Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rudraprayag246171
मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने जारी की चेतावनी!
HNHARENDRA NEGI
Aug 17, 2025 13:16:39
Rudraprayag, Uttarakhand
अचानक अलकनंदा ओर मंदाकिनी नदी का जलस्तर 626 से बढ़ कर 10 सेमी उपर बह रहा है। खतरे के निशान को पार किया। जिला प्रशासन आपदा प्रबन्धन ने सभी को सचेत किया। केदारघाटी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा उफान पर। हरेन्द्र नेगी स्लग-मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है। स्पेशल ग्राउंड रिर्पोट रूद्रप्रयाग एंकर-जनपद में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ से आने वाली मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जो खतरे के निशान से उपर बह रही हैं मंदाकिनी अपने साथ बडे बडे बोल्डर लकड़ी बहा कर ला रही हैं तो वहीं जिला प्रशासन ने मुनादि कर लोगों को सचेत कर दिया गया है। उनका कहना है कि मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। इसलिए मुनादि कर नदी किनारे रहने वाले लेगों और केदारनाथ आने जाने वाले लोगों को बिरश को देखते हुए और पहाड़ में हो रही मूसलाधार बारिश दरकते पहाड़ पहाड़ी से गिरने बोल्डरो ंसे सचेत रहने के लिए कहा गया हे साथ ही मौसम को देखते हुए सभी को सर्तक रहना होगा। सर्तक रहे सावधान रहे। मौसम विभाग ने जनपद रूद्रप्रयाग में केदारघाटी अत्यधिक बर्षा व्यक्त की थी और मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ने की सम्भावना व्यक्त की थी। जो सही साबित हुई । ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड़ कल देर रात 4 बजे मूयलधार बारिश के कारण सिरोहबगड में बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अबरूद्ध हो गया जिससे सुबह जेसीपी द्धारा साफ किया गया और याता यात के लिए खोल दिया गया है। दुतिय केदार मंद्धमहेश्वर घाटी में भी पैदल रास्ता छतिग्रसत हो गया है। जिससे आने जाने की दिक्कत पैदा हो गयी है। हरेन्द्र नेगी पीटूसी रूद्र्रप्रयाग
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Aug 18, 2025 03:01:45
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर राज परिवार के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल के बीच चल रहे जमीनी विवाद में कोर्ट ने दिया आदेश।पूर्व राज परिवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को 10 लाख रुपए सालाना और 6% ब्याज के साथ रुपए लौटाने के आदेश वहीं पूर्व विधायक बनवार लाल सिंघल ने फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में जाने की बात कही है. जमीनी विवाद में एडीजी कोर्ट नंबर तीन ने मात्र 3 महीने में फैसला सुनाते हुए राज परिवार को आदेश दिए हैं. कि दो माह के भीतर बनवारी लाल सिंघल को 10 लाख रुपए सालाना 6% ब्याज के लिए लौटाएं. जबकि इससे पहले एडीजे नंबर 4 ने जितेंद्र सिंह के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था. जिसमें जितेंद्र सिंह ने बताया था कि जब उनके दादा तेज सिंह ने 4.5 बीघा जमीन का एग्रीमेंट बनवारी लाल सिंघल से हुआ, उसके परिवार से किया था. तब दादा मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. यह केस अलग-अलग कोर्ट में विचाराधीन है. और दोनों ही वाद अलग-अलग है. . एग्रीमेंट करने के बाद तेज सिंह के बारिश पूर्व मंत्री ने अपने दादा को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते हुए एडीजी नंबर 4 में मेडिकल रिपोर्ट के साथ प्रार्थना पत्र दिया था. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. लेकिन अब एडीजे कोर्ट नंबर 3 में यह आदेश दिया. कि बनवारी सिंघल को 10 लाख रुपये 6% ब्याज दर से लौटाने होंगे. अलवर के पूर्व राज परिवार के सदस्य जितेंद्र सिंह ने वर्ष 2005 में एडीजे कोर्ट में सिविल याचिका लगाई थी. जिसमें कहा गया था कि मेरे पिता प्रताप सिंह के निधन के बाद मैं दादा सवाई तेज सिंह की संपत्ति की देखरेख करता हूं. मेरे दादाजी की उम्र 94 साल है. सोचने समझने की स्थिति क्षीण हो गई है. इस संबंध में विधायक रहे बनवारी लाल सिंघल ने कोर्ट के फैसले पर असहमति जताते हुए कहा है. कि न्यायालय से रिकॉर्ड की अवलोकन में चूक हुई है .इसे उच्च न्यायालय में जाकर दुरुस्त कराया जाएगा .जो दावा हमने किया नहीं उस पर कैसे निर्णय हो सकता है .हमने दावे में रजिस्ट्री करने की मांग की थी. ना कि भुगतान वापस दिलाने की. पूर्व राजपरिवार की ओर से वकील रामेश्वर दयाल ने बताया कि राजपरिवार से जुड़ी इस मामले में जमीन के एग्रीमेंट के आधार दावा किया गया था.लेकिन कोर्ट ने जमीन को लेकर आदेश नहीं दिया. केवल पैसे लौटाने का आदेश दिया है. जमीन उनको देने का आदेश नहीं दिया. पैसे से संतुष्ट हो जाते है. तो अच्छा है. कोर्ट ने जमीन की डिक्री नहीं की. इसलिए पूर्व राजपरिवार के पक्ष में फैसला है. \Bबाइट__बनवारी लाल सिंगल, पूर्व विधायक अलवर शहर\B बाइट__रामेश्वर दयाल ,अधिवक्ता राज परिवार
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 18, 2025 03:01:31
Danapur, Bihar:
Headline शौच के लिए घर से बाहर गई विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार ANCHOR पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के एक गांव में 15 अगस्त की रात घर से बाहर शौच के लिए गई एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर दुल्हिनबाजार थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अरवल जिले के किजर थाना क्षेत्र के अरविंद कुमार और धर्मेंद्र कुमार, तथा दुल्हिनबाजार के जमुई गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अरविंद और धर्मेंद्र अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। पुलिस ने बताया कि पीड़िता देर रात शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही तीन युवकों ने उसे पकड़कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के बयान के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया गया और विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसके बाद दो आरोपितों को अरवल जिले से और एक को दुल्हिनबाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट भानू प्रताप सिंह, सिटी एसपी पटना पश्चमी
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Aug 18, 2025 02:48:03
Oros, Maharashtra:
अँकर ---- सिंधुदुर्ग जिल्ह्यात काल पासून पावसाचा जोर वाढलाय याच पार्श्वभूमीवर सिंधुदुर्गात ऑरेंज अलर्ट जारी करण्यात आलाय. संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे नदी नाले तुडुंब भरून वाहत असून पुढील दोन मच्छिमार बांधवांनी समुद्रात मासेमारी करू नये असा इशारा देखील देण्यात आलाय. त्यासोबत नागरिकांना देखील सतर्कतेचा इशारा देण्यात आलाय. याचा आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी उमेश परब यांनी wkt --- उमेश परब, सिंधुदुर्ग
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Aug 18, 2025 02:45:57
Akola, Maharashtra:
Anchor : अकोल्यातील जुन्या कॉटन मार्केट भागात मध्यरात्री एका दुकानाला भीषण आग लागल्याची घटना घडली आहे. शुभम कार्ड या होलसेल ग्रीटिंग आणि लग्नपत्रिका बनवणाऱ्या शोरूमला लागलेल्या आगीत मोठे नुकसान झाले आहे..आगीच्या घटनेत दुकानातील साहित्य जळून खाक झाले.आग आटोक्यात आणण्यासाठी अग्निशमन दलाच्या चार गाड्या घटनास्थळी दाखल झाल्या होत्या. दुकानातून मोठ्या प्रमाणात धूर निघत असल्याने अग्निशमन दलाला दुकानाचे शटर तोडावे लागले, सुदैवाने आग इतरत्र पसरली नाही.मात्र ही आग कशामुळे लागली याची पुष्टी झालेली नाही. Byte : अग्निशामक अधिकारी.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 18, 2025 02:31:18
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:---धनबाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित खरनी मोड़ के समीप देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। कोयला लदा ट्रक (संख्या JH 10 CT 3094) मैं अचानक आग की चपेट में आ गया। यह घटना देर रात करीब तीन बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते आग इतनी तेज भड़क उठी कि पूरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और कुछ ही देर में पूरा ट्रक जल गया। घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था और केवल ढांचा ही शेष रह गया।जानकारी के मुताबिक, ट्रक बाघमारा की ओर से कोयला लादकर आ रहा था। जैसे ही ट्रक खरनी मोड़ के समीप पहुंचा, उसमें अचानक आग लग गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग लगने की वजह क्या थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक उठी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 18, 2025 02:30:46
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-बिजनौर मे इंस्टग्राम दोस्त ज्योति से मिलने आये बागपत के अमित आर्य का एक माह बाद भी नहीं लगा सुराग।अमित को पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो चुका वायरल। एक माह बाद भी चांदपुर पुलिस के हाथ खाली। इस कांड के सभी आरोपी फरार। इस कांड का मुख्य आरोपी सचिन चौधरी RLD नेता अशोक चौधरी का भतीजा है। RLD नेता अशोक चौधरी के दबाव मे पुलिस नहीं कर रही आरोपी को गिरफ्तार। लापता युवक अमित आर्य को पीट रही ज्योति का भी वीडियो हुआ वायरल। नोट -इसमें पीटने की एक वीडियो अश्लील है कृपया वीडियो को म्यूट करने की कृपा करे। लड़की वाली वीडियो सही है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 18, 2025 02:30:41
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- गाजीपुर का नाम बदलने की मांग, पूजा पाल के साथ सपा ने की लोकतंत्र की हत्या, मदरसा शिक्षा बोर्ड पर धामी सरकार को दिया धन्यवाद -केतकी सिंह भाजपा विधायक रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-17-08-2025 एंकर- बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने पूजा पाल के निष्कासन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूजा पाल एक साहसी महिला है और मैं उनकी तारीफ करती हूं। पूजा पाल ने अपने सुहाग की लड़ाई लड़ी लेकिन मैं समाजवादी पार्टी की आलोचना करना चाहती हूं । यह लोग पीडीए पीडीए कहते हैं लेकिन जिसके हाथ की मेहंदी नहीं छुट्टी उसकी पति को सरेराह गोली मार दी गई। अन्याय के खिलाफ सपा मुखिया से न्याय मांगती रही लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। योगी जी ने कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा और उन्होंने मिट्टी में मिलाया। अतीक के डर से न जाने कितनी महिलाएं घर के अंदर बैठी हुई थी लेकिन आज वह मुखर होकर अपनी लड़ाई लड़ रही है। पूजा पाल ने सत्य बोला लेकिन समाजवादी पार्टी सत्य नहीं बर्दाश्त कर सकती। उन्होंने माफिया अतीक अहमद कहा लेकिन सपा को यह पसंद नहीं आया कि माफिया को माफिया बोलना। सीएम के साथ मुलाकात पर कहा कि ये तो राजनीति ऊंट है किस करवट है यह मैं नहीं कह सकती लेकिन मैं उनके बयान का स्वागत करती हूं। वही अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को दिए सुझाव पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को बाद में सुझाव दें पहले अपने पार्टी के अंदर लोकतंत्र स्थापित करें। जिस तरह उनकी पार्टी की एक नेता ने सत्य बोला और उनके पति कि हत्यारे को योगी जी ने न्याय दिया। इस लोकतंत्र का कितना बड़ा गला घोटना है की अखिलेश यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात में बोला और सुबह उसे निकाल दिया। इससे बड़ा लोकतंत्र का हत्यारा कौन होगा। वह इलेक्शन कमीशन और भारत देश की बात करते हैं जो अपनी पार्टी की महिला विधायक के मान सम्मान के लिए खड़ा नहीं हो पाया वह देश-प्रदेश की बात करते हैं। उत्तराखंड के धामी सरकार द्वारा मदरसा शिक्षा बोर्ड को खत्म करने के फैसले पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मदरसा को आधुनिक बनाना जरूरी है। कई मदरसे ऐसे हैं जिसमें प्रॉपर शिक्षा नहीं मिलती और जो विशेष तरह की शिक्षा दी जाती है वह देश के किसी काम आने वाली नहीं है। धामी सरकार ने जो कदम उठाया वह उचित कदम है। यूपी में भी मदरसा शिक्षा बोर्ड खत्म होना चाहिए या नहीं के सवाल पर कहा कि यह प्रश्न महाराज जी का है मैं उस पर कुछ नहीं कह सकती। मदरसो में भारत के प्रति ईमानदारी और प्रेम सिखाया जाए तो इसके लिए जरूरी है कि मदरसों में बदलाव किया जाए। जहां एक तरफ उमा भारती ने शाहजहांपुर का नाम बदलने की सीएम योगी से मांग की है तो वहीं बलिया के बांसडीह विधानसभा से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने उमा भारती का समर्थन करते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद का नाम भी बदलना चाहिए। गाजीपुर का अपना एक पुराना इतिहास है। इतिहास के कलंक के तौर पर जो नाम स्थापित है। मैं चाहती हूं कि पूरे देश से ऐसे नाम को हटाया जाय। जो हमारे वीर महापुरुष थे जो हमारे देश की संस्कृति और आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी। उनके नाम पर रखा जाए। गाजीपुर का नाम बदलना है तो महर्षि गौतम या परशुराम के पिता जमदग्नि रखा जा सकता है। ताकि आने वाली पीढियां को भगवान परशुराम के इतिहास के साथ जोड़ सकें। हमारे योगी बाबा सब कुछ करने के लिए बैठे हैं ।एक गाना है योगी जी धीरे-धीरे, धीरे-धीरे वह सारे काम कर रहे हैं। बाईट- केतकी सिंह, भाजपा विधायक
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 18, 2025 02:30:10
Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास कल से बंद ।। जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण नालूपानी के बंद हो रहा मार्ग।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बंद होने से राहगीरों को हो रही परेशानी।। BRO कल से जुटा है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में।। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो जगहों पर BRO के लिए बना नासूर नालूपानी और नेताला।।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 18, 2025 02:18:06
Udaipur, Rajasthan:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उदयपुर शहर के ऐतिहासिक जगदीश चौक प्रांगण में रविवार को भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस रोमांचक प्रतियोगिता में शहर की 7 टीमों ने भाग लिया. जिनमें प्रत्येक टीम में 30-30 खिलाड़ी शामिल थे.आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि प्रारंभ में मटकी 28 फीट की ऊंचाई पर बांधी गई थी, जिसे पार करना सभी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. दो राउंड तक किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली, जिसके बाद मटकी को दो फीट नीचे लाकर 24 फीट पर बांधा गया. इसके बाद श्री राम क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़ दी और प्रतियोगिता का खिताब जीतकर ₹41,000 की इनामी राशि प्राप्त की.कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में शहरवासियों और पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. देशी ही नहीं विदेशी पर्यटकों ने भी इस अद्वितीय आयोजन का आनंद लिया. बाइट- पुजारी, जगदीश मंदिर
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:56
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर गाड़ियों पर लगी गाटर, काली फ़िल्म व चाइनीज लाइटों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई। एंकर सीकर के नीमकाथाना सदर पुलिस ने गाड़ियों पर लगी गाटर, काली फ़िल्म व चाइनीज लाइटों पर थाना अधिकारी राजेश डूडी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने 30 से ज्यादा लोडिंग, बोलेरो वाहनों को जब्त किया है। काली पट्टी गाटर लगी गाड़ियों के चालान भी किए।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:50
Sikar, Rajasthan:
यालसर सीकर खेल प्रतियोगिता शुरू एंकर सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के यालसर गांव में तीन दिवसीय गोगापीर मेला एवं खेल प्रतियोगिता चल रही है। यालसर गांव में फुटबॉल की प्रतियोगिता का फुटबॉल की प्रदेशभर की कई टीम हिस्सा ले रही है। इसके अलावा गोगापीर मेले में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत की। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:43
Sikar, Rajasthan:
लोसल सीकर बाबा बंशीदास अस्पताल का हुआ शिलान्यास। एंकर सीकर के सांगलिया में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी द्वारा बनवाए जा रहे बाबा बंशीदास अस्पताल का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,गजेंद्र सिंह शेखावत व उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा व संतों की की मौजूदगी में धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज के द्वारा किया गया। समारोह में पूर्व ‌सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक राजेंद्र सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, भाजपा नेता गजांनंद कुमावत, राजेंद्र झुंझुनूं, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा , संघ प्रचारक निबांराम,भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़ भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:36
Sikar, Rajasthan:
लोसल सीकर मूर्ति का अनावरण एंकर सीकर जिले के लोसल क्षेत्र के शाहपुरा गांव के शहीद आइटीबीपी जवान सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया गया। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर तथा धोद विधायक गोवर्धन वर्मा पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने शहीद सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया। शहीद परिवार का सम्मान किया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 02:16:30
Sikar, Rajasthan:
लक्ष्मणगढ़ सीकर ग्रामीणों ने दिया धरना एंकर इन्ट्रो-सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के भुमा बड़ा गांव में बिजली की लाइन करते समय करंट लगने से झुलसे मजदूर को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट से झुलसे रामदेव के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएं। ओर दोषियों पर कार्रवाई की जाएं।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 18, 2025 02:16:23
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले के नौरंगाबाद के पास हुए सड़क हादसे में एक सरकारी स्कूल के व्याख्याता की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान उमेश यादव निवासी पड़ीसल के रूप में हुई है. यहां अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के डॉक्टरों की संवेदनहीनता भी सामने आई. कि बिना आधार कार्ड के डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल व्याख्याता को देखने से मना कर दिया. जानकारी के अनुसार अलवर के राजकीय गांधी नेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता उमेश यादव रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा की ड्यूटी करने अलवर आए. शाम को दूसरी पारी की ड्यूटी पूरी करने के बाद अलवर से अपनी कार द्वारा अपने गांव पड़ीसल लौट रहा था. गांव से एक किलोमीटर पहले नौरंगाबाद के पास उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई .और गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में पहले एक निजी अस्पताल लेकर गए. जहां हालत गंभीर होने पर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय देते हुए आधार कार्ड मांगा और बिना आधार कार्ड के उनका इलाज करने से मना कर दिया. परिजनों ने यहां पर काफी रिक्वेस्ट की. कि आप पहले पेशेंट को देख लो. उसके बाद आधार कार्ड भी मंगवा देंगे. लेकिन बिना आधार कार्ड के उन्होंने इलाज करने से मना कर दिया और अपने रूम में जाकर बैठ गए. मृतक के परिजन कंवर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि डॉक्टर का रवैया बहुत खराब रहा.एक तरफ मेरे बेटे की जान जा रही थी . दूसरी तरफ आधार कार्ड मांगा जा रहा था .काफी रिक्वेस्ट की .लेकिन नहीं माने. बाद में उन्होंने बिना देखे ही मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट किस तरीके से हुआ ,अभी पता नहीं है.यह जांच का विषय है .लेकिन यह एक्सीडेंट घर से एक किलोमीटर पहले हुआ. चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर से परिवार और गांव में गम का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाइट__कवर सिंग यादव, मृतक के ताऊ
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top