Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kolkata700073
Firhad Hakim: 10 Din Bristi Na Hole Rasta Ghat Sob Thik Hoe Jabe!
PCPrabir Chakraborty
Aug 03, 2025 09:07:11
Kolkata, West Bengal
Firhad Hakim 10 din bristi na hole rasta ghat sob thik hoe jabe...sudhu Kolkata noi...emn ekdin jachhe na jedin bristi hochhe na...pich er satru jol.... bameder amole ki chilo? behala.khidirpur, thanthaniya 7 din jol joma thakto...duyare nouka nekamo korche...oi nouka korei desher baire chole jabe CPM
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Aug 03, 2025 09:06:25
Chittorgarh, Rajasthan:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुढ़ियारी में विशाल कांवड़ यात्रा में शामिल हुए.. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत यात्रा के आयोजक हैं. कावंड़ यात्रा गुढियारी हनुमान मंदिर से हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक जाएगी.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांवड़ कांधे में लेकर कावंड़ यात्रा का शुभारंभ किया.. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी कांवड़ कांवड़ यात्रा में शामिल... विधायक राजेश मूणत हजारों की संख्या में कावंड़ियों के साथ हटकेश्वर नाथ के लिए रवाना हुए.. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा- हर साल राजेश मूणत के द्वारा सावन में कांवड़ यात्रा निकालते हैं.. हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.. कावड़ियों को बधाई साथ ही सावन की प्रदेश वासियों को भी बधाई..  wt - बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री 
0
Report
ASAvtar Singh
Aug 03, 2025 09:06:02
Gurdaspur, Punjab:
Gurdaspur ਸ਼ਰਾਬ ਦੀ ਸਮਗਲਿੰਗ ਕਰਨ ਦੇ ਲਈ ਤਸਕਰਾਂ ਨੇ ਲੱਭਿਆ ਨਵਾਂ ਢੰਗ ਇੰਡੀਅਨ ਆਇਲ ਪੈਟਰੋਲ ਕੰਪਨੀ ਦਾ ਤਸਕਰਾਂ ਨੇ ਟਰੱਕ ਕੀਤਾ ਤਿਆਰ ਟੈਂਕਰ ਵਿੱਚ ਬਣਾਏ ਛੋਟੇ ਛੋਟੇ ਖਾਨੇ ਪੈਟਰੋਲ ਦੀ ਜਗਹਾ ਸ਼ਰਾਬ ਲੁਕੋ ਕੇ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਸੀ ਤਸਕਰੀ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਪਬਰੀ ਬਾਈਪਾਸ ਤੋਂ ਟੈਂਕਰ ਸਮੇਤ ਡਰਾਈਵਰ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਗ੍ਰਫਤਾਰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਮਾਰਕਾ 41 ਸ਼ਰਾਬ ਦੀਆਂ ਪੇਟੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਬਰਾਮਦ ਡਰਾਈਵਰ ਦੇ ਕੋਲੋਂ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਪੁੱਛ ਗਿੱਛ Wt
0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 03, 2025 09:05:37
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में प्राइवेट बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार आधा दर्जन यात्री भी घायल हुए हैं। मृतक पिकअप चालक सहारनपुर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर सरयू पुलिया के पास की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक साइड का रास्ता बंद था। जिसकी वजह से एक ही लाइन में दोनों वाहनों को गुजारा जा रहा था। इसी बीच पिकअप और बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सहारनपुर के रहने पिकअप सवार ड्राइवर मुसाहिब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने पिकअप चालक को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य बस यात्री की हालात गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल घायलों का अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 03, 2025 09:05:27
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया पीड़िता का गर्भपात, शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया एफआईआर, शोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के बीच हुई थी दोस्ती, पुलिस ने आरोपी तुलेश्वर राम के खिलाफ किया मामला दर्ज, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल, फरसाबहार थानाक्षेत्र के मामला।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Aug 03, 2025 09:05:03
Budaun, Uttar Pradesh:
script pahle hi bheji ja chuki hai
0
Report
DTDinesh Tiwari
Aug 03, 2025 09:03:44
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है अब NSUI भी छात्रसंघ चुनाव की मांग करवाने को लेकर मोर्चा खोलते हुई नजर आ रही है,,, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 5 अगस्त को बड़ा आंदोलन किया जाएगा,, इसको लेकर के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ आज मीडिया से रूबरू हुए,, और 5 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन को लेकर पोस्ट का विमोचन भी किया,,, विनोद जाखड़ ने बताया कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव होना बहुत आवश्यक है लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है छात्र संघ चुनाव और कॉलेज महाविद्यालय विश्वविद्यालय में छात्रों को छात्र प्रतिनिधि तो मिलता ही है,, उन छात्रों को राजनीति सीखने का भी अवसर मिलता है,,, राजनीति में करियर बनाने वाले का सपना देखने वाले उन तमाम छात्रों के लिए बेहतरीन रास्ता छात्रसंघ चुनाव,,, ऐसे में छात्र संघ चुनाव से ही छात्र लोकतंत्र की प्रक्रिया को भी बहुत अच्छे से समझ पाते हैं,,, इसलिए हम सरकार से पुरजोर मांग करते आए हैं लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए जा रहे,,, इसको लेकर एनएसयूआई अब बड़ा आंदोलन करेगी और 5 अगस्त को एक बड़ी सभा के साथ ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेगी। बाईट - विनोद जाखड़ -NSUI प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 03, 2025 09:03:34
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के स्कीम-10 स्थित जैन मंदिर के समीप बीती रात अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक कई दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सबसे बड़ी मार पड़ी बुजुर्ग महिला सुशीला देवी की दुकान पर.जो वर्षों से अकेली इस दुकान के सहारे जीवनयापन कर रही हैं. सुशीला देवी ने बताया कि बेटा उन्हें कई साल पहले अकेला छोड़कर चला गया. और अब यह दुकान ही उनका सहारा है. बीती रात दुकान बंद कर वह घर चली गई थीं. लेकिन सुबह लौटीं तो देखा कि गल्ला टूटा हुआ है. और उसमें रखे 3 से 4 हजार रुपये नकद गायब थे. साथ ही दुकान के बाहर रखे फ्रिज में रखा 7 से 10 हजार का सामान भी पूरी तरह चोर ले गए. महिला का एक हाथ पहले से टूटा हुआ है.और अब यह घटना उनके लिए गहरा आघात बन गई है. वहीं पास के दुकानदार जयसिंह गोपालिया ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चोरों ने उनकी दुकान में भी घुसने का प्रयास किया. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. आसपास की सब्जी की दुकान से तराजू, सरस बूथ से सामान, एक दुकान से हाथ रिक्शा और अन्य दुकानों से जरूरी सामान चोरी हो चुका है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के दुकानदार भयभीत हैं. और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लग सके. बाइट__ सुशीला देवी ,पीड़ित महिला बाइट__जय सिंग गोपालिया,पीड़ित
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Aug 03, 2025 09:03:06
Raebareli, Uttar Pradesh:
एंकर - बालाघाट जिले के लालबर्रा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले कक्ष क्रमांक 443 में पोटूटोला एवं चीतलटोला के बीच नहर में मृत बाघ का शव मिला था । जिसकी फोटो आज सोनवानी वन अनुभव केंद्र नामक वाट्स अप ग्रुप में वायरल होने से सनसनी फैल गई । वॉयसोवर - इस वाट्स अप ग्रुप से जुड़े वन्य जीव प्रेमी सिकंदर मिश्रा ने देखी और मामले की तह तक जाने में लग गए । उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की तो पता चला कि सचमुच नहर में बाघ का शव देखा गया था । जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन अमले को दी थी । जिस पर वन विभाग के कुछ कर्मचारी आए और शव को लेकर चले गए । सिकंदर मिश्रा के मुताबिक फोटो से ये स्पष्ट होता है कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित थे । किंतु वन कर्मचारियों ने बाघ के शव को कहां ले गए ? उसका नष्टीकरण कैसे किया ? बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी ? वह वन कर्मचारी कौन थे ? ये जांच का विषय है । इस मामले पर एसडीओ फॉरेस्ट बी आर सिरसाम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर वे डॉग स्क्वाड के साथ मौका स्थल पहुंचे हैं । बाघ का शव मिलने की जानकारी सही है । जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं । जल्द ही मामले का खुलासा होगा। बाइट - सिकंदर मिश्रा (वन्य जीव प्रेमी) बाइट - बी आर सिरसाम (एसडीओ)
0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 03, 2025 09:02:16
Satna, Madhya Pradesh:
सतना। शहर के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में उस समय सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े 5 नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के घर पर धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से व्यापारी का पूरा परिवार दहशत में आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने चार राउंड हवाई फायर की पुष्टि की है। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि यह हमला पूर्व में गुप्ता पैलेस को लेकर चल रहे जमीनी विवाद से जुड़ा हो सकता है। पीड़ित व्यापारी भागवत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पहले भी इस जमीन विवाद को लेकर थाने में सूचना दी जा चुकी है। उनके अनुसार, गुप्ता पैलेस को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है और उन्हीं पर इस फायरिंग की शंका जताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। चाणक्यपुरी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में इस तरह की घटना ने स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित पक्ष द्वारा बताए गए संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। बाइट सुदीप सोनी टीआई कोलगावा
0
Report
VRVikash Raut
Aug 03, 2025 09:02:05
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर। देवघर के झारखंड बिहार दुम्मा बॉर्डर पर शिक्षा की अलख जाग रही है, रामरतन साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर जिसे एकल विद्यालय कहा जा रहा है, इस विद्यालय को बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जाता है, लेकिन इस विद्यालय की खासियत यह है कि यह बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ सुदूर गांव में ऐसे छात्र-छात्राएं जो मैट्रिक या स्नातक कर चुके हैं उन्हें ट्रेनिंग देकर उनका स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए भी रख लेते हैं, यहां के ट्रस्टी सज्जल बंसल बताते हैं कि सुदूर गांव में यह विद्यालय खोला जा रहा है, या पहले एक कल्पना थी आज कई सारे शाखाएं इस विद्यालय की खुल चुकी है, खास करके यह ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से इस सोच की नींव रखी गई थी और आज इस सोच के सहारे इस विद्यालय में कई बच्चों का पठन-पाठन हो रहा है, बच्चों के पठन-पाठन के अलावे महिलाओं के लिए भी कई कार्य स्कूल के द्वारा किया जाता है, जिसमें सिलाई बुनाई कढ़ाई के साथ-साथ सिलाई मशीन भी महिलाओं के बीच मुफ्त में वितरण किया जाता है, यह एक सेवा भाव का बड़ा उदाहरण है, वही इस ट्रस्ट के द्वारा श्रावणी मास में बेहद ही उत्साहित होकर कांवरियों की सेवा करते हैं उनके रहने खाने की व्यवस्था भी करते हैं। बाइट : सज्जल बंसल, ट्रस्टी। बाइट : सहयोगी बाइट : फूल कुमारी
0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 03, 2025 09:01:52
Dholpur, Rajasthan:
राजाखेड़ा,धौलपुर: राजाखेड़ा से भाजपा प्रत्याशी रही नीरजा अशोक शर्मा ने राजाखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर रहीं जहां उन्होंने क्षेत्र के शंकरपुरा, भूडा, कठूमरा, महदपुरा, गुनपुर, गोपालपुरा, बक्सपुरा, चीलपुरा एवं पुरैनी में जाकर बाढ़ से प्रभावित हुए ग्रामीणों से मुलाकात कर उनको मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 03, 2025 09:01:44
Udaipur, Rajasthan:
झीलों की नगरी उदयपुर के डोरे नगर में बाबा श्याम झूले पर विराजित हुए। सावन के पवित्र महीने में भक्तों ने अपने आराध्य देव श्याम को झूला झुलाया। सावन में इस बार बाबा का झूले में अलौकिक श्रृंगार किया गया। वहीं सावन के मीठे-मीठे भजनों के साथ भक्त झूमते हुए नजर आए। भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भाव भजन के साथ सावन के मनमोहक भजन गाए। जिसमें सावन का महीना रिमझिम बरसे पानी आया है खाटू से चलकर शीश का दानी आया है..... कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आना है सहित कई सुंदर भजन हुए।
0
Report
RKRohit Kumar
Aug 03, 2025 09:01:25
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अज्ञात नकाब पेश अपराधियों ने दवा दुकानदार का अपहरण की बड़ी घटना को अंजाम दिया।हालांकि किडनैपर के वाहन पंक्चर होने से अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया है।घटना शेखपुरा जिले माहुली थाना क्षेत्र के गोहदा मोड के पास की है जहां पहले से घात लगाए नकाबपोश अपराधियों ने पेट्रोल पंप का पता पूछने के दौरान दवा दुकानदार को किसी चीज से सिर पर हमला बोल दिया।अचानक सिर पर चोट लगने से दवा दुकानदार व्यवसाई बेहोश हो गया।जिसके बाद अपराधी इंडिका गाड़ी में बिठा अपहरण कर ले जाने लगा जब तक बहा मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की स्थानीय 112 पुलिस टीम को दिया।जिसके बाद पुलिस अपराधी का पीछा करने लगा इस दौरान भागने के दौरान इण्डिका का पहिया पंक्चर हो गया।जिसके बाद पीछा कर थी पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद किया। हालांकि अपराधियों द्वारा मारपीट में दवा व्यवसाई काफी चोटिल हो गया ।जिसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।घायल अपहृत की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के गोहदा गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में किया हुआ।जो रोज की तरह घर से अपनी दवा की दुकान खोलने जा रहे थे इसी बीच पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने अपहरण की कोशिक की।पीड़ित ने कहा कि चार अपराधी नकाब पहने थे और पता पूछने के नाम अपहरण किया।फिलहाल अपहरण के पीछे उन्होंने किसी से कोई विवाद या कारण नहीं बताया।जबकि पुलिस के 112 टीम के एएसआई ने कहा कि किडनैप की सूचना मिलती ही पुलिस अपराधियों का गाड़ी का पीछा कर रही थी। इसी बीच गाड़ी पंक्चर हो गया और पुलिस को देख सभी अपराधी खेत के रास्ते फरार हो गया।घटना के बाद पुलिस पूरे मामले में जुट गई है। वाईट - मनोज कुमार - पीड़ित वाईट - रामायण चौधरी - एएसआई 112
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 03, 2025 09:01:16
Patna, Bihar:
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान कल हमने सवाल पूछा है कि इलेक्शन कमीशन ने क्यों छुपाया है मतदान केंद्र का एपिक नंबर जो लोग की मौत हुई है जो दूसरे जगह चले गए हैं नाम काटा है आखिर इलेक्शन कमीशन को बताना चाहिए आपने नोटिस दिया है क्या किसी को क्या प्रक्रिया रहा है क्या तरीका रहा है जिससे यह पता चला कि उसकी मौत हो गई या दूसरे जगह चले गए या वह डुप्लीकेट है  बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष लेफ्ट के लोगों के द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर की कई जिंदा लोगों को वोटर लिस्ट में मार दिया गया है उनकी मौत बताया गया है जबकि बिहार में जब डॉग का आवासीय प्रमाण पत्र बन सकता है तो समझ जाइए क्या गहनता  से पुनरीक्षण हुआ होगा  तेजस्वी यादव ने  कहा की मतदान केंद्र के हिसाब से पूरी तरीके से आयोग को जारी करना चाहिए उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारियों का भी नाम कट गया बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
0
Report
Advertisement
Back to top