 18, 2025 05:46:06Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- नशे में धुत्त युवकों ने जमकर किया हंगामा, सिगरेट को लेकर दुकानदार से हुआ विवाद, विवाद के बाद दुकानदार के साथ की मारपीट, विवाद के बाद जमकर बरसाए ईट और पत्थर आरोपियों के पत्थर बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट और हंगामा करने के बाद आरोपी कार से हुई फरार, बीटा टू थाना क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर की घटना।
0
Report
CSCharan Singh
FollowAug 18, 2025 05:45:58Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका के तीन बड़े स्कूलों को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर-4), श्रीराम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10) और दिल्ली पब्लिक स्कूल (सेक्टर-3) शामिल हैं। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड ने पूरे स्कूल की अच्छी तरह से तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है। वही पेरेंट्सो में डर का माहौल है। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों और अभिभावकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, पूरी सुरक्षा बरती जा रही है।
वॉक थ्रू -- चरणसिंह सहरावत
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 18, 2025 05:34:55Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में फिर आग का तांडव
खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
गैस सिलेंडर में लगी थी आग
दुकान का सामान भी हुआ खाक
आग लगने से मचा हड़कंप
घायल महिला को भेजा अस्पताल
सिकन्दराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मूंढा नौजरपुर पुर में गजेंद्र सिंह के घर खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी... जिसमें परचून की दुकान का सामान जलकर राख हो गया... घटना की सूचना थाना क्षेत्र पुलिस को दी... पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल रेहमा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया है....
0
Report