Back
मुजफ्फरनगर में नकली हेल्थ सप्लिमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़!
AMAnkit Mittal
Aug 12, 2025 12:49:11
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
SLUG : नकली सप्लिमेंट व कैप्सूल फैक्ट्री
DATE : 12.08.2025
ANCHOR : मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली हेल्थ सप्लिमेंट व कैप्सूल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना खालापार पुलिस ने किदवईनगर स्थित एक मकान पर छापा मारकर यूएसए, रसिया और जापान ब्रांड के नकली हेल्थ सप्लिमेंट व कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के तैयार सप्लिमेंट कैप्सूल कच्चा माल और मशीनें मिली हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आसिफ सैफी और जावेद सैफी के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी महंगे विदेशी ब्रांड के सप्लिमेंट कैप्सूल की नकली पैकिंग बनाकर उन्हें बाजार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। बरामद माल में प्रोटीन पाउडर, क्रेटीन, ओमेगा-3 कैप्सूल सहित अन्य न्यूट्रासूटिकल प्रोडक्ट शामिल हैं। मौके से पुलिस ने पैकिंग मशीन, कैप्सूल बनाने की मशीन और प्रिंटर भी बरामद किया।पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपियों के पास न्यूट्रासूटिकल बनाने का लाइसेंस भी है, लेकिन वे इसका दुरुपयोग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक बरामद माल की लागत लगभग 15-20 लाख रुपये है, जबकि बाजार में इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
वही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध काम में लिप्त थे। नकली सप्लिमेंट के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। पुलिस अब सप्लाई चेन और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
BYTE= सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRAKESH SINGH
FollowAug 13, 2025 10:07:41Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: ज्वेलरी दुकान से चोरी के गहने बरामद, चोर की निशानदेही पर छापेमारी, चोर और दुकानदार गिरफ्तार
छपरा पुलिस ने चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोर और चोरी के गहने के साथ ज्वेलरी दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में सदर डीएसपी रामपुकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने में नगर थाना के कटहरी बाग में अनील कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गहनों की चोरी की थी, जिसमे प्राथमिकी दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक गठित कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू की गई , जिसमे चोरी करने वाले चोर धमेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया, इसके साथ ही उसके निशानदेही पर सोनारपट्टी स्थित कन्हैया लाला मदन लाल ज्वेलर्स से एक सोने जैसा गले का हार, एक चांदी का कमरबंध, चार चांदी का पायल और एक मोबाइल फोन बरामद करते हुए , दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,
Byte - सदर डीएसपी , रामपुकार सिंह
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 13, 2025 10:07:34Thane, Maharashtra:
मनसे कामगार कर्मचारी सेनेचा पंचायत समिती विरोधात धरणे आंदोलन..
ॲंकर...
मनसे मनपा कामगार कर्मचारी सेना यांच्या वतीने सफाई कामगारांवर होणाऱ्या अन्याया विरोधात तसेच, कामगारांचे विविध प्रश्न व समस्या सोडविण्यासाठी पंचायत समिती गटविकास अधिकारी यांच्या विरोधात पंचायत समितीच्या आवारामध्ये धरणे आंदोलन सुरू करण्यात आले आहे. यावेळी प्रशासकीय अधिकारी व गटविकास अधिकारी यांच्या विरोधात घोषणाबाजी देखील करण्यात अली. शासनाकडून कामगारांवर होणाऱ्या अन्यायाला चाप बसावा व कामगारांना न्याय मिळावा याच अपेक्षेने भिवंडी शहर युनिट अध्यक्ष संतोष साळवी यांच्यासह अनेक कार्यकर्ते पंचायत समितीमध्ये आंदोलनात बसले आहेत. जो पर्यंत लेखी प्रशासनाकडून कोणत्याही प्रकारचं लेखी आश्वासन मिळत नाही तो पर्यंत आंदोलन थांबवणार नाही असे मत यावेळी आंदोलन कर्त्यांनी व्यक्त केले.
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 13, 2025 10:07:14Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में लगभग 1.60 करोड़ रुपये के गबन के मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गबन बैंक में कार्यरत निजी कर्मियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। दोनों आरोपी लंबे समय से लगातार फरार चल रहे थे। पुलिस की गहन सुरागरसी करते हुए दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 13, 2025 10:06:40Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। केंद्र सरकार के निर्देश पर व आमजन में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिला प्रशासन की और से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कृषि उपज मंडी से श्री राम स्टेडियम तक निकाली रेली निकाली गई। जिसमे हाथों में तिरंगा लिए जिला कलेक्टर तोमर ने कृषि उपज मंडी से प्रताप चौक तक पैदल चलकर किया रेली का नेतृत्व किया। रेली में एडीएम दिव्यांशु शर्मा,सीईओ जिला परिषद राजवीर चौधरी,सीडीईओ गेंदालाल रैगर समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह
तोमर ने बताया कि मंत्री महोदय के निर्देशन में 2 सप्ताह का हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहे जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, कल बाइक रैली निकाली गई इसी श्रृंखला में आज पैदल तिरंगा रेली निकाली गई है।
बाइट _रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला कलेक्टर।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 13, 2025 10:05:58Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
अलवर में सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं को लेकर जहां एक और राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के सभी नगर निगम और लोकल बॉडीज को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसकी पालना में अलवर नगर निगम ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. अलवर में एक अनुमान के मुताबिक पांच हजार स्ट्रीट डॉग होंगे.
नगर निगम के आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि उच्चतम न्यायालय और राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार स्वायत शासन विभाग जैसे भी उन्हें निर्देशित करेगा उनके पालना की जाएगी. उन्होंने बताया कि उनके आदेशों का विधि विभाग द्वारा परीक्षण करेंगे और डीएलबी डायरेक्टर के जो आदेश होंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी .उन्होंने बताया कि हर सप्ताह आवारा पांच से दस कुत्तों की नसबंदी कराई जा रही है. और यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. इस संबंध में पूर्व में भी आवारा कुत्तों के खिलाफ नसबंदी कार्यक्रम शुरू किया था. और नियमित रूप से पशु चिकित्सालय में उनकी नसबंदी कराई जा रही है.उन्होंने बताया कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रही है.इस संबंध में डॉग लवर के लिए भी उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया है. कार्यवाही के दौरान लोक सेवक के साथ बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाए और उन पर विधिक कार्रवाई की जाए ।उन्होंने बताया कि डीएलबी के निर्देश मिलते ही उनके निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी. प्रतिबंधित नस्लों के कुत्तों के पालने के सवाल पर उन्होंने बताया कि जो लोग घरों में कुत्ता पालते हैं. उसको पालने की रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसके पालक की है.
यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय ने शहरी सड़कों से आवारा कुत्ते और पशु हटाने का आदेश दिया था.
अलवर में भी आए दिन ऐसी काफी घटनाएं सामने आई है. जो आवारा कुत्तों ने बच्चों को जख्मी किए हैं. अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगवाने के लिए काफी लोग अस्पताल आ रहे हैं.
बाइट__जितेंद्र सिंह नरूका, नगर निगम कमिश्नर अलवर
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 13, 2025 10:05:46Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1308ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : स्वतंत्रता दिवस पर नगर परिषद का शहर सौंदर्यीकरण अभियान तेज
एंकर/इंट्रो : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा विशेष सफाई व सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत न केवल सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है, बल्कि शहर में लंबे समय से लगे पुराने व अनावश्यक होर्डिंग्स को भी हटाया जा रहा है। नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रह्लाद गुर्जर ने बताया कि 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर शहर का माहौल देशभक्ति और स्वच्छता से ओत-प्रोत होना चाहिए। इसी सोच के साथ नगर परिषद ने यह पहल की है। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सफाई दल लगातार काम कर रहे हैं। होर्डिंग्स हटाने की कार्रवाई भी जोरों पर है, जिससे न केवल दृश्य अवरोध दूर होंगे बल्कि शहर का सौंदर्य भी निखरेगा। उन्होंने बताया कि यह पूरा कार्य नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह सोलंकी के निर्देशन में संचालित हो रहा है। सफाईकर्मी सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न वार्डों में तैनात रहकर सड़क, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर रहे हैं। साथ ही, लोगों को भी अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सभापति गुर्जर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 15 अगस्त से पहले अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठानों के आसपास सफाई करें तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने कहा कि यह न केवल हमारे राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि स्वच्छ और सुंदर शहर के निर्माण में भी हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 13, 2025 10:05:32Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-1308ZTJALG_MUG PIKAVER ROTAVETOR
Assigned by -
Date- 13-08-25
File _VDO 2 Photo
Byte -
जळगाव,अमळनेर
जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील सावखेडा येथील शेतकऱ्याने तीन बिघ्यांतील मुगाच्या पिकावर रोटाव्हेटर फिरवला
पावसाचा खंड पडल्यामुळे शेतकरी रवींद्रनाथ कदम यांनी हवालदिल होऊन आपल्या तीन बिघ्यांतील मुगाच्या पिकावर रोटाव्हेटर फिरवला
पावसाच्या मोठ्या खंडामुळे मुगाचे पीक फुलोऱ्याच्या अवस्थेतच फलधारणा न झाल्याने शेतकऱ्याने पिकांवर रोटाव्हेटर फिरवण्याची वेळ आली.
पेरणीपासून मशागतीवर मोठा खर्च झाला. पण पीक ऐन फुलोऱ्यावर असताना पावसाचा खंड पडला, त्यामुळे नुकसान होत असल्याने शेतकऱ्यांने निर्णय घेतला..
जळगाव जिल्ह्यात अनेक भागांत पावसाचा मोठा खंड पडल्याने खरीप हंगामातील पिकांची स्थिती अतिशय दयनीय झाली आहे
पावसाच्या पाण्याअभावी कपाशी, मका, सोयाबीन, मूग, तूर, ज्वारी, बाजरी, उडीद यांसारख्या पिकांवर कोमेजण्याची वेळ आली आहे.
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 13, 2025 10:05:17Greater Noida, Uttar Pradesh:
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में बच्चों को कोई भी नहीं डांटेगा और ना ही कोई उनकी पिटाई करेगा। इस आदेश को लेकर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी जहां पैरंट्स ने कहा कि यह आदेश सही है बच्चों को पीटना नहीं चाहिए लेकिन उन्होंने कहा कि अगर गलती करते हैं तो उन्हें डांट सकते हैं। वहीं अध्यापकों ने कहा कि अगर बच्चे गलती करेंगे तो उन्हें डांटने का टीचर को अधिकार होना चाहिए
टीचर और पेरेंट्स की बाइट
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 13, 2025 10:05:06Delhi, Delhi:
बरिश के बाद बदहाल हुई सड़क।
एंकर -- दिल्ली में बारिश के बाद जल जमाव की कई तस्वीरें तो आपने देखी ही होंगी, वहीं यमुनापार के उत्तर पूर्वी की दिल्ली सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र शास्त्री पार्क से आई ये तस्वीरें आपको चोका देंगी। जहां बारिश का पानी सूखने के बाद सिर्फ आपको सड़क में गड्ढों का और टूटी-फूटी सड़कें दिखाई देंगी, और इसी सड़क हर रोज इस इलाके से कई वाहन, लोग गुजरते हैं कहीं चोटिल ना हो जाए इसका डर भी लोगों में बना रहता है।
वीओ -- सीलमपुर विधानसभा शास्त्री पार्क का
बरिश के बाद बदहाल हुई सड़क यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर विधानसभा के शास्त्री पार्क इलाके में बरसात के मौसम में सड़क की हालात और ज्यादा जर्जर हुई जिससे राहगीर, स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बारिश के समय यह सड़क जल जमाव की वजह से गायब हो जाती है सिर्फ इस सड़क पर पानी ही पानी दिखाई देता है आपको बता दे यह सड़क काफी समय से नहीं बनाई गई थी लेकिन बरसात होने के बाद यह सड़क की हालत और खराब हो चुकी है।
वीओ -- वहीं दूसरी तरफ आपको दिखादें यह सड़क शास्त्री पार्क इलाके से पांडु शीला की ओर जाती यह सड़क अभी 8 महीनों पहले ही बनाई गई थी लेकिन पहले ही बरसात में इस सड़क में गड्ढे हो गए हैं यह सड़क बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है ..
स्थानीय निवासियो का बताया कि सांसद, विधायक, निगम पार्षद, अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात का मौसम खत्म होने को है,
स्थानीय लोगों आरोप है की बरसात से पहले इन सड़क की मरम्मत तक नहीं की गई और न ही पानी निकासी की व्यवस्था को नही सुधारा गया था। अब सवाल यह है की सड़कों की जिम्मेदारी किसकी होगी ?
चुनाव के समय कई वादे तो किए जाते हैं पर उन वादों पर सरकार खरी नहीं उतरती जिससे कि लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी दिखाई देती है।
121 -- राहगीर, निवासी
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 13, 2025 10:04:56Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान घर घर तिरंगा के तहत झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने घर पर तिरंगा लगा कर इस अभियान की शुरुआत की, रघुवर दास ने अपने एग्रीको स्थित आवास पर तिरंगा लगाया, इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज पुरे देश मे घर घर तिरंगा एक आजादी का उत्स्व बन गया है, जिसके तहत अमीर हो या फिर गरीब सभी इस अभियान से जुड़ कर देश वासी एकता और अखंडता की मिशाल बन गए है, सभी लोग आज अपने घर पर तिरंगा लगा कर उन सहिदों को भी नमन कर रहें है, जिसके बलिदान से भारत देश आजाद हुआ था, रघुवर दास ने घर घर तिरंगा अभियान को लेकर जमशेदपुर के साथ साथ झारखण्ड वासियों को इस अभियान मे जुड़ने के लिए बधाई दी है।
.
बाईट..... रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड।
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 13, 2025 10:04:44Yamuna Nagar, Haryana:
स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, इन मौकों पर देशभर में शहीदों को याद किया जाता है और सरकारें उनके बलिदान को शब्दों में सम्मान देती हैं। लेकिन हकीकत में, कई बार यह सम्मान सिर्फ औपचारिकताओं तक सीमित रह जाता है। कुछ ऐसा ही दर्द झलकता है यमुनानगर के 1999 कारगिल युद्ध में शहीद हुए नवीन मेहता की पत्नी डोली मेहता की जुबान से।
जब जी मीडिया की टीम शहीद नवीन मेहता के घर पहुंची, तो डोली मेहता भावुक भी हुईं और गुस्सा भी जाहिर किया। उन्होंने बताया कि पिछले 26 साल में एक भी बार प्रशासन या सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को उन्हें बुलाकर एक शॉल देकर सम्मानित तो किया जाता है, लेकिन इसके अलावा किसी तरह की सरकारी सुविधा या मदद अब तक नहीं मिली।
डोली मेहता ने बताया कि चौटाला सरकार के समय उन्हें एक बार आर्थिक सहायता जरूर दी गई थी, लेकिन उसके बाद मौजूदा सरकार ने भी पिछले 15 सालों में कोई मदद नहीं की। उनका कहना है कि शॉल देकर किया जाने वाला सम्मान असल में उनका अपमान है, क्योंकि यह केवल एक औपचारिकता बनकर रह गया है।
उन्होंने कहा कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिक के परिवार की जिम्मेदारी सिर्फ एक दिन की नहीं, बल्कि जीवनभर की होनी चाहिए। "हमने 26 साल का लंबा सफर अकेले तय किया है, मुश्किलों से लड़ा है, लेकिन सरकार से सिर्फ खोखले वादे और दिखावटी सम्मान ही मिले," उन्होंने भावुक होकर कहा।
गौरतलब है कि डोली मेहता मौजूदा सरकार में महिला विंग की सदस्य भी हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी तरह का विशेष सहयोग या सुविधा नहीं मिली। उनका मानना है कि अगर सरकार वाकई शहीदों के परिवारों को सम्मान देना चाहती है, तो यह केवल मंच और माला तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि वास्तविक मदद और सहयोग के रूप में होना चाहिए।
डोली मेहता की यह कहानी उन कई शहीद परिवारों की आवाज है, जो वर्षों बाद भी अपने हक और सम्मान के लिए इंतजार कर रहे हैं। देश के लिए जान देने वालों के परिजनों की तकलीफ, शायद केवल शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कदमों से ही कम हो सकती है।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 13, 2025 10:03:58Nawada, Bihar:
नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के विशनपुर गांव में नाली निर्माण को लेकर विवाद हो गया और खूनी रूप ले लिया। चाचा उमेश यादव और उनके सेना में कार्यरत भतीजे सुजीत यादव के बीच हुए जमीन विवाद में लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हिंसक झड़प का लाइव वीडियो वायरल हुआ है लाइव वीडियो में जमकर लाठी चल रही है जिसमें बुजुर्ग का सर फट गया और कई लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि दो लोगों में पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था जिसको लेकर मारपीट की घटना हुई है। घटना की शिकायत गोविंदपुर थाने में आवेदन देकर किया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 13, 2025 10:03:24Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमा पूर्वक रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इससे पूर्व प्रातः रिहर्सल के दौरान जिला कलक्टर ने परेड की सलामी ली।
इसके पश्चात अंतिम रिहर्सल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित होने वाली सभी गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया तथा जरूरी सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड आदि ने भाग लिया। ये सभी प्लाटूने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेगी। समारोह की तैयारियों के संबंध में अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने माइक सिस्टम को भी चेक कराने, ग्राउंड पर अतिथिगणों, आमंत्रित अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानी व अन्य लोगों की बैठक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूर्व अभ्यास किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम व छाया हेतु टेंट व पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा , एडीएम शहर श्रीमति प्रतिभा देवटिया , यूआईटी सचिव ललित गोयल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बाइट - जसमीत सिंह संधू, कलेक्टर
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 13, 2025 10:03:11Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर में एक युवक डूबा
बख्तसागर तालाब की पाल पर जुटी भीड़, रेस्क्यू कर निकाला शव को बाहर
नागौर शहर के बख्तसागर तालाब में आज सुबह एक युवक की डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीआरएफ और अन्य तैराकों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया । वही युवक की पहचान नागौर शहर के बाडी कुआ निवासी बिलाल खान के रूप मे हुई है. इसी बीच युवक के डूबने की सूचना पर बख्तसागर तालाब की पाल पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई है. पुलिस ने ऐतिहातन बख्तसागर के सभी गेट पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है और प्रवेश रोक दिया है. वही शव को बाहर निकाल कर शल को नागौर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया. पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा.
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 13, 2025 10:02:55Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
नील गाय की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना,
घटना एक ही परिवार के 7 लोग हुए घायल,
रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहा परिवार,
नील गाय को बचाने के वक्त चपेट में आने से पलटी कैम्पर गाड़ी,
गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खोड गांव के निकट की घटना,
घायलों को बांगड़ अस्पताल में करवाया भर्ती ।
0
Report