Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

राजसमंद में दिनदहाड़े चाकूबाजी: प्रशासक के भाई पर हमला!

DSdevendra sharma2
Aug 12, 2025 12:50:38
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
@devendra_jpr राजसमंद राजसमंद के नाथद्वारा इस वक्त की बड़ी खबर, लालबाग स्थित मॉल के पास दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी, गुंजोल प्रशासक के छोटे भाई मुकेश पर चाकू से हमला, कल रात में गुंलोज की एक होटल पर हुई थी कहासुनी, आज लगभग 10 से 12 बदमाशों ने किया चाकू से हमला, प्रशासक के भाई मुकेश को गंभीर हालत में उदयपुर किया रैफर, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने,हमला करते हुए दिख रहे बदमाश, राजसमंद। राजसमंद जिले में लगातार बढ़ रही क्राइम की वारदात से अब साफ हो गया है कि अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं। बता दें कि राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके में स्थित लालबाग चौराहे पर दिनदहाड़े गैंगवार देखने को मिली है। इस गैंगवार में लगभग 10 से 12 बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को लाठी, डंडा, सरिया और चाकू से वार करके फरार हो जाते हैं। दिनहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में गुंजोल प्रशासक के छोटे भाई कुकेश गायरी गंभीर रूप से घायल हो जाता है। जिसे चिकित्सकों द्वारा उदयपुर रैफर कर दिया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बीच बाजर में हमलावर किस तरह से हमला करने के लिए भाग रहे हैं जैसे इन्हें किसी का कोई डर नहीं और वारदात को अंजाम देखकर फरार हो जाते है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कल किसी होटल पर पार्टी के दौरान दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, उस वक्त झगड़े हुआ था थाने में रिपोर्ट भी दी गई और आज ये घटना सामने आई है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है। जल्द इन बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। बाईट—मोहन सिंह, थानाधिकारी, श्रीनाथजी मंदिर थाना जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 13, 2025 10:18:31
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रैकिंग - हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी, दुकान के पीछे खेत की ओर से किया गया दीवार में सेंधमारी, दीवार में हुए छेद से दुकान में दाखिल हुए 2 चोर, चोरों ने पहचान छिपाने गमछे से कवर किया था चेहरा, रॉड की मदद से तोड़ा ग़ल्ला, काउंटर से नगदी, बिल पर्ची, पेंट बनाने का सॉफ्टवेयर सहित चुरा लिए दुकान के कई सामान, दुकान मालिक ने सुबह दुकान खोला तो देखा सामानों को बिखरा हुआ और दीवार में किये गए सेंधमारी को, तब पता चला चोरी का, मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी को किया चेक, CCTV में नज़र आई चोरों की करतूत, दुकान मलिक ने हरदी बाजार थाना क्षेत्र में लिखाई चोरी की रिपोर्ट, हरदी बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है जांच... बाइट -लेखराम राठौर, दुकान मालिक
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 13, 2025 10:18:14
Damoh, Madhya Pradesh:
बिजली बिल का लगा झटका तो लोगो ने कहा नही भर सकते बिल... एंकर/ एमपी में इन दिनों अलग अलग शहरों में लोग बिजली के बिल के झटकों से परेशान है तो भारी भरकम बिल लोगो की ज़िंदगी पर सीधा असर डाल रहे हैं इस बीच दमोह से खबर है जहां लोग बिल के झटके सहन नही कर पा रहे हैं औऱ अब सड़को पर आकर कह रहे है की बिजली बिल कम करो वरना आंदोलन करेंगे। दरअसल लोगो की ये मुसीबत स्मार्ट मीटर लगने के बाद बड़ी है, लोगो की माने तो पहले से बिल दो और तीन गुना बढ़कर आ रहा है जिसे भरना उनके बस में नही है। जिले के चोरई सहित कई गांव के लोग बिजली विभाग और तहसीलदार के पास गुहार लगाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में अफसरों का कहना है कि लोगों को समझाइश दी गई है और जिनके बिल बढ़े हुए आये है उनसे लिखित शिकायत मांगी गई है औऱ इसकी जांच करा कर राहत दी जाएगी। बाईट- बिजली उपभोक्ता गण बाईट- विवेक व्यास ( तहसीलदार तेन्दूखेडा दमोह)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 13, 2025 10:18:06
Damoh, Madhya Pradesh:
जिला अस्पताल में टला बड़ा हादसा एमसीएच वार्ड के बिजली बोर्ड में आग लगने से मची अफ़रातफ़री.. एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है यहाँ जिला अस्पताल में एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन घटना ने मरीजो उनके परिजनों और स्टाफ को खासा दहशत में डाल दिया और अफ़रातफ़री देखी गई। जिला अस्पताल के एम सी एच वार्ड की तीसरी मंजिल में बने ऑपरेशन थियेटर के बाजू वाले वार्ड में गर्भवती महिलाये एडमिट थी तभी अचानक एक बिजली बोर्ड से चिंगारी निकली और फिर उसमें आग लग गई, आग लगते ही स्टाफ नर्सों ने सूझबूझ का परिचय दिया मरीजो को तुरंत बाहर कराया और फिर अग्निशमन यंत्र से बोर्ड में लगी आग को बुझाया गया, इस घटनाक्रम ने करीब आधा घन्टे तक लोगो को खासा दशहत में रखा लेकिन जब आग पर काबू पा लिया गया औऱ ये तय हो गया कि अब खतरा नही है तब स्टाफ मरीज और उनके परिजनों में सांस में सांस आई। एम सी एच वार्ड के प्रभारी डॉ मुकेश जैन के मुताबिक स्टाफ़ नर्सों और कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया यदि समय रहते बिजली बोर्ड की आग नही बुझाई गई होती तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी, फिलहाल पूरे वार्ड की बिजली सप्लाय को चेक कराया जा रहा है। बाईट- डॉ मुकेश जैन ( प्रभारी एमसीएच वार्ड जिला अस्पताल दमोह)
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 13, 2025 10:17:58
Kawardha, Chhattisgarh:
कावर्धा दिनांक 13 अगस्त , स्लग नौकरी रिपोर्ट सतीश तंबोली ---- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारो को ठगने वाला एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा पति और पत्नी से 10लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर किया गया धोखाधड़ी आरोपी के पास से मोबाइल परीक्षा प्रवेश पत्र फर्जी नियुक्ति आदेश और अन्य दस्तावेज बरामद एंकर कवर्धा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था आरोपी असलम खान द्वारा कबीरधाम जिले के निवासी गोपेश्वर साहू को और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर 10लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र दिया और उनसे राशि ठग ली , जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा थाने में लिखा गया था रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी आरोपी को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरोपी ने अपने कथन में आवेदक और उसकी पत्नी को नौकरी लगने के नाम पर 10लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया आरोपी की कब्जे से एक मोबाइल परीक्षा प्रवेश पत्र फर्जी नियुक्ति आदेश और अन्य दस्तावेज जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया बॉइट- पुष्पेंद्र बघेल एडिशनल एसपी कवर्धा
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 13, 2025 10:17:38
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक लालबाग मैदान में होगा, इस वर्ष केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे, बुधवार को मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर हरिस एस एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी परेड की सलामी ली, इस दौरान कलेक्टर हरिस ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस वर्ष परेड में 16 टुकडियां शामिल हो रही है। मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाएगी। बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा जिला स्तर पर जगदलपुर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही जिले के अंदरूनी इलाकों में भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा । बाइट हरीश एस कलेक्टर बस्तर
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Aug 13, 2025 10:16:18
Basirhat, West Bengal:
বলে 2C Mতে ছবি। মদের আসরে বন্ধু কে মেছো ঘেরির জলে ঠেলে ফেলে দিয়ে খুনের অভিযোগে গ্রেফতার বন্ধু ঘটনায় চাঞ্চল্য বাদুড়িয়ার চণ্ডিপুরে। পুলিস সূত্রে জানযায় গতকাল দুপুরে বাদুড়িয়ার চণ্ডিপুর বাড়ী তিন বন্ধু বাড়ি থেকে এক কিলোমিটার দূরে একটি মেছো ঘারিতে মাছ ধরতে গিয়ে মদ খেয়ে তাদের মধ্যে  ঝামলে বাধে সেই সময় সুব্রত দাস নামে এক জন কে জলে ঠেলে ফেলে দিলে জলে ডুবে তার মৃত্যু হয়। পুলিস জানায় মৃত যুবক সুব্রত দাস সাঁতার জানতো না। এই ঘটনার পর গতকাল সন্ধ্যায়  মৃত যুবকের পরিবার তার  দুই বন্ধুর নামে বাদুড়িয়া উত+থানায় খুনের অভিযোগ দায়ের করলে উত্তম রায় নামে এক বন্ধুকে গ্রেফতার করে পুলিস। বাকি এক বন্ধু বিপ্লব রায় এলাকা ছেড়ে পালায়। খুনের ১০৩ ধারা মামলা রুজু করে  উত্তম রায় কে পুলিসি হেপাজাত চেয়ে বসিরহাট মহকুমা আদালতে তোলা হয়। আর কি করনে ঐ যুবকের মৃত্যু হয়েছে তা জানতে মৃতদেহ টি ময়নাতদন্তের জন্য  বসিরহাট জেলা হাসপাতালে পাঠায় পুলিস। বিমল বসু  বসিরহাট
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 13, 2025 10:15:50
Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, थाना शॉट, डीसीपी ऑफिस शॉट, *थाना गोकलपुरी द्वारा की गई सतर्क गश्त के परिणामस्वरूप कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 17.986 किलोग्राम गांजा, सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और ज़िंदा कारतूस बरामद। अपराध में प्रयुक्त एक स्कूटी भी ज़ब्त।* यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली गोकलपुरी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 17.986 किलो गांजा, एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है. डीसीपी आशीष मिश्रा नें बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि 10 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे गोकलपुरी थाने की गश्ती टीम ने एक संदिग्ध युवक को स्कूटी पर आते देखा। चेकिंग के लिए रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर परवीन कुमार के नेतृत्व में एसीपी गोकलपुरी के पर्यवेक्षण में टीम मौके पर पहुंची। कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाशी में आरोपी मेराज आलम (22), के पास से 3.276 किलो गांजा बरामद हुआ. एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने नशीला पदार्थ की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए सप्लायर की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर अतिरिक्त 14.71 किलो गांजा, एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए। वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त की गई। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी *Vigilant Patrolling by PS Gokalpuri Leads to Arrest of Notorious Drug Peddler; 17.986 KG Ganja, Semi-Automatic Pistol, and Live Cartridges Recovered. One scooty used in the commission of crime also seized.* On 10.08.2025, at approximately 5:30 PM, a patrolling team from PS Gokalpuri spotted a suspicious individual riding a scooty (Registration No. DL9SBY2926) during their routine patrol. When signaled to stop for checking, the suspect attempted to flee. The alert team promptly gave chase and successfully apprehended him. The patrolling team immediately informed the police station. Acting swiftly, a team led by Inspector Parveen Kumar, under the supervision of ACP Gokalpuri, reached the location. Following due legal procedures, a thorough search of the suspect was conducted. During the search, 3.276 KG of ganja was recovered from his possession. The accused was identified as Meraj Alam S/o Waliullah, R/o Ashok Vihar, Wazirpur, Delhi, aged- 22 years. Accordingly, a case under Section 21 of the NDPS Act was registered at PS Gokalpuri, and investigation was initiated. Upon sustained interrogation, the accused confessed to his involvement in drug trafficking and revealed information about his source. Acting on this disclosure during his police custody remand, a raid was conducted which led to the recovery of an additional 14.71 KG of ganja, one semi-automatic pistol, and nine live cartridges. Consequently, Section 25 of the Arms Act was also added to the case. The scooty used in the commission of the crime was seized as well. Further investigation in the case is currently underway.
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 13, 2025 10:15:43
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ଆୟୋଜିତ ଘରେ ଘରେ ତ୍ରିରଙ୍ଗା ପଦଯାତ୍ରାରେ ଯୋଗ ଦେଲେ ମନ୍ତ୍ରୀ ପୃଥିରାଜ ହରିଚନ୍ଦନ, ସାଂସଦ ଅପରାଜିତା ଷଡ଼ଙ୍ଗୀ, ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାନ୍ତ ଜଗଦ୍ଦେବ ଓ ସାଧାରଣ ଜନତା ।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 13, 2025 10:07:41
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: ज्वेलरी दुकान से चोरी के गहने बरामद, चोर की निशानदेही पर छापेमारी, चोर और दुकानदार गिरफ्तार छपरा पुलिस ने चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोर और चोरी के गहने के साथ ज्वेलरी दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में सदर डीएसपी रामपुकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने में नगर थाना के कटहरी बाग में अनील कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गहनों की चोरी की थी, जिसमे प्राथमिकी दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक गठित कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू की गई , जिसमे चोरी करने वाले चोर धमेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया, इसके साथ ही उसके निशानदेही पर सोनारपट्टी स्थित कन्हैया लाला मदन लाल ज्वेलर्स से एक सोने जैसा गले का हार, एक चांदी का कमरबंध, चार चांदी का पायल और एक मोबाइल फोन बरामद करते हुए , दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, Byte - सदर डीएसपी , रामपुकार सिंह
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 13, 2025 10:07:34
Thane, Maharashtra:
मनसे कामगार कर्मचारी सेनेचा पंचायत समिती विरोधात धरणे आंदोलन.. ॲंकर... मनसे मनपा कामगार कर्मचारी सेना यांच्या वतीने सफाई कामगारांवर होणाऱ्या अन्याया विरोधात तसेच, कामगारांचे विविध प्रश्न व समस्या सोडविण्यासाठी पंचायत समिती गटविकास अधिकारी यांच्या विरोधात पंचायत समितीच्या आवारामध्ये धरणे आंदोलन सुरू करण्यात आले आहे. यावेळी प्रशासकीय अधिकारी व गटविकास अधिकारी यांच्या विरोधात घोषणाबाजी देखील करण्यात अली. शासनाकडून कामगारांवर होणाऱ्या अन्यायाला चाप बसावा व कामगारांना न्याय मिळावा याच अपेक्षेने भिवंडी शहर युनिट अध्यक्ष संतोष साळवी यांच्यासह अनेक कार्यकर्ते पंचायत समितीमध्ये आंदोलनात बसले आहेत. जो पर्यंत लेखी प्रशासनाकडून कोणत्याही प्रकारचं लेखी आश्वासन मिळत नाही तो पर्यंत आंदोलन थांबवणार नाही असे मत यावेळी आंदोलन कर्त्यांनी व्यक्त केले.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 13, 2025 10:07:14
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में लगभग 1.60 करोड़ रुपये के गबन के मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गबन बैंक में कार्यरत निजी कर्मियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। दोनों आरोपी लंबे समय से लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस की गहन सुरागरसी करते हुए दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 13, 2025 10:06:40
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। केंद्र सरकार के निर्देश पर व आमजन में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिला प्रशासन की और से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कृषि उपज मंडी से श्री राम स्टेडियम तक निकाली रेली निकाली गई। जिसमे हाथों में तिरंगा लिए जिला  कलेक्टर तोमर ने कृषि उपज मंडी से प्रताप चौक तक पैदल चलकर किया रेली का नेतृत्व किया। रेली में  एडीएम दिव्यांशु शर्मा,सीईओ जिला परिषद राजवीर चौधरी,सीडीईओ गेंदालाल रैगर समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।                                 जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि मंत्री महोदय के निर्देशन में 2 सप्ताह का हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहे जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, कल बाइक रैली निकाली गई इसी श्रृंखला में आज पैदल तिरंगा रेली निकाली गई है। बाइट _रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला कलेक्टर।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 13, 2025 10:05:58
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर में सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं को लेकर जहां एक और राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के सभी नगर निगम और लोकल बॉडीज को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसकी पालना में अलवर नगर निगम ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. अलवर में एक अनुमान के मुताबिक पांच हजार स्ट्रीट डॉग होंगे. नगर निगम के आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि उच्चतम न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार स्वायत शासन विभाग जैसे भी उन्हें निर्देशित करेगा उनके पालना की जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके आदेशों का विधि विभाग द्वारा परीक्षण करेंगे और डीएलबी डायरेक्टर के जो आदेश होंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी .उन्होंने बताया कि हर सप्ताह आवारा पांच से दस कुत्तों की नसबंदी कराई जा रही है. और यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. इस संबंध में पूर्व में भी आवारा कुत्तों के खिलाफ नसबंदी कार्यक्रम शुरू किया था. और नियमित रूप से पशु चिकित्सालय में उनकी नसबंदी कराई जा रही है.उन्होंने बताया कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रही है.इस संबंध में डॉग लवर के लिए भी उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया है. कार्यवाही के दौरान लोक सेवक के साथ बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाए और उन पर विधिक कार्रवाई की जाए ।उन्होंने बताया कि डीएलबी के निर्देश मिलते ही उनके निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी. प्रतिबंधित नस्लों के कुत्तों के पालने के सवाल पर उन्होंने बताया कि जो लोग घरों में कुत्ता पालते हैं. उसको पालने की रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसके पालक की है. यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय ने शहरी सड़कों से आवारा कुत्ते और पशु हटाने का आदेश दिया था. अलवर में भी आए दिन ऐसी काफी घटनाएं सामने आई है. जो आवारा कुत्तों ने बच्चों को जख्मी किए हैं. अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगवाने के लिए काफी लोग अस्पताल आ रहे हैं. बाइट__जितेंद्र सिंह नरूका, नगर निगम कमिश्नर अलवर
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 13, 2025 10:05:46
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1308ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : स्वतंत्रता दिवस पर नगर परिषद का शहर सौंदर्यीकरण अभियान तेज एंकर/इंट्रो : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई व सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत न केवल सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है, बल्कि शहर में लंबे समय से लगे पुराने व अनावश्यक होर्डिंग्स को भी हटाया जा रहा है। नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रह्लाद गुर्जर ने बताया कि 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर शहर का माहौल देशभक्ति और स्वच्छता से ओत-प्रोत होना चाहिए। इसी सोच के साथ नगर परिषद ने यह पहल की है। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सफाई दल लगातार काम कर रहे हैं। होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई भी जोरों पर है, जिससे न केवल दृश्य अवरोध दूर होंगे बल्कि शहर का सौंदर्य भी निखरेगा। उन्होंने बताया कि यह पूरा कार्य नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह सोलंकी के निर्देशन में संचालित हो रहा है। सफाईकर्मी सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न वार्डों में तैनात रहकर सड़क, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर रहे हैं। साथ ही, लोगों को भी अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभापति गुर्जर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 15 अगस्त से पहले अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठानों के आसपास सफाई करें तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने कहा कि यह न केवल हमारे राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि स्वच्छ और सुंदर शहर के निर्माण में भी हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 13, 2025 10:05:32
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-1308ZTJALG_MUG PIKAVER ROTAVETOR Assigned by - Date- 13-08-25 File _VDO 2 Photo Byte - जळगाव,अमळनेर जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील सावखेडा येथील शेतकऱ्याने तीन बिघ्यांतील मुगाच्या पिकावर रोटाव्हेटर फिरवला पावसाचा खंड पडल्यामुळे शेतकरी रवींद्रनाथ कदम यांनी हवालदिल होऊन आपल्या तीन बिघ्यांतील मुगाच्या पिकावर रोटाव्हेटर फिरवला पावसाच्या मोठ्या खंडामुळे मुगाचे पीक फुलोऱ्याच्या अवस्थेतच फलधारणा न झाल्याने शेतकऱ्याने पिकांवर रोटाव्हेटर फिरवण्याची वेळ आली. पेरणीपासून मशागतीवर मोठा खर्च झाला. पण पीक ऐन फुलोऱ्यावर असताना पावसाचा खंड पडला, त्यामुळे नुकसान होत असल्याने शेतकऱ्यांने निर्णय घेतला.. जळगाव जिल्ह्यात अनेक भागांत पावसाचा मोठा खंड पडल्याने खरीप हंगामातील पिकांची स्थिती अतिशय दयनीय झाली आहे पावसाच्या पाण्याअभावी कपाशी, मका, सोयाबीन, मूग, तूर, ज्वारी, बाजरी, उडीद यांसारख्या पिकांवर कोमेजण्याची वेळ आली आहे.
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top